ऋषिकेश। कोरोना की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग ने कोविड की संभावित आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत निदेशक स्वास्थ्य ने ऋषिकेश सरकारी अस्पताल और एम्स का दौरा कर ऑक्सीजन की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रविवार को स्वास्थ्य निदेशक डा. यूएस कंडवाल ऋषिकेश सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने दो साल पहले 22 बेड के तैयार किए गए कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद फार्मासिस्ट बीपी भट्ट, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसएस यादव से कोविड की रोकथाम के लिए एहतियातन कदम उठाए जाने पर चर्चा की।
स्वास्थ्य निदेशक ने अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडरों के स्टॉक को भी देखा। स्टॉक पर संतोष जताते हुए उन्होंने बताया कि अस्पताल में 173 ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक है, जो आपातकालीन स्थिति के लिए पर्याप्त है।
इसके बाद स्वास्थ्य निदेशक डा. कंडवाल ने पशुलोक-वीरभद्र मार्ग स्थित एम्स ऋषिकेश में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। एम्स प्रशासन से प्लांट से प्रतिदिन उत्पादित ऑक्सीजन के रिकॉर्ड की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है। दावा किया कि ऑक्सीजन और उपचार में किसी तरह की कमी नहीं होगी।
संक्रमण बढ़ा तो खुलेगा कोविड अस्पताल
स्वास्थ्य निदेशक डा. यूएस कंडवाल ने बताया कि आईडीपीएल में डीआरडीओ की ओर पिछले साल बना कोविड अस्पताल वर्तमान में संचालित नहीं हो रहा है। कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने पर कोविड अस्पताल को खोला जाएगा। इसके लिए तैयारी कर ली गई है।
Recent Comments