हरिद्वार 27 जून (कुलभूषण) उत्तराखंड चैप्टर फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वधान में गंगा किनारे स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ ललित नारायण मिश्रा सचिव हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने अपने वक्तव्य मैं उत्तराखंड चैप्टर फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया को बधाई देते हुए भविष्य में प्राधिकरण और उत्तराखंड चैप्टर स्वस्थ उत्तराखंडएस्वच्छ उत्तराखंड के स्लोगन पर कार्य करेंगे उन्होंने चैप्टर के अध्यक्ष डॉक्टर अजय मलिक सचिव डॉ धर्मेंद्र बालियान को आश्वस्त किया कि प्राधिकरण उन्हें हर संभव मदद करने का प्रयास करेगा इस अवसर पर चौधरी पार्षद नागेंद्र राणा स्वामी संजीव योगी मोतू सिंह अशोक कुमार मेहक अरोरा जसवीर सिंह ईशा बालियान आदि समाजसेवी ने अभियान में सहयोग प्रदान किया।
इसके साथ ही एचआरडीए मिशन आयुरप्लांट्स एवं ऑक्सिजन लेन तथा ॐ आरोग्यं योग मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में आज से घर घर जाकर आयुरप्लांट्स लगाने की शुरुआत की गयी। इसी श्रंखला में यशस्वी शर्मा ने आज एचआरडीए के सचिव एवं इस अभियान के सूत्रधार डॉ ललित नारायण मिश्र के घर जाकर पौधे लगाए। इसके साथ ही उन्होंने अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा के आवास पर भी पौधे लगाए। पौधे लगाने में बहुत से बच्चो ने प्रतिभाग किया। यशस्वी शर्मा ने आज गिलोय तुलसी एलोवेरा एवं सतावर के पौधे लगाए।
सचिव डा ललित नारायण मिश्र ने यशस्वी को ब्रांड अम्बेसडर बनने की बधाई देने के साथ ही कहा कि इस बच्ची की एनर्जी को देखकर अच्छा लग रहा है जिससे हम सबकी सुंदर हरिद्वारए स्वच्छ हरिद्वार एवं हरित हरिद्वार की परिकल्पना पूर्ण हो सके।
अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा ने यशस्वी शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि पौधे लगाने का प्रकल्प आज की आवश्यकता अनुसार बहुत जरूरी है क्योंकि हर तरफ प्रदूषण फैला हुआ है और पौधों के द्वारा हम प्रदूषण को समाप्त कर सकते हैं।
ॐ आरोग्यम योग मंदिर के अध्यक्ष योगी रजनीश ने यशस्वी शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है क्योंकि इससे हम संपूर्ण हरिद्वार को हरा.भरा बना सकते हैं।
Recent Comments