Wednesday, January 15, 2025
HomeStatesDelhiराष्ट्रपति ने किरण बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटाया, ...

राष्ट्रपति ने किरण बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटाया, तेलंगाना के राज्‍यपाल को दिया गया अतिरिक्‍त प्रभार

नई दिल्‍ली, एएनआइ। पडुचेरी की लेफ्टिनेंट गर्वनर डॉ. किरण बेदी को उनके पद से हटा दिया गया है। तेलंगाना के राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई साउंडराजन ने पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ज्ञात हो कि प्रशासन में अड़चनों को लेकर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और किरण बेदी के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने पिछले दिनों नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी। उन्‍होंने राष्ट्रपति से मिलकर लेफ्टिनेंट गर्वनर किरण बेदी को वापस बुलाने की याचिका सौंपी थी ।

ज्ञात हो कि पुड्डुचेरी में उप राज्यपाल किरण बेदी को पद से हटाने को लेकर मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने मोर्चा खोल रखा है। बीते दिनों किरण बेदी को वापस बुलाने की मांग को लेकर राज्‍य में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments