Saturday, January 11, 2025
HomeNationalPetrol-Diesel Price: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितनी हैं

Petrol-Diesel Price: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितनी हैं

नई दिल्ली , । पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दिन प्रति दिन बढ़ोतरी देखी जा रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार इजाफा किया है। देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 5 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल दोनों ही फ्यूल के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। इजाफे के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 104.61 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं डीजल का दाम 95.87 रुपये प्रति लीटर हो गया। आपको बता दें कि 15 दिन में पेट्रोल का भाव 9.20 रुपये बढ़ चुका है।
अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम में तेजी आई है। ब्रेंट क्रूड का भाव 1.77 फीसदी बढक़र 109.3 डॉलर प्रति बैरल हो गया। जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 1.67 फीसदी उछलकर 105 डॉलर प्रति बैरल हो गई। 22 मार्च को दर संशोधन में साढ़े चार महीने के लंबे अंतराल के बाद से कीमतों में यह 13वीं बढ़ोतरी है। कुल मिलाकर, पेट्रोल की कीमतों में 9.20 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 104.61 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की दरें 95.07 रुपये प्रति लीटर से बढक़र 95.87 रुपये हो गई हैं। गुरुग्राम में एक लीटर डीजल के लिए एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.60 रुपए और 93.30 रुपये होगी।
मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत 84 पैसे बढक़र 119.67 रुपये और डीजल की कीमत 85 पैसे बढक़र 103.92 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 110.09 रुपये और 100.18 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 83 पैसे बढक़र 114.28 रुपये और डीजल की कीमत 80 पैसे चढक़र 99.02 रुपये हो गई। बेंगलुरु में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.25 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 94.01 रुपये होगी।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल को देखते हुए कीमतों में और इजाफा होना तय है। इसका अन्य वस्तुओं की कीमतों पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा और इससे मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ेगा और ग्रोथ घटेगा जबकि अन्य वस्तुओं की कीमतों पर भी असर पड़ेगा।
इंडियन ऑयल के कस्टमर अपने मोबाइल से क्रस्क्क के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे। शहर कोड आपको इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा। मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा। इसी प्रकार क्चक्कष्टरु के ग्राहक अपने मोबाइल से क्रस्क्क टाइप कर 9223112222 स्रूस् भेज सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments