Saturday, January 18, 2025
HomeStatesUttarakhandबुलेट में प्रेशर हॉर्न, हेलमेट न पहनने और नाबालिग के चलाने पर...

बुलेट में प्रेशर हॉर्न, हेलमेट न पहनने और नाबालिग के चलाने पर हुआ 28500 का चालान

देहरादून, दून की सड़कों पर बिना हेलमेट और तेज रफ्तार में बैखोफ गाड़ी चलाते पाये गये तो अब पुलिस की नजर से बचना होगा मुश्किल, देहरादून सीपीओ पुलिस ने एक नाबालिक रईसजादा की मोटरसाइकिल चलाने तथा प्रेशर हारन व हेलमेट ना पहनने के मामले में 28500 का चालान किया है, वह मोटरसाइकिल स्विच करती है |

गौरतलब है कि देहरादून सीपीयू पुलिस ने दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट और तीन सवारियां भी बैठी हुई दिख रही है। सीपीयू ने ऐसे वाहन चालकों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। सीपीय ने चैकिंग अभियान में नाबालिग के बुलेट चलाने पर 28500 रुपये का चालान किया है। सोमवार को अभियान के पहले दिन 70 वाहन चालकों के चालान काटे गए। सीपीयू के प्रभारी दिनेश सिंह पंवार ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाने के मामले लगातार सामने आ रहे थे। इनमें अधिकतर वाहन नाबालिग चला रहे थे।

सीपीयू नेे नाबालिग के बुलेट चलाने पर 25000 हजार रुपये का चालान है। बुलेट में प्रेशर हॉर्न लगा होने पर दो हजार और हेलमेट न पहनने पर एक हजार रुपये का चालान जोड़ा गया है। कुल 28500 रुपये का चालान होने से बुलेट को सीज किया है। जानकारी देते हुए सीपीयू प्रभारी दिनेश पंवार ने बताया कि कुछ दिनों पहले भी एक नाबालिग का 32 हजार रुपये का चालान किया था। ई-पॉश मशीन से चालान किए जाने के चलते किसी भी प्रकार की कोई रियायत नहीं होती है। सीपीओ द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान की सराहना की है वही रईसजादा में हड़कंप मचा हुआ है जो बिना तथा प्रेशर होरन सहित सड़कों में बेखौफ मोटरसाइकिल दौड़ आते थे l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments