“एनटीपीसी जोशीमठ एवं मल्टीपल एक्शन ग्रुप फॉर इंटीग्रेटेड रूरल डेवलपमेंट के सहयोग से बन महिलायें आत्मनिर्भर”
चमोली, तपोवन जल प्रलय से प्रभावित परिवार एवं डैम परियोजना से लगे ग्रामीण महिलाओं को एनटीपीसी जोशीमठ एवं मल्टीपल एक्शन ग्रुप फॉर इंटीग्रेटेड रूरल डेवलपमेंट के सहयोग से क्षेत्र की महिलाओं को उद्यमिता और स्वरोजगार कौशल प्रशिक्षण देकर बनाएं आत्मनिर्भर बनाने की ओर सकारात्मक पहल की गयी, जिसके अन्तर्गत एनआरएलएम से गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को उद्यमिता और रोजगार पर कौशल प्रशिक्षण देकर “जूली के तेल” का प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग ब्रांडिंग कर महिलाओं से मार्केटिंग कर तैयार की जाएगी | इसके माध्यम से महिलायें स्वालम्बी और आत्मनिर्भरता की और आगे बढ़ेगी | ग्राम पंचायत भंग्यूल लाता, तपोवन बड़ागांव चोरनी रविग्राम, सेलम पेनिढाक चम तोली की 9 ग्राम पंचायत में लगभग 200 महिलाओं को ग्रेडिंग लोकल सभी उत्पाद जैसे दालें, मंडवा, चौलाई, हर्बल टी, माल्टा जूस, गुलाब नर्सरी ,गुलाब जल पैकिंग, जूली का तेल, इको फ्रेंडली बैग ,जूट बैग, धूपबत्ती, अगरबत्ती, गुलकंद आदि की ग्रेडिंग पैकेजिंग ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग का पूर्ण प्रशिक्षण देकर पारंगत निपुण कर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा |
तहसील प्रशासन जोशीमठ एवं एनटीपीसी जोशीमठ के साथ मल्टीपल एक्शन ग्रुप देहरादून ने परियोजना की एक रूपरेखा तैयार की गई है जिसमें उप जिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी एवं संस्था के सचिव कविता, शिवांगी डोभाल संस्था सलाहकार श्री पी डी बहुखंडी मार्केटिंग निदेशक संयम बहुगुणा द्वारा परियोजना की समीक्षा बैठक कर लोकल उत्पाद की मांग एवं बिक्री हेतु स्थानीय एक मॉडल सेंटर विकसित किया जाएगा | संस्था के मार्केटिंग निदेशक संयम बहुगुणा ने बताया कि संस्था के सहयोग से लोकल उत्पाद को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी श्री बद्रीनाथ धाम, श्री हेमकुंड साहिब, औली, टाइमर टिंबर सैड, छोटा कैलाश पर आने वाले सभी पर्यटकों को उत्तराखंड व पहाड़ी जैविक उत्पाद आसानी व सुगमता मिल पाएगा, जिससे आने वाले समय में महिलाओं व किसानों को अच्छा मुनाफा होगा और आत्मनिर्भर स्वरोजगार भी मिलेगा |
Recent Comments