Friday, May 3, 2024
HomeStatesUttarakhandहल्द्वानी पहुंचे पीएम मोदी, विपक्ष पर किया जमकर हमला, कहा- इस दशक...

हल्द्वानी पहुंचे पीएम मोदी, विपक्ष पर किया जमकर हमला, कहा- इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएंगे

‘पीएम ने किया 17547 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण’

मैं काम को ठीक कर रहा हूं आप इन कामों को रोकने वालों को ठीक कीजिए’ : पीएम

हल्द्वानी, उत्तराखंड़ के हल्द्वानी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विपक्ष दिन रात झूठ बोल रहा है।उन्होंने कहा आज जिन परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास हुआ है। इससे हल्द्वानी और जगजीतपुर के इलाके में पानी की किल्लत दूर होगी। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये पीएम मोदी ने इस दौरान पर जमकर प्रहार किया | हमारी सरकार हर घर नल योजना से लोगों को लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने लखवाड़ परियोजना का जिक्र किया। कहा कि इस पर 29 साल बाद फिर से काम शुरू हुआ है। यह प्रोजेक्ट चार साल में पूरा होगा। मेरा सात साल का रिकॉर्ड देख लीजिए। पुरानी योजनाओं को पूरा करने में मेरा समय निकल रहा है। कहा कि ‘मैं काम को ठीक कर रहा हूं आप इन कामों को रोकने वालों को ठीक कीजिए’। जो पहले सरकार में थे उन्होंने उत्तराखंड के बारे में नहीं सोचा। उत्तराखंड की सामर्थ्य का लाभ नहीं उठाया।PM Modi said that now the government is run by the spirit of service not the power in Uttarakhand
प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता का प्यार भाजपा के साथ है। विकास कार्यों पर भाजपा का जोर है। कहा कि कुछ पार्टियों ने अफवाह फैलाने का काम शुरू किया है। उत्तराखंड विरोधी टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन को लेकर अफवाह फैला रहे हैं। उत्तराखंड अपनी स्थापना के 20 साल पूरे कर चुका है। इस दौरान आपने ऐसे भी सरकार चलाने वाले लोग देखें हैं। जिन्होंने दोनों हाथों से उत्तराखंड लूटा। जिसे उत्तराखंड के प्यार हो वह ऐसा नहीं सोच सकते। उत्तराखंड के विकास की भावना से हमारी सरकार काम कर ही है। मैं खुद जी-जान से लगा हूं।PM मोदी ने 17,500 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन, कहा- आज कुमाऊं आने का मिला सौभाग्य - pm modi inaugurates projects worth rs 17 500 crore - UP Punjab Kesari

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों का सामर्थ्य इस राज्य के आधुनिकता की ओर ले जाएगा। यहां की मिट्टी की ताकत इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगी।

17547 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17547 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया और भारत माता की जय के साथ अपना संबोधन शुरू किया। प्रधानमंत्री ने कुमाऊंनी बोली में अपना संबोधन शुरू किया। कहा कि देश की आजादी में कुमाऊं ने अपना बड़ा योगदान दिया है। कहा कि पहाड़ की टोपी पहनना मेरे लिए गर्व की बात है। पीएम ने कहा कि हल्द्वानी वालों के लिए नए साल की सौगात लेकर आया हूं। कहा हम दो हजार करोड़ रुपए की योजना लेकर आ रहे हैं। अब हल्द्वानी में पानी, सीवरेज, पार्किंग और स्ट्रीट लाइट सभी जगह अभूतपूर्व सुधार होगा।विपक्ष ने अफवाह फैलाने की दुकान खोल रखी है, बनाओ और उसे प्रवाहित करो : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री इन योजनाओं का किया लोकार्पण :

नगीना-काशीपुर राजमार्ग, लागत 2536 करोड़
च्यूरानी-एंचोली (आल वेदर रोड), लागत 284 करोड़
बिलखेत-चम्पावत (आल वेदर रोड), लागत 267 करोड़
तिलोन-च्यूरानी (आल वेदर रोड), लागत 233 करोड़
सुरिंगगाड जल विद्युत परियोजना (पांच मेगावाट), लागत 50 करोड़
नमामि गंगे परियोजना के तहत नैनीताल में सीवरेज कार्य, लागत 50 करोड़

LIVE. Haldwani.Narendra Modi was live

https://fb.watch/adA584MK5w/

इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास :

लखवाड़ बहुद्देश्यीय जल विद्युत परियोजना, लागत 5747 करोड़
मुरादाबाद-काशीपुर (फोर लेन) मार्ग, लागत 4002 करोड़
जल जीवन मिशन में सभी जिलों में 77 पेयजल योजनाएं, लागत 1250 करोड़
राज्य में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) की 133 सड़कें, लागत 622 करोड़
ऊधमसिंह नगर में एम्स का सेटेलाइट सेंटर, लागत 500 करोड़
पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज, लागत 455 करोड़
पीएमजीएसवाई के अंतर्गत राज्य में 151 पुलों का निर्माण, लागत 450 करोड़
हरिद्वार व नैनीताल में पेयजल योजनाएं, लागत 205 करोड़
ऊधमसिंह नगर जिले में नमामि गंगे के तहत नदी पुनर्जीवीकरण, लागत 199 करोड़
भारत-नेपाल को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109-डी में सड़क निर्माण, लागत 177 करोड़
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में काशीपुर व सितारगंज में 2424 आवास निर्माण, लागत 171 करोड़
काशीपुर में एरोमा पार्क की स्थापना, लागत 100 करोड़
नैनीताल में सीवरेज सिस्टम का उच्चीकरण, लागत 78 करोड़
सितारगंज में प्लास्टिक इंडस्ट्रियल पार्क, लागत 68 करोड़
मदकोटा-हल्द्वानी मार्ग, लागत 58 करोड़
किच्छा-पंतनगर मार्ग, लागत 54 करोड़
खटीमा बाईपास (फोर लेन), 53 करोड़

कांग्रेस और करप्शन एक दूसरे के पूरक : सीएम धामी

मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और करप्शन एक दूसरे के पूरक हैं। मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी पर भी तंज कसा। कहा कि इनके दिमाग पर झाड़ू फिरा हुआ है। कहा कि प्रदेशवासी मुफ्त का सहारा नहीं चाहते हैं। श्री धामी ने कहा कि पीएम मोदी के ही कारण कश्मीर में धारा 370 खत्म की गई। कहा कि आयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है। काशी में विश्वनाथ मंदिर का स्वरूप भव्य हो गया है। केदारभूमि के पुर्ननिर्माण हो रहा है। कोविड आपदा को जिस तरह से पीएम मोदी ने देश को संभाला उसे पूरी दुनिया ने सराहा है |
अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में महान विभूतियों का अंश दिखता है। वह दलितों और शोषितों की चिंता कर रहे हैं। पीएम भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं। आज पूरी दुनिया देख रही हैं कि कैसे एक सरकार अंत्योदय का अनुसरण करके विकास की ओर बढ़ रही है। आयुष्मान योजना के जरिए गरीबों को इलाज मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र के लोगों को पीएम ने लाभ पहुंचाया है। उनके कार्यों को शताब्दियों के बाद भी याद किया जाएगा।

करीब एक घंटे की देरी से दोपहर दो बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा स्थल पहुंच गए। उनके पहुंचते ही सभा में मौजूद लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिया। मैदान इन नारों को गूंजायमान हो गया। मंच पर पहुंचकर पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का शॉल ओढ़ाकर व उत्तराखंडी टोपी पहनाकर स्वागत किया।
प्रधानमंत्री को सुनने के लिए नैनीताल सहित आस-पास के जिलों से भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और आसपास के इलाकों से बच्चे भी पीएम मोदी को देखने और सुनने मैदान में पहुंचे ।

इससे पहले हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित समय सुबह 11:55 से करीब 50 मिनट की देरी से बरेली के त्रिशूल एयरवेज पहुंचे। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार विजिबिलिटी न मिलने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से विमान ने देरी से उड़ान भरी। वहीं हल्द्वानी तक विजिबिलिटी कम होने से सड़क मार्ग से हल्द्वानी जाने पर मंथन हो रहा था। 12:45 बजे विजिबिलिटी मिलने पर पीएम राजकीय विमान से हल्द्वानी पहुंचे |

स्कूल कालेज रहे बंद :

पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा को देखते हुए हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी और रामनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल, कॉलेज बंद रहे । डीएम धीराज गर्ब्याल ने कहा कि यातायात व्यवस्था में किए गए परिवर्तन से स्कूली विद्यार्थियों को परेशानी हो सकती है। बदली यातायात व्यवस्था में स्कूल बसों का संचालन भी बाधित रहेगा। इस कारण स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश दिए गए थे। जनसभा को देखते हुए वन विकास निगम ने गौला खनन पूर्ण रूप से बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। वन विकास निगम के अधिकारियों का कहना है कि कई रूट बंद हैं। इस कारण गौला खनन बंद रखा गया है।
सभा स्थल में स्थित मंच को आग से बचाने के लिए विशेष केमिकल का छिड़काव
प्रधानमंत्री के मंच को आग से बचाने के लिए छह घंटे पहले विशेष केमिकल का छिड़काव किया गया है। इस केमिकल से आग से बचाव की गुंजाइश रहती है। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि फायर रिगार्डेंट नामक इस केमिकल का असर छह घंटे तक रहता है। वीवीआईपी सुरक्षा में इस केमिकल का प्रयोग होने लगा है।

हल्द्वानी शहर और सभास्थल को छावनी में तब्दील
पीएम की जनसभा को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की है। हल्द्वानी शहर और सभास्थल को छावनी में तब्दील किया गया है। नैनीताल रोड पर यातायात के बंद है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री को सुनने के लिए लोगों में खासा उत्साह है।

https://fb.watch/adc0OmYYCq/

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments