Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowकोरोना की दूसरी लहर में पुलिस ने किये 15 हजार चालान, वसूला...

कोरोना की दूसरी लहर में पुलिस ने किये 15 हजार चालान, वसूला 6 करोड़ 65 लाख जुर्माना

देहरादून, राज्य में कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने सख्ती दिखा कर काफी हदतक कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में अपनी भूमिका निभायी, इस दौरान कोरोना की दूसरी लहर में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर पुलिस ने लाखों लाख रुपये जुर्माने में वसूल किये। पुलिस ने प्रदेश में अब तक चार लाख 15 हजार 448 चालान किए, जिसके तहत छह करोड़ 65 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला गया। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में दून पुलिस प्रदेश में नंबर वन रही। दून पुलिस ने एक लाख आठ हजार चालान कर एक करोड़ 55 लाख रुपये जुर्माना वसूला।

कोरोना संक्रमण बढऩे के साथ ही पुलिस विभाग की ओर से 24 मार्च से बिना मास्क और शारीरिक दूरी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई। कुछ दिन चालान की कार्रवाई सुस्त रही, लेकिन एक अप्रैल से पुलिस पूरी तरह से सख्त हुई और धड़ाधड़ चालान काटने शुरू किए। पुलिस की ओर से मास्क न पहनने वालों के एक लाख 27 हजार 153 और शारीरिक दूरी का पालन न करने वालों के दो लाख 99 हजार, 543 चालान काटे। अनावश्यक बाहर घूमने वालों के 12 हजार 779 चालान किए गए। इसमें 373 चालान कोर्ट के किए गये, जबकि महामारी एक्ट में 1380 मुकदमें दर्ज कर 2075 को गिरफ्तार किया गया |

पुलिस की ओर से संक्रमण फैलाने के खतरे को देखते हुए महामारी एक्ट में 1380 मुकदमे दर्ज किए गए। इनमें से 2075 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बिना मास्क के घूम रहे व्यक्तियों के न सिर्फ चालान काटे, बल्कि पांच लाख 25 हजार 575 मास्क भी वितरित किए |
जिलेवार चालान और जुर्माना पर एक नजर :
देहरादून- चालान 108693 जुर्माना15570250
हरिद्वार- चालान91942 जुर्माना 13302550
यूएस नगर-चालान 64636 जुर्माना11198300
नैनीताल – चालान 44847 जुर्माना 6793300
पौड़ी- चालान 25263 जुर्माना 3864350
उत्तरकाशी- चालान 88 जुर्माना 10550
चंपावत – चालान 89 जुर्माना 10000
पिथौरागढ़- चालान 150 जुर्माना 28450
चमोली- चालान 154 जुर्माना 17600
रुद्रप्रयाग- चालान 162 जुर्माना 21700

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी जिलों के प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए थे। मास्क को लेकर प्रदेशवासी अब जागरूक हो चुके हैं, लेकिन कई जगह अभी भी देखा जा रहा है कि लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments