Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandक्षत्रिय समाज देश में अग्रणी स्थान रखता है : प्रेमचन्द अग्रवाल

क्षत्रिय समाज देश में अग्रणी स्थान रखता है : प्रेमचन्द अग्रवाल

हरिद्वार 13 जून (कुलभूषण) भारत की पावन भूमि वीरो एवं महापुरूषों की जननी है। यहां की संस्कृति एवं मान्यताओं मे देशप्रेम सर्वोपरि है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उत्तराखंड की प्रदेश ईकाइ द्वारा क्षत्रिय गौरव महासम्मेलन का आयोजन राजपूत पंचायत धर्मशाला के महाराणा प्रताप सभागार आयोजित किया। जिसमे यू0पी0 हरियाणाए दिल्लीए मुम्बई तथा उत्तराखंड के क्षत्रिय संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुये। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री शहरी विकास वित्त एवं संसदीय कार्य प्रेमचन्द अग्रवाल ने महासम्मेलन में उदघाटन अवसर पर महापुरूषों की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का उदघाटन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहॉ कि क्षत्रिय समाज देश मे अग्रणी स्थान रखता है। इसके वीर सपूतों का इतिहास में अमूल्य योगदान रहा है। उन्होने कहॉ कि महाराणाप्रताप एवं पृथ्वीराज चौहान जैसे वीर बहादुरों ने देश की अस्मिता की रक्षा के लिए अपने प्राणों को आहूत कर दिया परन्तु जीवन के सिद्वान्तों एवं मूल्यों के साथ कोई समझौता नही किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर ने की। उन्होने अपने सम्बोधन मे कहॉ कि सभी समाज इस बात से सहमत है कि सामाजिक मूल्यों मे तेजी से गिरावट आई है लेकिन देशभक्ति एवं प्रेम ने युवाओं के दिलो.दीमाग पर गहरा असर किया है। आज का युवा देश प्रेम के साथ मजबूती से जुडा है। अतिविशिष्ट अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहॉ कि पृथ्वीराज चौहान को अंतिम चक्रवर्ती सम्राट रहने का गौरव मिला। इतिहास मे एक भी ऐसी धटना नही जो उनके पूरे जीवन मे कही भी अस्थिरता की बात करती हो।

प्रदेश महामंत्री डॉ0 शिवकुमार चौहान द्वारा चन्दरबरदाई की पंक्तियॉ चार बांसए 24 गज अंगूल अस्ट प्रमाण ता ऊपर सुलतान हैए मत चूके चौहान से सभागर मे तालियॉए जय भवानी तथा पृथ्वीराज चौहान अमर रहे के नारे गुंज उठे। अखिल विश्व क्षत्रिय महासभाए मुम्बई के अध्यक्ष उम्मेद सिंह चौहान ने सम्मेलन की सफलता तथा समाज को ओर अधिक संगठित एवं चरित्र निर्माण पर जोर देकर सहयोग के साथ काम करने तथा आगे बढने की जरूरत बताई। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह चौहान ने शास्त्र तथा शस्त्र दोनो से ही इतिहास मे बदलाव लाना संभव है।
मुख्य अतिथि प्रेमचन्द अग्रवाल एवं विधायक आदेश चौहान ने उत्तरांखंड बोर्ड परीक्षा मे प्रदेश मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बेटी छात्रा दीया राजपूत को उत्कृष्ट सम्मान प्रशस्ति.पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया। योग प्रदर्शन करने वाले छात्रों को महासभा की ओर से रू01100 का पुरूस्कार एवं सम्मान चिन्ह प्रदान किये गये।
कार्यक्रम के अन्त मे प्रतिभा अंलकरणए वरिष्ठजन सम्मान एवं उत्कृष्ट उपलब्धि सम्मान प्राप्त करने वाले महानुभावों एवं छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार गुरूकुल महाविधालय के मंत्री नन्दलाल राणा मुख्याधिष्ठाता सोम चौहान पूर्व मुख्याधिष्ठाता बलवंत सिंह चौहान सत्यपाल सिंह पुंडीर उपाध्यक्ष प्रेमसिह राणा महेन्द्र सिंह नेगी योगेन्द्रपाल सिंह राठौर डॉ0 अजेन्द्र कुमार पार्षद नागेन्द्र राणा लोकेन्द्रपाल सिंह बलबीर नेगीए दुष्यंत राणाए आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 शिवकुमार चौहान द्वारा किया गया।
रेडक्रास के सचिव डॉ0 नरेश चौधरी को कोरोना वैक्सीनेशन गुरूकुल कांगडी के कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार को उच्चशिक्षा एवं शोध.कार्यो फिजियोथैरेपी एवं समाजसेवा मे डॉ0 प्रीति कुमार संगीत के क्षेत्र मे करूणा चौहान सामाजिक जागरूकता एवं प्रेरक के रूप में वीरेन्द्र कुमार बोरी को प्रशस्ति पत्र अंग.वस्त्र तथा शॉल भेट करके सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments