(प्रमोद खण्डूडी) पौड़ी।
सिविल एवं सोयम वन प्रभाग पौड़ी के तत्वावधान में वर्ड वाचिंग फैस्टिवल के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने वर्ड वाचिंग को लेकर स्थानीय लोगों को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही अपने आस-पास रह रहे वन्य जीव, पक्षियों के संरक्षण पर जोर दिया।
शनिवार को सिविल एवं सोयम वन प्रभाग कार्यालय में वर्ड वाचिंग फैस्टिवल के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पौड़ी परिसर के जंतु विभाग के प्रो.एमएस बिष्ट ने स्थानीय लोगों को वन्य जीवों, पक्षियों की प्रजातियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि पक्षियों की गढ़वाल में 600 से अधिक प्रजाति है। इन पक्षियों का संरक्षण करना आवश्यक है।
वर्ड वाचिंग से स्थानीय लोग स्वरोजगार के साथ ही अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकते है। बताया कि पक्षियों को उनके आकार, रंग आदि से पहचाना जा सकता है। उन्होंने वन्य जीवों व पक्षियों के संरक्षण पर जोर दिया। इस मौके पर सरपंच ललित मोहन नेगी, वनक्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह नेगी, जगमोहन, रामेश्वरी, रानी, पप्पू, भूपेंद्र, हरीश, राजेंद्र प्रसाद कुकरेती, कुसुम आदि शामिल थे।
Recent Comments