Friday, April 19, 2024
HomeStatesUttarakhandकोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए बडे राजनीतिक आयोजनों...

कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए बडे राजनीतिक आयोजनों पर लगे रोक : कौशिक

हरिद्वार 24 अगस्त (कुलभूषण)  भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए  राजनीतिक पार्टियों के बड़े बड़े आयोजनों पर पाबंदी लगाए जाने की मांग की  है।

चंद्रमोहन कौशिक ने पत्र के माध्यम से कहा कि भारतीय विशेषज्ञों के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर भारत की जनता खासकर; बच्चों द्ध के लिए अत्यधिक खतरनाक एवं घातक साबित हो सकती है! उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को दूसरी लहर के घातक परिणामों से सबक लेते हुए कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को एक चेतावनी के रूप में स्वीकार करते हुए जनता की सुरक्षा किया जाना  अत्यंत आवश्यक है ।

उन्होंने कहा कि 2022 में विभिन्न राज्यों में होने वाले चुनावों के मद्देनजर अभी से राजनीतिक पार्टियों के बड़े बड़े आयोजन प्रारंभ हो गए हैं जिससे जनता के बीच कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा अत्यधिक बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए कोरोना महामारी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार को चुनाव संबंधित प्रदेशों में राजनीतिक पार्टियों द्वारा  किए  जा रहे चुनावी अभियान के बड़े बड़े राजनीतिक आयोजनों पर तत्काल पाबंदी लगाई जानी चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments