Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowहरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग : रैलिंग तोड़ हवा में लटकी बस..! सभी यात्री...

हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग : रैलिंग तोड़ हवा में लटकी बस..! सभी यात्री सुरक्षित

देहरादून, सड़क दुर्घटना की खबर आये दिन खबर की सुर्खियां बनी रहती हैं, सड़क दुर्घटनाओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस वक्त एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब एक बस अनियंत्रित होकर सौंग नदी पुल की रैलिंग तोड़ते हुए हवा में लटक गई। जानकारी के अनुसार बस में 35 यात्री सवार थे और सभी इस घटना से भयभीत हो गए। इस दौरान राजमार्ग पर दोनों ओर एक किलोमीटर से भी अधिक लंबा जाम लग गया, शुक्रवार 2अक्टूबर की दोपहर में प्राइवेट कंपनी की एक बस देहरादून से दरभंगा बिहार जा रही थी।

जब बस रायवाला के पास सोंग रिवर ब्रिज से गुजर रही थी, तभी सामने से तेज गति से एक बाइक सवार आ गया। वहीं, बस की रफ्तार भी तेज़ थी। बस चालक ने बाइक सवार को बचाने के लिए बस को तेजी से एक तरफ मोड़ा। इस दौरान अनियंत्रित हुई बस ने सौंग नदी की रेलिंग को तोड़ दिया और अगला पहिया पुल से नीचे उतरकर हवा में लटक गयी, इस घटना से बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान हाईवे पर भी जाम लग गया। करीब एक घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा रहा। इस दौरान घटनास्थल पर भीड़़ा इकट्ठा हो गई। इस दौरान दुपहिया वाहन चालकों ने जाम के बीच जबरन आगे निकलने की कोशिश कर स्थिति को और गंभीर बना दिया।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को निकाला। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सामान्य किया जा सका। रायवाला के थानाध्यक्ष हेमंत खंडूरी ने कहा कि बस देहरादून से बिहार के दरभंगा जा रही थी। उन्होंने बताया कि बस में 12 बच्चों समेत 35 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments