मसूरी। नगर प्रशासन व पालिका प्रशासन की लापरवाही व हीला हवाली के कारण मालरोड पर वाहनों की अवैध पार्किंग बन गई है जिसके कारण लोगों व मालरोड पर घूमने वालों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जबकि मालरोड पर वाहनों के खडे़ किए जाने पर प्रतिबंध है, व पालिका बैरियर जो शुल्क लेता है वह केवल गंतव्य तक जाने के लिए होता है।
पहाड़ो की रानी मसूरी की ऐतिहासिक माल रोड इन दिनों पार्किंग बन गई है। लेकिन इस ओर न ही नगर प्रशासन और न ही पालिका प्रशासन ध्यान दे रहा है। जिस कारण घूमने आने वाले पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आश्चर्य की बात है कि गत वर्ष नगर पालिका ने मालरोड से पटरी हटाई थी जिसके चलते सैकड़ों लोग बेरोजगार हो गये थे लेकिन मालरोड की गरिमा को वापस लाने के लिए नगर पालिका ने विरोध के बावजूद पटरी हटाई। जब से माल रोड से पटरी व्यवसायियों के हटाया गया है
तब से ही मसूरी मॉल रोड पर्यटकों ओर स्थानीय निवासियों के लिए निःशुल्क पर्किंग बन गई है। झूलाघर से लाइब्रेरी तक पर्यटक और स्थानीय निवासी दोनों ओर गाड़ी पार्क कर बेखौफ छोड़ देते है। हालांकि पुलिस समय समय पर चालान करती रहती है लेकिन लोग मानने का नाम नहीं लेते जिसके कारण कई बार जाम की स्थिति भी मालरोड पर हो जाती है। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि मालरोड पर वाहन खड़े करना प्रतिबंधिंत है, और समय समय पर पुलिस व पालिका प्रशासन कार्रवाई करता रहता है, लेकिन अब पालिका शीघ्र ही पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर मालरोड पर वाहन खड़े करने वालों पर कार्रवाई करेगी।
Recent Comments