पौड़ी, नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम ने कहा कि हेरिटेज स्ट्रीट निर्माण कार्य में यदि अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता होती है तो नगर पालिका परिषद द्वारा योगदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पौड़ी को पर्यटन की दृष्टि से सुगम, सुव्यवस्थित रूप से विकसित करने के लिए हर स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं और भविष्य में भी ऐसे कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हेरिटेज स्ट्रीट बनने से पौड़ी की एक अलग पहचान बनेगी तथा हेरिटेज स्ट्रीट को देखने आने वाले पर्यटकों में उत्साह का संचार बनी रहेगी।
पर्यटन विभाग के तत्वाधान में पौड़ी के अपर बाजार एवं धारा रोड़ को हेरिटेज स्ट्रीट के रूप में विकसित किए जाने के लिए नगर पालिका सभागार पौड़ी में बुधवार को पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 19 जुलाई 2021 को समस्त संबंधित व्यापारियों से वार्ता कर सुझाव/सहमति ली जाएगी। बैठक में उपजिलाधिकारी पौड़ी श्याम सिंह राणा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष कुलदीप गुसाईं, सचिव देवेंद्र सिंह, पीडब्लूडी एई एनएल वर्मा, विपिन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
Recent Comments