Thursday, January 16, 2025
HomeNationalElectric Scooter खरीदने का है प्लान, इन विकल्पों के बारे में जान...

Electric Scooter खरीदने का है प्लान, इन विकल्पों के बारे में जान लीजिए

नई दिल्ली: दुनियाभर में इस वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है. भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. इसकी दो प्रमुख वजह हैं. पहला इनकी कीमत आम आदमी के बजट में फिट बैठ सकती हैं और दूसरा एक बार खरीदने के बाद पेट्रोल के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी. एक बार फुल चार्ज करने पर इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को 60 से 70 किलोमीटर तक चला सकते हैं. यह स्कूटर एडवांस फीचर्स से लैस हैं और इनकी डिजाइन बेहद अट्रैक्टिव है.

Hero Electric Dash

हीरो का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी बढ़िया माना जा रहा है. इसमें जबरदस्त बैटरी दी गई है. जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर आप 60 किलोमीटर तक का सफर आसानी से कर सकते हैं. इस स्कूटर में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जिससे आप अपना स्मार्टफोन और अन्य गैजेट चार्ज कर सकते हैं. इसमें एलइडी हेडलैंप और रिमोट बूट ओपनिंग जैसे जबरदस्त फीचर हैं. यह स्कूटर करीब 65,000 रुपये में मिल रहा है.

OKINAWA I-PRAISE

ओकिनावा का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा एडवांस स्कूटर में शुमार है. इसकी कीमत करीब 1.15 लाख रुपये है. इसमें 3.3 kWh की बैटरी है, जो 4 घंटे में फुल चार्ज होकर 160 किलोमीटर तक का सफर करा सकती है. एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए स्कूटर की बैटरी और अन्य चीजों को मॉनिटर किया जा सकता है. इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है.

 

TVS IQUBE

 

टीवीएस भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में शानदार कंपनी है. इसके कई स्कूटर लोगों को लोग काफी पसंद आ रहे हैं. टीवीएस आईक्यूब शानदार फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसे आप 1.15 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर आप 75 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं. इसमें 4.5 kWh की दमदार बैटरी दी गई है. इसकी डिजाइन काफी आकर्षक है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments