Tuesday, January 14, 2025
HomeStatesUttarakhandगैस की बढ़ती कीमतों से जनता बेहाल :  सेठी

गैस की बढ़ती कीमतों से जनता बेहाल :  सेठी

हरिद्वार 24 अगस्त (कुलभूषण)  महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यपारियो ने लगातार गैस के दामों में होती बढ़ोतरी पर खड़खड़ी में रोष जताया। जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि लगातार गैस की कीमतें बढ़ती जा रही है जिससे घरेलू बजट बिगड़ रहा है साथ ही बाजारों में खाद्य सामग्री के रेट भी  बढ़ रहे है सिलेंडर के दाम लगातार बड़ा कर जनता को ठगा जा रहा है सरकार जनता को राहत देने की बजाय मुलभुत सामानों के दाम बढ़ाकर जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा ।

सेठी ने कहा किलोकडाउन से पहले ही आमजनमानस हो या व्यापारी आर्थिक संकट से जूझ रहे है बच्चो के स्कूलों की फीस बिजली पानी के बिल जमा करने के पैसे नही ऐसे में घरेलू सामान के दामों में बढ़ोतरी जनता को रुला रही है जिसका जवाब जनता समय पर देगी विरोध जताने वालो में मुख्य रूप महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया नाथीराम सैनी राजेश सुखीजा धर्मपाल प्रजापति योगेश अरोड़ा मनीष धीमान विनोद कुमार दीपक मेहता अरुण शर्मा मनोज कुमार शोभित कुमारआशीष कुमार शिप्पी भसीन उपस्तिथ रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments