Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 99

उत्तराखंड के आकर्षण में खिंचे चले आए डेलीगेट्स

0

विश्व आयुर्वेद कांग्रेस में सबसे ज्यादा 12 हजार डेलीगेट्स दून में पंजीकृत

चार दिन के आयोजन में जुटे 54 देशों के 300 डेलीगेट्स

आयुष भूमि होने की वजह से लोगों ने आने में दिखाई रुचि

चार दिन के विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो के दसवें संस्करण में 12 हजार डेलीगेट्स के पहुंचने का आंकड़ा दर्ज हुआ है। इस विश्व स्तरीय आयोजन के इतिहास में डेलीगेट्स की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इस लिहाज से उत्तराखंड ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। इस आयोजन में 54 देशों की भागीदारी रही। 300 विदेशी डेलीगेट्स ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर आयुष के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित किया।

पिछले वर्ष गोवा में आयोजित इस आयोजन के नौवें संस्करण में सबसे ज्यादा डेलीगेट्स पहुंचे थे। वहां पर 5102 डेलीगेट्स का पंजीकरण हुआ था। कोच्चि में आयोजित इस आयोजन के पहले संस्करण में 1800 डेलीगेट्स का ही पंजीकरण हुआ था। देहरादून उत्तराखंड में जब इस आयोजन का एलान हुआ, तब ही ये माना जा रहा था कि यहां रिकॉर्ड पंजीकरण हो सकते हैं। आयुष के लिहाज से सबसे समृद्ध राज्य होने को इसकी वजह माना जा रहा था। ये अनुमान सही साबित हुआ है। देश विदेश के डेलीगेट्स ने उत्तराखंड आने में खास दिलचस्पी दिखाकर पंजीकरण का नया रिकॉर्ड रच दिया है।

आयुष विभाग के अपर सचिव डॉ विजय जोगदंडे के अनुसार, इस आयोजन में कुल 12 हजार पंजीकरण हुए हैं। 54 देशों के 300 प्रतिनिधियों की भी आयोजन में भागीदारी हुई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान आयुष पर गहन चर्चा के साथ ही नई संभावनाओं पर भी बात हुई है।

विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो 2024 के सफल आयोजन के लिए उत्तराखंड देश विदेश से आए डेलीगेट्स के प्रति आभारी है। आयुष भूमि उत्तराखंड में विचार विमर्श महत्वपूर्ण विचार विमर्श हुआ है, जिसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। आयुष के विकास और इससे आम जन को लाभ पहुंचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

माल रोड मसूरी में स्थानीय नागरिक एवं पर्यटक जल्द करेंगे गोल्फकार्ट की सवारी

0

डीएम सविन बंसल के माल रोड पर यातायात का दबाव कम करने तथा स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों को सुगम सुविधा आवागमन के प्रयास ला रहे हैं रंग।

देहरादून, मसूरी पहुंचे गोल्फकार्ट प्रशिक्षकों द्वारा आज से स्थानीय रिक्शा चालकों को गोल्फ कार्ड चलाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। नगर पालिका परिषद द्वारा प्रथम चरण में चार गोल्फ कार्ट चलाए जाएंगे। मसूरी माल रोड में यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए माल रोड पर वाहनों का आवागमन पर रोक लगाते हुए, स्थानीय निवासियों एवं पर्यटकों की आवागमन हेतु सुगम सुविधा के लिए गोल्फ कार्ड चलाने का निर्देश डीएम सविन बंसल द्वारा दिए गए थे।
जल्द ही मसूरी पर्यटक स्थल पर जनमानस को गोल्फ कार्ड की सुविधा मिलने जा रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बच्चों को जीवन में सफल होने के दिए मूल मंत्र, जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी किया प्रेरित।

0

देहरादून, । काबिना मंत्री गणेश जोशी ने आज नगर निगम टाऊन हॉल में बब्बल्स स्कूल, रायपुर रोड़, देहरादून के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वार्षिकोत्सव समारोह में स्कूली बच्चों ने द्वारा कई सांस्कृतिक की मनमोहन प्रस्तुतियां भी दी गई। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों और शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बच्चों को जीवन में सफल होने के मूल मंत्र भी दिए और बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ नैतिक शिक्षा और चरित्र शिक्षा का होना भी बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आधुनिक बनना है तो विचारों में आधुनिक बने। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्कूल के वार्षिकोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय और उसमें अध्ययनरत छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना भी की।
इस अवसर पर महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, डायरेक्टर कोमल रौथाण, प्राचनाचार्य अनुषा गुप्ता, संकेत नौटियाल, अंकित रौथाण, गायिका सिमरन चौपड़ा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

अरुणाचल प्रदेश में कर्तव्य पथ पर वीरगति को प्राप्त जवान सुनील नाथ को श्रद्धांजलि

0

देहरादून, । सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून निवासी और वर्तमान में अरूणांचल प्रदेश के मणिपुण में तैनात 49वीं बटालियन आईटीबीपी के जवान सुनील नाथ गोस्वामी के वीरगति प्राप्त होने पर उनके निजी आवास पहुंचकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अपनी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने परिवारजनों को ढांढस भी बंधाया और परिवार जनों को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया। गौरतलब है कि आईटीबीपी के जवान सुनील नाथ गोस्वामी (54) वर्ष मणिपुर में तैनात थे। बीते शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई।

देहरादून में ‘आरोहा म्यूजिकल वेलनेस रिट्रीट’: शास्त्रीय और सूफी संगीत का आध्यात्मिक संगम

0

संगीत जो आपके मन को आध्यात्मिक एहसास दिलाये

तीन दिवसीय रिट्रीट 13-15 दिसंबर 2024 को पुनर्नवा वेलनेस रिज़ॉर्ट में होगा आयोजित

देहरादून,  देहरादून की शांत और सुरम्य पहाड़ियों में आयोजित होने जा रहे ‘आरोहा म्यूजिकल वेलनेस रिट्रीट’ के तहत संगीत, आध्यात्मिकता और वेलनेस का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। इस अनूठे आयोजन का उद्देश्य मानसिक शांति, भावनात्मक स्वास्थ्य और आत्मिक जुड़ाव को बढ़ावा देना है। रिट्रीट का आयोजन 13 से 15 दिसंबर 2024 के बीच पुनर्नवा वेलनेस रिज़ॉर्ट में होगा।

वैष्णवाचार्य श्री अभिषेक गोस्वामी महाराज के मार्गदर्शन में आयोजित इस रिट्रीट में सूफी क्वीन हरदीप कौर, बांसुरी वादक पं. अजय प्रसन्ना, शास्त्रीय गायिका मीता पंडित, उस्ताद अनवर खान मांगणियार और फ्यूजन मास्टर्स दिव्यांश और मनुराज जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण:
13 दिसंबर को मीता पंडित अपने शास्त्रीय गायन और उस्ताद अनवर खान मांगणियार राजस्थानी लोक संगीत से कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।
14 दिसंबर को हरदीप कौर का सूफी संगीत और पं. अजय प्रसन्ना का बांसुरी वादन दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगा।
15 दिसंबर को ‘प्रकृति की आरती’ और ध्यान संगीत के साथ रिट्रीट का समापन होगा।May be an image of 8 people, flute and text

वैष्णवाचार्य श्री अभिषेक गोस्वामी महाराज ने कहा, “आरोहा रिट्रीट एक ऐसा मंच है, जहां संगीत, आध्यात्मिकता और प्रकृति का संगम होता है। यह रिट्रीट न केवल मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देगा, बल्कि आध्यात्मिक अनुभवों के जरिए आत्मा को भी तृप्त करेगा।”

पैकेज विवरण:
रिट्रीट के लिए तीन दिवसीय डीलक्स पैकेज ₹30,000 प्रति युगल से शुरू होता है। इसमें भोजन, आवास और सभी कार्यक्रमों का वीआईपी प्रवेश शामिल है। बुकिंग BookMyShow पर उपलब्ध है।

रिट्रीट के आयोजकों का कहना है:
परियोजना प्रमुख बानी शर्मा ने कहा, “यह रिट्रीट वेलनेस और संगीत प्रेमियों के लिए एक अनोखा अवसर है। यह प्रकृति की गोद में तनाव से मुक्ति पाने और आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ जुड़ने का एक माध्यम है।”

आरोहा म्यूजिकल वेलनेस रिट्रीट के बारे में:
यह रिट्रीट शास्त्रीय और सूफी संगीत के माध्यम से वेलनेस और आध्यात्मिकता का अनुभव कराता है। यह कार्यक्रम उपस्थित लोगों को प्रकृति, संगीत और ध्यान के जरिए आंतरिक शांति का अनुभव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।May be an image of 9 people, flute and text

सड़क सुरक्षा के मानकों के अनुरूप किए जाए सभी कार्य : जिलाधिकारी

0

“राजपुर रोड में युद्ध स्तर पर डिवाइडर के निर्माण कार्य, डिवाइडर के ऊपर लगाए जाएंगे स्टील रेलिंग”

देहरादून, जनपद के जिलाधिकारी सविन बसंल ने कहा कि राजपुर रोड पर युद्ध स्तर पर डिवाइडर के निर्माण कार्य चल रहा है, सभी कार्य सडक सुरक्षा के मानकां के अनुरूप किये जाएं। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुधारीकरण, स्पीड ब्रेकर एवं जेबरा क्रॉसिंग, डिवाइडर का कार्य तेजी से गतिमान है। जिलाधिकारी स्वयं सड़क सुरक्षा कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। राजपुर रोड पर ओवर राइडिंग व सड़क क्रॉसिंग को ध्यान में रखते हुए तेजी से चल रहा है डिवाइडर के निर्माण कार्य। डिवाइडर के ऊपर स्टील का रेलिंग भी लगाए जाएंगे। डिवाइडर बनने से चालकों की मर्जी पर लगेगा ब्रेक, अनियमित, कही पर से कट करने वाले, मोड़ने वाले दुपहिया वाहन पर लगेगी लगाम। अब सड़क सुरक्षा के अनुरूप होगी सुगम सुरक्षित सफर। सड़क सुरक्षा निर्माण कार्य से दुपहिया हुडदंगियों व वाहनों की तेज चाल पर लगा ब्रेक, और लोगों को ध्वनि प्रदुषण से मिलाने लगी राहत। उप जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी कुमकुम जोशी एवं अधिशासी अभियंता जीतेन्द्र त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी स्वयं मौके उपस्थित होकर मानक के अनुरूप सड़क सुरक्षा कार्य को युद्ध स्तर पर करवा रहे हैं। शहर के विभिन्न स्थानों चौकों पर स्पीड ब्रेकर जेब्रा क्रॉसिंग एवं स्टॉप लाइन का कार्य किया गया। जबकि राजपुर रोड में पुरानी जिर्णशीर्ण डिवाइड को हटाकर नई डिवाइड लगाने का कार्य योजना स्तर पर जारी है। डीएम के निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुरक्षा के कार्यों को युद्ध स्तर पर मानक के अनुरूप पूर्ण किया जा रहा हैं।

पासिंग आउट परेड : भारतीय सेना का हिस्सा बने 456 युवा अफसर, 35 विदेशी कैडेट्स भी हुए पासआउट

0

देहरादून, आईएमए से पास आउट होेकर भारतीय सेना को आज 456 नए अफसर मिल गए हैं। इसके साथ ही मित्र देशों के भी 35 सैन्य अफसर पास आउट हुए। ऐतिहासिक चैटबुड बिल्डिंग में ड्रिल स्क्वायर पर हुई पासिंग आउट परेड की सलामी पड़ोसी देश नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल ने ली। जो मुख्य अतिथि के तौर पर प्ड। परेड में शामिल हुए।
पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए के नाम देश—विदेश की सेना को 66119 सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया है। इसमें 2988 सैन्य अधिकारी मित्र देशों के शामिल है। आईएमए के साथ हर कैडेट्स के लिए आज का दिन बेहद खास है। कड़े प्रशिक्षण के बाद आज जेंटलमैन कैडेट्स भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं। अंतिम पग पार कर भारतीय सेना में कई अधिकारी शामिल हो गए। इस लम्हे का जेंटलमैन कैडेट्स के साथ—साथ उनके परिजनों को भी बेहद इंतजार रहता है। आईएमए में परेड के दौरान जेंटलमैन कैडेट्स के परिजन भी मौजूद रहे। पासिंग आउट के लिए जेंटलमैन कैडेट्स के परिजनों के आंखों में खुशी साफ नजर आई। सभी परियोजनाओं के चैटबुड बिल्डिंग के सामने कुर्सियां लगाई गई है। प्रशिक्षण के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रथम सिंह को स्वर्ण पदक, जतिन कुमार को रजत, स्वार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जबकि मयंक ध्यानी को कांस्य से नवाजा गया। पासिंग आउट परेड के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। परेड के दौरान आईएमए परिसर में चप्पे चप्पे पर सेना के जवान तैनात रहे जबकि आईएमए के बाहरी परिषद क्षेत्र में सुरक्षा की जिम्मेदारी दून पुलिस के पास रही। आईएमए के आसपास पूरे क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया गया था। प्रेमनगर और घंटाघर की ओर से गुजरने वाले वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहा। जब तक आईएमए पासिंग आउट परेड पूरी नहीं हुई तब तक रूट डायवर्ट रहा।

उत्तराखण्ड़ राज्य आंदोलनकारी मंच ने दो बिन्दुओं को लेकर दिया धरना

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा पूर्व घोषणा के तहत शनिवार को दीनदयाल पार्क मेँ दो बिन्दुओं को लेकर धरना आयोजित किया गया जिसमें सभी मातृशक्ति व वरिष्ठजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया। धरने का संचालन जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती एवं अध्यक्षता जगमोहन सिंह नेगी ने किया। इस मौके पर पुष्पलता सिलमाणा व सुलोचना भट्ट ने कहा कि हम पिछले कई वर्षों से अपने छूटे हुये राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण की मांगों को लेकर संघर्षरत हैं लेकिन माननीय मुख्यमन्त्री जी द्वारा तत्कालीन सरकार मेँ 31-दिसम्बर 2021 के शासनादेश होने के बाद भी किसी जिले मेँ चिन्हीकरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई जिससे राज्य आंदोलनकारियों मेँ रोष व्याप्त हैं।
पूर्व राज्य मन्त्री सुरेन्द्र कुमार व द्वारिका बिष्ट ने कहा कि हम सब लोग छूटे हुये लोगो के लियॆ लामबंद हैं सरकार व शासन प्रशासन को इसका शीघ्र निस्तारण कराना चाहियॆ।
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व ललित जोशी ने कहा कि सरकार ने 10% क्षैतिज आरक्षण दिलवाए जाने मेँ हमारे लम्बे संघर्ष के बाद जो मिला भी उसमें खामियां हैं। राज्य आन्दोलन मेँ संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी व वरिष्ठ आंदोलनकारी शंकर चन्द रमोला ने कहा कि महिलाओं ने इतना संघर्ष किया लेकिन अभी भी सड़कों पर आने को मजबूर हैं अतः अब माननीय मुख्यमन्त्री से अपील की हैं कि जल्द उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाकर इस त्रुटि को ठीक कराया जायं औऱ सभी चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों के पक्ष मेँ आदेश जारी करें जैसा कि प्रवर समिति की पुष्टि मेँ किया गया था।
प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती एवं जयदीप सकलानी ने कहा कि एक तरफ हम राज्य की रजत जयन्ती की ओर बढ़ रहें हैं तों वहीं माननीय मुख्यमन्त्री जी की 30-जून की वार्ता के बाद भी हमें छूटे हुये लोगो के चिन्हीकरण के लियॆ धरना देने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। सरकार इन दोनों बिन्दुओं का शीघ्र निस्तारण करें अन्यथा हमें पुनः सड़कों मेँ आने को विवश ना करें।
धरने के अन्त मेँ प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश नेगी ने जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार ज्योतेन्द्र नेगी को ज्ञापन पढ़कर प्रेषित किया।
धरने मेँ मुख्यतः सलाहकार केशव उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , पूर्व राज्य मन्त्री व राज्य आन्दोलन मेँ तथ्यात्मत्नक समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार , प्रदीप कुकरेती , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व अधिवक्ता अब्बल सिंह नेगी , ललित जोशी , प्रेम सिंह नेगी , मोहन खत्री , शंकर चन्द रमोला , विपिन नेगी , जबर सिंह पावेल , जयदीप सकलानी , सुरेश नेगी , पूर्व प्रधान जगदीश राणा , बलबीर सिंह नेगी , धर्मानन्द भट्ट , संतन सिंह रावत , सुरेश कुमार , देवेन्द्र नौडी़याल , नरेश नेगी , मनोज नौटियाल , संजय तिवारी , रघुवीर तोमर , हरि सिंह मेहर , विरेन्द्र सिंह रावत , सुशील चमोली , विनोद असवाल , प्रभात डण्डरियाल , विजय बलूनी , सुरेन्द्र रावत , राजा राम बुडाकोटी , नारायण सिंह नेगी , सुशील बुड़ाकोटी , क्रांति अभिषेक , संजय बलूनी , सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी , पुष्पलता सिलमाणा , द्वारिका बिष्ट , सुशील विरमानी , नरेन्द्र नौटियाल , नारायण सिंह नेगी , प्रताप सिंह रावत , उपेन्द्र सेमवाल , अनित जुयाल , सुशील घिल्डियाल , अमित सिंह परमार , आमोद पैन्युली , धनंजय घिल्डियाल , धर्मेन्द्र राणा , अरुणा थपलियाल , रामेश्वरी रावत , लक्ष्मी बिष्ट , अनीता रावत , मीरा गुसांई , सुनीता खंडूड़ी , कल्पना सेमवाल , सुबोधिनि भट्ट , संगीता रावत , जयन्ती बलूनी , रामेश्वरी नेगी , सरोज कण्डवाल , शान्ति कैतुरा , सुभागा फर्स्वाण , अनीता रावत , गीता नेगी , सुनीता बहुगुणा , एकादशी देवी , पुष्पा बहुगुणा , यशोदा रावत , यशोदा ममगांई , सरोजनी नौटियाल आदि।

नगर निगमों का अनंतिम आरक्षण की अधिसूचना जारी

0

देहरादून(आरएनएस)।  राज्य सरकार ने सभी 11 नगर निगमों में अनंतिम आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी है। शनिवार को अपर सचिव शहरी विकास गौरव कुमार ने यह आदेश किए हैं। देहरादून नगर निगम अनारक्षित रखा है जबकि हरिद्वार नगर निगम ओबीसी महिला और हल्द्वानी ओबीसी के लिए आरक्षित किया है। सरकार ने एक हफ्ते के भीतर आपत्तियां मांगी है। इसके बाद अंतिम आरक्षण अधिसूचना जारी कर दी जाएगा।
नगर निगमों का अनंतिम आरक्षण
नगर निगम आरक्षण का वर्ग
देहरादून -अनारक्षित
ऋषिकेश -अनुसूचित जाति
हरिद्वार -ओबीसी महिला
रुड़की -महिला
कोटद्वार -अनारक्षित
श्रीनगर -अनारक्षित
रूद्रपुर -अनारक्षित
काशीपुर -अनारक्षित
हल्द्वानी -ओबीसी
पिथौरागढ़ -महिला
अल्मोड़ा -महिला

शर्मिष्ठा के काव्य संग्रह “एक हलफनामा” का दून पुस्तकालय में हुआ लोकार्पण

0

देहरादून, कवियत्री शर्मिष्ठा के काव्य संग्रह ‘एक हलफनामा’ का लोकार्पण शनिवार को दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के सभागार में किया गया, लोकार्पण के पश्चात इस काव्य संग्रह पर गहन चर्चा भी की गई।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड़ के सुपरिचित पत्रकार, शायर एवं रचनाकार लक्ष्मी प्रसाद बडोनी ‘दर्द गढ़वाली’ द्वारा की गई । उन्होंने ‘एक हलफनामा’ पर अपने विचार और टिप्पणी प्रकट करते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘एक हलफनामा’ अमृता प्रीतम को समर्पित तकरीबन 70 कविताओं का एक उत्कृष्ट संग्रह है जो कि पाँच भागों में विभाजित है।
उन्होंने यह भी कहा कि कवयित्री शर्मिष्ठा कि कविताएं जहां मानवीय संवेदनओं को प्रकट करने में पूरी तरह सक्षम दिखती हैं वहीं यह कविताएं प्रकृति के प्रति उनकी नजदीकी को भी झलकाने का प्रयास करती हैं । कार्यक्रम में मौजूद चर्चाकारों मनोज बर्थवाल एवं दीपांजलि सिंह द्वारा लेखिका शर्मिष्ठा से उनके काव्य संग्रह पर विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान कवियत्री के लेखन की प्रेरणा, प्रकृति, कश्मीर एवं देवभूमि उत्तराखंड पर केंद्रित उनके लेखन पर क्या प्रभाव प्रभाव पड़ने के अलावा लेखिका अमृता प्रीतम किस तरह उनकी प्रेरणा स्रोत बनी हैं यह सब पाठकों के समक्ष सामने आया ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी ने उपस्थित अतिथिजनों व लोगों का अभिनंदन किया।कार्यक्रम का संचालन बीना रायक्वर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सुंदर सिंह बिष्ट, के. बी. नैथानी, चन्दन सिंह नेगी, प्रह्लाद सिंह, भारती पांडे, मधन सिंह, शादाब अली मशहीदी, हिमांशु सहित शहर के प्रबुद्धजन, कवि, लेखक उपस्थित रहे।