Tuesday, January 7, 2025
HomeTrending Nowसंतो व गरीब जनता को चिकित्सा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना प्राथमिकता...

संतो व गरीब जनता को चिकित्सा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना प्राथमिकता : डा चंदौला

हरिद्वार 21 फरवरी (कुल भूषण)   स्वामी रामप्रकाष चिकित्सालय संचालित विवेकानन्द हेल्थ मिषन सोसाइटी अवधूत मण्डल आश्रम में  निषुल्क हद्वय रोग जांच षिविर का आयोजन किया गया जिसमें सात सौ से अधिक लोगो ने अपनी जांच करायी इस मौके  कैंप में हद्वय रोग विषेशज्ञ मैक्स हास्पिटल दिल्ली के सीनियर डाक्टर डा राहुल चंदोला तथा  डा अष्विनी कंसल   डा अनूप सिंघल ने पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया की हमारा उददेषय हरिद्वार में संाधू संतो व विषेशकर यहा की गरीब जनता को बेहतर चिकित्सा सेवा के अवसर उपलब्ध कराना है।

उन्होने कहा की काफी समय से हरिद्वार में चिकित्सा के क्षेत्र में एक सभी सुविधाओ व संसाधनो से युक्त चिकित्सालय की आवष्यकता महससू की जा रही थी इस दिषा में स्वामी विवेकानन्द हेल्थ मिषन ने हरिद्वार स्थित अवधूत मण्डल आश्रम में चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराकर इस कमी को दूर करने का प्रयास किया है उन्होने कहा की मिषन द्वारा सूदूर गढवाल क्षेत्र में इसी प्रकार के आठ ओर चिकित्सालय चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में सेवाए उपलब्ध करा रहे है डा चंदोला ने बताया की देष के विभिन्न जाने माने विभिन्न चिकित्सक इस मिषन में अपना सहयोग दे रहे है कई चिकित्सक अपने एक माह का वेतन मिषन में चिकित्सालय के संचालन में योगदान के लिए देकर अपनी सेवाएं भी उपलब्ध करा रहे है।

डा सिघल ने कहा की चिकित्सालय की ओपीडी में प्रतिदिन 15 विभिन्न रोगो के विषेशज्ञ चिकित्सको द्वारा चिकित्सालय में आने वाले मरीजो का उपचार किया जा रहा है डा सिंघल ने कहा की चिकित्सालय में अत्याधुनिक सुविधाओ वाले जीवनरक्षक उपकरणो से मरीजो की जांच की सुविधा भी इस चिकित्सालय में उपलब्ध है क्षेत्र के अति गरीब लोगो व साधु संतो को निषुल्क उपचार व दवाई उपलब्ध करायी जा रही है निकट भविश्य में ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्पो का आयोजन भी किया जायेगा जिसका उददेषय ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली ग्रामीण व गरीब जनता को बेहतर चिकित्सा के अवसर उपलब्ध हो सके इस मौके पर डा योगेष पाडें सह सरकार्यवाहक  डा कृश्ण गोपाल उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments