Sunday, December 29, 2024
HomeStatesUttarakhandहरिद्वार में पंचायत चुनाव : नामांकन के लिए प्रशासन का होगा सख्त...

हरिद्वार में पंचायत चुनाव : नामांकन के लिए प्रशासन का होगा सख्त प्लान

हरिद्वार, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने नामांकन केंद्रों में पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंगलवार को जिलाधकारी ने विकास खंड बहादराबाद और रुड़की में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का सफल संपादन करने के लिए ग्राम पंचायत के सदस्यों, ग्राम पंचायत के प्रधानों, क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों और जिला पंचायत के सदस्यों की छह से आठ सितंबर तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया और नामांकन के लिये स्थापित काउंटरों का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी पहले बहादराबाद विकास खंड पहुंचे। इस दौरान जिलाधकारी ने ब्लॉक का भ्रमण किया और नामांकन की चल रही प्रक्रिया को जांचा। मौके पर अधिकारियों को अन्य स्थानों पर बैरिकेटिंग और आवश्यकतानुसार दिशा सूचक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। मौके पर यह भी निर्देश दिए की किसी भी दल या व्यक्ति नामांकन के समय रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय के 200 मीटर दायरे में वाहन नहीं लायेगा।
नामांकन के समय रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में केवल अभ्यर्थी, उसका प्रस्तावक और दो अन्य(कुल चार व्यक्ति) ही प्रवेश करेंगे। जिलाधकारी ने निर्देशो का कड़ाई से पालन करने को कहा। इस दौरान सीडीओ प्रतीक जैन, एडीएम पीएल शाह, प्रशिक्षु आईएएस आशीष मिश्रा, एसडीएम रुड़की विजयनाथ शुक्ल, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी आरएस धामी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments