Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowमहिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सौ किलो ऊन वितरित की

महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सौ किलो ऊन वितरित की

मसूरी। सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने लंढौर घंटाघर के निकट एक सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में जाकर महिला समूह को बुनाई के लिए 100 किलो ऊन वितरित की। वहीं कहा कि इससे जो भी स्वेटर या अन्य बुनाई होगी उसका पैसा दिया जायेगा व उसे बेचकर और ऊन दी जायेगी। ताकि उन्हंे स्वरोजगार मिलता रहे।

सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल लगातार मसूरी में कोरोना संक्रमण के बाद से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है तथा महिला समूह बनाकर उन्हें जरूरी सामान उपलब्ध करा रहे हैं इसी कड़ी में लंढौर जैन धर्मशाला के निकट एक महिला सिलाई केंद्र में मनीष गौनियाल ने युवती संस्था के माध्यम से करीब पचास महिलाओं का समूह बनाकर उन्हें 100 किलो ऊन वितरित की व कहा कि इससे जो भी बच्चों के बेबी सूट बनेगे या स्वेटर आदि बनेगें वह उन्हें बुनाई का पैसा देंगे व उसे बेचकर और ऊन लाकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह महिलाओं को स्वरोजगार देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं ताकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके व लगातार इस दिशा में कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा िकवह अगले सप्ताह महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित करेंगे जिसके माध्यम से महिलाएं जूट के बैग बना कर रोजगार सृजन करें। उन्होंने बताया कि मसूरी के साथ ही उन्होंने जैंतुन वाला, गढी डाकरा, हुसैन गंज आदि क्षेत्रों में भी महिलाआंे के समूह बनाकर रोजगार देने का प्रयास किया है। इस मौके पर पालिका सभासद जसोदा शर्मा ने कहा कि मनीष गौनियाल का यह कार्य सरानीय है क्यों कि कोरोना काल में जब हर घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं ऐसे में उन्होंने महिलाओं को स्वरोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि मसूरी में अधिकतर महिलाएं बेरोजगार है चाहे वह पढी लिखी हो या सामान्य, वहीं महिलाएं बुनाई सिलाई का कार्य करती थी लेकिन संक्रमण के दौर में वह भी नहीं रहा ऐसे में उनका प्रयास महिलाओं के लिए प्रोत्सिाहित करेगा व आगे उन्होंने विश्वास दिलाया है कि वह सिलाई, बुनाई के साथ ही महिलाओं को अचार बनाने, पापड़ बनाने, मोमबत्ती बनाने आदि में भी समूह बनाकर रोजगार देने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर युवती संस्था की अध्यक्ष मेघा मल्ल, नेहा गौनियाल, भावना बडोनी, गुडडी, जमुना लेखवार, सुनीता डबराल, कमला पैन्यूली, प्रमिला पंवार, सुशीला पंवार, कविता आदि मौजूद रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments