Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowअदम्य शाहस के लिये नितिन रावत को मिला मार्कण्डेय राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार,...

अदम्य शाहस के लिये नितिन रावत को मिला मार्कण्डेय राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार, जनपद में खुशी का माहौल

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- अगस्त्यमुनी विकास खण्ड की न्याय पंचायत सतेरा के तमिंड गॉव निवासी  नितिन रावत को उनके अदम्य शाहस के लिये मार्कण्डेय राष्ट्रीय बीरता पुरुष्कार से सम्मानित किया गया। मेजर जनरल वीक्रम देव डोगरा व एयर मार्शल सुमित मुखर्जी द्वारा नई दिल्ली में गणत्रंत्र दिवस के अवसर पर नितिन को यह पुरस्कार दिया गया।
बता दें कि रुद्रप्रयाग तमिंड गांव के निवासी 16 वर्षीय नितिन रावत ने तब बड़े धैर्य व शाहस का परिचय दिया जब अचानक घात लगाये बैठे गुलदार ने उसके भाई पर  हमला कर दिया अचानक हुये गुलदार के हमले से नितिन ने शाहस का परिचय देते हुये लाठी लेकर शोर मचाते हुये गुलदार की तरफ दौड़ा काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार गुलदार को वहां से भागना पड़ा। इस तरह नितिन अपने भाई को गुलदार की चुंगुल से छुड़ा कर उसकी जान बचाने  में कामयाब रहा।
 नितिन की इस बहादुरी के लिये राज्य बाल कल्याण परिषद ने नितिन सहित तीन बच्चों का नाम राष्ट्रीय बीरता पुरुस्कार के लिये भेजे था। जिसमें नितिन का चयन मार्कण्डेय राष्ट्रीय बीरता पुरस्कार के लिये किया गया। गणत्रंत्र दिवस के अवसर पर उन्हें दिल्ली में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया। मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा व एयर मार्शल सुमित मखर्जी ने  नितिन पुरुस्कृत किया। नितिन को मिले राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से झेत्र व जनपद में खुशी का माहौल है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments