देहरादून, यूकेएसएसएससी की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले सरकार धिरती नजर आ रही है, इसके साथ ही अन्य विभागों में हुई भर्तियां सवालों के घेरे में है। विधानसभा और सचिवालय में बैकडोर से नेताओं के चहेतों की भर्ती से प्रदेश के बेरोजगार युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
बेरोजगार वाओं और आम जनता के इन्हीं मनोभावों को अब लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने गीत के माध्यम से शब्दों में पिरोया है। जनकवि नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत लोकतंत्र मां यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। एक वक्त था जब नरेंद्र सिंह नेगी के गीत नौछमी नारायण ने तत्कालीन सरकार तक गिरा दी थी, और अब उन्होंने सरकारी नौकरियों के नाम पर हो रहे खेल को अपने गीत के माध्यम से उजागर किया है। उनका नया गीत लोकतंत्र मा भ्रष्टाचार पर कटाक्ष करता है। शनिवार को यह गीत इंटरनेट प्लेटफार्म पर जारी किया गया।
जिसमें लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने जनसेवा का चोला ओढ़ने वाले नेताओं पर जमकर कटाक्ष किया है। इस बार उन्होंने सरकारी नौकरियों में घपलेबाजी पर अपने गीत के जरिये प्रहार किया है |
Recent Comments