Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowएमडीडीए कर्मचारी संयुक्त संगठन के 9वीं बार अध्यक्ष बने राणाकोटी

एमडीडीए कर्मचारी संयुक्त संगठन के 9वीं बार अध्यक्ष बने राणाकोटी

देहरादून, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण कर्मचारी संयुक्त संगठन की ओर से बुधवार को बैठक आयोजित की गई। इस दौरान समस्त सदस्यों ने सर्वसम्मति से नौवीं बार सूर्यप्रकाश राणाकोटी को अपना अध्यक्ष चुना। नवीन पांडेय को महासचिव व अंबादत्त को संरक्षक का दायित्व सौंपा गया।

बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण की तरह उत्तराखंड में भी पेंशन की व्यवस्था लागू करने, विनियमित हुए कर्मचारियों को मूल नियुक्ति तिथि से अर्जित अवकाश स्वीकृत करने, लिपिक संवर्ग में ग्रेड पे की विसंगति को दूर करने व एसीपी का लाभ देने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को लिपिकीय संवर्ग में पदोन्नति देने, मृतक आश्रितों को नियुक्ति देने, सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान पूर्व की तरह मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की ड्यूटी लगाने, एमडीडीए कार्यालय को प्रीतम रोड पर शिफ्ट करने समेत अन्य मांगों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में अशोक कुमार, अंकित नेगी, जितेंद्र सिंह, मान सिंह, दिनेश प्रताप ममगाईं आदि मौजूद थे।

 

 

वन अनुसंधान संस्थान सम विश्वविद्यालय में 6वां दीक्षांत समारोह 2022 का होगा आयोजन

देहरादून, वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) सम विश्वविद्यालय, देहरादून का 6वां दीक्षांत समारोह दिनांक 26 नवम्बर 2022 (शनिवार) को अपराहन 11.00 बजे एफआरआई, देहरादून के दीक्षांत सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर श्री भरत ज्योति, निदेशक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून मुख्य अतिथि होंगे। श्री अरुण सिंह रावत, कुलाधिपति, एफआरआई सम विश्वविद्यालय और महानिदेशक, भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (आईसीएफआरई), देहरादून समारोह की अध्यक्षता करेंगे। श्री बिवाश रंजन, सहायक महानिदेशक (वन्यजीव), पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार विशिष्ट अतिथि होंगे। डॉ रेनू सिंह, कुलपति, एफआरआई सम विश्वविद्यालय एवं निदेशक, वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून अतिथियों का औपचारिक स्वागत करेंगी तथा उनके द्वारा विश्वविद्यालय की विस्तृत रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जायगी। दीक्षांत समारोह के बारे मे बताते हुये डॉ( एच( एस( गिनवाल, डीन (अकादमिक) वन अनुसंधान संस्थान सम विश्वविद्यालय ने कहा कि इससे पूर्व 2019 में पाँचवें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था और पिछले पाँच दीक्षांत समारोहों की तरह यह 6वां दीक्षांत समारोह, विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षाविदों, प्रशासनिकों, तथा पूर्व एवं वर्तमान छात्र-छात्राओं को एक साथ आने एवं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उपाधियाँ प्राप्त करने के यादगार क्षणों को साक्षी बनाने का अनुपम अवसर है। डॉ( ए( के( त्रिपाठी, कुलसचिव, एफआरआई सम विश्वविद्यालय ने बताया कि कुल मिलाकर वानिकी के विभिन्न विषयों में 115 पीएचडी डिग्री; वानिकी, काष्ठ विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण प्रबंधन तथा सेलूलोज़ और पेपर प्रौद्योगिकी विषयों में शैक्षणिक सत्र 2018-20, 2019-21 और 2020-22 के लिए 389 मास्टर्स डिग्री प्रदान की जाएंगी। उन्होंने आगे बताया कि डॉ. जी.एस. रंधावा, पूर्व प्रोफ़ेसर, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की द्वारा प्रायोजित तीन प्रोफ़ेसर पूरन सिंह बेस्ट थीसिस नकद पुरस्कार वर्ष 2018-19, 2019-20, 2020-21 के लिए प्रदान किये जायेंगे। इनके अतिरिक्त वानिकी के विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर 500 से अधिक छात्र-छात्राओं सहित गणमान्य व्यक्ति और अतिथि शामिल होंगे। मुख्य अतिथि सहित समारोह में उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथि समारोह को संबोधित करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments