नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात में एक क्रिकेट मैदान का नामकरण नरेंद्र मोदी के नाम पर किए जाने पर निशाना साधने के लिए ‘हम दो हमारे दो’ का उल्लेख किया. गांधी ने दावा किया कि स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री के नाम पर होने, दो छोर के नाम कार्पोरेट घरानों के नाम पर होने और गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र की क्रिकेट प्रशासन में शामिल होने से सच्चाई सामने आ गई है.
गांधी ने ‘हम दो हमारे दो’ हैशटैग के साथ ट्वीट किया, ‘सच कितनी खूबी से सामने आता है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम-अडाणी छोर- रिलायंस छोर. जय शाह की अध्यक्षता.’
गुजरात में क्रिकेट स्टेडियम का नामकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नाम पर किए जाने को लेकर विवाद के बीच, सरकार ने बुधवार को कहा कि नाम परिवर्तन में केवल मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) शामिल है और पूरे खेल परिसर का नाम अभी भी सरदार पटेल (Sardar Patel) के नाम पर है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करने के बाद सोशल मीडिया पर टिप्पणियों की बाढ़ आ गई. इन टिप्पणियों में कांग्रेस के कुछ नेताओं और अन्य विपक्षी दलों की टिप्पणियों भी शामिल थीं जिन्होंने आरोप लगाया कि नाम बदलने की कवायद सरदार पटेल के ‘अनादर’ के बराबर है.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया, ‘शायद उन्हें लगा होगा कि यह स्टेडियम एक गृह मंत्री के नाम पर था जिसने उनके पितृ संस्था पर प्रतिबंध लगाया था! या हो सकता है कि ट्रंप जैसे किसी राष्ट्राध्यक्ष का दौरा सुनिश्चित करने के लिए अग्रिम बुकिंग हो? या फिर क्या यह विरासत तैयार करने की शुरुआत है?’
कांग्रेस सांसद राजीव सातव ने कहा, ‘मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का नाम सरदार पटेल से नरेन्द्र मोदी के नाम पर करना शर्म की बात है. यह दर्शाता है कि हमारे प्रधानमंत्री कितने आत्ममुग्ध हो गए हैं. यह अपमानजनक है और निरंकुश तानाशाही का स्पष्ट संकेत है.’(इनपुट एजेंसी से भी)
Recent Comments