Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 987

बिजली संकट- शासकीय कार्यालय में विद्युत दुप्रयोग पर नपेंगे अधिकारी/कर्मचारी।

0
” जिलाधिकारी का निर्देश,  कार्यालयों में विद्युत का अनावश्यक रूप से दुरूपयोग किया जाना पाये जाने पर संबंधित कार्याध्यक्ष के वेतन से विद्युत के देयक की नियमानुसार कटौती की जाएगी”।
(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- विधुत की बढ़ती समस्या को देखते हुये जिलाधिकारी ने शख्त कदम उठाया है उन्होंने जनपद के सभी शासकीय कार्यालयों में विधुत के दुप्रयोग को रोकने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी शासकीय कार्यालयों में विद्युत व विद्युत उपकरणों के अनावश्यक रूप से उपयोग को प्रतिबंधित करते हुए जनपद स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये  निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।
 जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों-कार्यालध्यक्षों व कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी कार्यालय कक्षों से बाहर रहने की अवधि के दौरान विद्युत संचालित उपकरणों को आवश्यक रूप से बंद करना सुनिश्चित करें ताकि विद्युत को अनावश्यक रूप से दुरूपयोग होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के बैठकों में प्रतिभाग करने के दौरान, दोपहर भोजन (लंच) पर जाने, अवकाश के दौरान अथवा अपने कक्ष छोड़ने से पूर्व विद्युत संचालित उपकरण जैसे पंखे, ए.सी. कूलर, बल्ब, ट्यूबलाइट्स इत्यादि को बंद किया जाए इससे विद्युत का अनावश्यक दुरूपयोग से बचाया जा सकेगा। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भविष्य में किसी कार्यालय में विद्युत का अनावश्यक रूप से दुरूपयोग किया जाना पाया जाता है तो संबंधित कार्यालध्यक्ष के वेतन से विद्युत के देयक की नियमानुसार कटौती की जाएगी।

चारधाम यात्रा:तीर्थ यात्रियों के लिए परिवहन विभाग का 580 बसों का पूल

0

देहरादून। चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को धामों तक सहज और सुरक्षित रूप से ले जाने के लिए परिवहन विभाग ने 580 बस और टेंपो ट्रेवरल का पूल तैयार किया है। ये पूल रोटेशन की 1804 बसों से अलग होगा। ऋषिकेश से रोडवेज की 50 बसों को चारधाम के लिए तैनात किया जा रहा है। ये बसें ऋषिकेश से सीधा केदारधाम, बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री जाएंगी।
परिवहन विभाग ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया। कोरोना काल के दो साल बाद पहली बार चारधाम यात्रा बिना बंदिशों के होने जा रही है। इस बार श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा रहने की उम्मीद की जा रही है। परिवहन विभाग के अनुमान के अनुसार वर्ष 2019 के मुकाबले 30 फीसदी से ज्यादा यात्री बढ़ सकते हैं। वर्ष 2019 में 33 लाख श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए थे। संपर्क करने पर उपायुक्त परिवहन एसके सिंह ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए कंटीजेंसी प्लान तैयार किया गया है।
दूसरे राज्यों को भी ध्यान रखने की सलाह
चारधाम यात्रा पर जिन राज्यों से सर्वाधिक श्रद्धालु आते हैं, उन राज्यों को भी ऐहतिहाती अलर्ट जारी किया जा रहा है। उत्तराखंड आने से पहले वाहनों की फिटनेस, प्रदूषण जांच आदि के साथ सुरक्षा मानको को पूरा कराने की अपील की जा रही है। हर वर्ष यात्रा से पहले उत्तराखंड सभी राज्यों को गाइड लाइन जारी करता है।
यात्रा व्यवस्थाओं को  लेकर हुई बैठक
चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले नगर पालिका परिषद बडकोट में व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के लिए पालिकाध्यक्ष अनुपमा रावत की अध्यक्षता में बैठक की।
यह है तैयारी
50 बस केएमओयू की रिजर्व रहेंगी रोटेशन व्यवस्था के साथ
100 बस रोडवेज की रिजर्व में रखी जाएगी आपात स्थिति के लिए
100 बस केएमओयू से भी ली जाएंगी यात्रियों की संख्या बढ़ने पर
80 सिटी बसों का किया जा रहा है चयन
250 स्कूल बस, बस और टैंपो ट्रेवलर को भी रिजर्व में रखा जाएगा

 लूट के बाद पुलिस टीम पर बदमाश ने कर दी फायरिंग, हुआ गिरफ्तार

0

देहरादून। देहरादून के क्लेमनटाउन थाना क्षेत्र के टर्नर रोड पर लूट के बाद भागे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने भागते हुए भी रास्ते में फायर किया। उससे पुलिस ने पिस्टल और लूटे गए गहने बरामद किए हैं। भागने के बाद आरोपी बदमाश आईएसबीटी में बस में जाकर घुस गया था। पुलिस पहुंची तो पुलिस पर फायर झोंकने की कोशिश की।

 

उत्तराखंड में डीजल-पेट्रोल की कीमतें होंगी कम! सरकार पर दबाव

देहरादून। उत्तराखंड सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में कुछ रियायत देने पर विचार करेगी। भाजपा प्रदेश संगठन इस बाबत सरकार के सामने प्रस्ताव रखने जा रहा है।  27 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी राज्यों से तेल कीमतों में कटौती का अनुरोध किया है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पूर्व में तेल मूल्यों में वृद्धि होने पर भी राज्य सरकार ने कटौती की थी।
जनता को राहत देने के लिए जो भी मुमकिन होगा, वो कदम उठाया जाएगा। प्रधानमंत्री की भावना के अनुसार प्रदेश सरकार जल्द ही सरकार के सामने इस विषय को प्रमुखता से रखेगा। पेट्रोल का मूल्य 100 रुपये पार जा चुका है और डीजल भी इसके आसपास ही है। राज्य में प्रति लीटर पेट्रोल पर सरकार करीब 19.39 रुपये वेट के रूप में लेती है। जबकि डीजल पर यह प्रति लीटर 13.64 रुपये है। विभिन्न टैक्स से होने वाली राज्य की आय का करीब पंद्रह प्रतिशत हिस्सा पेट्रोल-डीजल से ही आता है।

खास खबर : उत्तराखंड़ में यात्रियों और श्रद्धालुओं की कोविड-19 टेस्टिंग वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट एवं अन्य किसी भी प्रकार की चेकिंग की अनिवार्यता नहीं

0

देहरादून, उत्तराखण्ड में बाहर से आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं की कोविड जांच को लेकर भ्रम की स्थिति दूर करने के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव डाॅ एसएस संधु ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिये निर्देश दिए कि अग्रिम आदेशों तक यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को राज्य की सीमा पर होने वाली असुविधा एवं भीड से बचाव करने के दृष्टिगत कोविड-19 टेस्टिंग वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट एवं अन्य किसी भी प्रकार की चेकिंग की अनिवार्यता नहीं है।

सभी यात्री एवं श्रद्धालुओं को उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा हेतु पर्यटन विभाग द्वारा संचालित पोर्टल पर पूर्व की भांति पंजीकरण करना अनिवार्य है। शासन एवं प्रशासन स्तर पर स्थिति का निरन्तर अनुश्रवण किया जाए।

मुख्य सचिव ने आगामी चार धाम यात्रा की तैयारियों की समीक्ष भी की। बैठक में सचिव स्वास्थ्य, सचिव पर्यटन, सचिव धर्मस्व, सचिव परिवहन, पुलिस महानिदेशक मुख्य कार्यकारी अधिकारी बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति एवं अन्य अधिकारियों सहित यात्रा से जुड़े सभी जनपदों के जिलाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर एवं सचिव, स्वास्थ्य श्रीमती राधिका झा द्वारा विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया गया।

एक शख्स ने खुद अपनी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगा दी आग, वजह सुनकर हैरान हो जाएंगे आप

0

नई दिल्ली। ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर जब से लॉन्च किया है कंपनी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। वहीं, कुछ ग्राहक स्कूटर और कंपनी की कार्यशैली से तो इतने त्रस्त हो चुके हैं कि अपने ही हाथ से आग ले दे रहे या फिर गधे से बांधकर स्कूटर खिंचवा रहे हैं।

बीते हफ्ते ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की दो घटनाएं सामने आई थीं।

ताजा मामला तमिलनाडु से सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में खुद आग लगा दी। तमिलनाडु के आंबुर शहर के रहने वाले पृथ्वीराज गोपीनाथन ने बताया कि उनकी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगातार दिक्कत आ रही थी। कस्टमर केयर वाले परेशानी सुनने और ठीक करने की बात पर ध्यान नहीं देते। इसलिए नाराज होकर खुद ही स्कूटर पर पेट्रोल छिड़का और उसमें आग लगा दी। पृथ्वीराज ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को आग लगाने से पहले कंपनी से कई स्तर पर बात करने की कोशिश की, मगर कोई जवाब नहीं मिला।
बैटरी अचानक डिस्जार्च हो गई
पृथ्वीराज ने ओला स्कूटर कंपनी को एक ई-मेल भी लिखा है। उन्होंने कहा, यह मैं चौथी बार आपसे शिकायत कर रहा हूं। उन्होंने इस ई-मेल में बीते 15 अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर की गई शिकायत का स्क्रीनशॉट भी लगाया। उन्होंने लिखा कि बैटरी अचानक डिस्जार्च हो गई। बैटरी पहले 20 प्रतिशत तक चार्ज थी और फिर अचानक यह जीरो प्रतिशत हो गई। उन्होंने ई-मेल में यह भी लिखा कि मैंने आपके बेवकूफ, मूर्ख और बेकार कस्टमर केयर को फोन किया, मगर वहां से कोई जवाब नहीं दिया गया। पृथ्वीराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपनी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की जलती हुई फोटो और वीडियो को पोस्ट भी किया है। उन्होंने लिखा कि बहुत इंतजार कर लिया। आपकी सेवाओ से तंग आ चुका हूं। अब आपको यह दिखाने का समय है। धन्यवाद।

 

सचिन ने अपनी स्कूटर गधे से खिंचवाई
इससे पहले, महाराष्ट्र में सचिन गिट्टे नाम के शख्स ने अपनी ओला स्कूटर की खराब परफॉरमेंस और कंपनी की ओर से ठीक जवाब नहीं मिलने पर स्कूटर को गधे से खिंचवाया था। उन्होंने लोगों से यह अपील भी की थी कि भविष्य में कोई भी ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं खरीदे।

बच्चों में फैल रही है एक नई बीमारी, लीवर को निशाना बना रहा है Adenovirus, WHO ने जारी की चेतावनी

0

Adenovirus in Children: कोरोना महामारी अभी खत्म भी नहीं हुई है और एक नई बीमारी ने दुनिया भर के देशों को चिंता में डाल दिया है। दरअसल कई देशों में बच्चों में एक्यूट हेपेटाइटिस (Acute Hepatitis) के लक्षण दिखाई दे रहे हैं।

इस बीमारी ने एक दर्जन से ज्यादा बच्चों की जान ले ली है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया कि बीमारी का सही कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है, लेकिन विशेषज्ञ वायरस की पूरी रेंज में से एक एडेनोवायरस (Adenovirus) का अध्ययन कर रहे हैं, जो सामान्य सर्दी समेत कई बीमारियों का कारण बनता है।यह बीमारी बच्चों के लीवर को निशाना बनाती है और कई मामलों में बच्चों को लीवर ट्रांसप्लांट तक की जरूरत पड़ रही है। फिलहाल यूनाइटेड किंगडम, उत्तरी आयरलैंड, स्पेन, इजराइल, USA, डेनमार्क, आयरलैंड, नीदरलैंड, इटली, नॉर्वे, फ्रांस, रोमानिया और बेल्जियम में इस बीमारी के मामले सामने आए हैं।

एडेनोवायरस क्या है?

अभी बीमारी के कारणों को पता नहीं चला है। लेकिन विशेषज्ञ एडेनोवायरस संक्रमण समेत अन्य संभावित वायरस की जांच कर रहे हैं। एडेनोवायरस से 74 बच्चे संक्रमित थे। WHO ने एक बयान में कहा, यह संभव है कि गंभीर हेपेटाइटिस, एक मौजूदा एडेनोवायरस संक्रमण का परिणाम है। US CDC के अनुसार, एडेनोवायरस आम वायरस हैं, जो कई तरह की बीमारियों का कारण बनते हैं। WHO के अनुसार, 50 से ज्यादा तरह के एडेनोवायरस जानकारी में हैं, जो मनुष्यों में संक्रमण का कारण बन सकते हैं। वे आमतौर पर सांस से जुड़े लक्षण पैदा करते हैं, लेकिन इनसे गैस्ट्रोएंटेराइटिस, कंजंक्टिवाइटिस और ब्लैडर इन्फेक्शन भी हो सकते हैं।

कैसे पता चला इस बीमारी के बारे में?

अक्टूबर 2021 में अमेरिका के अलबामा अस्पताल में कुछ ऐसे मामले आए थे, जिसमें बच्चों को लीवर खराब होने के कारण भर्ती कराया गया था। लेकिन इसका कारण पता नहीं चल पाया। लेकिन अप्रैल महीने की शुरुआत में, WHO को स्कॉटलैंड में स्वस्थ बच्चों में हुए ऐसे लगभग 10 मामलों की जानकारी दी गई थी। तीन दिन बाद, यूके में 74 मामलों की पहचान की गई थी, और अब ऐसे मामलों की संख्या 169 तक पहुंच गई है। WHO ने हाल ही में एक बयान में आशंका जताई कि इस बीमारी की वजह का पता लगने से पहले, इसके और ज्यादा केस सामने आ सकते हैं।

क्या हैं इसके सामान्य लक्षण?

इस बीमारी में पेट में दर्द, दस्त और उल्टी के बाद पीलिया, त्वचा या आंखों में पीलापन आदि कुछ सामान्य लक्षणों का पता चला है। इसके अलावा हेपेटाइटिस के दूसरे लक्षण जैसे थकान, भूख न लगना, गहरे रंग का पेशाब, हल्के रंग का मल और जोड़ों का दर्द भी दिख सकते हैं। लैब टेस्ट में हाई लीवर एंजाइम रीडिंग के साथ गंभीर लीवर की सूजन के लक्षण मिले हैं। हाल ही में Covid-19 महामारी के दौरान इसके मामले कम हो गये थे,लेकिन इसका संक्रमण फिर से बढ़ रहा है। परेशानी की बात ये है कि छोटे बच्चों को ज्यादा निशाना बना रहा है।

भूत प्रेत का डर दिखाकर दुष्कर्म करता रहा साधु वेषधारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

0

देहरादून, जनपद डालनवाला कोतवाली पुलिस ने भूत-प्रेत का भय दिखाकर दुष्कर्म करने के आरोप में साधु वेषधारी व्यक्ति और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित किशोरावस्था से लेकर शादी होने के बाद तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
अब वह उसकी बेटियों पर गलत दृष्टि रख रहा है। इसकी शिकायत पीडि़ता ने मुख्यमंत्री, महिला आयोग, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की, पुलिस के मुताबिक देहरादून निवासी पीडि़ता शादीशुदा है और उसकी दो बेटियां भी हैं। उसने अपनी शिकायत में बताया कि वर्ष 2006 में माता-पिता के साथ हरिद्वार में रहती थी। उस समय वह नौवीं कक्षा में पढ़ रही थी। पीड़िता के घर के पास ही साधु वेषधारी परमानंद पुरी भी रहता था, जिसका पीडि़ता के घर आना-जाना था।

वह कई बार पीड़िता के परिवार को राशन आदि भी देता था, जिस कारण वे लोग उसे भला व्यक्ति समझकर उसका बड़ा आदर करते थे। इसी दौरान आरोपित ने पीड़िता के स्वजन से कहा कि उसके आश्रम के पास मंदिर भी है, बच्ची को वहां भेज दिया करो। पीडि़ता अक्सर मंदिर और आरोपित के आश्रम में जाने लगी।
इसी बीच एक दिन परमानंद ने पीडि़ता को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता को होश आया तो आरोपित ने उसे भूत-प्रेत का भय दिखाकर शांत करा दिया और धमकी दी कि इस बारे में किसी को बताया तो भूत-प्रेत उसकी जान ले लेंगे। इसके बाद वह अक्सर पीडि़ता के साथ दुष्कर्म करने लगा। आरोपित की पत्नी पूनम भी इसमें उसका साथ देती रही।
इसके बाद आरोपित देहरादून आ गया। यहां पीड़िता के स्वजन ने बेटी की शादी के लिए आरोपित से संपर्क किया तो उसने वर्ष 2012 में एक मंदबुद्धि युवक से उसका विवाह करा दिया। इस काम में आरोपित के साथ एक व्यक्ति और मिला था, जिसने पीड़िता के पति को अपने पास नौकरी पर रखा हुआ था।

पीड़िता ने बताया कि उनके पति के नाम पर गांधी रोड पर संपत्ति थी, जिसे परमानंद के साथी ने हड़पकर कौडिय़ों के भाव बेच दिया। वहीं, आरोपित परमानंद फिर से पीड़िता के साथ उसे डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने लगा। डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर एनके भट्ट ने बताया कि परमानंद पुरी और उसकी पत्नी पूनम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

सरकारी विभागों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस शुरू, लेटलतीफी कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

0

देहरादून, राज्य में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की लेटलतीफी पर लगाम लगाने के लिए सीएम धामी ने मुख्य सचिव एसएस संधू को निर्देश दिए थे, इसके साथ जो भी अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुँचेंगे, उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी, जिसके बाद अब प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में फिर से बायोमेट्रिक अटेंडेंस शुरू कर दी गई है, ऐसे में कार्यालय देर से पहुंचना अब अधिकारी और कर्मचारियों को भारी पड़ सकता है।

दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान बायोमेट्रिक अटेंडेंस को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद अधिकारियों और कर्मचारियों की ऑफिस आने में लेटलतीफी की शिकायत मिल रही थी. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एक बार फिर सभी सरकारी विभागों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस शुरू कर दी गयी है. ताकि अधिकारी और कर्मचारी समय से कार्यालयों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।

गौरतलब है कि पहले भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए थे, इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायतें मिल रही थी कि अधिकारी और कर्मचारी समय से ऑफिस नहीं पहुंच रहे हैं. जिससे आम जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, शिकायतों के निस्तारण में भी देरी हो रही है।

लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि राज्य के सरकारी विभागों में अधिकारी और कर्मचारी समय से दफ्तर नहीं पहुंच रहे हैं. शिकायत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव एसएस संधू को निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्था लागू किया जाए, जिससे सभी अधिकारी और कर्मचारी समय से अपने दफ्तरों में हाजिर हों।

अवैध निर्माणों के खिलाफ एमडीडीए की कार्रवाही जारी, डोईवाला क्षेत्र में अवैध निर्माण तोड़ा

0

देहरादून, जनपद अवैध निर्माणों के खिलाफ मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है।। इसके तहत शुक्रवार को एमडीडीए और पुलिस की संयुक्त टीम ने जाखन में एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत पर कार्रवाई की है। चार मंजिला इस इमारत के नीचे की तीन फ्लोर को सील किया गया, जबकि चौथी निर्माणाधीन मंजिल को ध्वस्त किया गया है।
इसके साथ ही डोईवाला के गुरुद्वारा निवासी अमरजीत सिंह की 6 निर्माणाधीन दुकानों का काम रोककर सील किया गया। वहीं, डोईवाला चौक के पास हरिद्वार रोड पर कमला देवी ने 4 बीघा भूमि पर अवैध निर्माण किया था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया। डोईवाला के शास्त्री नगर में तरुण रावत द्वारा बिना अनुमति 80 बीघा जमीन पर बाउंड्री वॉल बनाने का काम किया जा रहा था, जिसको एमडीडीए ने ध्वस्त करने का काम किया है। एमडीडीए उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत ने बताया कि अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा।

 

अब मसूरी आने वाले बड़े वाहनों के लिए चलेगी शटल सर्विस, माल रोड में शाम पांच बजे से रात दस बजे तक रहेगा जीरो जोन

 

देहरादून, राज्य में पर्यटन सीजन शुरू हो गया, जिसको लेकर राज्य की राजधानी दून में यातायात को लेकर प्रशासन ने सख्त नियम लागू किये हैं, अब बड़े वाहनों से मसूरी आने वाले पर्यटक अब सीधे होटल नहीं जा सकेंगे। उनको अपनी बसें और टेंपो ट्रेवलर को किंग्रेग स्थित बहुमंजिला पार्किंग में खड़ा करना होगा। यहां से शटल सर्विस के जरिये उन्हें होटल पहुंचाया जाएगा। इसकी व्यवस्था पुलिस, होटल एसोसिएशन और टैक्सी एसोसिएशन संयुक्त रूप से करेंगे।

इसके लिए पर्यटकों को प्रति सवारी 50 रुपये देने होंगे। इसके अलावा जो बसें मसूरी होकर कैंपटी फॉल जाएंगी, उन्हें वाया विकासनगर लौटना होगा। बसों को वापसी में मसूरी नहीं आने दिया जाएगा। डीआईजी ने बताया कि इसके लिए संबंधित जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत कराया जाएगा।

 

पर्यटन सीजन को देखते हुए डीआईजी/एसएसपी जन्मजेय खंडूड़ी ने नगरपालिका सभागार में होटल एसोसिएशन, टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें यातायात व्यवस्था पर लोगों के सुझाव लेने के साथ ही सीजन में पुलिस की यातायात व्यवस्था पर चर्चा की गई।

एसएसपी ने कहा कि माल रोड शाम पांच बजे से रात दस बजे तक जीरो जोन रहेगा। इस दौरान कोई भी वाहन नहीं चलेंगे। बेवजह रिक्शा भी नहीं चलेंगे। उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कैमल बैक रोड के स्थानीय लोगों की शिकायत पर वहां निगरानी के लिए स्पेशल पिकेट लगाई जाएगी। सादी वर्दी में पुलिस तैनात रहेंगे। कोई गड़बड़ी करते या नशे की हालत में मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बुकिंग नहीं होने पर कुठाल गेट पर रोके जाएंगे वाहन
डीआईजी ने कहा कि वीकेंड में होटल की बुकिंग होने पर ही दोपहिया वाहन चालकों को मसूरी आने दिया जाएगा। जिनकी बुकिंग नहीं होगी उन्हें कुठाल गेट पर रोका जाएगा। यहां गहन चेकिंग की जाएगी। सीजन में लालटिब्बा और चार दुकान क्षेत्र में सिर्फ मसूरी में पंजीकृत वाहन जा सकेंगे। पर्यटकों के वाहनों को इन क्षेत्रों में नहीं जाने दिया जाएगा। हाईवे पेट्रोल वाहन भी सड़क पर अव्यवस्थित वाहनों पर कार्रवाई करेगा। दोपहिया वाहन सवार बिना हेलमेट के पकड़े गए तो कार्रवाई की जाएगी। बिना मास्क वालों के चालान किए जाएंगे। पुलिस फोर्स की कमी पर उन्होंने कहा कि मसूरी और ऋषिकेश में वीकेंड पर लगातार अतिरिक्त फोर्स तैनात की जा रही है। फिर भी पर्यटन सीजन को देखते हुए विभिन्न थानों से फोर्स को मई से जून के लिए मसूरी भेजा जाएगा। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता, एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल, सीओ पल्लवी त्यागी, शहर कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, रजत अग्रवाल, टैक्सी-मैक्सी यूनियन के अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार और हुकुम सिंह रावत आदि मौजूद थे।
देश में कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी को देखते हुए शहर में मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क पकड़े जाने पर 500 से लेकर एक हजार रुपये तक जुर्माना भरना पड़ सकता है। एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल ने कचहरी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चर्चा की। एसडीएम ने कहा कि मसूरी में बढ़ी संख्या में बाहर से पर्यटक आते हैं। लिहाजा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां निगरानी बढ़ाने की जरूरत है। शहर में कोरोना की सैंपलिंग बढ़ाई जा रही है। घर से बाहर निकलते ही मास्क पहनने की सख्त हिदायत दी गई। उल्लंघन करने पर जुर्माना लगेगा। बताया कि शहर में 12 वर्ष अधिक आयु वाले बच्चों को तेजी से टीका लगाया जा रहा है। 60 साल से अधिक आयु वालों को बूस्टर डोज अस्पताल में लगाई जा रही है। 60 साल से कम उम्र के लोगों को गांधी चौक पर एक प्राइवेट अस्पताल में मामूली शुल्क में बूस्टर डोज लग रही है। बैठक में डॉक्टर प्रदीप राणा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आभास सिंह, वीरेंद्र सिंह बिष्ट मौजूद थे।

 

समग्र शिक्षा और रिलैक्सो फुटवियर के बीच हुआ एमओयू हस्ताक्षरित

देहरादून, शुक्रवार को समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड द्वारा ‘ऊषा एक किरण संस्था‘ तथा ‘रिलैक्सो फुटवियर लिमिटेड‘ के मध्य राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों को विकसित किये जाने के संदर्भ में एमओयू हस्ताक्षरित किये गये।
इस मौके पर रिलैक्सो फुटवियर लिमिटेड एवं समग्र शिक्षा उत्तराखंड के मध्य हरिद्वार जिले के 32 शासकीय विद्यालयों को मॉडल स्कूल के तर्ज पर विकसित करने के लिए अनुबंध किया गया। समग्र शिक्षा की और से राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी एवं रिलैक्सो की और से मुख्य वित्त अधिकारी सुशील बत्रा एवं रिलैक्सो के सीएसआर हेड गंभीर अग्रवाल ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किये। ज्ञांतव्य है कि रिलैक्सो फुटवियर लिमिटेड ने अपने सीएसआर कार्यक्रम परिवर्तन- आदर्श विद्यालय परियोजना की शुरुआत हरिद्वार जिले के खानपुर ब्लॉक में 13 शासकीय प्राथमिक विद्यालय से की थी एवं गतवर्ष मे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में किए गए अनुबंध में सभी 32 प्राथमिक विद्यालयों को इस परियोजना में शामिल किया गया । इसी क्रम में समग्र शिक्षा उत्तराखंड के साथ देहरादून में किए गए अनुबंध में रिलैक्सो ने खानपुर एवं लक्सर ब्लॉक के 16-16 विद्यालयों की भी जिम्मेदारी उठाई है।
इस अवसर पर राज्य परियोजना निर्देशक बंशीधर तिवारी ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है, कि कॉर्पोरेट समूह आगे आएं और मौजूदा शैक्षिक प्रणाली में सुधार के लिए हर स्तर पर शासन का सहयोग करें । उन्होंने रिलैक्सो के परिवर्तन आदर्श विद्यालय परियोजना के अंतर्गत खानपुर ब्लॉक के 45 शासकीय प्राथमिक विद्यालयों मे किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए रिलैक्सो का आभार व्यक्त किया।
सुशील बत्रा ने बताया की रिलैक्सो अपने सामाजिक दायित्वों को भली भाँति समझती है एवं विभिन्न सामुदायिक विकास गतिविधियों के माध्यम से सदैव राष्ट्र निर्माण हेतु पूर्ण निष्ठा से सरकार को सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है।
सीएसआर हेड गंभीर अग्रवाल ने जानकारी दी कि परिवर्तन आदर्श विद्यालय का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में मूल भूत भौतिक सुविधाओं के नवनिर्माण के साथ -साथ ग्रामीण परिवेष में रह रहें बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सभी विद्यालय में गुणवत्ता पूरक शिक्षा, बाल मैत्रीपूर्ण वातावरण का सृजन व विशेषकर बालिका शिक्षा को बढावा देना है। इसके साथ ही समग्र शिक्षा द्वारा ‘ऊषा एक किरण संस्था‘ की ओर से निरूपमा भट्ट, उपाध्यक्ष द्वारा अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया। ‘ऊषा एक किरण संस्थान‘ द्वारा जनपद देहरादून के विकासखण्ड रायपुर, डोईवाला एवं सहसपुर के अन्तर्गत प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को कला, क्राफ्ट, स्थानीय नृत्य संगीत, नाटक आदि में प्रशिक्षित किया जायेगा। इस के लिए छात्र-छात्राओं के साथ वर्कशॉप आदि की जायेगी, जिससे छात्र-छात्राओं में अध्ययन के साथ ही अन्य रचनात्मक क्षेत्रों में भी प्रतिभा को संवारा जा सके। संस्था के द्वारा कक्षा 1 से 12वीं के छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा कौशल, बुनियादी जीवन कला, शिल्प एवं वृक्षारोपण के कार्य करवाये जायेंगे।
इस दौरान मिस उत्तराखण्ड 2018 संस्कृति भट्ट भी ‘ऊषा एक किरण संस्थान‘ की ओर से सदस्य के रूप में उपस्थित रहीं। भट्ट पौड़ी गढ़वाल की मूल निवासी हैं एवं कथक नृत्य में स्नातक हैं तथा पेन्टिंग भी बनाती हैं अभिनेत्री संस्कृति भी संस्था से जुड़ कर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में नृत्य कला, अभिनय आदि को विकसित करने में सहयोग करेंगीं।
इस दौरान राज्य परियोजना निदेषक श्री बंशीधर तिवारी से संस्था से अपेक्षा की है कि वह राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में भी उनकी रचनात्मक प्रतिभा को और अच्छी तरह से संवारने में सहयोग करेंगें, जिससे राजकीय विद्यालय भी निजी विद्यालयों सेे हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा रहे।
इस अवसर पर समग्र शिक्षा की ओर से निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी, अपर निदेशक एससीईआरटी डाॅ0 आरडी शर्मा, स्टाॅफ ऑफिसर भगवती प्रसाद मैंदोली एवं रिलैक्सो की तरफ से राहुल चौधरी एवं गिरीश डिमरी मौजूद रहे ।साथ ‘ऊषा एक किरण संस्थान‘ की उपाध्यक्ष निरूपमा भट्ट उपस्थित रहीं।

 

यात्रा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए पर्यटन मंत्री ने किया औचक निरीक्षण

ऋषिकेश, प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति, धर्मस्व एवं जलागम प्रबंधन मंत्री सतपाल महाराज चारधाम यात्रा को लेकर बेहद सजग होने के साथ-साथ यात्रा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने में लगे हैं। इसी के तहत शुक्रवार को उन्होंने धर्म नगरी आईएसबीटी स्थित चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र, भारत भूमि, ऋषिलोक पर्यटक आवास गृह और यात्रा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां स्थित कमियों को इंगित करते हुए तत्काल रिपोर्ट समिट करने को कहा है।

प्रदेश के पर्यटन एवं लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को धर्म नगरी आईएसबीटी स्थित चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र, भारत भूमि, ऋषिलोक पर्यटक आवास गृह और यात्रा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां स्थित शौचालयों का निरीक्षण करने के साथ-साथ अन्य कमियों को इंगित कर रिपोर्ट सबमिट करने को कहा है ताकि उसके बाद कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश स्थित भारत भूमि पर्यटक आवास गृह के उच्चीकरण लिए उनके द्वारा 198.23 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। इससे यात्रियों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर आईएसबीटी के पीछे से नीचे वाले चंद्रभागा पुल से ऊपर वाले चंद्रभागा पुल नटराज चौक तक सड़क निर्माण करने के लिए निर्देश दिए हैं।

पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड की इज्जत और प्रतिष्ठा का प्रश्न है इसलिए “अतिथि देवो भवः” की भावना से हम सब लोग मिलकर कार्य करें।
परीक्षण के दौरान उनके साथ जीएमवीन के पूर्व निदेशक पंकज भट्ट, अधिशासी अभियंता नगर निगम की मौजूद सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

 

अगले साल तक हर हाल में बन कर तैयार होगा, सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट सैन्यधाम

देहरादून, गुनियालगांव में निमार्णाधीन सैन्यधाम स्थल पर आज फिर से सैनिक कल्याण मंत्री, गणेश जोशी के नेतृत्व में सैन्यधाम निमार्ण संबंधी समिति, सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों, जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), मुख्यालय, उत्तराखण्ड सब एरिया और कार्यदायी संस्था उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के अधिकारियों का जमावड़ा रहा। मौका था प्रस्तावित सैन्यधाम के निर्माण को गति देने का।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री ने अपने चुटीले और स्पष्ट कह देने वाले अंदाज में दो टूक कहा कि सैन्यधाम निर्माण का काम थोड़ा विधानसभा चुनाव संबंध आदर्श आचार संहिता प्रतिबंधों के कारण तथा उससे ज्यादा अधिकारियों की लापरवाही के कारण लेट हुआ। अधिकारियों के वर्ग को लग रहा था कि राज्य में भाजपा की सरकार दोबारा नहीं आ रही इसलिए पहले से निर्धारित बजट भी जारी नहीं किया गया। 10 मार्च को जैसे ही परिणाम आए तो 11 मार्च को ही बजट जारी कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि भव्य और दिव्य सैन्यधाम निर्माण, सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह हर हाल में 2023 तक बन कर तैयार होगा। एक टीम देश के अन्य शौर्य स्थलों का निरीक्षण करने को भेजी गई है। वह भी एक सप्ताह में लौट आएगी। आज जीओसी सब एरिया भी यहां आए हैं और उन्होंने भी अपने सुझाव दिए हैं। भूमि तथा पहुंच मार्ग संबंधी सभी विषयों को भी सुलझा लिया गया है।
इस अवसर पर सचिव सैनिक कल्याण दिपेन्द्र चौधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, जीओसी मेजर जनरल संजीव खत्री, निदेशक ले0 कर्नल बीएस रावत, अपर सचिव सैनिक कल्याण एके धर्मसत्तु, एसडीएम मनीष कुमार तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

‘‘खेलो इंडिया’’ के लिए उत्तराखंड के 40 प्लस और 50 प्लस टीमों के खिलाड़ियों को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी किया रवाना

देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज ‘‘खेलो इंडिया’’ के तहत, ‘‘खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया’’ के तत्वधान में 30 अप्रैल से 3 मई तक दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम मे आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के लिए राज्य की 40 प्लस तथा 50 प्लस (उम्र वाली) पुरुषों की फुटबाल टीम और एथलेटिक्स टीम के सदस्यों को पवेलियन ग्राउण्ड से हरी झण्ड़ी दिखा कर रवाना किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में फिटनेस और खेलों क़ो बढ़ावा देने के लिए ‘‘खेलो इंडिया, फिट इंडिया’’ का अभियान छेड़ा गया है। जो कि हर उम्र के लोगों और विशेषतौर से युवाओं क़ो अत्यधिक प्रेरित कर रहा है। इसी कड़ी मे सीनियर खिलाड़ियों के लिए ‘‘खेलो मास्टर्स, गेम्स’’ का आयोजन किया गया है। जिसमें पूर्व नेशनल, इंटरनेशनल और ओलिंपियन खिलाडी प्रतिभाग कर रहे हैं। आज हमने उत्तराखंड राज्य के तकरीबन 85 खिलाड़ियों के दल को अपनी शुभकामनाओं और जीत के जज्बे के साथ दिल्ली रवाना किया है।
खेलों मास्टर्स गेम्स ऑफ़ इंडिया के महासचिव शैलेन्द्र सिंह जो कि स्वयं पूर्व अतर्राष्ट्रीय खिलाडी रहे हैं, ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन भारत केन्द्रीय खेल मंत्री, अनुराग ठाकुर करेंगे। इंटरनेशनल रेस्लर, ‘‘द ग्रेट खली’’ को इस प्रतियोगिता का ब्रैंड अम्बेसडर बनाया गया है।
इस अवसर पर पार्षद भूपेन्द्र कठैत, उत्तराखंड कोर्डिनेटर पंकज कनोजिया, उत्तराखंड स्पोर्ट्स मैनेजर/फिजियो संजीव कुमार अरोड़ा, असिस्टेंट मैनेजर विमल सिंह रावत, कोच कमल सिंह रावत, गोल कीपर कोच सुनील कुमार गुरुंग, असिस्टेंट कोच प्रदीप शर्मा, 50प्लस फुटबाल टीम के कप्तान, कमल सिंह रावत तथा 40प्लस फुटबाल टीम के कप्तान, मनोज नेगी तथा अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे।

 

भुत प्रेत का डर दिखाकर दुष्कर्म करता रहा साधु वेषधारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

देहरादून, जनपद डालनवाला कोतवाली पुलिस ने भूत-प्रेत का भय दिखाकर दुष्कर्म करने के आरोप में साधु वेषधारी व्यक्ति और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित किशोरावस्था से लेकर शादी होने के बाद तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
अब वह उसकी बेटियों पर गलत दृष्टि रख रहा है। इसकी शिकायत पीडि़ता ने मुख्यमंत्री, महिला आयोग, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की, पुलिस के मुताबिक देहरादून निवासी पीडि़ता शादीशुदा है और उसकी दो बेटियां भी हैं। उसने अपनी शिकायत में बताया कि वर्ष 2006 में माता-पिता के साथ हरिद्वार में रहती थी। उस समय वह नौवीं कक्षा में पढ़ रही थी। पीड़िता के घर के पास ही साधु वेषधारी परमानंद पुरी भी रहता था, जिसका पीडि़ता के घर आना-जाना था।

वह कई बार पीड़िता के परिवार को राशन आदि भी देता था, जिस कारण वे लोग उसे भला व्यक्ति समझकर उसका बड़ा आदर करते थे। इसी दौरान आरोपित ने पीड़िता के स्वजन से कहा कि उसके आश्रम के पास मंदिर भी है, बच्ची को वहां भेज दिया करो। पीडि़ता अक्सर मंदिर और आरोपित के आश्रम में जाने लगी।
इसी बीच एक दिन परमानंद ने पीडि़ता को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता को होश आया तो आरोपित ने उसे भूत-प्रेत का भय दिखाकर शांत करा दिया और धमकी दी कि इस बारे में किसी को बताया तो भूत-प्रेत उसकी जान ले लेंगे। इसके बाद वह अक्सर पीडि़ता के साथ दुष्कर्म करने लगा। आरोपित की पत्नी पूनम भी इसमें उसका साथ देती रही।
इसके बाद आरोपित देहरादून आ गया। यहां पीड़िता के स्वजन ने बेटी की शादी के लिए आरोपित से संपर्क किया तो उसने वर्ष 2012 में एक मंदबुद्धि युवक से उसका विवाह करा दिया। इस काम में आरोपित के साथ एक व्यक्ति और मिला था, जिसने पीड़िता के पति को अपने पास नौकरी पर रखा हुआ था।

पीड़िता ने बताया कि उनके पति के नाम पर गांधी रोड पर संपत्ति थी, जिसे परमानंद के साथी ने हड़पकर कौडिय़ों के भाव बेच दिया। वहीं, आरोपित परमानंद फिर से पीड़िता के साथ उसे डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने लगा। डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर एनके भट्ट ने बताया कि परमानंद पुरी और उसकी पत्नी पूनम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

एक्शन में सीएम, अफसरों में मची खलबली, घोटालों के मामले में चल रही जांच फाइलें की तलब

0

देहरादून, भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री धामी के सख्त रूख अपनाने के बाद सरकारी कार्यालयों के हड़कंप मच गया, बीते दो दिन पूर्व भारतीय वन सेवा के तीन अधिकारियों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एक्शन के बाद पूरी अफसरशाही में खलबली मची हुई है। सीएम ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के तहत कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। भ्रष्टाचार से संबंधित जितने भी मामलों में कार्रवाई होनी है, उनमें तेजी से अमल होगा। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (केटीआर) में अवैध कटान और निर्माण सहित तमाम अनियमितताओं के मामले में धामी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आईएफएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया था, जबकि एक आईएफएस अधिकारी को देहरादून मुख्यालय अटैच किया गया। इस कार्रवाई के बाद वन विभाग ही नहीं अन्य विभागों में हड़कंप मचा हुआ है।

 

सीएम कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार और घोटालों के मामले में चल रही जांच की फाइलें भी तलब कर ली हैं। जिन मामलों में कार्रवाई प्रस्तावित हैं, उनमें मुख्यमंत्री ताबड़तोड़ एक्शन लेंगे। वन विभाग ही नहीं लोनिवि, सिंचाई ऊर्जा समेत अन्य विभागों में भ्रष्ट अफसरों पर आने वाले दिनों में सरकार के सख्त एक्शन दिखाई दे सकते हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने सरकारी तंत्र को साफ संकेत कर दिया है कि जीरो टॉलरेंस के मुद्दे पर सरकार कोई नरमी नहीं बरतेगी। इतना नहीं, आने वाले दिनों में विजिलेंस के मामलों में भी तेजी दिखाई दे सकती है। सतर्कता मामलों में चल रही जांच को समयबद्ध करने के साथ पूरी हो चुकी जांच के मामलों में तत्काल एक्शन हो सकते हैं।

 

चतुर्थ जिला स्तरीय क्रिकेट लीग मैच का विस अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी ने किया उद्धाटनMay be an image of 10 people, people standing and outdoors

कोटद्वार, विस अध्यक्ष और कोटद्वार से विधायक ऋतु खण्डूरी ने क्रिकेट एसोसिएशन पौड़ी एवं क्रिकेट एसोसियेशन ऑंफ उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में कलालघाटी में चतुर्थ जिला स्तरीय लीग मैच का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक दृष्टिकोट से भी आम जनमानस के लिए अति आवश्यक है, जिनसे शरीर से कई रोग दूर होते हैं, क्योंकि खेल व्यक्ति को स्फूर्तिवान और उर्जावान तो बनाता ही है, साथ ही शारीरिक तौर पर पर भी स्वस्थ बनाता है। इसके अतिरिक्त खेल भावना से व्यक्तित्व का भी विकास होता है, अतः खेल को खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि कोटद्वार के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए कोटद्वार क्षेत्र में एक बड़े स्टेडियम के निर्माण हो, जिसके लिये मैं प्रयास करूंगी जिसमें सभी खेलों एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और खेल के क्षेत्र में कोटद्वार का युवा प्रतिनिधित्व कर सके।

 

वरिष्ठ नेता दीपक बाली बने आम आदमी पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्षMay be an image of 10 people, people sitting, people standing and indoor

देहरादून, आम आदमी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष के रुप में काशीपुर से पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक बाली को नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया। पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने घोषणा करने के बाद कहा कि आप पार्टी काम करने वाली पार्टी है और जिस तरीके से पार्टी ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडा उससे जाहिर है कि जनता ने पार्टी को अपार स्नेह दिया। उन्होंने आगे कहा कि हमें चुनाव में हारने का गम नहीं है लेकिन आप पार्टी ने जो मेहनत इस चुनाव में की है इससे ज्यादा मेहनत भविष्य में करेगी और लगातार काम की राजनीति पार्टी करती रहेगी।
आप के नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उस उम्मीद पर वो पूरी तरह खरा उतरेंगे। उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का उन पर भरोसा जताने के लिए आभार जताया। उन्होंने आगे कहा कि आप पार्टी का कार्यकर्ता कभी भागता नहीं है वो जीतता है और सीखता है । वो एक प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ कार्यकर्ता के रुप में पार्टी के लिए कार्य करते रहेंगे और जल्द संगठन को मजबूत करते हुए संगठन का विस्तार करेंगे।
आप पार्टी आने वाले समय में नगर निगम और नगर पालिका के सभी चुनावों में पूरी ताकत के साथ प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में चुनाव लडेगी और चंपावत उपचुनाव के लिए पार्टी आपसी चर्चा के बाद चुनाव लडने पर जल्द विचार करेगी जिसकी सूचना प्रेस के माध्यम से अवगत कराई जाएगी।

 

योजनायें बनाते समय भाजपा सरकार के दृष्टि पत्र का संज्ञान अवश्य लें : लोनिवि मंत्रीMay be an image of 12 people, people sitting, people standing and indoor

“महाराज ने कहा बिना अनुमति के कार्य किया तो होगी कठोर कार्यवाही”

देहरादून, विभागीय अधिकारी योजनायें बनाते समय भाजपा सरकार के दृष्टि पत्र का संज्ञान अवश्य लें और बिना अनुमति के कोई भी कार्य ना करें। यदि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के कार्य करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने उक्त बात शुक्रवार को उत्तराखंड सचिवालय स्थित विश्वकर्मा परिसर के सभागार में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित दिये कि योजना बनाते समय भाजपा के दृष्टि पत्र को अवश्य ध्यान में रखा जाए।उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी कार्य ना करें। यदि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के कार्य करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने समीक्षा बैठक में उच्च अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग में अधिकारियों कर्मचारियों के रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में जो भी निर्णय लिए जाते हैं या निर्देश दिए जाते हैं उनका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। दैवीय आपदा के क्षतिग्रस्त मार्ग, पूलों एवं अन्य परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि मार्गो की स्वीकृति में फेज-1 तथा फेज-2 की प्रक्रिया को समाप्त किया जाए। क्योंकि इसके चलते मार्ग निर्माण में अत्यधिक विलंब हो रहा है। राज्य में सैकड़ों ऐसे मार्ग हैं जिनकी फेज-1 की स्वीकृति के पश्चात वर्षों बाद भी फेज-2 की स्वीकृति जारी नहीं हुई है। इस प्रकार फेज-1 की धनराशि व्यर्थ चली गई। उन्होंने कहा कि जिन प्रस्तावित मार्गों के निर्माण में वन भूमि नहीं आ रही है, उन मार्गों के निर्माण की एकमुश्त स्वीकृति जारी की जानी चाहिए ताकि उनका निर्माण जल्द से जल्द हो सके।

श्री महाराज ने कहा कि 15 जून तक मोटर मार्ग के किनारे नालियों का निर्माण हो जाना चाहिए और बरसात के बाद सड़क में बने गड्ढों को भरना भी तत्काल सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मोटर मार्गों के डामरीकरण हॉटमिक्स से किया जाए और डामरीकरण के कार्यों की गुणवत्ता को देखने के लिए कार्यस्थल पर तकनीकी अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

लोक निर्माण मंत्री श्री महाराज ने कहा कि यात्रा को सुगम, सुरक्षित बनाने के साथ साथ तेल की बचत को ध्यान में रखते हुए सड़कों का एलाइनमेंट ठीक कर वैकल्पिक मार्ग दुरुस्त किया जाएं। उन्होंने संकरे रास्तों को चौड़ा करने के साथ-साथ जीर्ण क्षीर्ण निरीक्षण भवनों को सुधारने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। लोक निर्माण मंत्री ने यात्रा मार्गों पर जगह जगह संकेतक (Signage) लगाने के लिए भी कहा। उन्होंने निर्देश दिए थे जिन लोगों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है या बिलों का भुगतान लंबित है उनका भुगतान प्राथमिकता से किया जाए।

बैठक में अपर सचिव सुमन सिंह वल्दिया, अतर सिंह, संयुक्त सचिव श्याम सिंह, अनु सचिव दिनेश कुमार पुनेठा, प्रमुख अभियंता प्रमोद कुमार, मुख्य अभियंता अशोक कुमार, संजीव कुमार गौतम, नवीन चन्द्र जोशी, जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, रचना थपलियाल, अयाज़ अहमद, के.पी. उप्रेती, डी.के. यादव, सी.एम. पाण्डेय, अनिरुद्ध भण्डारी, राजेश कुमार, धीरेंद्र कुमार, एन.एस. खोलिया, इ.अरुण कुमार गोयल और मनोज बिष्ट सहित अनेक विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

 

सीएम योगी के गृह क्षेत्र यमकेश्वर के प्रस्तावित दौरे से पहले उच्च शिक्षा मंत्री ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

May be an image of 22 people, people sitting, people standing, tree and outdoors

पौड़ी (यमकेश्वर), प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज यमकेश्वर विकासखण्ड के अंतर्गत महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय विथ्यानी में उत्तर प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को समुचित व्यवस्था जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कहा कि आयोजित कार्यक्रम में लोगों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था करें। उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं से मुलाकात कर पठन-पाठन की जानकारी ली। आयोजित बैठक के बाद मंत्री, उत्तर प्रदेश ल मुख्यमंत्री के पैतृक गांव पंचूर पहुंचे।
यमकेश्वर विधानसभा के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंत्री ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल में शौचालय, विधुत, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं पूर्व में ही पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कहा कि लोगों को आने-जाने हेतु अलग-अलग रास्ते बनाये, जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि अतिथियों के लिए भव्य व सुन्दर मंच बनाये।

मंत्री ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के पैतृक गांव पंचूर पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता सावित्री देवी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना, साथ ही उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात भी की। इस दौरान जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण कोटद्वार को निर्देशित किया कि प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु पूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि महाविद्यालय में जाने वाले मार्ग का सुधारीकरण तथा शौचालय में जाने वाले मार्ग को बेहतर बनाना सुनिश्चित करे।

 

भाजपा की सुशासन यात्रा आने वाले समय में प्रेरणा का काम करेगी : मदन कौशिकMay be an image of 14 people

 

यात्रा के माध्यम से मिले रहे अनुभव हमारे आने वाले जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे : अजेय कुमार

देहरादून, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने वीरवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में ‘सुशासन यात्रा’ के तहत 12 राज्यों से आए हुए भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने इस यात्रा को प्रदेश कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा युवा मोर्चा निरंतर राजनीति में रहते हुए सामाजिक कार्यों को कर रहा है, मगर जिस प्रकार से यह यात्रा विभिन्न राज्यों में निकाली जा रही है और उत्तराखंड के 4 जिलों में इस यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर उत्तराखंड को जानने और समझने का जो युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रयास करेंगे। वह उनके लिए आने वाले समय में प्रेरणा का काम करेगा और देव भूमि उत्तराखंड की के अतिथि देवो भव और आत्मीयता का अनुभव इन 4 दिनों में उनको देखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि आप उस राज्य में आए हैं जहां बाबा केदार से लेकर बद्री विशाल और गंगा- यमुना का उद्गम स्थान है तो अपने आप में यह राज्य आप सभी के लिए विशेष हो जाता है। पर्यटन की दृष्टि से भी यह विश्व विख्यात है उत्तराखंड की जितनी जनसंख्या है उससे कई गुना ज्यादा पर्यटक भारत और भारत के बाहर से यहां का भ्रमण करने आते हैं, बहुत राज्य इस श्रेणी में भी नही आते हैं जो अपनी जनसंख्या से ज्यादा पर्यटकों का आगमन देखने को उनको मिलता होगा, मदन कौशिक ने कहा कि यहां पर विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र है जिसमें मुख्यत: हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंह नगर है। उन्होंने ने कहा कि यहां एशिया की सबसे बड़ी टिहरी झील है जिसकी लंबाई 42 किलोमीटर के लगभग है आपको उसका अनुभव भी इस यात्रा में मिलेगा। उन्होंने बताया कि हीरो मोटरसाइकिल का उत्पादन भी उत्तराखंड में बहुत तेजी से होता है। पतंजलि जैसा योग पीठ और यहां का फूड पार्क विश्व विख्यात है
यह राज्य धार्मिक रूप से तो विश्व विख्यात है साथ-साथ पर्यटन के लिए भी संपन्न राज्य है उन्होंने यात्रा के साथियों से कहा कि आप विभिन्न भाषाओं को बोलने वाले हैं इस यात्रा में आप एक दूसरे की बातों को समझें और उस को ग्रहण करें ।सुशासन की बात अगर आज होती है तो मात्र भाजपा शासित राज्य में होती है, यह भी हमारी कार्यप्रणाली का अभिन्न अंग है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार ने कहा कि इस यात्रा में सभी के लिए नए अनुभव मिलेंगे और वह संगठन के और उनके हित में होंगे। इस यात्रा के माध्यम से विभिन्न राज्यों से आए हुए युवा मोर्चा के पदाधिकारियों का आपस में एक नाता बन जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाला समय राजनीतिक क्षेत्र में युवाओं का ही होगा राजनीतिक क्षेत्र में किस स्तर तक हमको स्थापित होना है वह हमारी कार्यशैली पर निर्भर करता है। राजनीतिक कार्यशैली को बढ़ाने के लिए क्या-क्या सार्थक कर सकते हैं उस और निरंतर अध्ययन और प्रवास वाली विशेषता हम सभी के लिए अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि के नाम से विश्व विख्यात है । यहां कंकड़ कंकड़ में शंकर का वास है यहां बाबा भोलेनाथ का प्रभाव से लेकर केदार बाबा और विश्व विख्यात गंगा और यमुना की धारा यहां से प्रवाहित होती है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य उत्तराखंड को जानने और समझने का है और जब यहां से अपने-अपने प्रदेशों में जाएंगे तो वहां पर इन अनुभव को साझा करेंगे। आप लोगों को अनुभव होना चाहिए कि वास्तव में यह देवभूमि है। इस यात्रा से जुड़े छोटी-छोटी स्मरण की बातें भी साथ लेकर जाएं भाजपा की वैचारिक अधिष्ठान का यह सुशासन यात्रा के माध्यम से जिस प्रकार से पूरे भारत में किया जा रहा है। यह अपने आप में एक दूसरे को जानने और समझने का एक अद्भुत प्रयास है और युवा मोर्चा इसको आत्मसात कर रहा है। सर्वांगीण विकास के साथ हमारा कितना संबंध है कुछ और भी चिंतन करना आवश्यक है।

प्रदेश महामंत्री व युवा मोर्चा प्रभारी कुलदीप कुमार जैसा कि नाम है वैसा ही यात्रा में परिलक्षित होता दिख रहा है। उन्होंने कहा भाजपा अपने राज्यों में भ्रष्टाचार मुक्त शासन दे रही है उसको समझने का इन यात्रा के माध्यम से एक अवसर मिलेगा निश्चित रूप से उत्तराखंड देव भूमि है। देवभूमि में हमारी सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन को समझेंगे। हमारा संगठन और हमारी सरकार के माध्यम से हम पूरे प्रदेश के अंदर जो सुशासन के कार्य हो रहे हैं उनको समझने का प्रयास करेंगे उन्होंने 12 राज्यों से आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत गत किया और उनको विश्वास दिलाया सुशासन यात्रा के माध्यम से उत्तराखंड में जो भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री और आज के मुख्यमंत्री जो सुशासन उपलब्ध कराया गया है उस रचना को समझने का अवसर मिलेगा |

इस अवसर पर युवा मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनव प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सहगल, प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, महामंत्री हरजीत सिंह, कार्यक्रम के संयोजक सुधीर जोशी और युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।