काशीपुर, सरकार की योजनाओं को जनजन तक पहुँचाने के उद्देश्य को लेकर उपाध्यक्ष प्रवासी परिषद् उत्तराखंड़ राज्य मंत्री एवं पूर्व प्रमुख जनसम्पर्क अधिकारी मुख्यमंत्री उत्तराखंड पूरन चंद नेलवाल ने गुरूवार को पर्वतीय क्षेत्रों के क्रम में काशीपुर में स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया, इसके पश्चात कुंडेश्वरी क्षेत्र में भ्रमण किया गया, इसी क्रम में धनौरी पट्टी प्रतापपुर में पर्वतीय कॉलोनी में वहां के निवासियों ने उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत किया l इस मौके पर स्थानीय निवासियों का कहना था कि ऐसा सरल व्यक्तित्व और जनता के हर एक सुख दुःख में साथ देने वालों के साथ जनता हमेशा खड़ी रहेगी, सरल स्वाभाव के कारण पुनः दूसरी बार उत्तराखंड शासन में जगह मिली जिसका लोगों द्वारा की भूरी भूरी प्रशंशा की गयी l इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे l
Recent Comments