Tuesday, January 28, 2025
HomeTechnologyतीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव मेले की तैयारियां जोरो पर

तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव मेले की तैयारियां जोरो पर

रुद्रप्रयाग(देवेंद्र चमोली)- केदारनाथ विधानसभा के दूरस्त क्षेत्र दशज्यूजा में आयोजित होने वाले दशज्यूला मोत्सव की तैयारियाँ जोरों पर चल रही है। 11 सितम्बर से आयोजित होने वाले दशज्यूला महोत्सव के समापन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पचष्कर सिंह धामी शिरकत करेगें। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों मे जुटा है। जिलाधिकारी सहित जनपद के आला अधिकारियों ने छैत्र में पहुँचकर ब्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मेला समिति के संरक्षक लखपत भण्डारी ने कहा कि प्रतिवर्ष नन्दाअष्टमी पर लगने वाले इस पौराणिक मेले को प्रति वर्ष और अधिक भव्य रूप दिये जाने से क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है। मेला समिति एवं दशज्यूला क्षेत्रवासी 11 सितम्बर से शुरू होने वाले इस मेले को अन्तिम स्वरूप दिये जाने के लिये प्रयासरत है। तथा सूबे के मुख्यमंत्री सहित बड़े नेताओं के मेले में आने से क्षेत्र को लाभ होगा। मेला समिति के अध्यक्ष जयवर्धन काण्डपाल ने कहा कि यह मेला हमारी आध्यात्मिक व संस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संर्वधन के लिये आवश्यक है। इसलिये हर एक दशज्यूलावासी इस आयोजन में यथाशक्ति सहयोग कर रहा है। इस वर्ष जिला प्रशासन का इस मेले को पूर्ण सहयोग मिलने से क्षेत्रवासियों का उत्साह बड़ रहा है। तथा प्रशासन स्तर भी मेले की तैयारी जोरांे पर है। जिलाधिकारी द्वारा मेले स्थल का निरीक्षण कर सभी विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही जरम्वाड स्थित हैलीपेड का ट्रायल भी करवाया गया है।
समिति के महासचिव कालिका काण्डपाल ने जानकारी देते हुये कहा कि तीन दिन दिवसीय मेले का उद्धाटन केदारनाथ विधानसभा की स्व0 विधायक शैलारानी रावत की पुत्री ऐश्वर्या रावत द्वारा किया जायेगा। दूसरे दिन पूर्व विधायक आशा नौटियाल, पूर्व विधायक मनोज रावत, बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व उपाध्यक्ष अशोक खत्री, सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप रावत, यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष कर्नल कोठियाल, सामाजिक कार्यकर्ता संजय दरमोडा, ब्लाक प्रमुख अगस्त्यमुनि विजया देवी, जखोली प्रदीप थपलियाल होंगे। मेले के समापन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यसभा सासंद महेन्द्र भट्ट, प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट, रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, जिलाध्यक्ष भाजपा महाबीर पंवार सहित अन्य गणमान्य रहेंगे।
मेला संयोजक निधेकिशोर काण्डपाल ने बताया मेले के पहले और दूसरे दिन क्षेत्र के महिला मंगल दलों एवं स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। साथ विभिन्न स्वयं सहायता समुहों और विभागीय योजनाओं के स्टाल लगाये जायेंगे। सांस्कृतिक सचिव संजय नेगी ने कहा कि मेले में दूसरे और तीसरे दिन प्रसिद्ध लोकगायक सौरभ मैठाणी, गजेन्द्र राणा व पूनम सती सहित अन्य सांस्कृतिक दलों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जायेंगी। मेला के उपाध्यक्ष भुवेन्द्र नेगी, दलीप राणा, सुमन पंवार, सुभाष नेगी, सोनू नेगी, मुकेश रावत सहित कमेटी के अन्य पदाधिकारियों ने लोक संस्कृति व लोक परम्पराओं के संरक्षण व मिलन के इस महापर्व पर सभी प्रकृति प्रेमी, संस्कृति प्रेमीयों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments