Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 986

पीएम किसान योजना के लाभार्थ‍ियों को मिलेगा एक और लाभ, सरकार ने उठाया ये कदम

0

नई दिल्ली: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ लेने वाले किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. इस योजना के तहत सरकार की ओर से सभी लाभार्थी किसानों को एक और लाभ दिया जा रहा है.

वहीं, योजना के लाभार्थी 11वीं किस्त का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें, आगामी किस्त अप्रैल से जुलाई माह के बीच दी जानी है. सरकार ‘आजादी के महोत्सव’ के मौके पर ‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है. यहां जानें इस कार्यक्रम के तहत किसानों को क्या लाभ दिया जाना है.

‘क‍िसान क्रेडिट कार्ड’ की सुविधा
सरकार की ‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’ योजना के तहत पीएम क‍िसान के लाभार्थ‍ियों को ‘क‍िसान क्रेडिट कार्ड’ की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके ल‍िए 1 मई 2022 तक विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है. इन आयोजनों में किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित किसानों के आवेदन तैयार कर संबंध‍ित बैंक शाखाओं को भेजे जा रहे हैं.

देना होगा घोषणापत्र
केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश के मुताबिक, अगर पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के पास ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ नहीं है, तो ऐसे किसान बैंक से संपर्क कर इसके लिए एप्लीकेशन दे सकते हैं. आपको क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई के करने लिए जरूरी दस्तावेजों के साथ घोषणापत्र भी देना होगा.

देनी होगी पूरी जानकारी
किसानों को आवेदन पत्र में जमीन से जुड़े जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फसल का पूरा विवरण देना होगा. इसके साथ घोषणापत्र में यह लिखकर देना होगा कि लाभार्थी को किसी भी बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा नहीं मिल रही है. सरकार की इस योजना का उद्देश्य योजना के तहत लाभ लेने वाले सभी क‍िसानों को क्रेड‍िट कार्ड का लाभ देना है.

ई-केवाईसी जरूरी
बता दें, पीएम क‍िसान योजना के तहत हर लाभार्थी का ई-केवाईसी होना अनिवार्य है. इसके ल‍िए सरकार की ओर से मोबाइल व लैपटॉप से फ‍िर से ई-केवाईसी सुव‍िधा की शुरुआत कर दी गई है. आप अगली किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो फौरन केवाईसी करा लें. बिना ई-केवाईसी आपकी किस्त अटक सकती है.

शिक्षक ने भेजा छात्रा को अश्लील मैसेज, परिजनों ने लिखित शिकायत कर किया हंगामा

0

(चंदन सिंह बिष्ट)

भीमताल (धारी), मास्टर जी ने अपनी ही शिष्या अश्लील मैसेज भेज डाला, फिर मामले ने तूल पकड़ लिया। नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक में राजकीय इंटर कालेज पुटगांव के अंग्रेजी प्रवक्ता को विद्यालय की 12वीं की छात्रा को फेसबुक में गंदे मैसेज भेजना महंगा पड़ गया। छात्रा ने इसकी जानकारी स्कूल में गठित यौन उत्पीडन समिति को दी, जिसके बाद धारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की संस्तुति पर सीईओ ने उसे विद्यालय से हटाकर धारी ब्लॉक शिक्षाधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।

साथ ही मामले की जांच के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेज दिया है। घटना के बाद क्षेत्र के अभिभावकों में शिक्षक के खिलाफ आक्रोश है। शिक्षक बरेली के रहने वाले हैं, प्रधानाचार्य ने विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए खंड शिक्षा अधिकारी धारी को लिखा दिया है। उन्होंने बताया छात्रा व उसके पिता द्वारा लिखित रूप से शिक्षक के खिलाफ शिकायत की है। छात्रा के परिजनों द्वारा बताया गया कि शिक्षक द्वारा उनकी बेटी के फेसबुक मैसेनजर पर अभद्र संदेश बार-बार भेजे गये

आज से बदल जाएंगे ये 4 बड़े बदलाव, जानिए कैसे आपकी जेब पर होगा असर

0

नई दिल्लीः नए वित्त वर्ष 2022-23 का पहला महीना अप्रैल अब खत्म हो रहा है। कल यानी रविवार से नया महीना शुरू हो रहा है। मई के महीने की शुरुआत रविवार के साथ तो हो ही रही है, साथ ही इस दिन मजदूर दिवस की छुट्टी भी है। इसी के साथ 1 मई से कई बदलाव (Rules Changing From 1st May) भी होने वाले हैं। इनमें से कुछ का तो आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बदलावों के बारे में जो आपको पता होने चाहिए।
सरकार की तरफ से 1 मई से शुरू होने वाला ये सबसे बड़ा फैसला है। यूपी की राजधानी लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाले इस 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सरकार ने 1 मई से टोल टैक्स वसूलने की इजाजत दे दी है। यानी अब इस एक्सप्रेसवे पर आपका सफर महंगा होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स वसूली की दर 2.45 रुपये प्रति किलोमीटर हो सकती है।
आईपीओ में निवेश करने वाले रिटेल निवेशक यूपीआई के जरिए काफी पैसा लगाते हैं। तो अगर आप भी एक रिटेल निवेशक हैं और आईपीओ में यूपीआई के जरिए पैसे लगाते हैं तो आपके लिए 1 मई से एक बदलाव होने जा रहा है। ऐसे निवेशकों को सेबी ने एक बड़ी राहत दी है। अभी तक आईपीओ में यूपीआई के जरिए 2 लाख रुपये तक लगाए जा सकते थे, लेकिन अब इसकी सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक दिया गया है।
हर महीने की पहली तारीख आम आदमी पर अक्सर असर डालने वाली साबित होती है। दरअसल, महीने की पहली तारीख को ही गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है। उसके बाद डिमांड-सप्लाई को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया जाता है कि कीमतें बढ़ाई जाएंगी या घटानी चाहिए। पिछली बार गैस सिलेंडर की कीमतें 50 रुपये बढ़ी थीं और उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी कीमतों में बढ़ोतरी की जा सकती है।
अगर आप बैंकों से जुड़े कोई काम निपटाना चाहते हैं तो आज आपके लिए आखिरी मौका है। 1 मई से 4 मई तक यानी 4 दिन कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। 1 मई को तो रविवार की वजह से सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। इसी दिन मजदूर दिवस भी है। 2 मई को महर्षि परशुराम जयंती है, जिसकी वजह से कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 3 और 4 मई को ईद उल फितर के चलते अलग-अलग जगह बैंक बंद रहेंगे।

इंटरनेट ठीक करने के बहाने घुसा घर में, पिस्तौल दिखा की लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

देहरादून, जनपद में तपिश बढ़ने के साथ साथ अपराध भी बढ़ रहे है, दून के ही क्लेमनटाउन टर्नर रोड स्थित एक मकान में इंटरनेट ठीक करने के बहाने घर में घुसे एक व्यक्ति ने पिस्तौल की नोक पर महिला से सोने के गहने व अन्य सामान लूट लिया। लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण घटना के बाद आरोपी को कुछ ही देर बाद आईएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया है। क्लेमेनटाउन टर्नर रोड सी 19 में रहने वाली महिला मंगलेश शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे एक व्यक्ति गेट पर पहुंचा और इंटरनेट ठीक करने की बात करने लगा। जैसे ही वह घर के अंदर घुसा तो उसने इंटरनेट कनेक्शन पर छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी।

कुछ ही देर बाद आरोपित ने अपनी जेब से पिस्तौल निकाला। एक राउंड जमीन पर फायर करने के बाद उसने पिस्तौल महिला के सिर पर तान दिया। पिस्तौल की नोक पर महिला से गले की चेन, कुंडल और कंगन लूट लिया और फरार हो गया। महिला ने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी,
कंट्रोल रूम से क्लेमेनटाउन थाने को सूचित किया गया। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित का पीछा करना शुरू कर दिया। उधर, आईएसबीटी पुलिस चौकी को भी इस बारे में जानकारी दी गई तो आईएसबीटी में भी पुलिस अलर्ट हो गईऔर पुलिस ने आरोपित को घेरकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

खास खबर : लाइसेंस सेक्शन झाझरा होगा शिफ्ट, परिवहन सचिव ने जारी किये आदेश, अब नापनी पडे़गी ज्यादा दूरी

0

देहरादून, जनपद में अब ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कार्यों के लिए शहर दूर जाना पडे़गा, आवेदक को अब आवेदक को दून शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रेनिंग रिसर्च झाझरा की सड़क नापनी पड़ेगी।

अभी तक सिर्फ स्थायी लाइसेंस का टेस्ट झाझरा में लिया जा रहा था, मगर अब पूरा लाइसेंस सेक्शन झाझरा शिफ्ट करने के आदेश दे दिए गए हैं। जिसके अन्तर्गत अब लर्निंग लाइसेंस टेस्ट, डुप्लीकेट लाइसेंस बनाने, लाइसेंस रिन्यूवल या लाइसेंस में पता बदलाव आदि कार्य झाझरा जाकर कराने होंगे।
शुक्रवार को परिवहन सचिव अरविंद हयांकी ने लाइसेंस सेक्शन 15 मई तक शिफ्ट करने का आदेश जारी कर दिया।

बता दें कि प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए कोई भी आटोमेडेट टेस्टिंग लेन न होने की वजह से विभाग ने IDTR से करार किया हुआ है। जगह कम होने की वजह RTO में चल रहे टेस्ट में फर्जीवाड़े की आशंका बनी रहती थी। इसी को देखते हुये परिवहन सचिव के आदेश पर पूरा लाइसेंस सेक्शन शिफ्ट किया जा रहा। सचिव ने इसके लिए 15 मई तक सभी व्यवस्था करने के आदेश भी दिए।लर्निंग डीएल के लिए आवेदन कर चुके जिन आवेदक को 15 मई या फिर इसके बाद के स्लाट मिले हुए हैं, उनकी मुसीबत बढ़ गई है। विभाग की ओर से साफ्टवेयर में बदलाव कर ऐसे आवेदकों को मैसेज के जरिए सूचित कर सीधे झाझरा बुलाने के भी प्रयास किए जाएंगे।

अच्छी खबर : पौने तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया चारधाम यात्रा के लिये अपना पंजीकरण

0

तीन मई को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल’

ऋषिकेश, इसी मई माह के पहले हफ्ते से चारधाम सहित श्री हेमकुंड धाम की यात्रा शुरू हो रही है, यात्रा के लिए अब तक 2,88885 श्रद्धालुओं ने अपना आॕनलाइन पंजीकरण कराया है। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के तहत अब तक करीब 700 बसों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है, पिछले दो वर्षो के कोरोना संक्रमण के कारण चारधाम यात्रा प्रभावित रही है। इस वर्ष अब तक सारी स्थिति अनुकूल है। जिसका असर चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के पंजीकरण की संख्या के रूप में दिख रहा है।
वर्ष 2013 की आपदा के बाद शासन की ओर से त्रिलोक सिक्योरिटी सिस्टम कंपनी को श्रद्धालुओं के फोटो मैट्रिक पंजीकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस वर्ष व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। एथिक्स इन्फोटेक कंपनी को यह काम सौंपा गया है। पंजीकरण व्यवस्था आॕनलाइन कर दी गई है। जिसमें यात्रा को लेकर अच्छे रुझान देखने को मिल रहे हैं।
अक्षय तृतीया यानी तीन मई को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट छह मई और बदरीनाथ धाम के कपाट आठ मई को खुल जाएंगे। श्री हेमकुंड धाम के कपाट 22 मई को खुल रहे हैं।
पंजीकरण करने वाली संस्था एथिक्स इन्फोटेक के माध्यम से इस वर्ष यात्रा के लिए शुक्रवार शाम तक 2,88885 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करा चुके हैं। एथिक्स इन्फोटेक के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रेम अनंत ने बताया कि यमुनोत्री के लिए 47066, गंगोत्री के लिए 48806, केदारनाथ के लिए 105941, बदरीनाथ के लिए 84708 और श्री हेमकुंड धाम के लिए 2362 श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण कराया है।

संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के माध्यम से देश के कई प्रांतों से श्रद्धालुओं और उनके समूह ने बसों की एडवांस बुकिंग कराई है। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के प्रभारी नवीन तिवाड़ी ने बताया कि 26 मई तक चारधाम के लिए 525 बसों की एडवांस बुकिंग संयुक्त रोटेशन के माध्यम से हो चुकी है। दो धाम के लिए 180 बसों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। उन्होंने बताया कि संयुक्त रोटेशन की ओर से इस वर्ष 1000 बसों का बेड़ा यात्रा के लिए उपलब्ध कराया गया हैं।

परिवहन विभाग ने जारी किये 1200 ग्रीन कार्ड :

राज्य परिवहन विभाग की ओर से 18 अप्रैल से लेकर अब तक 12 सौ वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड जारी कर दिए गए हैं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि शुक्रवार को कुल 205 ग्रीन कार्ड जारी किए गए।
अब तक 464 बस, तीन मिनी बस, 235 मैक्सी और 498 टैक्सी वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एक मई से अन्य प्रांतों के वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।

चारधाम यात्रा : केदार, बद्री, गंगोत्री, यमुनोत्री देवडोलियों के प्रस्थान का कार्यक्रम जारी

0

एक मई को भैरव पूजा, 2 मई प्रात: 9 बजे प्रस्थान करेगी केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली, 26 को ही खोले जाएंगे गंगोत्री के कपाट

देहरादून. यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ के कपाट खुलने हेतु देवडोलियों के धामों के प्रस्थान का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को प्रात: 6:15 पर खुलेंगे |

भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली के प्रस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत 1 मई को भैरव पूजा होगी, जिसके बाद 2 मई को प्रात: 9 बजे डोली धाम के लिए प्रस्थान करेगी. 2 मई को डोली का रात्रि प्रवास श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में होगा. 3 मई को डोली का रात्रि प्रवास फाटा और 4 मई को गौरीकुंड रहेगा. 5 मई को प्रात: 6 बजे डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी. 6 मई को श्री केदारनाथ धाम में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाएगी. जिसके बाद मंदिर के कपाट को श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खोल दिया जाएगा |

6 मई को जोशीमठ से प्रस्थान करेगी बदरी विशाल की देव डोली
श्री बदरीनाथ के धाम कपाट 8 मई को प्रात: 6:25 पर खुलेंगे. श्री बदरी विशाल की देव डोली 6 मई को प्रात: 9 बजे श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ से आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी एवं तेलकलश गाडू घड़ा सहित श्री बदरीनाथ धाम के रावल जी योगध्यान बदरी के लिए प्रस्थान करेगी. 7 मई को योग बदरी पांडुकेश्वर से आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, रावल जी सहित श्री कुबेर जी, उद्धव जी एवं गाडू घड़ा तेल कलश के साथ श्री बदरीनाथ धाम को प्रस्थान करेंगे. 8 मई प्रात: 6:25 पर धाम के कपाट खुलेंगे |

3 मई को को खरसाली से निकलेगी यमुना जी की डोली
मंदिर समिति गंगोत्री एवं मंदिर समिति यमुनोत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री गंगोत्री धाम के कपाट 3 मई को पूर्वाह्न 11.15 बजे और श्री यमुनोत्री धाम कपाट अपराह्न 12.15 बजे खुलेंगे. यमुना जी की डोली 3 मई को प्रात: शीतकालीन गद्दी स्थल खुशीमठ (खरसाली) से प्रस्थान करेगी‌. पवित्र हेमकुंठ साहिब एवं श्री लोकपाल तीर्थ के कपाट रविवार 22 मई को खुलेंगे |

कार्डिंग प्लांट में ऊल की कार्डिंग शुरू, स्थानीय बुनकरों को मिली राहत

0

मुनस्यारी, उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्थानीय कार्डिंग प्लांट में ऊल की कार्डिंग शुरू हो गई है। शुक्रवार से ऊल रिकॉर्डिंग शुरू होने से स्थानीय बुनकरों को राहत मिली है। इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों ने उद्योग विभाग की महाप्रबंधक कविता भगत का आभार जताया।

डेढ़ साल से बंद कार्डिंग प्लांट को शुरू करने के लिए जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने पहल की थी। मर्तोलिया ने उद्योग विभाग की महाप्रबंधक कविता भगत से फोन पर बातचीत की थी।
स्थानीय बुनकरों की समस्याओं को देखते हुए विभाग में कर्मचारियों की भारी कमी के बावजूद प्रत्येक सप्ताह एक कर्मचारी को पिथौरागढ़ से सप्ताह में दो दिन शुक्रवार तथा शनिवार को मुनस्यारी भेजने का फैसला लिया गया है। लिए गुलशन पानी प्लांट को चालू करने के लिए भेजा जाएगा । सीमांत क्षेत्र के अधिकांश परिवार ऊनी कारोबार के माध्यम से अपनी आजीविका चलाते है।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की पहल के बाद स्थानीय बुनकरों के चेहरे खिल उठे हैं। मर्तोलिया ने कहा कि स्थानीय जनता को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वे हमेशा प्रयासरत रहेंगे।
इसके लिए आंदोलन भी करना होगा तो वे तैयार रहेंगे।

बिजली संकट- शासकीय कार्यालय में विद्युत दुप्रयोग पर नपेंगे अधिकारी/कर्मचारी।

0
” जिलाधिकारी का निर्देश,  कार्यालयों में विद्युत का अनावश्यक रूप से दुरूपयोग किया जाना पाये जाने पर संबंधित कार्याध्यक्ष के वेतन से विद्युत के देयक की नियमानुसार कटौती की जाएगी”।
(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- विधुत की बढ़ती समस्या को देखते हुये जिलाधिकारी ने शख्त कदम उठाया है उन्होंने जनपद के सभी शासकीय कार्यालयों में विधुत के दुप्रयोग को रोकने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी शासकीय कार्यालयों में विद्युत व विद्युत उपकरणों के अनावश्यक रूप से उपयोग को प्रतिबंधित करते हुए जनपद स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये  निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।
 जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों-कार्यालध्यक्षों व कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी कार्यालय कक्षों से बाहर रहने की अवधि के दौरान विद्युत संचालित उपकरणों को आवश्यक रूप से बंद करना सुनिश्चित करें ताकि विद्युत को अनावश्यक रूप से दुरूपयोग होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के बैठकों में प्रतिभाग करने के दौरान, दोपहर भोजन (लंच) पर जाने, अवकाश के दौरान अथवा अपने कक्ष छोड़ने से पूर्व विद्युत संचालित उपकरण जैसे पंखे, ए.सी. कूलर, बल्ब, ट्यूबलाइट्स इत्यादि को बंद किया जाए इससे विद्युत का अनावश्यक दुरूपयोग से बचाया जा सकेगा। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भविष्य में किसी कार्यालय में विद्युत का अनावश्यक रूप से दुरूपयोग किया जाना पाया जाता है तो संबंधित कार्यालध्यक्ष के वेतन से विद्युत के देयक की नियमानुसार कटौती की जाएगी।

चारधाम यात्रा:तीर्थ यात्रियों के लिए परिवहन विभाग का 580 बसों का पूल

0

देहरादून। चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को धामों तक सहज और सुरक्षित रूप से ले जाने के लिए परिवहन विभाग ने 580 बस और टेंपो ट्रेवरल का पूल तैयार किया है। ये पूल रोटेशन की 1804 बसों से अलग होगा। ऋषिकेश से रोडवेज की 50 बसों को चारधाम के लिए तैनात किया जा रहा है। ये बसें ऋषिकेश से सीधा केदारधाम, बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री जाएंगी।
परिवहन विभाग ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया। कोरोना काल के दो साल बाद पहली बार चारधाम यात्रा बिना बंदिशों के होने जा रही है। इस बार श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा रहने की उम्मीद की जा रही है। परिवहन विभाग के अनुमान के अनुसार वर्ष 2019 के मुकाबले 30 फीसदी से ज्यादा यात्री बढ़ सकते हैं। वर्ष 2019 में 33 लाख श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए थे। संपर्क करने पर उपायुक्त परिवहन एसके सिंह ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए कंटीजेंसी प्लान तैयार किया गया है।
दूसरे राज्यों को भी ध्यान रखने की सलाह
चारधाम यात्रा पर जिन राज्यों से सर्वाधिक श्रद्धालु आते हैं, उन राज्यों को भी ऐहतिहाती अलर्ट जारी किया जा रहा है। उत्तराखंड आने से पहले वाहनों की फिटनेस, प्रदूषण जांच आदि के साथ सुरक्षा मानको को पूरा कराने की अपील की जा रही है। हर वर्ष यात्रा से पहले उत्तराखंड सभी राज्यों को गाइड लाइन जारी करता है।
यात्रा व्यवस्थाओं को  लेकर हुई बैठक
चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले नगर पालिका परिषद बडकोट में व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के लिए पालिकाध्यक्ष अनुपमा रावत की अध्यक्षता में बैठक की।
यह है तैयारी
50 बस केएमओयू की रिजर्व रहेंगी रोटेशन व्यवस्था के साथ
100 बस रोडवेज की रिजर्व में रखी जाएगी आपात स्थिति के लिए
100 बस केएमओयू से भी ली जाएंगी यात्रियों की संख्या बढ़ने पर
80 सिटी बसों का किया जा रहा है चयन
250 स्कूल बस, बस और टैंपो ट्रेवलर को भी रिजर्व में रखा जाएगा