Tuesday, April 23, 2024
HomeStatesUttarakhandप्रत्येक रक्तदाता समाज का नायक होता है: डॉ. सरोज नैथानी

प्रत्येक रक्तदाता समाज का नायक होता है: डॉ. सरोज नैथानी

देहरादून: प्रत्येक रक्तदाता समाज का नायक होता है, यह बात डॉ. सरोज नैथानी, निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा 14 जून को पूरे प्रदेश में आयोजित होने वाले विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के निर्देश के क्रम में कही।
डॉ. नैथानी ने बताया स्वास्थ्य विभाग, भारत सरकार द्वारा इस वर्ष की थीम “डोनेटिंग ब्लड इज एन एक्ट ऑफ सॉलिडैरिटी, जॉइन द एफर्ट एंड सेव लाइफ्स“ है। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार से मिले निर्देशानुसार पर जिला एवं राज्य स्तर पर अलग-अलग गतिविधियां कराये जाने के निर्देश दिये। जिसमें जिला चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों में स्थापित आई.सी.टी.सी. केन्द्रों के माध्यम से ब्लड ग्रुपिंग टेस्टिंग शिविर आयोजित करते हुये समस्त स्टाफ जैसे कि चिकित्साधिकारी, काउन्सलर, ए.एन.एम., आशा एवं आम जनमानस जो चिकित्सालयों में मौजूद हो उनकी ब्लड ग्रुप टेस्टिंग की जानी अनिवार्य बताया। जिससे आम-जन को अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी हो सके।
उन्होंने कहा, उक्त दिवस के अवसर पर प्रत्येक जनपद पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाना है एवं जनपद स्तर पर स्वैच्छिक रक्तदाताओं एवं रक्तदान कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्थाओं एवं व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। रक्तदाता दिवस के अवसर पर राज्य स्तर की भांति जनपद स्तर पर समस्त चिकित्सा ईकाईयों पर कॉलेज/यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं की ब्लड ग्रुपिंग टेस्टिंग, स्वैच्छिक रक्तदान एवं क्विज प्रतियोगिता करायी जानी है। समस्त चिकित्सा ईकाईयों में उक्त कार्यशाला हेतु स्वैच्छिक रक्तदान से सम्बन्धित संदेश पर आधारित बैक ड्रॉप एवं फ्लैक्स बैनर लगाये जाएंगे।
डॉ. नैथानी ने बताया कि इस अवसर पर पंचायती राज विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, कॉलेज/यूनिवर्सिटी एवं सम्बन्धित जिला एवं उप जिला चिकित्सालयों, औद्योगिक इकाईयों में स्वैच्छिक रक्तदान से सम्बन्धित शपथ दिलाई जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments