Friday, January 17, 2025
HomeTrending Nowप्रो वी के सिंह ने संभाला गुरूकुल कांगडी के कुलसचिव का कार्यभार

प्रो वी के सिंह ने संभाला गुरूकुल कांगडी के कुलसचिव का कार्यभार

हरिद्वार 1 अप्रैल (कुलभूषण)   गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलसचिव पद का कार्यभार प्रो वी के  सिंह ने कुलसचिव प्रो  दिनेश चन्द्र भट्ट से ग्रहण किया। विदित हो कि विगत दिवस 31 मार्च 2021 को निवर्तमान कुलसचिव प्रो  दिनेश भट्ट विश्वविद्यालय की सेवा से सेवानिवृत्त हो गए है।  विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलसचिव प्रो वी के  सिंह प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में अपना विशेष स्थान रखते हैं। वर्तमान में वह प्रबन्ध अध्ययन संकाय के संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। इसके साथ ही पूर्व में वह वायुसेना में अपनी सेवा दे चुके हैं। नवनियुक्त कुलसचिव के अनुभवों का लाभ विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने में निश्चय ही मिल का पत्थर साबित होगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने नवनियुक्त कुलसचिव को बधाई देते हुए कहा कि वह विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगे। कुलसचिव प्रो वी के  सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन व सर्वोच्च अधिकारियों ने उन पर जो विश्वास व्यक्त किया है। उस पर वह खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को साथ लेकर विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने की दिशा में कार्य करेंगे।

इस अवसर पर निवर्तमान कुलसचिव प्रो दिनेश चन्द्र भट्ट  प्रो एम आर वर्मा प्रो पंकज मदान प्रो एलपी पुरोहित प्रो अम्बुज शर्मा प्रो देवेन्द्र कुमार गुप्ता डा ऋषि कुमार शुक्ला प्रो सत्येन्द्र कुमार राजपूत डा श्वेतांक आर्य शशिकान्त शर्मा डा पंकज कौशिक डा राजुल भारद्वाज डा आशीष डा अनिल डंगवाल प्रमोद कुमार नागेन्द्र राणा विरेन्द्र पटवाल कुलदीप हेमन्त सिंह नेगी कुलभूषण शर्मा मुकेश कपिल सहित विभिन्न शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने कुलसचिव से मिलकर उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments