Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowएक्शन में सीएम, अफसरों में मची खलबली, घोटालों के मामले में चल...

एक्शन में सीएम, अफसरों में मची खलबली, घोटालों के मामले में चल रही जांच फाइलें की तलब

देहरादून, भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री धामी के सख्त रूख अपनाने के बाद सरकारी कार्यालयों के हड़कंप मच गया, बीते दो दिन पूर्व भारतीय वन सेवा के तीन अधिकारियों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एक्शन के बाद पूरी अफसरशाही में खलबली मची हुई है। सीएम ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के तहत कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। भ्रष्टाचार से संबंधित जितने भी मामलों में कार्रवाई होनी है, उनमें तेजी से अमल होगा। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (केटीआर) में अवैध कटान और निर्माण सहित तमाम अनियमितताओं के मामले में धामी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आईएफएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया था, जबकि एक आईएफएस अधिकारी को देहरादून मुख्यालय अटैच किया गया। इस कार्रवाई के बाद वन विभाग ही नहीं अन्य विभागों में हड़कंप मचा हुआ है।

 

सीएम कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार और घोटालों के मामले में चल रही जांच की फाइलें भी तलब कर ली हैं। जिन मामलों में कार्रवाई प्रस्तावित हैं, उनमें मुख्यमंत्री ताबड़तोड़ एक्शन लेंगे। वन विभाग ही नहीं लोनिवि, सिंचाई ऊर्जा समेत अन्य विभागों में भ्रष्ट अफसरों पर आने वाले दिनों में सरकार के सख्त एक्शन दिखाई दे सकते हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने सरकारी तंत्र को साफ संकेत कर दिया है कि जीरो टॉलरेंस के मुद्दे पर सरकार कोई नरमी नहीं बरतेगी। इतना नहीं, आने वाले दिनों में विजिलेंस के मामलों में भी तेजी दिखाई दे सकती है। सतर्कता मामलों में चल रही जांच को समयबद्ध करने के साथ पूरी हो चुकी जांच के मामलों में तत्काल एक्शन हो सकते हैं।

 

चतुर्थ जिला स्तरीय क्रिकेट लीग मैच का विस अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी ने किया उद्धाटनMay be an image of 10 people, people standing and outdoors

कोटद्वार, विस अध्यक्ष और कोटद्वार से विधायक ऋतु खण्डूरी ने क्रिकेट एसोसिएशन पौड़ी एवं क्रिकेट एसोसियेशन ऑंफ उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में कलालघाटी में चतुर्थ जिला स्तरीय लीग मैच का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक दृष्टिकोट से भी आम जनमानस के लिए अति आवश्यक है, जिनसे शरीर से कई रोग दूर होते हैं, क्योंकि खेल व्यक्ति को स्फूर्तिवान और उर्जावान तो बनाता ही है, साथ ही शारीरिक तौर पर पर भी स्वस्थ बनाता है। इसके अतिरिक्त खेल भावना से व्यक्तित्व का भी विकास होता है, अतः खेल को खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि कोटद्वार के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए कोटद्वार क्षेत्र में एक बड़े स्टेडियम के निर्माण हो, जिसके लिये मैं प्रयास करूंगी जिसमें सभी खेलों एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और खेल के क्षेत्र में कोटद्वार का युवा प्रतिनिधित्व कर सके।

 

वरिष्ठ नेता दीपक बाली बने आम आदमी पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्षMay be an image of 10 people, people sitting, people standing and indoor

देहरादून, आम आदमी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष के रुप में काशीपुर से पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक बाली को नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया। पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने घोषणा करने के बाद कहा कि आप पार्टी काम करने वाली पार्टी है और जिस तरीके से पार्टी ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडा उससे जाहिर है कि जनता ने पार्टी को अपार स्नेह दिया। उन्होंने आगे कहा कि हमें चुनाव में हारने का गम नहीं है लेकिन आप पार्टी ने जो मेहनत इस चुनाव में की है इससे ज्यादा मेहनत भविष्य में करेगी और लगातार काम की राजनीति पार्टी करती रहेगी।
आप के नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उस उम्मीद पर वो पूरी तरह खरा उतरेंगे। उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का उन पर भरोसा जताने के लिए आभार जताया। उन्होंने आगे कहा कि आप पार्टी का कार्यकर्ता कभी भागता नहीं है वो जीतता है और सीखता है । वो एक प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ कार्यकर्ता के रुप में पार्टी के लिए कार्य करते रहेंगे और जल्द संगठन को मजबूत करते हुए संगठन का विस्तार करेंगे।
आप पार्टी आने वाले समय में नगर निगम और नगर पालिका के सभी चुनावों में पूरी ताकत के साथ प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में चुनाव लडेगी और चंपावत उपचुनाव के लिए पार्टी आपसी चर्चा के बाद चुनाव लडने पर जल्द विचार करेगी जिसकी सूचना प्रेस के माध्यम से अवगत कराई जाएगी।

 

योजनायें बनाते समय भाजपा सरकार के दृष्टि पत्र का संज्ञान अवश्य लें : लोनिवि मंत्रीMay be an image of 12 people, people sitting, people standing and indoor

“महाराज ने कहा बिना अनुमति के कार्य किया तो होगी कठोर कार्यवाही”

देहरादून, विभागीय अधिकारी योजनायें बनाते समय भाजपा सरकार के दृष्टि पत्र का संज्ञान अवश्य लें और बिना अनुमति के कोई भी कार्य ना करें। यदि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के कार्य करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने उक्त बात शुक्रवार को उत्तराखंड सचिवालय स्थित विश्वकर्मा परिसर के सभागार में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित दिये कि योजना बनाते समय भाजपा के दृष्टि पत्र को अवश्य ध्यान में रखा जाए।उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी कार्य ना करें। यदि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के कार्य करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने समीक्षा बैठक में उच्च अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग में अधिकारियों कर्मचारियों के रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में जो भी निर्णय लिए जाते हैं या निर्देश दिए जाते हैं उनका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। दैवीय आपदा के क्षतिग्रस्त मार्ग, पूलों एवं अन्य परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि मार्गो की स्वीकृति में फेज-1 तथा फेज-2 की प्रक्रिया को समाप्त किया जाए। क्योंकि इसके चलते मार्ग निर्माण में अत्यधिक विलंब हो रहा है। राज्य में सैकड़ों ऐसे मार्ग हैं जिनकी फेज-1 की स्वीकृति के पश्चात वर्षों बाद भी फेज-2 की स्वीकृति जारी नहीं हुई है। इस प्रकार फेज-1 की धनराशि व्यर्थ चली गई। उन्होंने कहा कि जिन प्रस्तावित मार्गों के निर्माण में वन भूमि नहीं आ रही है, उन मार्गों के निर्माण की एकमुश्त स्वीकृति जारी की जानी चाहिए ताकि उनका निर्माण जल्द से जल्द हो सके।

श्री महाराज ने कहा कि 15 जून तक मोटर मार्ग के किनारे नालियों का निर्माण हो जाना चाहिए और बरसात के बाद सड़क में बने गड्ढों को भरना भी तत्काल सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मोटर मार्गों के डामरीकरण हॉटमिक्स से किया जाए और डामरीकरण के कार्यों की गुणवत्ता को देखने के लिए कार्यस्थल पर तकनीकी अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

लोक निर्माण मंत्री श्री महाराज ने कहा कि यात्रा को सुगम, सुरक्षित बनाने के साथ साथ तेल की बचत को ध्यान में रखते हुए सड़कों का एलाइनमेंट ठीक कर वैकल्पिक मार्ग दुरुस्त किया जाएं। उन्होंने संकरे रास्तों को चौड़ा करने के साथ-साथ जीर्ण क्षीर्ण निरीक्षण भवनों को सुधारने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। लोक निर्माण मंत्री ने यात्रा मार्गों पर जगह जगह संकेतक (Signage) लगाने के लिए भी कहा। उन्होंने निर्देश दिए थे जिन लोगों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है या बिलों का भुगतान लंबित है उनका भुगतान प्राथमिकता से किया जाए।

बैठक में अपर सचिव सुमन सिंह वल्दिया, अतर सिंह, संयुक्त सचिव श्याम सिंह, अनु सचिव दिनेश कुमार पुनेठा, प्रमुख अभियंता प्रमोद कुमार, मुख्य अभियंता अशोक कुमार, संजीव कुमार गौतम, नवीन चन्द्र जोशी, जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, रचना थपलियाल, अयाज़ अहमद, के.पी. उप्रेती, डी.के. यादव, सी.एम. पाण्डेय, अनिरुद्ध भण्डारी, राजेश कुमार, धीरेंद्र कुमार, एन.एस. खोलिया, इ.अरुण कुमार गोयल और मनोज बिष्ट सहित अनेक विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

 

सीएम योगी के गृह क्षेत्र यमकेश्वर के प्रस्तावित दौरे से पहले उच्च शिक्षा मंत्री ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

May be an image of 22 people, people sitting, people standing, tree and outdoors

पौड़ी (यमकेश्वर), प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज यमकेश्वर विकासखण्ड के अंतर्गत महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय विथ्यानी में उत्तर प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को समुचित व्यवस्था जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कहा कि आयोजित कार्यक्रम में लोगों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था करें। उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं से मुलाकात कर पठन-पाठन की जानकारी ली। आयोजित बैठक के बाद मंत्री, उत्तर प्रदेश ल मुख्यमंत्री के पैतृक गांव पंचूर पहुंचे।
यमकेश्वर विधानसभा के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंत्री ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल में शौचालय, विधुत, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं पूर्व में ही पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कहा कि लोगों को आने-जाने हेतु अलग-अलग रास्ते बनाये, जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि अतिथियों के लिए भव्य व सुन्दर मंच बनाये।

मंत्री ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के पैतृक गांव पंचूर पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता सावित्री देवी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना, साथ ही उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात भी की। इस दौरान जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण कोटद्वार को निर्देशित किया कि प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु पूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि महाविद्यालय में जाने वाले मार्ग का सुधारीकरण तथा शौचालय में जाने वाले मार्ग को बेहतर बनाना सुनिश्चित करे।

 

भाजपा की सुशासन यात्रा आने वाले समय में प्रेरणा का काम करेगी : मदन कौशिकMay be an image of 14 people

 

यात्रा के माध्यम से मिले रहे अनुभव हमारे आने वाले जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे : अजेय कुमार

देहरादून, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने वीरवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में ‘सुशासन यात्रा’ के तहत 12 राज्यों से आए हुए भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने इस यात्रा को प्रदेश कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा युवा मोर्चा निरंतर राजनीति में रहते हुए सामाजिक कार्यों को कर रहा है, मगर जिस प्रकार से यह यात्रा विभिन्न राज्यों में निकाली जा रही है और उत्तराखंड के 4 जिलों में इस यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर उत्तराखंड को जानने और समझने का जो युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रयास करेंगे। वह उनके लिए आने वाले समय में प्रेरणा का काम करेगा और देव भूमि उत्तराखंड की के अतिथि देवो भव और आत्मीयता का अनुभव इन 4 दिनों में उनको देखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि आप उस राज्य में आए हैं जहां बाबा केदार से लेकर बद्री विशाल और गंगा- यमुना का उद्गम स्थान है तो अपने आप में यह राज्य आप सभी के लिए विशेष हो जाता है। पर्यटन की दृष्टि से भी यह विश्व विख्यात है उत्तराखंड की जितनी जनसंख्या है उससे कई गुना ज्यादा पर्यटक भारत और भारत के बाहर से यहां का भ्रमण करने आते हैं, बहुत राज्य इस श्रेणी में भी नही आते हैं जो अपनी जनसंख्या से ज्यादा पर्यटकों का आगमन देखने को उनको मिलता होगा, मदन कौशिक ने कहा कि यहां पर विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र है जिसमें मुख्यत: हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंह नगर है। उन्होंने ने कहा कि यहां एशिया की सबसे बड़ी टिहरी झील है जिसकी लंबाई 42 किलोमीटर के लगभग है आपको उसका अनुभव भी इस यात्रा में मिलेगा। उन्होंने बताया कि हीरो मोटरसाइकिल का उत्पादन भी उत्तराखंड में बहुत तेजी से होता है। पतंजलि जैसा योग पीठ और यहां का फूड पार्क विश्व विख्यात है
यह राज्य धार्मिक रूप से तो विश्व विख्यात है साथ-साथ पर्यटन के लिए भी संपन्न राज्य है उन्होंने यात्रा के साथियों से कहा कि आप विभिन्न भाषाओं को बोलने वाले हैं इस यात्रा में आप एक दूसरे की बातों को समझें और उस को ग्रहण करें ।सुशासन की बात अगर आज होती है तो मात्र भाजपा शासित राज्य में होती है, यह भी हमारी कार्यप्रणाली का अभिन्न अंग है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार ने कहा कि इस यात्रा में सभी के लिए नए अनुभव मिलेंगे और वह संगठन के और उनके हित में होंगे। इस यात्रा के माध्यम से विभिन्न राज्यों से आए हुए युवा मोर्चा के पदाधिकारियों का आपस में एक नाता बन जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाला समय राजनीतिक क्षेत्र में युवाओं का ही होगा राजनीतिक क्षेत्र में किस स्तर तक हमको स्थापित होना है वह हमारी कार्यशैली पर निर्भर करता है। राजनीतिक कार्यशैली को बढ़ाने के लिए क्या-क्या सार्थक कर सकते हैं उस और निरंतर अध्ययन और प्रवास वाली विशेषता हम सभी के लिए अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि के नाम से विश्व विख्यात है । यहां कंकड़ कंकड़ में शंकर का वास है यहां बाबा भोलेनाथ का प्रभाव से लेकर केदार बाबा और विश्व विख्यात गंगा और यमुना की धारा यहां से प्रवाहित होती है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य उत्तराखंड को जानने और समझने का है और जब यहां से अपने-अपने प्रदेशों में जाएंगे तो वहां पर इन अनुभव को साझा करेंगे। आप लोगों को अनुभव होना चाहिए कि वास्तव में यह देवभूमि है। इस यात्रा से जुड़े छोटी-छोटी स्मरण की बातें भी साथ लेकर जाएं भाजपा की वैचारिक अधिष्ठान का यह सुशासन यात्रा के माध्यम से जिस प्रकार से पूरे भारत में किया जा रहा है। यह अपने आप में एक दूसरे को जानने और समझने का एक अद्भुत प्रयास है और युवा मोर्चा इसको आत्मसात कर रहा है। सर्वांगीण विकास के साथ हमारा कितना संबंध है कुछ और भी चिंतन करना आवश्यक है।

प्रदेश महामंत्री व युवा मोर्चा प्रभारी कुलदीप कुमार जैसा कि नाम है वैसा ही यात्रा में परिलक्षित होता दिख रहा है। उन्होंने कहा भाजपा अपने राज्यों में भ्रष्टाचार मुक्त शासन दे रही है उसको समझने का इन यात्रा के माध्यम से एक अवसर मिलेगा निश्चित रूप से उत्तराखंड देव भूमि है। देवभूमि में हमारी सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन को समझेंगे। हमारा संगठन और हमारी सरकार के माध्यम से हम पूरे प्रदेश के अंदर जो सुशासन के कार्य हो रहे हैं उनको समझने का प्रयास करेंगे उन्होंने 12 राज्यों से आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत गत किया और उनको विश्वास दिलाया सुशासन यात्रा के माध्यम से उत्तराखंड में जो भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री और आज के मुख्यमंत्री जो सुशासन उपलब्ध कराया गया है उस रचना को समझने का अवसर मिलेगा |

इस अवसर पर युवा मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनव प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सहगल, प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, महामंत्री हरजीत सिंह, कार्यक्रम के संयोजक सुधीर जोशी और युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments