Tuesday, December 24, 2024
HomeTrending Nowप्यारे फाउंडेशन रुद्रप्रयाग में गेल इंडिया के सहयोग से आयोजित करेगा 16...

प्यारे फाउंडेशन रुद्रप्रयाग में गेल इंडिया के सहयोग से आयोजित करेगा 16 स्‍वास्‍थ्‍य शिविर

रुद्रप्रयाग, सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था प्यारे फाउंडेशन ने जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य प्रति लोगों जागरूक कर रही है, संस्था ने वर्ष 2016 में ब्लॉक उखीमठ में पहले लघु दवा खाने की स्थापना की थी जिनकी संख्या वर्ष 2020 में बढ़कर 10 हो गयी जिनमें महिला स्वास्थ्य केंद्र भी सम्मिलित थे। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए कार्य कर रही इस संस्था ने गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में करीब २ वर्षों तक गरीब बच्चों के लिए शिक्षा व व्यावहारिक ज्ञान की कक्षाएं आयोजित की। संस्था के द्वारा प्राण व सूक्ष्म क्रियाओं से सम्बंधित अनेकों शिविरों का आयोजन किया गया और फरवरी 2020 में प्रधान मंत्री जान औषधि केंद्र की स्थापना की गयी। वर्तमान समय में संस्था गेल (इंडिया) लिमिटेड के साथ मिलकर रुद्रप्रयाग जनपद में महिला स्वास्थ्य से सम्बंधित स्वस्थ्य शिविरों का आयोजन करवा रही है। प्रथम चरण 25 दिसंबर से जनवरी 2024 तक तथा द्वितीय चरण फरवरी से मार्च 2024 तक होगा, जिसमें 16 स्वस्थ्य शिविर, 600 खून जांच, 4800 पैकेट्स सेनेटरी पैड्स बंटवाए जाने का संस्था ने लक्ष्य रखा है। इनके साथ डॉक्टर्स द्वारा 48 वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग रखी जाएगी जिसके अंतर्गत महिलाएं अपनी समस्याएं बता सकेंगी। सेनेटरी पैड्स डिस्ट्रॉयर की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। संस्था ने इस स्‍वास्‍थ्‍य जागरूकता मुहिम में लोगों बढ़ चढ़ कर सहभागिता निभाने का सार्थक आह्वान किया है |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments