देहरादून, कोरोनाकाल में रखे गए कर्मचारियों का सेवा विस्तार की मांग को धरना लगातार जारी है, वह सरकार से अपने समायोजन और सेवाविस्तार की मांग कर रहे है | इस क्रम में पिछले 24 दिनों से भूख हड़ताल पर लगातार कर्मचारियों के बैठने का सिलसिला अभी तक जारी है, बीते सात दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे चमोली जिलाध्यक्ष संतोष राणा के स्वास्थ्य में गिरावट आने पर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें कोरोनेशन हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा | जहां उनके स्वास्थ्य (बुखार) में गिरावट जारी है। इसी बीच दो और कर्मचारी प्रदीप उनियाल (टिहरी) और अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष (मुकेश शर्मा) रविवार से भूख हड़ताल पर बैठ गए।
कर्मचारियों का कहना है कि अभी तक सरकार की तरफ से कोई ठोस आश्वासन उन्हें नहीं मिला और ना ही कोई प्रतिनिधि उनसे मिलने धरना स्थल आया। कर्मचारियों ने कहां की अगर ऐसा ही चलता रहा तो उन्हें उग्र आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा। वहीं धरना स्थल पर आज अचानक अनुभी बोरा का स्वास्थ्य खराब होने पर उसे कोरोनेशन हॉस्पिटल लाया गया, उसे भी 104° बुखार है |
इस मौके पर धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष शर्मीला चौहान, मितलेश बलूनी, अनुभी बोरा, मंजू देवी आदि विभिन्न जिलों से आये कर्मचारी मौजूद रहे।
Recent Comments