Saturday, April 27, 2024
HomeNationalपीएम मोदी 30 जुलाई को करेंगे यूपी में 9 नए मेडिकल कॉलेजों...

पीएम मोदी 30 जुलाई को करेंगे यूपी में 9 नए मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण, MBBS की 900 सीटें बढ़ेंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जुलाई को नौ नए मेडिकल कालेजों का उद्घाटन करेंगे। जिन नौ जिलों में यह मेडिकल कालेज स्थापित किए गए हैं उनमें देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, जौनपुर, हरदोई, मीरजापुर, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थ नगर शामिल है। बुधवार को मोदी का कार्यक्रम सिद्धार्थ नगर में तय होने के बाद यूपी सरकार तैयारियों में जुट गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने पढ़ाई शुरू करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। करीब 450 से अधिक संकाय सदस्यों की भर्ती की जा रही है। 13 और नए मेडिकल कालेजों का निर्माण किया जा रहा है। 2017 से पहले मात्र 12 मेडिकल कालेज ही थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सत्ता संभालने के बाद हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी इजाफा किया गया है। प्रदेश में अब मेडिकल कालेजों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है। राज्य सरकार हर जिले में एक मेडिकल कालेज स्थापित करने पर जोर दे रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सभी जरूरी तैयारियां समय रहते पूरी कर लें।

MBBS की सीटें बढ़ने का मिलेगा लाभ

प्रदेश में स्थापित किए गए इन नौ मेडिकल कालेजों में नए शैक्षिक सत्र 2021 से ही पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। प्रत्येक मेडिकल कालेज में सौ-सौ सीटें एमबीबीएस की होंगी। इस तरह एमबीबीएस की कुल 900 सीटें बढ़ जाएंगी। अभी सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की करीब तीन हजार सीटें हैं। अब आगे कुल 3900 सीटें होंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments