Tuesday, May 6, 2025
Home Blog Page 993

मुख्यमंत्री ने किया मुख्यमंत्री सन्दर्भों /पत्रों के ऑनलाईन पोर्टल का शुभारंभ

0

पोर्टल को सीएम हेल्पलाइन 1905 के साथ किया गया है इंटीग्रेट।

सीएम हेल्पलाइन 1905, अपणि सरकार पोर्टल एवं एप 1064 की नियमित की जायेगी समीक्षा।

ई-ऑफिस प्रणाली को और मजबूत किया जाए-सीएम

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री सन्दर्भों /पत्रों का ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम पंजीकरण एवं समयबद्ध निष्पादन प्रणाली का शुभारंभ किया। पहले मुख्यमंत्री को संबोधित सन्दर्भों/पत्रों को मुख्यमंत्री लेटर मॉनिटरिंग पैकेज के माध्यम से पंजीकृत कर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा भौतिक रूप से संबंधित विभागों को भेजा जाता था। अब मुख्यमंत्री सन्दर्भों /पत्रों को सीएम हेल्पलाइन 1905 के साथ इंटीग्रेट किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चंपावत निवासी श्री मुकेश राम की समस्या का संज्ञान लेते हुए, उनसे फोन पर बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी चम्पावत को उनकी समस्या भेजी जा चुकी है, जिसका उचित समाधान किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि जन समस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर 1905, अपणि सरकार पोर्टल एवं भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड एप 1064 की प्रत्येक 15 दिन में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, एक माह में मुख्य सचिव एवं तीन माह में मुख्यमंत्री के स्तर पर समीक्षा की जायेगी। सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण पर सरकार का विशेष ध्यान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रक्रियाओं के सरलीकरण के लिए विभागों द्वारा अभी तक क्या कार्यवाही की गई है, इसकी जल्द समीक्षा की जायेगा। उत्तराखण्ड के समग्र विकास के लिए विभागों द्वारा आगामी 10 वर्षों के लिए विभाग क्या रोडमैप बना रहे हैं, इसकी भी जल्द समीक्षा की जायेगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि शासन एवं जिला स्तर पर ई-ऑफिस प्रणाली को और मजबूत किया जाए। फाइलों के निर्धारित समयावधि पर निस्तारित न होने कारण अधिकारियों को स्पष्ट करना होगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय को प्राप्त सन्दर्भ /पत्र अब एक क्लिक के माध्यम से संबंधित विभागीय सचिव, विभागीय अधिकारी को प्राप्त हो जायेगा। इसका शिकायतकर्ता को भी उनके द्वारा दर्ज मोबाईल नम्बर पर मैसेज पहुंचेगा। शिकायतकर्ता को मैसेज के साथ एक लिंक मिलेगा, जिस पर वे अपनी शिकायत पर हुई कार्यवाही की प्रत्येक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। शिकायत जिस विभाग के जिस अधिकारी से संबधित होगी, उन्हें निश्चित समयावधि के अन्दर उसका निस्तारण करना होगा। यदि संबंधित अधिकारी द्वारा समय पर निस्तारण नहीं किया गया तो, शिकायत उससे उच्च स्तरीय अधिकारी को स्वतः ही अग्रेनीत हो जायेगी। समय पर निस्तारण न करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी।

मुख्यमंत्री सन्दर्भों/पत्रों को सीएम हेल्पलाइन 1905 के साथ इंटीग्रेट करने से विभागों को भौतिक रूप से सन्दर्भ /पत्र भेजने में समय लगता था, उस समय की बचत होगी। आवेदक को भी अपनी शिकायत पर हुई कार्यवाही की अद्यतन स्थिति की ऑनलाईन जानकारी मिलेगी। इससे प्राप्त होने वाले संदर्भों का डाटा परीक्षण एवं समस्याओं का वर्गीकरण करते हुए समाधान हेतु नई नीति तैयार की जा सकेगी।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, विशेष प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार, सचिव श्री शैलेश बगोली एवं उप सचिव श्री अनिल जोशी उपस्थित थे।

महापौर से बदसलूकी का मामला : गुस्साए नगर निगम कर्मचारियों ने कार्यालय में तालाबंदी कर दी हड़ताल की चेतावनी

0

देहरादून, सह्त्रधारोड़ की एक कालौनी में पार्क की एनओसी को लेकर गूंज संस्था की अध्यक्ष सोनिया आनंद की महापौर सुनील उनियाल गामा से बदसलूकी का मामला गरमा गया है। गुस्साए नगर निगम कर्मचारियों ने कार्यालय में तालाबंदी कर दी व हड़ताल पर चले गए। इस बीच पार्षद भी निगम आ गए और कर्मचारियों के साथ धरना-प्रदर्शन किया।

वहीं शुक्रवार को नगर निगम कर्मचारियों ने सोनिया आनंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग। इसके साथ ही पार्क पर उनके नाम का बोर्ड हटाकर निगम का बोर्ड लगाने की मांग भी की। पार्षद एसएसपी आफिस में तहरीर देने के लिए गए।

कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर शुक्रवार शाम तक सोनिया आनंद ने निगम पहुंचकर महापौर गामा से माफी नहीं मांगी तो निगम कर्मचारी बेमियादी हड़ताल शुरू कर शनिवार से शहर की सफाई-व्यवस्था ठप कर देंगे। वहीं, पार्षदों व कर्मचारियों ने नगर आयुक्त मनुज गोयल को ज्ञापन देकर सोनिया के विरुद्ध कानूनी कदम उठाने की मांग की |

मामला सहस्त्रधारा रोड़ का है जहां नगर निगम ने राजेश्वर नगर में अपनी एक जमीन पर पार्क बनाने को एमडीडीए को एनओसी दी थी। निगम की अनुमति बिना एमडीडीए ने गूंज संस्था को वहां पार्क बनाने की एनओसी जारी कर दी। इसी रविवार को पार्क का उद्घाटन भी हो गया, जबकि निगम की ओर से समारोह में कोई शामिल नहीं हुआ।

नगर निगम की बोर्ड बैठक में सोमवार को इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ। जिस पर निगम बोर्ड ने एनओसी निरस्त करने का फैसला किया। आक्रोशित गूंज संस्था की अध्यक्ष सोनिया आनंद ने बुधवार को प्रेस क्लब में महापौर सुनील उनियाल गामा के खिलाफ प्रेस वार्ता कर गंभीर आरोप लगाए व कुछ देर बाद वह नगर निगम पहुंच गई। सोनिया ने बिना अनुमति महापौर कक्ष में प्रवेश कर महापौर गामा से जमकर अभद्रता की। इस दौरान महापौर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

महापौर के अपमान से गुस्साए निगम के कर्मचारियों ने गुरुवार सुबह नगर निगम में तालाबंदी कर हड़ताल कर दी। कर्मचारियों ने निगम परिसर में सोनिया के खिलाफ न सिर्फ नारेबाजी की बल्कि महापौर से माफी मांगने की शर्त भी रखी। इस दौरान भाजपा पार्षद भी वहां पहुंच गए और कर्मचारियों के समर्थन में धरने पर बैठ गए। पार्षदों ने नगर आयुक्त मनुज गोयल को ज्ञापन देकर सोनिया के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की। वहीं, कर्मचारियों ने भी नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया।

नगर विकास कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष नाम बहादुर, महामंत्री सतेंद्र कुमार समेत अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार और महामंत्री धीरज भारती ने मांग की है कि निगम की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त किया जाए। जिस जमीन पर पार्क बनाया गया है, उसे निगम अपने स्वामित्व में ले। वहीं, कुछ पार्षदों ने पार्क को बुलडोजर से ध्वस्त करने की मांग भी कर डाली। उधर, हड़ताल के कारण आमजन के कार्य नहीं हुए। जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाने, गृहकर जमा कराने या अन्य कार्यों से पहुंचे लोग बैरंग लौट गए।

कल से हो सकती है बेमियादी हड़ताल

दोपहर बाद महापौर सुनील उनियाल गामा ने नगर निगम पहुंचकर कर्मचारियों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई काम न करें जिससे आमजन को परेशानी हो। महापौर ने हड़ताल न करने का आग्रह किया। इस पर कर्मचारियों ने शुक्रवार को दफ्तर खोलने के लिए हामी भर दी।

हालांकि, चेतावनी दी है कि अगर शुक्रवार शाम तक सोनिया आनंद ने महापौर से माफी नहीं मांगी तो शनिवार से सभी कर्मचारी बेमियादी हड़ताल करेंगे। इसमें नगर विकास कर्मचारी समेत सफाई कर्मचारी भी शामिल होंगे।

नगर निगम सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सोनिया आनंद ने माफी नहीं मांगी तो शनिवार को वह सोनिया के घर के बाहर कूड़े की गाड़ी पलट देंगे। इसके साथ ही सफाई कर्मचारी सोनिया के घर के बाहर धरना देंगे, निगम पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी जन्मेजय खंडूरी से मुलाकात कर दसोनिया आनंद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की ।

पालिका कर्मी विनोद कुमार के जाली अंक पत्र जांच हेतु दिया लीगल नोटिस

0

मसूरी, नगर पालिका परिषद मे पर्यटन प्रभारी के पद पर कार्यरत विनोद कुमार के जाली प्रमाण पत्रों पर नौकरी पाने की शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने पर वरिष्ठ पत्रकार दीपक सक्सैना ने अपर निदेशक शहरी विकास एव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मसूरी को लीगल नोटिस दिया है, जिसमें 15 दिनों के अंदर जांच कर विनोद कुमार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो न्यायालय की शरण में जाने को मजबूर होना पड़ेगा।
वरिष्ठ पत्रकार दीपक सक्सैना ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विनोद कुमार पुत्र रामचरण ने नगर पालिका में जाली मार्कशीट देकर नौकरी हासिल की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने जो शिक्षा के प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए थे व नेट से निकाले गये प्रमाण पत्रों के भिन्नता है। जिसकी जांच के लिए वर्ष 2019 से लगातार एसडीएम व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से जांच की मांग की जाती रही है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी का एक पत्र 8 अगस्त 2019 अपर सचिव द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें अवगत कराया गया कि वर्णित विनोद कुमार द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों को सही बताया। लेकिन 6 अप्रैल 2022 को उप सचिव माध्यममिक शिक्षा क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी ने एक पत्र जारी किया जिसमें अवगत कराया गया कि उनके कार्यालय से 8 अगस्त 2019 को कोई पत्र जारी नहीं किया गया। वहीं जिन विद्यालयों की विनोद कुमार ने हाई स्कूल की मार्कशीट ने अपनी नौकरी में प्रस्तुत की उसमें नेट वाली सही है, यह वंशी बाजार इंटर कालेज नवा नगर बलिया से जारी की गई लेकिन मार्कशीट अनुक्रमांक 3757136 वर्ष 2010 उनके विद्यालय का है लेकिन जो अंक पत्र विनोद कुमार ने लगाया वह असत्य व गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया। वहीं इंटर की मार्कशीट अनुक्रमांक 2129336 वर्ष 2012 जनता इंटर कालेज नवा नगर बलिया से जारी की गई वह भी गलत है क्यों कि विद्यालय के अभिलेखों में विनोद कुमार पुत्र रामचरण नाम से कोई भी छात्र पंजीकृत नहीं है। जिससे साफ जाहिर है कि उन्होंने जो अंकपत्र प्रस्तुत किया वह असत्य है। इसके बाद इस संबंध में एसडीएम व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को पत्र प्रेषित कर जानकारी मांगी गई लेकिन किसी ने भी इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं करायी। जिससे लगता है कि एसडीएम व अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। बार बार प्रयास करने पर भी जब विनोद कुमार के अंकपत्रों की जांच नहीं की जा रही है वहीं उन्हें धमकाने व जांच को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। दीपक सक्सेना ने अब लीगल नोटिस दिया है कि अगर 15 दिनों में विनोद कुमार के अंकपत्रों की जांच नही की जाती तो वह न्यायालय की शरण में जाने को मजबूर होंगे।

ओएनजीसी(ONGC) ने अप्रेंटिस के 3600 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख 15 मई

0

नई दिल्ली, देश की नवरत्न कम्पनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) की तरफ से अप्रेंटिस (Apprentice) के 3600 पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार 27 अप्रैल 2022 से शुरू की गई है. इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइल आवेदन करना हेगा. अभ्यर्थी ओएनजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ongcindia.com/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मई 2022 तय की गई है

इस भर्ती के तहत अभ्यर्थी केवल एक ट्रेड कोड के लिए ही आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि एक से अधिक ट्रेड कोड के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के सभी आवेदनों को खारिज कर दिया जाएगा. इसके अलावा प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी केवल एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी का ही उपयोग कर सकते है. इस नोटिफिकेशन के तहत ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए एक ही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग किसी अन्य अभ्यर्थी की ओर से नहीं किया जा सकता है |

महत्वपूर्ण तारीख :
+ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 27 अप्रैल 2022
+ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख – 15 मई 2022 (शाम 6 बजे तक),
+रिजल्ट जारी होने की तारीख – 23 मई 2022

शहरों के अनुसार वैकेंसी डिटेल :
1. देहरादून – 159 पद
2. दिल्ली – 40 पद
3. जोधपुर – 10 पद
4. मुंबई – 200 पद
5. गोवा – 15 पद
6. हजीरा – 305 पद
7. कैम्बे – 96 पद
8. वडोदरा – 157 पद
9. अंकलेश्वर – 438 पद
10. अहमदाबाद – 387 पद
11. मेहसाणा – 356 पद
12. जोरहाट – 110 पद
13. सिलचर – 51 पद
14. नज़ीरा और शिवसागर – 583 पद
15. चेन्नई – 50 पद
16. काकीनाडा – 58 पद
17. राजमुंदरी – 353 पद
18. कराईकल – 233 पद
19. अगरतला – 178 पद
20. कोलकाता – 50 पद

 

अधिकतम आयु सीमा :
इस पद पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी |

चयन प्रक्रिया :
इस पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन क्वालफाइंग परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर किया जाएगा. अगर किसी दो अभ्यर्थी के मार्कस् एक समान आते हैं, तो ऐसी स्थिति में अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी |

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाराकोट चम्पावत में प्रसव की सुविधा आरम्भ

0

देहरादून , स्वास्थ्य सेवाओं के अन्तर्गत राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक सरकारी अस्पतालों में प्रसव सुविधाओं को आरम्भ करने के लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की पहल के सकारात्मक परिणाम आने लग गये है।

इस सम्बंध में जनपद चम्पावत के बाराकोट विकासखण्ड के प्राथमिक स्वा० केन्द्र में निशुल्क प्रसव की सुविधा आरम्भ हो गई है। पहले दिन इस क्षेत्र के दम्पति श्रीमती हेमा पंत पत्नी श्री जगदीश चन्द्र पंत के परिवार में तीसरे शिशु ने सरकारी अस्पताल में जन्म लिया। प्रसव कराने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ० मंजीत सिंह तथा नर्सिग ऑफिसर श्रीमती गीता रावत द्वारा सफलता पूर्वक प्रसव कराने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी और प्रसन्नता व्यक्त की है।

प्रसव सेवाओं का मजबूत बनाने के बारे में निदेशक एन०एच०एम डा० सरोज नैथानी ने बताया कि राज्य में स्थापित प्रसव प्रसव केन्द्रों हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 में 94 स्टॉफ नर्सों की नियुक्ति संविदा के आधार पर किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिस पर भारत सरकार की सहमति अनुसार प्रसव सेवाओं को आरम्भ किया जा रहा है। डा० नैथानी ने जानकारी दी कि प्रदेश में प्रसव केन्द्रों को सुदृढ किये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2022-24 में भी 75 नवीन संविदा स्टॉफ नर्सों को रखने की सैद्धांतिक स्वीकृति भारत सरकार से प्राप्त हो गयी है।

इस क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाराकोट में सामान्य प्रसव की सुविधा के आरम्भ होने पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि अब जननी सुरक्षा योजना का लाभ भी ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को मिलने लगेगा। ज्ञातव्य है कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत सरकारी अस्पताल में प्रसव हेतु 1400.00 रू0 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसके अतिरिक्त सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने पर जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत निःशुल्क जॉच, भोजन, दवाईयां तथा प्रसव हेतु घर से लाने एवं प्रसव पश्चात 48 घण्टे तक चिकित्सालय मे रूकने वाली महिला को घर तक छोड़ने हेतु निःशुल्क वाहन की सुविधा दी जा रही है।

सीता माता की इमेज ने दीपिका चिखलिया को संसद में पहुंचाया

0

दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhalia) इंडियन एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कई शोज और फिल्मों मे काम किया लेकिन आज भी उन्हें दूरदर्शन के लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘रामायण’ (Ramayan) की सीता की वजह से याद किया जाता है. दीपिका 29 अप्रैल 1965 में मुंबई में पैदा हुईं और बचपन से ही उन्हें अभिनय करना पसंद था. दीपिका ने मात्र 14 साल की उम्र से ही कमर्शियल विज्ञापनों में काम करना शुरू कर दिया था. हालांकि उनके पिता को ये पसंद नहीं था लेकिन उनकी मां ने दीपिका को हमेशा सपोर्ट किया. रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के रामायण में सीता का रोल प्ले कर दीपिका इतनी पॉपुलर हुईं कि उन्हें देवी के रूप में पूजा जाने लगा था. और यही वजह थी कि उन्हें राजनीतिक गलियारों से ऑफर मिला.

अब तो समय के साथ दीपिका चिखलिया में काफी बदलाव आ गया है कि लेकिन उस दौर को वह आज भी भूल नहीं पातीं हैं. हालांकि जिस रोल की वजह से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली सीता का वह रोल उन्हें आसानी से नहीं मिल गया था. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसके लिए करीब 25 आर्टिस्टों ने एक साथ स्क्रीन टेस्ट दिया था. ऑडिशन के दौरान संवाद अदायगी से लेकर चेहरे के हाव-भाव, चलने फिरने का भी जायजा लिया गया था. फाइनली एक्ट्रेस इस रोल के लिए सेलेक्ट हो गईं.
‘रामायण’ की सीता दीपिका चिखलिया
‘रामायण’ धारावाहिक टीवी के इतिहास में सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम में से एक माना जाता है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि धारावाहिक टेलीकास्ट होने के समय लोग अपने सारे काम छोड़ टीवी के सामने बैठ जाते थे. सड़कों पर कर्फ्यू जैसा आलम हो जाता था. दीपिका चिखलिया ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘एक बार उनके घर शादी का निमंत्रण पत्र आया. दीपिका के पिता ने वह पत्र दीपिका के हाथ में देते हुए कहा कि पढ़ो. दीपिका ने पत्र खोल कर देखा तो लिखा हुआ था कि ‘हस्त मिलाप का समय रामायण धारावाहिक के एपिसोड के खत्म होने के बाद’.

राजीव गांधी ने दीपिका को दावत पर बुलाया था
दीपिका की जिंदगी में सीता का यह किरदार उनके लिए अब तक का सबसे बड़ा काम रहा. इस किरदार को निभाने के बाद भारत के घर-घर में पूजी जाने लगीं. इस किरदार को निभाने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में ऐसा इजाफा हुआ कि भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने उन्हें अपने घर दावत पर बुलाया था. इसकी यादें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

लालकृष्ण आडवाणी दीपिका की आवाज के मुरीद थे
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने दीपिका के आवाज की तारीफ की थी. दीपिका ने जब चुनाव मैदान में कदम रखा तो सीता माता इमेज के चलते राजनीति की चौखट पर भी जीत हासिल हुई. 1991 में बीजेपी की तरफ से गुजरात के बडोदरा सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा. राजा रणजीत सिंह गायकवाड को 50 हजार वोटों से मात दी थी. दीपिका के लिए यह वह समय था जब लोग उनकी पूजा करते थे.
शानदार फैमिली लाइफ जी रही हैं दीपिका
दीपिका चिखलिया के हस्बैंड हेमंत टोपीवाला एक बिजनेसमैन हैं. एक्ट्रेस अपनी दो बेटियों और पति के साथ शानदार जीवन जी रही हैं. इनकी दो बेटियां निधि और जूही हैं.

चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा : सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा : राज्यपाल

0

देहरादून, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरूवार को राजभवन में चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में शासन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में शासन के उच्चाधिकारियों के साथ डी.जी.पी व संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
राज्यपाल ने कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखण्ड की सामाजिक, सांस्कृतिक व्यवस्था की पहचान है। सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखा जाए। स्थानीय नागरिक चारधाम यात्रा के अभिन्न अंग हैं, उनकी भागीदारी के बिना यह यात्रा संभव नहीं है। होटल वाले, गाडी वाले एवं छोटी दुकान वाले इस यात्रा के महत्वपूर्ण भागीदार हैं। उन्होंने सभी की सुविधाओं को पूर्ण ध्यान रखने के निर्देश दिए।
राज्यपाल ने कहा कि यात्रा के दौरान तकनीक का प्रयोग करते हुए वैल्यू एडिशन करें। तकनीकी जिनमें मोबाइल एप, ड्रोन व आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स शामिल हैं के माध्यम से यात्रियों को सुविधाएं दी जाएं। यात्रा के माध्यम से स्थानीय उत्पादों विशेषकर महिला समूह के उत्पादों को बाजार मुहैया कराया जाए। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी शब्द टूरिज्म में OUR यानी हमारा शब्द छिपा है इस पर ध्यान देना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि यह 09 से 05 की ड्यूटी नहीं है इसमें पूर्ण समर्पण की भावना के साथ कार्य किया जाना चाहिए। यात्रा के दौरान आपदा प्रबंधन की मशीनरी को तैयार रखा जाए। आपदा के दौरान पुलिस सहित फर्स्ट रिस्पान्डर की भूमिका महत्वपूर्ण हैं, इन्हें अलर्ट रहने की जरूरत है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह श्रीमती राधा रतूड़ी और डी.जी.पी अशोक कुमार ने बताया कि यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाये गए हैं। ट्रैफिक मैनेजमेंट के 133 स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है।
सचिव परिवहन अरविन्द सिंह हृयांकी ने बताया कि यात्रा हेतु 1808 बसों को चिन्हित किया गया है, इसके साथ ही 500 अतिरिक्ति बसों की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि 19 स्थानों पर गाडियों की फिटनेस और कागजों की जांच के लिए यात्रा सेल गठित कर दी गई है। जहां से अभी तक 1586 ग्रीन कार्ड जारी हो चुके हैं। ऑनलाइन पोर्टल पर 166 ट्रिप कार्ड जारी किये गए हैं।
सचिव चिकित्सा राधिका झा ने बताया कि यात्रा मार्गों पर डॉक्टरों की तैनाती रोटेशन के आधार पर की जा रही है। उन्होंने बताया कि कॉडियोलॉजिस्ट की समस्या के समाधान के रूप में फिलहाल 35 चिकित्सकों को हृदय रोगियों के प्राथमिक उपचार के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। यात्रा अवधि में टेलिमेडिसीन की सेवाएं भी ली जायेंगी।
सचिव पेयजल नितेश झा ने बताया कि यात्रा मार्गों में इस बार 100 वाटर ए.टी.एम स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है।
सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने बताया कि यात्रा मार्गों पर तहसील आपदा प्रबंधन केन्द्र सक्रिय हैं। स्थानीय नागरिकों में से लोगों को आपदा मित्र की ट्रेनिंग दी जा रही है।
सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति बी.एस.मनराल ने बताया कि यात्रा मार्गों पर खाद्य एवं आवश्यक पदार्थों की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। यात्रा मार्गों में 78 पैट्रोल पम्पों और 66 गैस एजैन्सियों में रिजर्व स्टॉक का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
महाप्रबंधक जी.एम.वी.एन स्वाती एस.भदौरिया ने बताया कि अभी तक यात्रा हेतु आनलाइन बुकिंग के माध्यम से 10.5 करोड़ धनराशि की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सभी यात्री विश्राम गृहों को गूगल मैप पर पिन किया जा चुका है। 26 अप्रैल से जी.एम.वी.एन का कंट्रोल रूम 24X7 कार्यरत हो गया है।
सचिव पयर्टन दिलीप जावलकर ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन एंड टूरिस्ट केयर वेब पोर्टल संचालित किया जा रहा है। श्रद्धालु मोबाइल एप व वेब पोर्टल या भौतिक रूप से स्थापित कियोस्क के माध्यम से अपना पंजीकरण कराकर यात्रा प्रारंभ कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पयर्टन की वेबसाइट को अन्य विभागों की सेवाओं के साथ जोड़ने का कार्य चल रहा है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, एवं आनंद वर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के.सुधांशु, डी.जी.पी. अशोक कुमार, सचिव श्री राज्यपाल, डा. रंजीत सिन्हा, सचिव पयर्टन दिलीप जावलकर, सचिव चिकित्सा राधिका झा, सचिव पेयजल नितेश झा, सचिव परिवहन अरविन्द सिंह हृयांकी, सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति बी.एस.मनराल, महाप्रबंधक जी.एम.वी.एन स्वाती एस.भदौरिया, महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान के साथ ही पुलिस एवं शासन के उच्चाधिकारी व विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

श्रीदेव सुमन विवि की बीएड प्रवेश परीक्षा 26 जून को होगी, नए सत्र में प्रवेश को 10 मई से शुरू

0

देहरादून : श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा 26 जून को आयोजित होगी। विवि से संबद्ध समस्त राजकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, स्ववित्त पोषित बीएड संस्थानों में बीएड सत्र 2022-24 में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा। इच्छुक छात्र-छात्राएं 10 मई से 10 जून, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थी 12 जून तक विवि में प्रवेश शुल्क जमा कर सकते हैं। विवि की ओर से 26 जून को गढ़वाल मंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। विवि के कुलसचिव खेमराज भट्ट ने बुधवार को इस बारे में आदेश जारी किया।
बता दें कि पूर्व में कोविड-19 के कारण बीएड सत्र नियमित नहीं हो सका था। कहा कि विवि ने बीएड सत्र 2022-24 को नियमित करने के लिए समय पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। विवि के कुलपति डा.पीपी ध्यानी की ओर से दिए गए निर्देशानुसार विवि सत्र 2022-24 को नियमित करते हुए एक जुलाई से बीएड में पठन-पाठन प्रारंभ कर देगा। कुलपति डा. ध्यानी ने अवगत कराया कि विवि में शैक्षणिक सत्र को नियमित करना उनकी प्राथमिकता में है।

 

खेलो इंडिया के तहत कार्ययोजना पर अधिकारी तत्‍काल करें कार्रवाई : रेखा आर्यSports Minister Rekha Arya review meeting of Sports and Youth Welfare  Department - खेलो इंडिया के तहत कार्ययोजना पर अधिकारी तत्‍काल करें कार्रवाई,  खेल मंत्री रेखा आर्य ने दिए ...

देहरादून, प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित की गई। इस दौरान खेल मंत्री ने मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी के खेल विभाग के तहत घोषाणाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्‍होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेलो इंडियो के तहत कार्ययोजना पर अधिकारी तत्‍काल कार्रवाई करें।

गुरुवार को विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में मंत्री ने खेल स्टेडियम बनाए जाने, विस्तारीकरण करने, स्टेडियम का नाम परिवर्तन करने, बालिका खेल स्कूल और विश्वविद्यालय खोले जाने के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन उत्तराखंड में होना है। इसके प्रस्ताव की स्थिति के संबंध अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। कहा कि प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि बालिका खेल कालेज के उधमसिंह नगर में जमीन देख ली गई है। भूमि का परीक्षण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। बैठक में विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, निदेशक खेल जीएस रावत, अपर निदेशक युवा कल्याण आर. सी. डिमरी आदि मौजूद रहे।

खेल विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराए जाने पर मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि खेल नियमावली में यदि किसी बिन्दु पर किसी प्रकार का कोई परिवर्तन होना तो इस पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्‍होंने खेल विभाग के तहत कार्य कर रहे एसोसिएशनों की सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा खेलो इंडिया योजना के तहत कार्य योजना/प्रस्ताव पर तत्काल कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। कहा कि खेल विभाग द्वारा अलग अलग खेलो में दिए जाने वाली अनुदान की राशि को सार्वजानिक रूप से वितरित किया |

विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने युवा कल्याण के अन्तर्गत निर्माण कार्यों, पीआरडी जवानों को परीक्षण दिए जाने, अवस्थापना विकास, एक्ट में संशोधन, रोजगार दिए जाने, भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्‍होंने किशोरी मंगल दल का शासनादेश शीघ्र जारी कराने के निर्देश दिए।
मंत्री ने कहा कि किस-किस कार्य के लिए पीआरडी जवान कार्य कर रहे हैं और के लिए उनकी सेवा ली जा सकती है, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। मंत्री द्वारा आपदा के लिए पीआरडी कार्मिकों को पशिक्षण दिए जाने के भी निर्देश पर विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रशिक्षण दिए जाने हेतु आपदा विभाग को पत्र प्रेषित कर दिया गया है। उन्होने कहा कि पीआरडी जवानों की सेवाएं अन्य जगह में भी ली जा सके, इसके लिए एक्ट में संशोधन किया जाए। अन्तराष्ट्रीय युवा दिवस को मानने जाने की दिशा में कार्य करने के भी निर्देश दिए। कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत यदि बजट अभाव में योजना का क्रियान्वयन करने में कठिनाई हो रही है तो बजट प्रस्ताव/रूपरेखा तत्काल बनाया जाए। कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही न हो।

अवैध निर्माण पर एमडीडीए की टेडी नजर, 32 निर्माण सील, अवैध प्लाटिंग भी तोड़ी

0

देहरादून, जनपद में अवैध निर्माण पर लगाम लगाना प्रशासन के लिये टेड़ी खीर बनता जा रहा है, ऐसा कहे सरकारी महकमों की अतिकर्मणता के कारण ही दून में होते जा रहे अवैध निर्माण, लेकिन आब लंबे समय बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के अवैध निर्माण को लेकर तेवर तल्ख किये। बुधवार को एमडीडीए की टीम ने एक ही दिन में 32 निर्माण सील कर दिए, जबकि 27 बीघा अवैध प्लाटिं ग भी ध्वस्त कर दी, एमडीडीए के अनुसार, माजरी ग्रांट में चुन्नी लाल ने बिना ले-आउट पास कराए 27 बीघा भूमि पर प्लाटिंग शुरू कर दी थी। नोटिस और चालानी कार्रवाई के बाद भी प्लाटिंग बंद न करने पर बुधवार को प्लाटिंग सील कर दी गई, वहीं, रानीपोखरी में वीरेंद्र सिंह कौशल ने मानचित्र स्वीकृत कराए बिना भूतल व प्रथम तल पर 26 दुकानों का निर्माण कर दिया था। एमडीडीए सचिव एमएस बर्निया के आदेश पर इन दुकानों को सील कर दिया गया। रानीपोखरी में ही कुंदन सिंह की छह दुकानों पर भी सीलिंग की कार्रवाई की गई है।

एमडीडीए उपाध्यक्ष बीके संत ने निर्देश जारी किए हैं कि अवैध निर्माण के लंबित प्रकरणों पर सुनवाई तेज की जाए। जिसमें कंपाउंडिंग नहीं की जा रही है या कंपाउंडिंग संभव नहीं, उन्हें शीघ्र सील किया जाए, एमडीडीए उपाध्यक्ष के संज्ञान में आया है कि मांडूवाला में डाल्फिन इंस्टीट्यूट के पास नियमों को धता बताते हुए अवैध प्लाटिंग कर दी गई है। यहां प्लाट भी बेचे जाने लगे हैं।

इस पर एमडीडीए ने अनिल बोरा, बृजेश नेगी और राकेश पर चालानी कार्रवाई करते हुए लेआउट पास कराए जाने तक प्लाटिंग न करने के निर्देश दिए थे। एमडीडीए ने प्लाटिंग करने वाले व्यक्तियों को सुनवाई के लिए भी तलब किया था, लेकिन उनके उपस्थित न होने और लेआउट पास न कराने के चलते प्लाटिंग को ध्वस्त करने का निर्णय लिया गया है।

इसकी वजह यह भी है कि यहां एक भवन की नींव भी रखी जाने लगी है। उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मांडूवाला समेत अवैध प्लाटिंग के लंबित मामलों पर त्वरित रूप से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाए।

रेरा भी शुरू करेगा कार्रवाई

नियमों के मुताबिक 500 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल के भूखंड पर प्लाटिंग के लिए रेरा में पंजीकरण कराना जरूरी है, लेकिन तमाम प्रापर्टी डीलर इस नियम का पालन नहीं कर रहे। रेरा अध्यक्ष रबींद्र पंवार के मुताबिक बिना पंजीकरण प्लाटिंग करने वालों का ब्योरा तलब किया जा रहा है। इस संबंध में एमडीडीए से भी जानकारी मांगी जा रही है।

 

बनबसा से टनकपुर तक किया रोड़ शो, उपचुनाव सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर झोंकी ताकतबनबसा से टनकपुर तक सीएम धामी का रोड शो: उपचुनाव सीट पर झोंकी ताकत, समर्थकों की भीड़ के साथ पहुंचे गांधी मैदान - Champawat News

चंपावत, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टनकपुर-बनबसा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे हैं। यहां सीएम ने बनबसा से टनकपुर तक रोड शो किया। सीएम सुबह 10:30 बजे बनबसा स्टेडियम में हेलिकॉप्टर से पहुंचे थे। बनबसा से टनकपुर तक रोड शो के बाद अब वह टनकपुर के गांधी मैदान में रैली करेंगे। रोड शो के दौरान सीएम के साथ सांसद अजय टम्टा और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद रहे। चंपावत सीट से उपचुनाव में सीएम धामी पूरी ताकत लगा रहे हैं। यहां कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) लागू करने के लिए कमेटी का शीघ्र गठन किया जाएगा।

इस कमेटी में शामिल न्यायविदों, प्रबुद्धजनों और सेवानिवृत्त लोगों की ओर से तैयार ड्राफ्ट के आधार पर सिविल कोड तैयार किया जाएगा। उन्होंने बिजली संकट को पूरे देश की समस्या बताते हुए कहा कि सरकार इससे निपटने के उपाय कर रही है। यह बात उन्होंने बुधवार शाम रुद्रपुर के एक होटल में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सिर्फ कोरी घोषणाएं नहीं करती, बल्कि घोषणाओं को धरातल पर उतारती भी है।

भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए 1064 करें डायल :

उन्होंने विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन रुद्रपुर में भाजपा के दोबारा सत्ता में आने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने की घोषणा की थी जो शीघ्र पूरी की जाएगी। इसके बाद सभी धर्मों के नागरिकों के लिए एक समान कानून लागू हो जाएगा। इसके साथ ही किच्छा में भी जल्द एम्स के सेटेलाइट सेंटर का निर्माण शुरू होने जा रहा है। नजूल की भूमि पर मालिकाना हक देने के लिए भी शीघ्र नजूल एक्ट बनने जा रहा है | प्रदेश में वर्तमान में चल रहे बिजली संकट की समस्या पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश की समस्या है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार उपाय कर रही है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों के अपराधियों के छुपने के लिए उत्तराखंड में आने की घटनाएं बढ़ रहीं हैं। इसको लेकर पूरे प्रदेश में बाहरी राज्यों के लोगों का सत्यापन किया जा रहा है ताकि राज्य में शांति कायम हो सके।

 

जिपं सदस्य मर्तोलिया के आंदोलन की धमकी हरकत में आया शिक्षा विभाग, स्कूल में निशुल्क पाठ्य पुस्तक में भेजने के लिए आमंत्रित कर दी निविदा

पिथौरागढ़, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा आंदोलन की धमकी दिए जाने की दूसरे दिन ही शिक्षा विभाग हरकत में आ गया। सरकारी स्कूल में निशुल्क पाठ्य पुस्तक में भेजने के लिए विभाग ने निविदा आमंत्रित कर दी है। संभवत है 2 मई को ढुलान ठेकेदार तय होने के बाद स्कूली बच्चों को पाठ्य पुस्तक पुस्तकें मिलने लग जाएंगे।
ज्ञात रहे कि नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ हुई एक माह का समय पूरा होने को जा रहा है। अभी तक जिला मुख्यालय तक पहुंच चुके पाठ्य पुस्तकों को सरकारी स्कूलों तक पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए एक सप्ताह का समय शिक्षा विभाग को दिया था। इसके बाद आंदोलन की चेतावनी दी गई थी।
इससे चेत कर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने धमकी देने के दूसरे दिन ही जिला मुख्यालय से जिले के 92 सीआरसी सेन्टरो तक पाठ्य पुस्तकें ले जाने के लिए निविदा आमंत्रित कर दी है।
2 मई को निविदा स्वीकार हो जाती है तो नैनीहालो को पाठ्य पुस्तकें मिनी लग जाएगी।
जिला पंचायत सदस्य मर्तोलिया ने कहा कि मार्च के माह में निविदा आमंत्रित की जानी थी। इस कार्य में जो लापरवाही हुई है उसकी जांच करते हुए जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि इस तरह की घोर लापरवाही की पुनरावृत्ति न हो।
नौनिहालों के भविष्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।
उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया के पद पर तीसरी बार विराजमान होते ही इस समस्या का समाधान करने पर शुक्रिया कर आभार जताया। उन्होंने इस बात का संज्ञान लिया, यह उनकी कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के जिम्मेदार अधिकारियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए।

 

बुरांसखण्डा स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर में काबीना मंत्री गणेश जोशी ने की पूजा अर्चना

मसूरी, प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी के निकट बुरांसखंडा स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर में आयोजित मेले में प्रतिभाग किया व पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीण बच्चों को खिलौने भी वितरित किए।
प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी ने बुरांसखंडा स्थित माता वैष्णों देवी के मंदिर में आयोजित मेले में प्रतिभाग किया व माता की पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व मंत्री गणेश जोशी का मेले में पहुचने पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया व उन्हें पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ मंदिर में ले गये। मेले में मां वैष्णवी की डोली भी निकाली गई जिसके लोगों ने दर्शन कर अपने परिवार के खुशहाली की कामना की। मंत्री गणेश जोशी ने मेले में आये ग्रामीण बच्चों के साथ कुछ समय बिताया व उन्हें गोद में लिया वहीं सभी बच्चों को खिलौने वितरित किए।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, अनुज कौशल, अनीता जवाड़ी, सुंदर सिंह पयाल, सभासद अरविंद सेमवाल, गीता कुमाई, देवेन्द्र दत्त जोशी, ब्रहमदत्त जोशी आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनता मौजूद रही।

 

स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन ने आयोजित किया निशुल्क स्‍वास्‍थ्‍य शिविर, 150 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

 

देहरादून, सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन पिछले दो माह से दून के सभी वार्डो में निशुल्क स्‍वास्‍थ्‍य शिविर के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रही है, इसी केभसार्थक परिपेक्ष में संस्था द्वारा इंद्राकलोनी चक्खूवाला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य एवं रक्त जांच की गई । इस शिविर लोगों को हैल्थ कार्ड के विषय में भी जानकारी दी गयी, शिविर में लगभग 150 से अधिक लोगों ने इस सेवा लाभ लिया। इस मौके पर डा. स्वाति बिजल्वाण व डा. नवीन जगुड़ी द्वारा लोगों को स्वास्थ्य सबंधित समस्याओं के बारे में भी जागरूक किया गया ।संस्था के वरिष्ठ संरक्षक सचिन गुप्ता जी द्वारा संस्था के मिशन हैल्थी इंडिया द्वारा संचालित हैल्थ कार्ड के बारे में लोगों को बताया कि आप सभी अपनी सूचीबद्ध जांचे 6 माह तक इस कार्ड के माध्यम से निशुल्क करा सकते है और भविष्य में इस कार्ड का लाभ संपूर्ण प्रदेश वासी भी ले सकेंगे।
गौरतलब हो कि संस्था के इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में डा. स्वाती बिजल्वाण एवं डा. नवीन जगूड़ी सकारात्मक रुप से जुड़ कर जनसेवा में अपनी सार्थक सेवायें दे रहे हैं म|
इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित लैब
‘सीरम डायग्नोस्टिक’ संस्था के सहयोगी के रूप में कार्य कर रही है। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी मनीष नेगी, सुमन बहुगुणा, रश्मि जुयाल, भावना अग्रवाल, करन अनिल थापा आदि मौजूद रहे।

केंद्रीय विद्यालय हल्द्वानी में खेल उपकरणों की प्रदर्शनी

0

केंद्रीय विद्यालय हल्द्वानी में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए खेल उपकरण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य श्री त्रिभुवन प्रकाश आर्य जी ने किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि शारीरिक विकास के साथ-साथ अगर बच्चों को खेल के उपकरण के बारे में सही समय में सही जानकारी दी जाए तो हो सकता है कि भविष्य में यही युवा छात्र छात्राएं भारत का नाम विश्व पटल में रोशन करें। इस प्रदर्शनी के द्वारा बच्चों में खेल उपकरणों की साक्षरता का ज्ञान होगा और छात्र-छात्राओ को सही खेल को चुनने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अनूप जखमोला ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य बच्चों की शारीरिक क्षमता के साथ साथ खेल उपकरणों एवं उनके प्रयोग का ज्ञान बढ़ाना एवं विभिन्न खेलों के बारे में जानकारी देना है। बच्चों ने प्रदर्शनी के बाद बताया कि यह प्रदर्शनी हमारे जीवन में एक मील का पत्थर साबित होगी क्योंकि सही समय में हमें खेल उपकरण के बारे में सही जानकारी मिली है जिसके कारण हम सही खेल को सही के समय में चुन सकते हैं एवं उस खेल में अपना भविष्य बना सकते हैं खेल प्रदर्शनी के अवसर पर श्री समीर आर्य उत्तराखंडी , डॉ. मंजुल मठपाल, हेमलत एवं अन्य शिक्षकों ने अपने विचार रखे।