Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 97

दून पुस्तकालय में बच्चों के लिए सप्ताहांत में होंगे रोमांचक कार्यक्रम आयोजित

0

देहरादून, दून पुस्तकालय एव शोध केंद्र आगामी सप्ताहांत में क्रमशः 21 और 22 दिसंबर,2024 को बच्चों के लिए दो रोमांचक और दिलचस्प कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। ये सत्र न केवल मनोरंजक हैं बल्कि बच्चों के लिए सीखने और उनकी रचनात्मकता का पता लगाने का एक शानदार अवसर भी हैं। ये कार्यक्रम मुफ़्त हैं और सभी बच्चों का स्वागत है।
21 दिसंबर को 2024 को दून लाइब्रेरी का बाल अनुभाग श्रीमती दीपाक्षी गुसाईं, सुश्री ज़ोहरा निज़ामी और सुश्री कल्पना बहुगुणा के साथ एक क्रिसमस क्राफ्ट कॉर्नर का आयोजन कर रहा है। वे बच्चों को सिखाएंगे कि कैसे नए सिरे से क्रिसमस की दीवार पर लटकने वाली वस्तुएं, होली के पत्तों वाले ग्रीटिंग कार्ड और बड़ी चमकदार घंटियां बनाई जाएं। यह सत्र 21 दिसंबर को दोपहर 3:30 बजे से शाम 5 :00बजे तक आयोजित किया जाएगा और सभी उम्र के बच्चों के लिए निःशुल्क होगा।
दूसरा सत्र एक कहानी लेखन का सत्र है जो रविवार 22 दिसंबर ,2024 को दोपहर 12:00 बजे होगा। बेंटो स्टोरीलैब अमेरिका स्थित एक संगठन है जो बच्चों में पढ़ने के प्रति प्रेम पैदा करने के लिए काम करता है। वे रविवार को दून लाइब्रेरी में बच्चों के लिए 60 मिनट की स्टोरी लैब का आयोजन करेंगे। इस कहानी प्रयोगशाला में कहानी कहने के अनूठे तरीके शामिल हैं और बच्चे कहानियां बनाने की रचनात्मक यात्रा पर निकलेंगे। बेंटो स्टोरीलैब अपनी त्रैमासिक बच्चों की पत्रिका में सर्वश्रेष्ठ कहानी भी प्रकाशित करेगा। बच्चों के लिए अच्छे तोहफे और सरप्राइज़ उपहार भी होंगे। यह सत्र बच्चों को कल्पना को जगाने वाली मनमोहक कहानियों के माध्यम से दूर देशों और मनमोहक दुनिया में ले जाएगा। यह कार्यक्रम रविवार को दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा और सभी बच्चों के लिए निःशुल्क होगा।
इस सुखद सप्ताहांत के लिए दून लाइब्रेरी से जुड़ें। यह बच्चों के लिए नए साल का जश्न मनाने का बेहतरीन अवसर है। अधिक जानकारी के लिए दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।

 

दून विवि की पूर्व छात्रा को मिला सावित्री बाई फुले फेलोशिप पुरस्कारदून विवि की छात्रा को मिला सावित्री बाई फुले फेलोशिप पुरस्कार – Rant Raibaar

देहरादून, रंगमंच एवं लोक कला प्रदर्शनकारी विभाग दून विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा गायत्री टम्टा को रंगमंच में एक महिला रंगकर्मी के रूप में उत्कृष्ट कार्य के लिए सावित्री बाई फुले फेलोशिप पुरस्कार से नवाजा गया । पुरस्कार उन्हें अखिल भारतीय दलित साहित्य सम्मेलन द्वारा दिया गया। गायत्री विगत कई वर्षों से रंगमंच गतिविधियों से संबंधित रही है । और उत्तराखंड में लगभग सभी सांस्कृतिक आयोजनों का हिस्सा बनी है।
इस अवसर पर दून विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर सुरेखा डंगवाल ने भी गायत्री को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। विभाग के कार्डिनेटर प्रो. एच सी पुरोहित ने कहा कि रंगमंच विभाग के छात्र छात्राएं और कला संस्कृति के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं । रंगमंच विभाग के प्रोफेसर (डा.) अजीत पंवार और प्रो. कैलाश कंडवाल ने इसे एक बड़ी उपलब्धि मानते हुए अन्य छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा बताया है।

राइमा सेन को खूबसूरत लगा दून, अपनी नानी पर करना चाहती हैं बायोपिक

0

(एल मोहन लखेड़ा)

देहरादून, फिल्म गाॕडमदर से अपने करियर की शुरूआत करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री राइमा सेन पिछले दिनों दून अपनी सहेली के यहां घूमने के लिए आई हुई थी, इस दौरान वह एक कार्यक्रम में भाग लेने दून पुस्तकालय में भी पहुंची, कार्यक्रम के बीच राजशाही घराने से ताल्लुक रखने वाली राइमा से रूबरू होने का मौका मिला, 7 नवम्बर 1979 को जन्मी बंगाली और हिन्दी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री साइमा सेन की मां मुनमुन सेन और इनकी नानी सुचित्रा सेन अपने जमाने की बड़ी अभिनेत्रियां रहीं हैं, राइमा ने भी फंटूश, परिणिता, थ्री बैचलर, तीन पत्ती फिल्मों में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुकी हैं l वह अपनी नानी से बहुत प्रेरित हैं जो अपनी नानी सुचित्रा सेन पर बायोपिक करना चाहती हैं l
बॉलीवुड एक्ट्रेस राइमा सेन को देहरादून बहुत अच्छा लगता है क्योंकि यहां मौसम और खानपान बहुत अच्छा है, उन्होंने बताया कि वह 20 साल पहले वह ऋषिकेश आई थी जहां उन्होंने रीवर राफ्टिंग भी की थी, राइमा सेन की थ्रिलर संस्पेंस से भरपूर फ़िल्म ‘आलिया बासु गायब है’ 9 अगस्त 2024 को रिलीज हुई थी जिसे काफी ज्यादा पसंद भी किया गया, दून लाइब्रेरी और शोध केंद्र में पहुंची राइमा सेन ने बातचीत के बीच अपनी फ़िल्म यात्रा और बंगाली फ़िल्म ‘चोखेर बाली’ पर पर अपना अनुभव साझा किया, ‘चोखेर बाली’ में इनके साथ ऐश्वर्या राय भी अहम भूमिका में नजर आई थी |
बॉलीवुड अभिनेत्री राइमा सेन का जन्म मुंबई में नवम्बर 1979 में मुनमुन सेन और भा देव वर्मा के घर हुआ था, वह अभिनेत्री सुचित्रा सेन की नातिन हैं जिन्हें बंगाली सिनेमा की महानायिका कहा जाता है, उनकी बहन रिया सेन भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की अच्छी अभिनेत्री मानी जाती हैं जबकि उनके पिता भारत देव वर्मा त्रिपुरा के शाही परिवार के सदस्य हैं, राइमा की दादी इला देवी कूच बिहार की राजकुमारी थीं, जिनकी छोटी बहन गायत्री देवी जयपुर की महारानी थीं, उनकी परदादी इंदिरा बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय की बेटी थीं, राइमा के नाना आदिनाथ सेन कोलकाता के एक प्रमुख व्यवसायी थे, जिनके बेटे दीनानाथ सेन पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री अशोक कुमार सेन के रिश्तेदार थे, जो महाराजा त्रिपुरा के दीवान या मंत्री थे l
अभिनेत्री राइमा का अदाकारी अपनी माँ मुनमुन और नानी सुचित्रा सेन विरासत में मिली है, सागरिका, दर्शन, देवदास और आंधी जैसी हिट फिल्मों में काम करने वाली सुचित्रा सेन यानी अपनी नानी के बारे में जिक्र करते हुए रिया सेन ने उन पर बायोपिक बनने और उसमें काम करने की इच्छा जाहिर की l उन्होंने कहा मैं उनकी तरह नहीं हो सकती हूं लेकिन उनके किरदार को जीना चाहतीं हूँ. राइमा अपनी नानी का लुक लेकर शूट करवाती हैं, उनकी वीडियो को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखा जा सकता है जिनमें वह अपनी नानी का अक्स लग रहीं हैं l वह दून की प्राकृतिक छटाओं से काफी प्रफुल्लित हैं वह यहां बार बार आना चाहती हैं l

एक माह के लिए नशामुक्त अभियान का होगा संचालन : सेठ

0

देहरादून, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने कहा कि पूरे प्रदेश में एक माह का नशामुक्त अभियान’ संचालित किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड दीपम सेठ के निर्देशन में एनडीपीएस मादक पदार्थों की रोकथाम के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025’ मिशन के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 16 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुका है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मादक पदार्थों में संलिप्त बड़े पेशेवर अपराधियों, तस्करों, किंगपिन और व्यवसायिक स्तर पर सक्रिय बड़े तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करना तथा नशा उन्मूलन के लिए ठोस कदम उठाना है। नशामुक्त अभियान की सफलता सुनिश्चित करने हेतु पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा समस्त जनपद प्रभारियों को निम्न दिशा—निर्देश दिये गये हैं कि विगत में पंजीकृत अपराधों में प्रकाश में आये तथा गिरफ्तार हुए अपराधियों की सूची बनाकर, विशेषकर पेशेवर, व्यवसायिक मात्रा वाले अपराधियों, किंग—पिन जैसे बड़े अपराधियों को चिन्हित कर उनकी वर्तमान स्थिति का भौतिक सत्यापन किया जाये साथ ही इन अपराधियों के डोजियर बनाकर उनकी ट्रैकिंग की जाये तथा अभियान में निश्चित व बड़ी कार्यवाही करने हेतु एक टारगेट निर्धारित किया जाये। इसके साथ ही एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अपराधों में संलिप्त अपराधियों/ गैंगस्टर्स के डोजियर जनपद स्तर पर तैयार किये जायें, जिसका परिक्षेत्र स्तर पर समन्वय कर कार्यवाही की जाये। वर्तमान में मादक पदार्थ की तस्करी ऑनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से किये जाने हेतु साईबर अपराध की दृष्टि से उचित निगरानी / सतर्क दृष्टि रखने के लिए एएनटीएफ की सहायता हेतु जनपद में स्थापित साईबर सेल में नियुक्त पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों को लगाया जाये। अभियान में विभिन्न राज्य / केन्द्रीय एजेन्सियों, यथा—केन्द्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, क्षेत्रीय स्वापक नियन्त्रण ब्यूरो, सीमा शुल्क कार्यालय, आसूचना ब्यूरो, आबकारी विभाग, औषधि नियन्त्रण विभाग से समन्वय किया जाये। सीमावर्ती राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय बनाकर नशे के बड़े कारोबार में संलिप्त गैंग की ठोस अभिसूचना संकलित करते हुए गैंगों का समूल उन्मूलन किया जाये। राज्य में एनडीपीएस एक्ट के मामलों की सभी जांचों में टॉप—डाउन और बॉटम अपष् दृष्टिकोण से सभी श्रोतों का विस्तृत अन्वेषण किया जाये, इसमें मुख्य अभियुक्त एवं उसके नेटवर्क आदि का पता लगाकर हर सम्भव प्रयास कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाये।ड्रग जागरूकता अभियान चलाकर जागरूकता सम्बन्धी स्टीकर / पोस्टर तैयार कर जनपदों में सार्वजनिक स्थानों / वाहनों पर चस्पा / प्रदर्शित करने हेतु वितरित किये जाये। नशा करने वालों का रजिस्टर बनाया जाये तथा थाने में एएनटीएफ सेल द्वारा उनकी ट्रैकिंग कर उनको उनको नशामुक्त केन्द्र में भर्ती करायें।

उत्तराखंड़ में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता : सीएम धामी

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता लागू होगी।
आज यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस तरह उत्तराखंड, आजादी मे बाद समान नागरिक संहिता लागू करने वाला प्रदेश बन जाएगा।
सचिवालय में उत्तराखंड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड (यूआईआईडीबी) की बैठक के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने संकल्प के अनुसार, समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में होमवर्क पूरा कर चुकी है। उन्होंने कहा कि मार्च 2022 में प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति, गठित करने का निर्णय लिया गया था। इस क्रम में सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया। समिति की रिपोर्ट के आधार पर 7 फरवरी, 2024 को राज्य विधान सभा से समान नागरिक संहिता विधेयक 2024 पारित किया गया। इस विधेयक पर राष्ट्रपति की सहमति मिलने के बाद 12 मार्च, 2024 को इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसी क्रम में अब समान नागरिक संहिता, उत्तराखण्ड 2024 अधिनियम की नियमावली भी तैयार कर ली है। इस तरह उत्तराखंड अब जनवरी से समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए, संहिता के प्रावधान लागू करने के लिए कार्मिकों का समुचित प्रशिक्षण देने के साथ ही सभी तरह की आधारभूत सुविधाएं जुटा ली जाएं। साथ ही अधिक से अधिक सेवाओं को ऑनलाइन रखते हुए, जनसामान्य की सुविधा का ख्याल रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन सामान्य की सुलभता के दृष्टिगत समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए एक पोर्टल तथा मोबाइल एप भी तैयार किया गया है, जिससे कि पंजीकरण, अपील आदि की समस्त सुविधाएं ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही हैं। जनवरी, 2025 में उत्तराखंड में राज्य समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी। उत्तराखंड का समान नागरिक संहिता कानून, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की मूल भावना पर चलते हुए, समाज को नई दिशा देगा। यह कानून विशेषकर देवभूमि की महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण के नए द्वार खोलेगा।

माहरा के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन के साथ कांग्रेसजनों ने किया राजभवन मार्च

0

“गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लगाये गये आरोपों ने भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और छल की कथित जालसाजी का किया पर्दाफाश : करन”

देहरादून, गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लगाये गये आरोपों के बाद भाजपा-अडानी गठजोड के भ्रष्टाचार, धोखाधडी और छल की कथित जालसाजी तथा मणिपुर हिंसा के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने आज देशभर में राजभवन मार्च कार्यक्रम आयोजित किये।
इसी कार्यक्रम के तहत आज राजधानी देहरादून में कांग्रेसजनों ने उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय देहरादून से राजभवन तक मार्च कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेतागणों, विधायकों, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, अनुषांगिक संगठन, विभाग व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व पदाधिकारी, जिला एवं महानगर अध्यक्ष, ब्लाक, नगर, मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने प्रदेश कार्यालय से नारेबाजी के साथ राजभवन की ओर कूच किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना एवं महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लगाये गये आरोपों ने भ्रष्टाचार, धोखाधडी और छल की कथित जालसाजी का पर्दाफाश किया है। इन आरोपों ने सरकारी योजनाओं की ठेकेदारी में रिश्वतखोरी, मनी लान्ड्रिंग और बाजार में हेरफेर के एक पैटर्न को उजागर किया है, जो भारतीय व्यापार और वित्त की प्रतिष्ठा को धूमिल करते हैं। यह घटना भारत के कॉर्पोरेट गवर्नेंस और नियामक निगरानी के सम्बन्ध मे चिंता का विषय है। घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय निवेशकों के बीच विश्वास की हानि गम्भीर चिंता का विषय है। इससे भारत में पूंजी के संभावित पलायन से आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और समग्र विकास बाधित हो सकता है। गौतम अडानी पर लगे भ्रष्टाचार के मामले को संसद में उठाने पर केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा संसदीय चर्चा को जानबूझकर रोकना और इस मुद्दे पर मौन रहना अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही से बचने का संकेत है। उन्होंने कहा कि एक ओर देश की जनता विगत कई वर्षों से लगातार महंगाई की मार झेल रही है, अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में भारी गिरावट होने के बावजूद केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने 11 वर्ष के कार्यकाल में रसोई गैस के सिलेण्डर की कीमत 450 रू0 से बढ़ाकर 1100 रू0 करके गरीब और अल्प आय वर्ग के परिवारों के बच्चों के पेट पर चोट करने का काम किया है। आश्चर्यजनक बात तो यह है कि रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल एवं आम जरूरत के सामानों के दामों में विगत वर्षों में केन्द्र सरकार द्वारा दोगुने से अधिक की वृद्धि करने पर लोग मौन हैं। मोदी सरकार द्वारा अपने मित्र औद्योगिक घरानों को निजी लाभ पहुंचाने के लिए विगत 10 वर्षों में रसोई गैस के सिलेण्डर की कीमत में लगभग 600 रू0 से अधिक की भारी वृद्धि की है जिससे कुछ निजी औद्योगिक घरानों को होने वाले लाभांश का फायदा करोड़ों नहीं बल्कि अरबों रूपये प्रतिमाह मे हो रहा है तथा देश का आम आदमी महंगाई की मार झेलने का मजबूर है। ये वही तेल कम्पनियां व औद्योगिक घराने हैं जिनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी को चुनावी बॉड के माध्यम से कई हजार करोड़ रूपये का चंदा प्राप्त हुआ है। चुनिंदा औद्योगिक घरानों को अनधिकृत रूप से पहुंचाया गया लाभ ही चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के धन के प्रवाह का स्रोत प्रतीत होता है।
करन माहरा ने यह भी कहा कि लगभग दो वर्ष से मणिपुर राज्य निरंतर हिंसा, गोलीबारी, कर्फयू और व्यापक अराजकता के एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है। मणिपुर हिंसा में अब तक कई लोगों की जाने चली गई हैं और वहां के लोग एक अनिश्चित भविष्य का सामना कर रहे हैं। संकट की गम्भीरता के बावजूद भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार इस स्थिति को संभालने में पूरी तरह विफल साबित हुई हैं। प्रधानमंत्री ने अभी तक मणिपुर का दौरा तक नहीं किया है जबकि पूरी तरह अयोग्य मुख्यमंत्री अभी तक सत्ता में काबिज हैं जिससे इस गंभीर स्थिति के प्रति भाजपा की उदासीनता का पता चलता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में देशभर में महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार, हत्या और जघन्य अपराधों की बाढ़ सी आई है। उत्तराखण्ड जैसे राज्य में औसतन प्रति माह एक बलात्कार और हत्या की घटना घटित हो रही है। दो वर्ष पूर्व उत्तराखण्ड राज्य में हुए अंकिता भंडारी जघन्य हत्याकांड में शामिल वी.आई.पी. का नाम अभी तक उजागर नहीं हो पाया है तथा राज्य में लगातार सामूहिक बलात्कार व हत्या की घटनाओं में सत्ताधारी दल के लोगों की संलिप्तता उजागर हो रही है।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने उत्तराखण्ड राज्य में राज्य सरकार के संरक्षण में फल-फूल रहे अवैध खनन व अवैध शराब के कारोबार पर बोलते हुए कहा कि राज्य में अवैध खनन का कारोबार राज्य सरकार के संरक्षण में फल-फूल रहा है। राज्य की नदियों में भारी मात्रा में हो रहे अवैध खनन से न केवल पौराणिक नदियों का स्वरूप बिगाडा जा रहा है अपितु यह पर्यावरण के लिए भी चिन्तनीय है। अवैध खनन में लिप्त अपराधियों के हौसले जिस प्रकार बुलंद है, इससे यह संदेश जा रहा है कि अवैध खनन में लिप्त कारोबारियों को उच्च स्तरीय राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है जो कि पूरे प्रदेश के लिए अत्यंत ही गम्भीर चिन्ता का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में नशीले पदार्थों व शराब के अवैध कारोबार में लगातार वृद्धि हो रही है तथा प्रदेश के नवयुवकों को नशे की आग में झोंका जा रहा है। राज्य सरकार की आबकारी नीति पूर्ण रूप से शराब माफिया को संरक्षण देने, शराब की तस्करी को बढ़ावा देने तथा उत्तराखण्ड के गांवों में हर घर तक शराब पहुंचाने वाली है। भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार ने जनभावनाओं के विपरीत आबकारी नीति बनाने का काम किया है। भाजपा की राज्य सरकार द्वारा जिस शराब नीति को प्रदेश में लागू किया गया है उससे निश्चित रूप से प्रदेश में शराब माफिया और शराब की तस्करी को बल मिल रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में सशक्त भू कानून न होने के चलते सरकार पर भू-माफिया पूरी तरह हाबी हैं। राज्य सरकार द्वारा भू-कानून के लिए गठित की गई समिति द्वारा राज्य में सख्त भू-कानून लागू करने के सुझाव के साथ दो वर्ष पूर्व अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी गई है परन्तु राज्य सरकार द्वारा भू-माफियाओं के दबाव में भू-कानून समिति द्वारा दिये गये सुझावों पर अमल नहीं किया जा रहा है जिसके कारण बाहरी राज्यों से आये भू-माफिया द्वारा बेखौफ जमीनों की खरीद-फरोख्त कर स्थानीय लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर किया जा रहा है।
कांग्रेस पार्टी ने मांग की कि गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच के लिए जे.पी.सी. का गठन किया जाय। मणिपुर हिंसा के लिए जिम्मदार राज्य सरकार को बर्खास्त किया जाय। अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी का नाम उजागर किया जाय तथा राज्य में अवैध खनन व शाराब माफिया पर रोक लगाने के लिए कडे कदम उठाने के साथ ही कठोर भू कानून बनाया जाय।
प्रदर्शन एवं राजभवन मार्च के दौरान कांग्रेसजनों ने प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा के नेतृत्व में सामूहिक गिरफ्तारी दी, जिसके उपरान्त सभी कांग्रेसजनों को गिरफतार कर पुलिस लाईन ले जाया गया।
राजभवन कूच कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, एआईसीसी सचिव व सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, मीडिया चेयरमैन राजीव महर्षि, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, गोविन्द सिंह कुजवाल, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी, विधायक विक्रम सिंह नेगी, हरीश धामी, आदेश चौहान, तिलकराज बेहड़, ममता राकेश, रवि बहादुर, रणजीत सिंह रावत, महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, राजेन्द्र शाह, याकूब सिद्धिकी, गोदावरी थापली, जोत सिंह गुनसोला, राजकुमार, राजपाल बिष्ट, जयेन्द्र रमोला, युवा अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, डॉ. प्रतिमा सिह, राजेश चमोली, गरिमा माहरा दसौनी, महेन्द्र सिंह नेगी, अमरजीत सिंह, डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी, जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, विनोद नेगी, मोहित उनियाल, राकेश राणा, मुकेश नेगी, राजीव चौधरी, दिनेश चौहान, विनोद डबराल, अमन गर्ग, राजेन्द्र चौधरी, विरेन्द्र पोखरियाल, नवनीत सती, गिरीश पपनै अनिल नेगी, सरिता नेगी, लालचन्द शर्मा, अरूणा कुमार, गौरव चौधरी, नजमा खान, आशा शर्मा, उर्मिला थापा, नीनू सहगल, ललित फर्स्वाण, विकास नेगी, दर्शन लाल, विशाल मौर्य, नवीन रामोला, भगवती सेमवाल, अमरजीत सिंह,, याकुब सिद्धिकी, महेन्द्र नेगी गुरूजी, पिया थापा, प्रदीप थपलियाल, मोहन काला, सुलेमान अली, अभिनव थापर, रीता पुष्पवाण, संदीप चमोली, विजय रतूडी मोन्टी, अजय रावत, आयुश सेमवाल, नवनीत कुकरेती, राजवीर सिंह, मनीष राणा, उत्तम असवाल, सुनीता प्रकाश, सोनिया आनन्द, सुनित राठौर, संदीप चमोली, अवधेश पंत, हेमा पुरोहित, टीटू त्यागी, आशीष नौटियाल, पुष्पा पंवार, चन्द्रकला नेगी, अनुराधा तिवारी, संजय कद्दू, दीप बोहरा, डॉ0 प्रदीप जोशी, आनन्द बहुगुणा, पायल बहल, राजवीर खत्री, राकेश सिंह मियां, राकेश नेगी, विरेन्द्र पंवार, अर्जुन पासी, मो0 फारूख, रॉबिन त्यागी, अनूप कपूर, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिमडेंट फाउंडेशन द्वारा तीन दिवसीय मुफ्त दंत शिविर का सफल आयोजन

0

ऊखीमठ : हिमडेंट फाउंडेशन के “स्माइलिंग स्कूल प्रोग्राम” के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गागरधार और राजकीय प्राथमिक विद्यालय गागरधार में दिनांक 16, 17 और 18 दिसंबर को तीन दिवसीय मुफ्त दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 48 बच्चों का दंत परीक्षण और उपचार किया गया। जबकि 68 लोगों के दांतों में स्थायी भराई की गई। डॉ. आदित्य वोहरा, डॉ. धीरज मुखर्जी और डॉ. आरिब देशमुख की टीम ने बच्चों का परीक्षण और उपचार सफलतापूर्वक किया।
इसके साथ ही, दोनों विद्यालयों के सभी बच्चों को दांतों की सही देखभाल और दंत समस्याओं से बचाव के उपायों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने दांतों की स्वच्छता के महत्व को समझा और इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की प्रेरणा ली।
इस अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गागरधार के प्रधानाध्यापक शिशपाल रावत और राजकीय प्राथमिक विद्यालय गागरधार के प्रधानाध्यापक बी.बी. सेमवाल ने कहा कि हिमडेंट फाउंडेशन का यह प्रयास बच्चों के स्वास्थ्य और जागरूकता के प्रति एक सराहनीय कदम है। इस मौके पर दोनों विद्यालयों के समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं।

प्रभारी मंत्री ने ली जिला योजना की बैठक ,विकास कार्यों व योजनाओं की प्रगति पर जताया संतोष

0

रुद्रप्रयाग- जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बुधवार को जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष हेतु निर्गत धनराशि को समय पर खर्च करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

जिला योजना की बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि हाल ही में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण जनपद में विकास कार्य कुछ समय के लिए बाधित हो गए थे। हालांकि, अब इन कार्यों को तेज गति से पूरा करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ परियोजनाओं में अभी भी थोड़ी स्थिरता बनी हुई है, जिसे जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि केंद्र पोषित और राज्य पोषित योजनाओं का लाभ जनता तक पूरी तरह पहुंचे। उन्होंने इन योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करना सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सामूहिक जिम्मेदारी बताया। उन्होंने निर्माण कार्यों और योजनाओं के अनुपालन में गुणवत्ता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ काम करें, ताकि आम जनता को इन योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने जनपद में चल रहे विकास कार्यों की नियमित समीक्षा और निगरानी की बात कही, ताकि विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता में कोई कमी न आए।
रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी ने कहा कि आज आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अधिकतर विभागों के कार्यों की प्रगति संतोषजनक पाई गई है। उन्होंने कहा कि योजनाओं को धरातल पर लाने में जिन विभागों की गति धीमी है उनको विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर अभी से तैयारियां करने का सुझाव दिया। उन्होंने यात्रा मार्ग पर पार्किंग विकसित करने सहित शौचालय निर्माण व साफ सफाई की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महावीर सिंह पंवार, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, प्रभागीय वनाधिकारी कल्याणी, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती, उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राम प्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, जिला सेवायोजन अधिकारी सुशील चमोली, पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

“प्रशासन गांव की ओर” – 23 दिसम्बर को राइका चोपडा में लगेगा शिविर

0

देवेंन्द्र चमोली
रुद्रप्रयाग- ग्रामीम क्षेत्रों में जन शिकायतों का निवारण एँव सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिये केंद्र सरकार की पहल पर तहसील, व पंचायत स्तरों पर शिवरों का आयोजन किया जायेगा। जिसके तहत 23 दिसम्बर को राइका चोपडा में शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें सभी जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेगें
केन्द्र सरकार के प्रशासनिक सुधार व लोक शिकायत विभाग ने 19 से 24 दिसंबर के बीच “प्रशासन गांव की ओर” अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की शिकायतों का समाधान करना, सेवाओं में सुधार लाना और सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है। इस अभियान के तहत तहसील मुख्यालयों और पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में लोगों की शिकायतों का निवारण किया जाएगा और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। शिविरों की जानकारी ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, को प्रतिदिन दी जाएगी, जिसे GGW24 पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा।
23 दिसंबर को राजकीय इंटर कॉलेज का चोपड़ा में “प्रशासन गांव की ओर” के तहत एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसकी सभी व्यवस्थाएं समाज कल्याण विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाएंगी। इस कार्यक्रम में सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती ने बताया कि सभी नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का सम्यक निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि “सुशासन सप्ताह” के उद्देश्यों को प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सके।इस अभियान के तहत सरकार का लक्ष्य प्रशासन को ग्रामीण जनता के नजदीक लाना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की नजर, सायंकालीन चेकिंग अभियान रहा जारी

0

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- नव नियुक्त कोतवाल मनोज नेगी कार्यभार संभालते ही हरकत में हैं। शराब पीकर वाहन चलाने व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों को चिन्हित कर रोकने का बीडा कोतवाली पुलिस ने उठाया है। आज जहां शराब पीकर वाहन संचालन करते हुए कोई भी नहीं पाया गया, वहीं क्षमता से अधिक सवारी भरकर लाने वाले एक चालक व गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करने वाले एक चालक के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी।
लगातार दूसरे दिन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी व निरीक्षक यातायात श्याम लाल की टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया है। खबर लिखे जाने तक कोई भी वाहन चालक नशे की हालत में वाहन संचालन नहीं पाया गया है। जो कि सुरक्षा की दृष्टि से अच्छी बात रही है। अब तक के चेकिंग अभियान में अधिकांश लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए पाए गए हैं, जिनके लिए पुलिस टीम ने सम्बन्धित वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन करने पर सराहा गया है। एक वाहन चालक जिनके द्वारा अपने वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी बिठाई गयी थी व एक वाहन चालक वाहन चलाते समय मोबाइल पर वार्तालाप करते हुए पाए जाने पर इनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुशार जनपद पुलिस का इस प्रकार से चैकिंग अभियान निरन्तर जारी है और आने वाले दिनों में भी चलता रहेगा।

मुख्यमंत्री ने जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव में किया प्रतिभाग

0

-मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं कर क्षेत्रवासियों को दी विकास की सौगात।
-उत्तराखंड की लोक संस्कृति है समृद्ध संस्कृति

नैनबाग (शिवांश कुंवर), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को रा.इ.कॉ. गरखेत नैनबाग टिहरी गढ़वाल पहुंचकर जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव में प्रतिभाग किया। समिति द्वारा मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत करते हुए कोट एवं टोपी पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने द्वारगढ़ से हिंगोती भद्रराज मंदिर तक 6 किलोमीटर मोटर मार्ग निर्माण, अगलाड़ थत्यूड़ मोटर मार्ग किमी 10 से ठक्कर कुदाऊं , खास कुदाऊं होते हुवे स्वेल चक तक 4 किमी मोटर मार्ग निर्माण , गरखेत में स्थाई हैलीपेड निर्माण, जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि महोत्सव में पहुंचकर उन्हें हर्ष की अनुभूति हुई। महोत्सव द्वारा खेल, विकास, लोक संस्कृति एवं परंपराओं को संजोए रखने के साथ ही उन्हें पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी संस्कृति, बोली-भाषा का संरक्षण करने, पूर्वजों की विरासत को सहज कर रखने की बात कही गई, जिसके लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि मेले प्रेम, स्नेह, अपनत्व की भावना बढ़ने के साथ ही सामरिक एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति हमारी मूल पहचान है। हमारे प्रवासी भाई भाई बहनों द्वारा सात समुंदर पार भी अपनी संस्कृति को जीवित रखने का कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अपनी बोली भाषाओं के साहित्य सृजन एवं प्रोत्साहन देने हेतु उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान दिया जा रहा है। फिल्म नीति बनाई गई है जिसके तहत विभिन्न स्थानीय भाषाओं को प्रोत्साहित कर फिर निर्माण हेतु धनराशि दी जा रही है। सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों को भव्य रूप देने के लिए पुनर्निर्माण के कार्य किए जा रहे हैं। उत्तराखंड के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। पलायन रोकथाम एवं समग्र विकास के कार्य किए जा रहे हैं। शासकीय सेवाओं में नौकरी सृजन के साथ ही दुग्ध, मौन पालन, कृषि, बागवानी, होमस्टे आदि क्षेत्रों में कार्य कर स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। महिला समूह के उत्पादों की मांग आज देश-विदेश में काफी बढ़ रही है।
पहाड़ी उत्पादों का पहचान दिलाने के लिए हाउस ऑफ हिमालया ब्रांड के उच्च गुणवत्ता के उत्पाद राज्य में ही नहीं अपितु राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिल रही है। उत्तराखंड की एक लाख से अधिक महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी है और सवा लाख तक के लक्ष्य को जल्द पूरा करेंगे। किसानों को 3 लाख तक का ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है। महिला स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय मदद, सख्त नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण कानून लागू करने के साथ ही उन्नीस हजार नौकरियों को पारदर्शी रूप से शुरू किया गया।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के कारण ही हमारी लोक संस्कृति और भी अधिक सुदृढ़ होती है। अपनी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और उसे नई पीढ़ी तक पहुँचाने का अद्भुत कार्य करने के लिए उन्होने आयोजकों के प्रयासों को भी सराहा। उन्होंने कहा कि सरकार सख्त भू कानून बनाने के लिए संकल्पबद्ध है और इसके लिए शासन-प्रशासन स्तर पर सुझाव मांगे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्दी ही भूकानून का प्रारूप तैयार किया जाएगाऔर जिन लोगों ने गलत तरीके से उत्तराखंड में भूमि खरीदी है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने मुख्यमंत्री द्वारा महोत्सव में प्रतिभाग करने पर क्षेत्रीय जनता की ओर से आभार व धन्यवाद प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के विकास कार्यों एवं उपलब्धियों को गिनाते हुए क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष मांग पत्र रखा।
इस अवसर पर विधायक राजपुर खजान दास, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, अध्यक्ष ओबीसी आयोग संजय नेगी, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख/प्रशासक सीता रावत, डीएम मयूर दीक्षित, प्रभारी एसएसपी सरिता डोभाल, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, मनमोहन मल्ल सहित सुभाष रमोला, सुन्दर सिंह पंवार, मेला समिति के अध्यक्ष सुरेश पंवार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।