Thursday, April 25, 2024
HomeStatesDelhiPension Scheme: जानिए क्या है मोदी सरकार की एडिशनल पेंशन स्कीम, हर...

Pension Scheme: जानिए क्या है मोदी सरकार की एडिशनल पेंशन स्कीम, हर महीने मिल सकती है 1.25 लाख पेंशन

Pension Scheme: केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेल्फेयर ने लगभग 3 साल पहले एडिशनल पेंशन योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत सरकार केन्द्रीय कर्मटारियों को बुढ़ापे में अतिरिक्त पेंशन देती है। यह पेंशन कर्मचारियों के मेडिकल खर्चे और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए दी जाती है। जिन कर्मचारियों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। उनकी उम्र 80 साल होने पर उन्हें एडिशनल पेंशन का फायदा मिलता है। हाल ही में डीओपीपीडब्ल्यू ने एक ट्वीट के जरिए इस सेवा का लाभ उठाने के लिए कुछ दिशानिर्देश दिए हैं।

केंद्र सरकार की एडिशनल पेंशन स्कीम के तहत 80 साल से अधिक उम्र के पेंशनर्स को अधिकतम 1.25 लाख रुपए और कम से कम 9,000 रुपए प्रति महीना पेंशन मिलती है।

जानिए किस आधार पर मिलती हैं पेंशन

पेंशनभोगी की उम्र 80 साल होने पर अतिरिक्त पेंशन 20-100 फीसदी के बीच बढ़ा दी जाती है। रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों को ही इसका लाभ मिलता है। पारिवारिक पेंशन की रकम एक सर्विसमैन के अंतिम पेमेंट का 30 फीसदी होती है। अगर कोई पारिवारिक पेंशनभोगी अगस्त 2021 के महीने में 80 वर्ष का हो जाता है तो उसे उसी महीने से नया पेंशन का लाभ मिलने लगता है।

कितनी मिलती है पेंशन

केंद्र सरकार के तहत फैमिली पेंशन की अधिकतम राशि 1,25,000 रुपए प्रति माह है। इसके साथ महंगाई राहत भी मिलती है। वहीं फैमिली पेंशन की न्यूनतम राशि 9,000 रुपए प्रति माह है जिसमें हर महीने मंहगाई राहत की रकम भी शामिल है। 80 साल की उम्र के बाद लोगों के खर्चे बढ़ जाते हैं। खासकर स्वास्थ्य पर होने वाला खर्च बहुत ज्यादा हो जाता है। इन्हीं खर्चों को पूरा करने के लिए सरकार एडिशनल पेंशन देती है।

कैसे बढ़ती है पेंशन की रकम

पेंशनभोगी की उम्र 80 साल होने पर बेसिक पेंशन में 20 फीसदी का इजाफा किया जाता है। वहीं, 85 साल के होने पर बेसिक पेंशन का 30 फीसदी, 90 साल की उम्र में बेसिक पेंशन का 40 फीसदी, 95 वर्ष के होने पर बेसिक पेंशन का 50 फीसदी और 100 साल की आयु होने पर बेसिक पेंशन 100 फीसदी तक बढ़ा दी जाती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments