Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowहल्द्वानी : निराश हुये भक्तजन, कोरोना के चलते कैंची धाम में नहीं...

हल्द्वानी : निराश हुये भक्तजन, कोरोना के चलते कैंची धाम में नहीं लगा मेला, श्रद्धालुओं ने सड़क से ही किए बाबा नीम करौली के दर्शन

हल्द्वानी, उत्तराखंड़ स्थित प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में कोरोना संक्रमण के चलते इस बार आज 15 जून को कैंची मंदिर के स्थापना दिवस पर मेला नहीं लग पाया। जिसके कारण भक्तजन निराश हुये और आस्था के प्रतीक इस मंदिर में कई भक्तों ने बाहर से ही बाबा का आशीर्वाद लिया। भवाली स्थित इस मंदिर में मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 11 बजे तक ही करीब एक हजार से अधिक श्रद्धालु मंदिर के बाहर से ही दर्शन कर चुके थे।

वहीं, मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, बीते 57 वर्षों में यह दूसरा मौका है, जब स्थापना दिवस पर यहां मेला नहीं लगा। बाबा नीम करौली के भक्तों में स्थापना दिवस को लेकर उत्साह की कोई कमी नहीं है और वे दिल में उनकी यादें और छवि को संजोए अपने घरों में ही श्रद्धा से इस दिन को उल्लास के साथ मना रहे हैं। मंदिर पहुंचे कुछ भक्तों का कहना है कि अगले वर्ष और अधिक उत्साह के साथ कैंची मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।

बता दें कि कोरोना फैलने के संभावित खतरे को देखते हुए कैंची धाम ट्रस्ट ने नीम करौली बाबा के धाम में होने वाले वार्षिक मेले के आयोजन से इनकार कर दिया था।

ट्रस्ट के सदस्यों का कहना था कि हरिद्वार कुंभ में यात्रियों के आवागमन की खुली छूट के कारण फैले कोरोना से देश भर में हुई बदनामी और कुमाऊं में कोरोना फैलने के संभावित खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया, सुबह करीब दस बजे ट्रस्ट के प्रबंधक विनोद जोशी और कमेटी के सदस्यों ने बाबा नीम करौली महाराज को भोग लगाया। इसके बाद पूजा अर्चना की गई।
बाबा को भोग लगाने के बाद हल्द्वानी सदर बाजार में आयोजित भंडारे में लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया। बाबा का प्रसाद लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

कैंची धाम का मेला इतने भव्य स्तर पर आयोजित किया जाता है जिसमें देश विदेश से हर साल लाखों लोग हिस्सा लेने आते हैं। पिछले साल कोरोना के कारण मंदिर में प्रवेश बंद था, लेकिन इस बार लोगों को उम्मीद थी कि बाबा के दरबार में सेवा करने मौका मिलेगा। भक्तों की बाबा नीम करौली पर असीम आस्था है, उनका माना है कि यहां आने से सभी कष्ट दूर होते हैं |
हालांकि इस साल भी मेला नहीं लगने से बाबा के धाम में सन्नाटा छाया है। मालूम हो कि इस मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ ही पीएम मोदी से लेकर मार्क जुकरबर्ग और कई बड़ी हस्तियों की भी बाबा नीम करौली में आस्था रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments