Monday, January 6, 2025
HomeEntertainmentRahul Disha dance: वेडिंग रिसेप्शन में राहुल-दिशा का स्वैग

Rahul Disha dance: वेडिंग रिसेप्शन में राहुल-दिशा का स्वैग

The Dishul Wedding: सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) की शादी शुक्रवार (16 जुलाई) को धूमधाम से हो गई. शादी के बंधन में बंधने के बाद कपल ने शुक्रवार शाम को वेडिंग रिसेप्शन दिया (Rahul Vaidya-Disha Parmar Reception), जिसमें आए मेहमानों और दोस्तों के साथ खुद दूल्हा-दुल्हन ने भी खूब मस्ती की. दिन में हुई शादी में सुर्ख लाल जोड़े में दिखीं दिशा ने रिसेप्शन में इंडो वेस्टर्न साड़ी ड्रेस का चुनाव किया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. वहीं, दूल्हे राजा ने राहुल वैद्य ने सिल्वर ब्लेजर के साथ ब्लैक का कॉम्बिनेशन में सूट वेयर किया था. इस दौरान नई नवेली दुल्हन का स्वैग (Disha Swag) भी दिखाई दिया. उन्होंने साड़ी के साथ जूते पहने थे.

https://www.instagram.com/israniphotography/?utm_source=ig_embed&ig_rid=8bcb9ac6-d0aa-450d-93e4-ca3e5e1fda5c

शादी की खूबसूरत तस्वीरों को बाद राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. कपल ने अपने खास दिन को और स्पेशल बनाने के लिए स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस दी थी, जिसमें दोनों जमकर नाचे.राहुल वैद्य-दिशा परमार

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments