Wednesday, May 7, 2025
Home Blog Page 974

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पंचायत साईंपोलू निवासी बिष्ट के खेत का बैगन को मिला तीसरा स्थान, जिप सदस्य ने किया सम्मानित

0

पिथौरागढ़, विकासखंड मुनस्यारी के ग्राम पंचायत साईंपोलू निवासी नरेंद्र सिंह बिष्ट के खेत का बैगन की राज्य में तीसरे स्थान पर आया। आज ग्राम पंचायत की बैठक में जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बिष्ट की पत्नी पुष्पा बिष्ट को सम्मानित किया। कहा कि क्षेत्र के किसानों को इनसे प्रेरणा लेकर कृषि तथा बागवानी के क्षेत्र में रोजगार खोजकर कर उल्लेखनीय कार्य के लिए आगे आना चाहिए।
बीते दिनों राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में साईपोलू निवासी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने अपने खेत के उत्पादों के साथ भाग लिया।
देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में नरेंद्र का बेगन तीसरे स्थान में आया। कृषि मंत्री तथा निदेशक द्वारा बिष्ट को पुरस्कृत किया गया था।
आज सांईपोलू में आयोजित ग्राम पंचायत की बैठक में जिपं सदस्य मर्तोलिया ने नरेंद्र सिंह बिष्ट की सफलता की सच्ची कहानी सांझा की। महिला स्वयं सहायता समूह के आस पास के सदस्यों को बिष्ट के बगीचे को देखने तथा समझने के लिए नियमित रूप से सफल स्थलों को देखने के लिए रुट चार्ट बनाने को कहा। जिन सदस्य जगत मर्तोलिया ने बिष्ट की पत्नी पुष्पा बिष्ट को इस मौके पर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में बिष्ट परिवार ने उल्लेखनीय कार्य किया है। इस तरह के किसानों को सम्मानित कर आगे भी सम्मान दिया जाएगा। बैठक के बाद जिला पंचायत सदस्य ने बिष्ट की बागवानी तथा सब्जी उत्पादन के कार्यों को देखा।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रमेश सिंह नेगी, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रकाश सिंह गनघरियां, एन. आर. एल. एम. की ज्योति फार्मसिस्ट बीरेंद्र सिंह सयाना सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

 

गांवों को स्वच्छ एवं साफ़ रखने की अपील का पड़ने लगा असर, सरमोली के लोगों ने की गांव की सफाई

मुनस्यारी, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की हिमालय क्षेत्र के गांवों को स्वच्छ एवं साफ़ रखने की अपील का असर दिखाई देने लगा है। ग्राम पंचायत सरमोली के महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने आज बैठक के बाद अपने गांव की सफ़ाई की। इस मौके पर गांव को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया।
ज्ञात रहे कि बीते सप्ताह ग्राम पंचायत की विशेष बैठक में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से जिपं सदस्य मर्तोलिया ने अपील किया था कि अगर हम अजैविक कूड़ा निस्तारण मैनेजमेंट से करते है,तो हमारा गांव साफ सुथरा हो सकता है।
मर्तोलिया ने कहा कि हिमालय क्षेत्र के इन गांवों का स्वच्छ एवं साफ़ रहना हिमालय ही नहीं विश्व के लिए वेहद आवश्यक है।
इस अपील को धरातल पर उतारने वाला पहला गांव आज ग्राम पंचायत सरमोली बन गया है। महिला स्वयं सहायता समूह की ग्राम संगठन की अध्यक्ष रुकमणी पांगती तथा नौला मां स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष नीमा धर्मसक्तू के नेतृत्व में महिलाओं ने आज गांव में फैले अजैविक कूड़ा को जमा किया। जमा कूड़ा को समुदाय के सहयोग से हल्द्वानी कूड़ा निस्तारण के लिए भेजा जाएगा। इस अवसर इन्द्रा मर्तोलिया, गीता निर्खुपा, चम्पा पांगती, तनुजा पांगती, गीता हरकोटिया आदि मौजूद रहे।May be an image of 4 people, people standing, tree and outdoors

होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 11 लड़कियों सहित 23 गिरफ्तार

0

रूद्रपुर– काशीपुर के कुण्डा थाना क्षेत्र में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट  और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक होटल में चल रहे सैक्स रैकेट का भण्डाफोड़ किया है। टीम ने मौके से 11युवतियों सहित 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गये दो युवतियां नाबालिग निकली। होटल का स्वामी मौके से फरार हो गया। सैक्स रैकेट को संचालित करने में होटल स्वामी की पत्नी की भी संलिप्तता पाई गयी है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जिले में अवैध कार्यों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना मिली कि कुण्डा थाना क्षेत्र के जसपुर रोड सरवरखेड़ा स्थित पैराडाईज होटल में काफी समय होटल स्वामी द्वारा अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा है। होटल में आपराधिक तत्वों का आना जाना लगा रहता है। जिस कारण वहां से गुजरने वाले युवक युवतियों व स्थानीय लोगों का निकलना दूभर हो रहा है। सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने स्थानीय थाना पुलिस की संयुत्तफ टीम के साथ छापामारी की तो होटल में 12युवक व 11युवतियों सहित कुल 23 लोग मौके पर अनैतिक कार्य करते पाये गये। जिनमें से दो युवतियां नाबालिग पायी जाने पर उन्हेें एनजीओ की मदद से आवश्यक कार्यवाही की गयी । पता चला है कि इन नाबालिग युवतियों से उनकी माता ही देह व्यापार का काम करवाती थी। पकड़े गये लोगों में तीन युवक होटल के कर्मचारी पाये गये। मौके से काफी मात्रा आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गयी। पकड़े गये लोगों में परविन्दर सिंह विष्ट पुत्र राम सिंह निवासी पाटी थाना पाटी जिला चम्पावत,विशाल विष्ट उर्फ विक्की पुत्र विनोद सिंह निवासी ग्राम कपकोट थाना लमगढा,हिमांशु उर्फ हेम चन्द्र पुत्र सुन्दर लाल निवासी सलिया कोट मुत्तफेश्वर थाना मुत्तफेश्वर जिला नैनीताल ,वैभव चौहान पुत्र राजवीर सिंह निवासी रायपुर थाना जसपुर , करनैल सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गाधीनगर चोकी कुण्डेशवरी थाना काशीपुर,हरजोत सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी बगीची थाना जसपुर ,सुखचैन सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह के अलावा कुल 23 लोग शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 16 मोबाइल फोन और 5100 रूपये की नगदी भी बरामद की। मौके से होटल स्वामी वेद प्रकाश चौहान पुत्र रघुनंदन चौहान फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक होटल स्वामी के साथ ही उसकी पत्नी की भी इस मामले में संलिप्तता पायी गयी है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। पकड़े गये युवक युवतियों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि होटल मालिक वेदप्रकाश के साथ मिलकर होटल में अनैतिक कार्य करते हैं। मौके पर अनियमितता पाये जाने पर पकड़े गये युवक युवतियों के विरूद्ध सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया। पकड़ने वाली टीम में प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट निरीक्षक बसंती आर्य,उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी टाण्डा उज्जैन ,भूमिका पाण्डेय ,महिला कांस्टेबल ममता मेहरा,कांस्टेबल नारायण दत्त,कांस्टेबल प्रियंका आर्य,भूपेंद्र सिंह,भूपेन्द्र जीना,टोनेश त्यागी, अमित यादव आदि शामिल थे।

ब्रैकिंग : शक के कारण कर दी पत्नि की हत्या और फिर पहुँचा गया पुलिस चौकी

0

देहरादून, शहर के पटेनलगर में एक व्यक्ति अपनी पत्नी की हत्या कर पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में मालूम हुआ कि आरोपी पति को शक था कि उसकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति से फोन पर बातचीत करती थीं। पिछले कई दिनों से पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। पति ने ऑनलाइन लूड़ो खेलने के लिए मना किया था। क्योंकि पत्नी शबाना एक व्यक्ति से बातचीत करती थी, कई बार उसे रोका भी था, लेकिन वह नहीं मानी।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब सात बजे चंगेज खान (48) निवासी हरभजवाला आईएसबीटी पुलिस चौकी पहुंचा। शनिवार को तड़के 4:30 बजे गुस्से में आकर उसने पत्नी की हत्या कर दी और हत्या की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब सात बजे चंगेज खान (48) निवासी हरभजवाला आईएसबीटी पुलिस चौकी पहुंचा। पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात उसने अपनी पत्नी सवाना की गला दबाकर हत्या कर दी। यह सुनते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर रविंद्र यादव, एसएसआई कुंदन राम और चौकी प्रभारी ओमबीर सिंह के साथ मौके पर पहुंचे।

 

वहां चंगेज खान की पत्नी मृत अवस्था में पड़ी मिली। सूचना पर पहुंची फॉरेसिंक टीम ने भी छानबीन कर सुबूत जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेज दिया। साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र यादव के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी हरभजवाला में चाय की दुकान है। उसकी पत्नी सवाना मोबाइल पर ऑलनलाइन लूडो खेलती थी। खेलते समय वह किसी अनजान व्यक्ति से ऑनलाइन बात भी करती थी। इसे लेकर कई दिनों से दोनों का विवाद चल रहा था, आरोपी के मुताबिक, बार-बार मना करने पर भी पत्नी ने न तो गेम खेलना छोड़ा और न ही उससे बात करनी बंद की। शुक्रवार रात को भी वह गेम खेलते हुए ऑनलाइन बात कर रही थी। इसे लेकर दोनों के बीच पहले विवाद हुआ। इस बीच उसने आक्रोश में आकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी के तीन बच्चे भी हैं। मौके से दोनों के मोबाइल भी कब्जे में लिए गए हैं,
आरोपी ने पत्नी की हत्या के बाद देर रात तक किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन सुबह पुलिस चौकी आने से पहले सभी रिश्तेदारों को भी बता दिया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है।

टेक महिंद्रा का चौथी तिमाही लाभ 39 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1506 करोड़ रुपये

0

नयी दिल्ली , । सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टेक महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 39.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,506 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया। इस तिमाही में इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में कंपनी का राजस्व 24.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,116 करोड़ रुपये रहा।
टेक महिंद्रा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी का परिचालन लाभ (एबिटडा) एक साल पहले की तुलना में 7.2 प्रतिशत और इससे ठीक पिछली वाली तिमाही की तुलना 1.4 प्रतिशत बढक़र 2,088 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने 31 मार्च 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में 17.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 44,646 करोड़ रुपये का राजस्व दिखाया है। वर्ष के दौरान कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना 25.7 प्रतिशत बढक़र 5,566 करोड़ रुपये रहा।
वर्ष के दौरान कंपनी का प्रति शेयर लाभ 62.8 रुपये रहा। टेक महिंद्रा के निदेशक मंडल ने वर्ष 2021-22 के लिए प्रति शेयर 30 रुपये की दर से अतिरिक्त लाभांश देने का प्रस्ताव किया है। कंपनी ने इससे पहले पांच रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयर पर 15 रुपये की दर से एक अंतरिम लाभांश घोषित किया था। इस तरह वर्ष के दौरान कुल लाभांश 45 रुपये प्रति शेयर होगा।
वर्ष के दौरान कंपनी का परिचालन लाभ 8,020 करोड़ रुपये था जो एक साल पहले से 17 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का कुल मुक्त नगदी प्रवाह 4,417 करोड़ रुपये रहा।
टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक और मुख्य अधीशासी सी पी गुरनानी ने कहा, हमारे प्रदर्शन में सुधार मनुष्यों पर केंद्रित अनुभवों, नवप्रवर्तन पर विशेष ध्यान और ग्राहकों एवं भागीदारों का एक मजबूत तंत्र सृजित करने की हमारी क्षमता शक्ति को दर्शाता है।
कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी ने कहा कि लाभ के हिसाब से हमारी आधारभूत संरचना मजबूत है और हमें विश्वास है कि हम पूंजी पर मजबूत प्रतिफल के लक्ष्य की प्रतिबद्धता के साथ हम अपनी प्रगति आगे भी जारी रखेंगे।

बारात निकलते वक्त फोड़ दिया पटाखा, फिर जो हुआ उसे देख हो जाएंगे लोटपोट

0

सोशल मीडिया पर आजकल सबसे ज्यादा शादी की वीडियोज वायरल हो रही है। किसी वीडियो में आपको दूल्हा-दुल्हन की हटकर एंट्री की वीडियो वायरल होती नजर आएगी तो किसी में बारातियों का अलग अंदाज सुर्खियां बटोरता दिखाई देगा।

लेकिन इस समय शादी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हैरानी भी हो रही है और हंसी भी आ रही है। बता दें, इस वायरल हो रही वीडियो में बारात में आए एक व्यक्ति ने ऐसी शरारत की जिससे दूल्हे की जान खतरे में पड़ गई। साथ ही लोगों में हल्ला मच गया। तो आइए जानते हैं पूरी खबर

वायरल हो रहा शादी का यह वीडियो दूल्हे की बारात से जुड़ा है, जिसमें कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर आपका हंसते-हंसते पेट फूल जाएगा। दरअसल, बारात के दौरान किसी ने शरारत कर दी थी। इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। साथ ही दूल्हे के साथ जो हुआ, वैसा शायद ही आपने कभी देखा होगा। दरअसल, घोड़ी पर बैठकर अपनी दुल्हन लाने जा रहे दूल्हे के पास किसी ने पटाखा फोड़ दिया था, जिससे घोड़ी भड़क गई थी।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा सज-धजकर तैयार हो चुका है और घोड़ी पर बैठ गया है। बारात निकलने ही वाली होती है उसी वक्त वहां मौजूद किसी शख्स को शरारत सूझी और उसने घोड़ी के सामने ही पटाखा फोड़ दिया। इसके बाद घोड़ी बेकाबू हो गई और दूल्हे को वहां से लेकर भाग गई। यह नजारा देखने में बहुत फनी लग रहा है। आप देख सकते हैं कि घोड़ी दूल्हे को लेकर काफी तेजी से वहां से निकल गई, जबकि पास खड़े लोग बस देखते रह जाते हैं।

बता दें, शादी का ये वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वायरल हो रही इस वीडियो को इंस्टाग्राम के ghantaa नाम के पेज पर शेयर किया गया है। दूल्हे के इस वीडियो को देखते ही नेटिजन्स भी अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं। इस फनी वीडियो को जो भी देख रहा है वो ठहाके लगाए बिना रह नहीं पा रहा है। वीडियो पर एक यूजर ने कॉमेंट किया है, ‘ये राज भी उसी के साथ चला गया।’ दूसरे शख्स ने लिखा है, ‘घोड़ी दूल्हे को मंडप से पहले ही उठाकर भाग गई।’

https://www.instagram.com/p/CXWJLLMtNms/?utm_source=ig_web_copy_link

 

राजभाषा हिंदी में हडको ने प्राप्त की कई उपलब्धियाँ, संसदीय राजभाषा समिति ने की सराहना

0

देहरादून, हडको द्वारा राजभाषा हिंदी में कई उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं, निरीक्षण के दौरान उन उपलब्धियों को समिति के समक्ष पेश किया गया। समिति ने हडको द्वारा किये जा रहे राजभाषा हिंदी के कार्यों की सराहना की। इस स्थिति को निरन्तर बनाये रखने तथा इस का रिकार्ड रखने का सुझाव दिया गया। इस सन्दर्भ में  एम. नागराज, निदेशक (कॉर्पोरेट प्लानिंग) द्वारा अवगत कराया कि हडको क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून द्वारा संसदीय राजभाषा समिति को दिए गए आश्वासनों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

संसदीय राजभाषा समिति की तीसरी उपसमिति के सदस्य डॉ. मनोज राजोरिया,  वशिष्ठ नारायण सिंह, डॉ. अमी याज्ञनिक, श्रीमती कांता कर्दम, प्रताप राव जाधव,  दिनेश चंद्र यादव और सुश्री सरोज पांडे का  एम. नागराज, निदेशक (कॉर्पोरेट प्लानिंग) हडको मुख्यालय, डॉ० आलोक कुमार जोशी, कार्यकारी निदेशक (परियोजना), हडको मुख्यालय, श्रीमती उपिन्दर कौर, महाप्रबंधक (राजभाषा), नरेंदर कुमार, सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) एवं हडको देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय से  संजय भार्गव, क्षेत्रीय प्रमुख,  अशोक कुमार लालवानी, संयुक्त महाप्रबंधक(वित्त),  बलराम सिंह चौहान, उप प्रबंधक (राजभाषा),  शंकर चौधरी, उप प्रबंधक (विधि) एवं  जगदीश चन्द्र पाठक, सहायक प्रबंधक(राजभाषा) द्वारा इस अवसर पर हृदय से अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।

हडको की राजभाषा हिंदी में उपलब्धियाँ :
· हडको मुख्यालय ने वर्ष, 2020-21 में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार से राजभाषा कीर्ति पुरुस्कार प्राप्त किया ।
दिल्ली स्थित केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों में हिन्दी को बढ़ाने की दिशा में हड़को को सौंपी गयी जिम्मेदारी के अंतर्गत, हडको की अध्यक्षता में कार्यरत नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), दिल्ली उपक्रम-2 को उत्कृष्ट प्रदर्शन और कार्यनिष्पादन हेतु क्षेत्रीय स्तर पर “क” क्षेत्र हेतु वर्ष 2019-20 हेतु तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
हडको क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून को वर्ष, 2020-21 में राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य हेतु नराकास से प्रथम पुरुस्कार तथा वर्ष, 2021-22 में क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून की गृह पत्रिका ‘देवालय’ को उत्कृष्ट राजभाषा गृह पत्रिका अंतर्गत नराकास से तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
· हडको के कई क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा भी राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कार प्राप्त किये हैं ।
इस बैठक में भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय जो हडको का मंत्रालय है से श्री वेद प्रकाश, संयुक्त सचिव (वर्क्स),  संजय पाटिल, उप निदेशक (राजभाषा),  विजेन्द्र कुमार, सहायक अनुभाग अधिकारी ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर हडको क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून द्वारा अपनी गृह पत्रिका ‘देवालय’ के द्वितीय अंक का विमोचन श्री एम. नागराज, निदेशक (कॉर्पोरेट प्लानिंग) द्वारा किया गया । श्री एम. नागराज एवं डॉ० आलोक कुमार जोशी द्वारा इस शानदार पत्रिका प्रकाशन के लिए बहुत – बहुत बधाई दी।  संजय भार्गव, क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा इस विमोचन हेतु धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  रविंदर कुमार, धर्मानंद भट्ट, प्रताप लाल, लक्ष्य एवं वैशाली ने भरपूर सहयोग किया।

दोस्तों के साथ नहाने गया युवक, गंगा नदी के घाट पर डूबा

0

हरिद्वार, तीर्थ नगरी में इन दिनों श्रद्धालुओं की भीड़ है, लोग गंगा में नहाने के लिए आ रहे हैं। नहाने के दौरान जरा सी लापरवाही की वजह से आए दिन लोगों की जान जा रही है। बीती शाम अपने चार दोस्तों के साथ प्रेम नगर आश्रम घाट पर नहाने आए दिन 18 वर्षीय युवक गंगा घाट में डूब गया। उसके बाद वहां हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने युवक को काफी देर तक तलाशा मगर शाम होने की वजह से उनको सफलता नहीं मिल सकी। अब तक युवक का पता नहीं लग पाया है। वहीं हादसे के बाद युवक के माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। उसके पिता ने बताया कि वह अपने पत्नी के साथ काम पर गए हुए थे और इस दौरान उनका बेटा प्रेम नगर घाट पर आया था जहां वह नदी की तेज धारा में बह गया। आकाश को गंगा नदी में डूबता देख उसके दोस्तों ने शोर मचाया इस बीच आसपास के युवकों ने उसका पीछा कर गंगा नदी में उसको तलाशने की कोशिश भी की लेकिन पानी तेज होने की वजह से उसका पता नहीं लग सका। सूचना मिलने पर ज्वालापुर पुलिस, जल पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे लेकिन शाम होने की वजह से आकाश का अता-पता नहीं लग पाया। वहीं सूचना मिलने पर उसके माता-पिता भी प्रेम नगर घाट पर पहुंचे। बेटे की डूबने की खबर के बाद से उसके माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

पुलिस में 1700 पदों पर होगी भर्ती, गैरसैंण में रिजर्व बटालियन बनाने की तैयारी में सरकार

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे चरम पर है। ऐसे में पुलिस की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। पुलिस को ध्येय वाक्य मित्रता, सेवा और सुरक्षा को चरितार्थ करने के लिए पूरे मनोयोग से काम करना होगा।
उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश है और पुलिस हमारी ब्रांड एंबेसडर है। वह सुद्धोवाला में आईआरबी (दो) के प्रशासनिक भवन के लोकार्पण के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्मार्ट पुलिसिंग पर भी बात की। उन्होंने पुलिसकर्मियों से तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने को कहा। साथ ही कहा कि एसओजी, एसटीएफ, साइबर सेल जैसे अलग-अलग शाखाओं में काम करने वाले पुलिस कर्मियों की स्पेशल ट्रेनिंग कराई जाए। पुलिस विभाग में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया भी जारी है। खबर है कि पुलिस विभाग में 1700 पदों पर भर्ती होनी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के प्रस्ताव का परीक्षण किया जाएगा। सरकार को प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। इस मौके पर सीएम धामी ने द्वितीय चरण के भवनों का शिलान्यास भी किया।

उन्होंने सभी विभागों और कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। चारधाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु देवभूमि से अच्छा संदेश लेकर जाएं यह सबकी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को नियमों का कड़ाई से पालन कराने और अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आईआरबी के गठन, उसके उपयोग एवं भविष्य की कार्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अपर मुख्य सचिव (गृह) राधा रतूड़ी ने कहा कि पुलिसकर्मी यात्रियों के साथ विनम्रता का व्यवहार करें ताकि उत्तराखंड की छवि को और बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने पुलिस परिवार की महिलाओं और बच्चों पर विशेष जोर देते हुए उनके कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने के सुझाव दिए। कार्यक्रम में सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर और एडीजी पीवीके प्रसाद समेत पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मंगाया वेज पिज्जा, डोमिनोज़ ने भेजा नॉनवेज पिज्जा, नौ लाख का लगा जुर्माना

0

रुड़की, आज की भाग दौड़ भरी जिन्दगी में समय का सदुपयोग करने के साथ साथ आॕन लाइन शाॕपिंग पर निर्भरता बढ़ती जा रही है, इसके साथ ही डिलीवरी ऐप पर हमारी निर्भरता बढ़ती जा रही है। कई बार हम जो ऑर्डर करते हैं, डिलीवरी में वो आइटम अलग निकलता है।
ऐसे में हम में से ज्यादातर लोग सिर्फ कस्टमर केयर में फोन कर अपनी फ्रशटेशन निकाल लेते हैं और शांत हो जाते हैं, लेकिन रुड़की के शिवांग मित्तल ने उपभोक्ता सेवा में घोर लापरवाही पर एक पिज्जा कंपनी को लपेट लिया। दरअसल डोमिनोज पिज्जा कंपनी ने वेज पिज्जा के बजाय नॉनवेज पिज्जा डिलीवर किया था। शिवांग ने इसकी शिकायत जिला उपभोक्ता आयोग से की। अब आयोग ने पिज्जा कंपनी पर साढ़े नौ लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया है। मामला 26 अक्तूबर 2020 का है। रुड़की, साकेत निवासी शिवांग मित्तल ने डोमिनोज पिज्जा कंपनी को पिज्जा टाको व चोको लावा केक के लिए आर्डर दिया था, लेकिन कर्मचारी शाकाहारी की जगह मांसाहारी पिज्जा दे गया। शिवांग का परिवार पूरी तरह शाकाहारी है, ऐसे में मांसाहारी पिज्जा से शिवांग मित्तल को उल्टियां होनी शुरू हो गईं। कभी नॉनवेज न खाने वाले शिवांग के मन और स्वास्थ्य पर इसका बहुत बुरा असर पड़ा।

पीड़ित उपभोक्ता ने पिज्जा कंपनी के खिलाफ थाना गंगनहर, रुड़की में भी शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। तब शिवांग उपभोक्ता आयोग पहुंचे। जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष कुंवर सैन, सदस्य अंजना चड्ढा व विपिन कुमार ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद पाया कि पिज्जा कंपनी द्वारा शाकाहारी पिज्जा आर्डर करने पर भी मांसाहारी पिज्जा भेज दिया गया, जो उपभोक्ता सेवा में घोर लापरवाही है। अपने फैसले में आयोग ने पिज्जा कंपनी को आदेश दिया कि वह एक महीने के अंदर उपभोक्ता को पिज्जा की कीमत 918 रुपये मय 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ दे। साथ ही मानसिक, शारीरिक व आर्थिक क्षतिपूर्ति के रूप में साढ़े चार लाख रुपये व विशेष हर्जाने के रूप में पांच लाख रुपये यानि कुल 9,65,918 रुपये का भुगतान करे। इस तरह जिला उपभोक्ता आयोग ने इसे डोमिनो पिजा कंपनी की घोर लापरवाही और उपभोक्ता सेवा में कमी मानते हुए 9,65,918 रुपये का जुर्माना लगाया है।

मोदी सरकार के आठ साल: 31 मई को हिमाचल की राजधानी शिमला में होगा राष्ट्रीय कार्यक्रम

0

शिमला, केंद्र में मोदी सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने का राष्ट्रीय कार्यक्रम राजधानी शिमला में 31 मई को मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में शिरकत करने शिमला आएंगे। राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में इसका आयोजन होगा। राष्ट्रीय कार्यक्रम की मंजूरी मिलते ही प्रदेश सरकार तैयारियों में जुट गई है। भाजपा चुनावी वर्ष में हिमाचल प्रदेश का सियासी पारा पूरी तरह से गर्माने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारे विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने के लिए भाजपा ने रणनीति तैयार कर ली है। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लगातार प्रदेश में दौरे हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी प्रदेश में सक्रिय हो गए हैं। अब मोदी सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के कार्यक्रम को शिमला में आयोजित कर भाजपा प्रदेश में मिशन रिपीट की नींव रखेगी। राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्रियों सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के बड़े पदाधिकारी शिमला आएंगे। हिमाचल प्रदेश को पहली बार इस तरह के राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी करने का मौका मिल रहा है। केंद्र सरकार से कार्यक्रम की मंजूरी मिलते ही शुक्रवार को राज्य सचिवालय में मुख्य सचिव रामसुभग सिंह की अध्यक्षता में बैठकों का दौर जारी रहा। मुख्य सचिव ने सभी प्रशासनिक सचिवों को कार्यक्रम की तैयारियां शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।