Friday, April 26, 2024
HomeNationalPPF, किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि योजनाओं पर ब्याज की दर...

PPF, किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि योजनाओं पर ब्याज की दर घोषित

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने लघु बचत योजनाओँ (Small Saving Schemes) पर अक्तूबर से दिसंबर तिमाही के लिए ब्याज की दर घोषित कर दी है। पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC), किसान विकास पत्र (KVP), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) और सुकन्या समृद्धि योजना पर अक्तूबर से दिसंबर की तिमाही के दौरान भी ब्याज की दर वैसी ही रहेगी जैसी दर जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान रही है। वित्त मंत्रालय के दायरे में आने वाले आर्थिक मामलों के विभाग ने इसके बारे में जानकारी दी है।

फिलहाल इन सभी लघु बचत योजनाओं पर मिलने वाली ब्याज की दर इस तरह से है

सुकन्या समृद्धि योजना            –     7.6 प्रतिशत

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड         –     7.1 प्रतिशत

किसान विकास पत्र         –     6.9 प्रतिशत

राष्ट्रीय बचत पत्र           –     6.8 प्रतिशत

मासिक आय योजना        –     6.6 प्रतिशत

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना  –     7.4 प्रतिशत

सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 की शुरुआत से इन सभी लघु बचत योजनाओं पर दिए जाने वाले ब्याज की दर में भारी कटौती की है। इस सल मार्च तक PPF, NSC पर 7.9 प्रतिशत ब्याज मिलता था लेकिन अब उसमें बहुत ज्यादा कटौती हुई है। इसी तरह सुकन्या समृद्धि योजना पर मार्च तक 8.4 प्रतिशत ब्याज घोषित किया गया था जो अब सिर्फ 7.6 प्रतिशत रह गया है और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर मार्च तक सर्वाधिक 8.6 प्रतिशत ब्याज दिया जाता था जो अब घटाकर सिर्फ 7.4 प्रतिशत कर दिया गया है। मासिक आय योजना पर भी पहले 7.6 प्रतिशत ब्याज दिया जाता था लेकिन अब उसे भी घटाकर 6.6 प्रतिशत किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments