Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 96

डबल इंजन की सरकार के द्वारा नगर निगम चुनाव में सामान्य कार्यकर्ताओं को बढ़ावा दिए जाने की नीति

0

हरिद्वार ( कुलभूषण) हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र 58 राजा गार्डन से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ने जिला संगठन के मुखिया जिला अध्यक्ष संदीप गोयल को आगामी नगर निकाय चुनाव में पार्षद प्रत्याशी बनाए जाने हेतु अपना आवेदन दिया।
उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन अगर मुझ जैसे सामान्य परिवार से आने वाले कार्यकर्ता को क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर देता है तो निश्चित ही मेरे द्वारा क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों की जन समस्याओ का निराकरण करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार डबल इंजन की सरकार के द्वारा विकास कार्य किये जा रहे हैं यह सर्वविदित है आज हमारी सरकार के द्वारा चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, चाहे चिकित्सा का क्षेत्र हो, हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने का काम हो ,चाहे क्षेत्र में भूमिगत गैस लाइन लाना हो, अभी हाल ही में क्षेत्र में सीवर लाइन का कार्य प्रारंभ कराना हो एवं लगातार अन्य प्रकार के विकास कार्यों के माध्यम से क्षेत्र का चहुमुखी विकास कराया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर निगम चुनाव में सामान्य कार्यकर्ताओं को बढ़ावा दिए जाने की नीति के अंतर्गत इस बार नगर निगम क्षेत्र से बहुत सारे कार्यकर्ताओं द्वारा आवेदन किया गया है जिससे यह स्पष्ट होता है कि हरिद्वार नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के प्रति मतदाताओं का विश्वास बढ़ा है और आगामी चुनाव में हरिद्वार नगर निगम में महापौर तथा बोर्ड भारतीय जनता पार्टी का ही रहने वाला है।

संजय चतुर्वेदी को मिली डाक्टरेट की मानद उपाधि, कहा सेवा को मिला सम्मान

0

– आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन के कार्यकारी अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी को दिया सम्मान

रांचीः (कुलभूषण) दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के कार्यकारी अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी को आरकेडीफ यूनिवर्सिटी रांची ने गुरुवार को डाक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. अमित पांडेय ने कहा कि संजय चतुर्वेदी ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन के जरिए समाज के वंचित वर्ग कुष्ठ रोगियों की सेवा को अपना मिशन बनाया है। उन्हें विश्वविद्यालय की तरफ से सम्मानित करना गौरव की बात है। बता दें कि आरकेडीएफ विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह गुरुवार को नामकुम स्थित विश्वविद्यालय के नवनिर्मित परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संजय चतुर्वेदी ने कहा कि आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी ने उन्हें जो सम्मान दिया है यह दिव्य प्रेम सेवा मिशन के कार्यों और समाज में सेवा का काम करने वाले सभी लोगों को समर्पित है। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डा. आशीष गौतम ने दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि संजय चतुर्वेदी का जो काम है उसपर पीएच.डी दी जा सकती है। ऐसे में उन्हें दिया गया यह सम्मान छात्रों और युवाओं को समाज के लिए समर्पण की प्रेरणा देगा।

प्रेम, प्रकृति, आंदोलन और दुःख दर्द से जुड़े हैं नेगी जी के गीत : प्रो. पुरोहित

0

देहरादून (एल मोहन लखेड़ा), उत्तराखण्ड़ के प्रसिद्ध लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी के गीत और कविताओं के अंग्रेजी अनुवाद की पुस्तक “हिमालयन सिम्फनी” का लोकार्पण दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र के सभागार में किया गया। इस पुस्तक का अंग्रेजी अनुवाद डॉ. दीपक बिज्लवाण द्वारा किया गया है। इस अवसर पर हुई चर्चा में प्रोफेसर डी.आर. पुरोहित, प्रो. जयवन्ती डिमरी, प्रो. अरुण पंत, डॉ. नंद किशोर हटवाल, श्री देवेश जोशी ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि नरेन्द्र सिंह नेगी के गीतों के अनुवाद की यह दूसरी पुस्तक है। इससे पूर्व डॉ. दीपक बिज्लवाण द्वारा ए स्ट्रीम ऑफ हिमालयन मेलोडी नाम से नरेन्द्र सिंह नेगी के गीतों का अनुवाद किया गया है।
आयोजन में हुई चर्चा में बोलते हुए प्रो. डी.आर. पुरोहित ने कहा कि नरेन्द्र सिंह नेगी गढ़वाल के लोक और मानस के सच्चे प्रतिनिधि हैं। आपकी रचनाओं में पहाड़ के जनजीवन के हर पहलू को चित्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र सिंह नेगी के प्रेम, प्रकृति, आंदोलन, दुःख दर्द आदि से जुड़े गीत सभी वर्गों को प्रभावित करते हैं।
प्रो. जयवन्ती डिमरी ने नरेन्द्र सिंह नेगी के गीतों के अनुवाद को हिमालयी साहित्य को विश्व पटल पर लाने की खिड़की बताते हुए कहा कि अब गढ़वाली गीतों को दुनिया भर के पाठक पढ़ सकते हैं। प्रो. अरुण पंत ने दीपक बिज्लवाण के अनुवाद की सराहना करते हुए कहा कि इससे दुनिया के सामने गढ़वाली लोकमानस को समझने के रास्ते खुल गये हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में आगे और भी प्रयास होंगे ऐसी आशा है।
डॉ. नंद किशोर हटवाल ने कहा कि नरेन्द्र सिंह नेगी ने जिस तरह अपने गीतों में जीवन के हर पहलू को छूने का प्रयास किया है उसी तरह अनुवादक ने भी उनके गीतों में से हर क्षेत्र से जुड़े गीत लिये हैं।
नरेन्द्र सिंह नेगी के गीतों पर लगातार लिख रहे देवेश जोशी ने कहा कि नरेन्द्र सिंह नेगी के गीत गढ़वाल के समाज का आईना हैं। उन्होंने कहा कि इन गीतों में टिहरी के विस्थापितों से लेकर दूर प्रदेश गए पति की याद में बिलख रही विवाहिता का दुःख भी व्यक्त हुआ है। इस कार्यक्रम में नरेन्द्र सिंह नेगी और अनुवादक डॉ. दीपक बिज्लवाण ने भी पुस्तक के संदर्भ में अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी डॉ. वी.के. डोभाल ने किया। प्रारम्भ में केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी ने अतिथि वक्ताओं और उपस्थित जनों का स्वागत किया। समय साक्ष्य प्रकाशन के प्रवीन भट्ट ने अतिथि जनों को स्मृति चिन्ह भेंट किये।
इस अवसर पर डॉ.अतुल शर्मा, गजेंद्र नौटियाल, विनोद सकलानी, प्रो.उमा भट्ट, माया चिलवाल, हेम पन्त, दयाल पसन्दे, रानू बिष्ट, बिजू नेगी, जगदीश बाबला, सुंदर बिष्ट, सुरेन्द्र सजवाण, हरिचंद निमेष, लक्ष्मण नेगी, रमाकांत बेंजवाल, सुदीप जुगरान, सोनिया गैरोला, कल्पना बहुगुणा, कांता डंगवाल, नवीन उपाध्याय, देवेंद्र कांडापाल, बीना बेंजवाल, हिमांशु आहूजा, सहित कई शिक्षविद, साहित्यकार, लेखक व पुस्तकालय के अनेक युवा पाठक आदि उपस्थित रहे ।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने किया मेयर पद पर मजबूत दावा

0

देहरादून, उत्तराखंड़ कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने साथियों के साथ दून नगर निगम मेयर पद पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी को अपना आवेदन किया और मजबूत दावेदारी प्रस्तुत की।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि देहरादून नगर निगम में भाजपा के 15 साल के विफल शासनकाल के खिलाफ हमने अभियान ” भाजपा के 15 साल, दून नगर निगम बेहाल ” चलाया और कई वार्डों की समस्याओं के सुधार हेतु क्षेत्रीय निवासियों के साथ हमने जनसंघर्ष किया। स्मार्ट सिटी के 1537 करोड़ के बजट को ठिकाने लगाने से लेकर 99 फर्जी कर्मचारियों वाली मोहल्ला समिति, 300 करोड़ के होर्डिंग घोटाले, कूड़ा निस्तारण में करोड़ों के भ्रष्टाचार, स्ट्रीट लाइट, बदहाल सड़क सहित हमने अपने अभियान में देहरादून नगर निगम के मुद्दों पर जनता के लिए सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष किया है। मुझे कांग्रेस की 20 वर्षों की सेवा पर विश्वास है और इस बार पार्टी मुझपर भरोसा करेगी और सब मिलकर कांग्रेस नगर निगम देहरादून को 15 साल बाद ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम करेंगे।
महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि प्रवक्ता अभिनव थापर का आवेदन अग्रिम प्रक्रिया हेतु स्वीकार कर लिया गया है।

दुनिया में फैल रही है जौनपुर संस्कृति की खुशबू : मोहित डिमरी

0

“भाषा-संस्कृति बचाने के लिए जमीन बचाना जरूरी”

मसूरी, जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास मंच गरखेत द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है। इस मौके पर मूल निवास भू-कानून संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी बतौर मुख्य अतिथि महोत्सव में शामिल हुए।
इस मौके पर मोहित डिमरी ने कहा कि जौनपुर क्षेत्र की संस्कृति, रीति- रिवाज और परंपराओं को क़रीब से जानने-समझने का अवसर मिला। उत्तराखंड़ में जौनपुर एक ऐसा क्षेत्र है, जहां बारामासा सांस्कृतिक त्योहार होते हैं। यहां की संस्कृति की खुशबू अब दुनिया में फैल रही है। यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है।
संस्कृति के साथ ही खेल गतिविधियों में यहां की बेटियां और बेटे अपना लोहा मनवा रही है। खासकर कबड्डी के फील्ड में यहां से कई प्रतिभावान खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं। इस शानदार महोत्सव के लिए आयोजक मंडल को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। आयोजक मंडल की ओर से मिले आतिथ्य सत्कार-सम्मान के लिए साधुवाद। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने जनवरी माह में होने जा रहे माघ-मरोज मेले के लिए भी मोहित डिमरी को आमंत्रित किया। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि वह जरूर माघ-मरोज मेले में भी आयेंगे।
मूल निवास और भू-कानून की लड़ाई लड़ रहे मोहित डिमरी ने कहा कि मसूरी कैम्पटी फॉल होते हुए जब हम जौनपुर क्षेत्र में पहुँचे तो यहाँ भी भू-माफिया की गिद्ध दृष्टि पड़ गई है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अनुरोध किया है कि अपनी जमीनें न बेचे। पहले तो अपनी ज़मीन पर स्वयं उद्यम करें। उद्यम करने में सक्षम नहीं हैं तो लीज पर अपनी ज़मीन दें और उद्यम में अपनी हिस्सेदारी तय करें। इससे ज़मीन पर भी मालिकाना हक़ बना रहेगा और इनकम भी होती रहेगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि जौनपुर की भाषा-संस्कृति तभी बचेगी, जब ज़मीन बचेगी। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विश्वास दिलाया कि वह ज़मीन बचाने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन को गांव-गांव तक पहुँचायेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे।

मोहित डिमरी विद्यालय में राजनीतिक विज्ञान के शिक्षक आशीष डंगवाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि वह शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। खासकर बालिकाओं की शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर अवसर देने की उनकी कोशिश है। विदेश में नौकरी का अवसर मिलने के बावजूद वह सरकारी स्कूल में सेवाएं देकर यहां के बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। यहां पढ़ने वाले बच्चे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें एक बेहतरीन शिक्षक मिला है।
मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित डॉ. वीरेंद्र रावत ने कहा कि जौनपुर क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को उचित मंच दिया जाना जरूरी है। यहां की प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय फलक पर पहचान बना सकती है। उन्होंने भू-कानून और मूल निवास आंदोलन का समर्थन किया और कहा कि जन-जन तक यह आंदोलन पहुँचना जरूरी है।
इस मौके पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में सीनियर बालिका कब्बड्डी के फाइनल मैच में प्रथम स्थान गुरुकुल एकेडमी पांवटा हिमाचल व द्वितीय स्थान पर देवभूमि विकासनगर की टीम ने प्राप्त किया। वहीं जूनियर कब्बड्डी में प्रथम स्थान मसूरी की टीम व द्वितीय स्थान राजधानी क्लब द्वारगढ़ की टीम ने प्राप्त किया। सीनियर कबड्डी में प्रथम स्थान खास कुदाऊं व द्वितीय स्थान नाग देवता कल्ब भटोली ने प्राप्त किया। वॉलीबॉल में प्रथम स्थान मद्रसू बिन्हार व द्वितीय स्थान ग्राम पंचायत बंग्लों की काण्डी की टीम ने प्राप्त किया।
इसके साथ ही सीनियर दौड़ में प्रथम स्थान प्रियांशु चौहान विकासनगर , द्वितीय स्थान सागर गुसाई व तृतीय स्थान आशीष रावत टकारना ने प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान में प्रथम स्थान अमित पंवार ठाल , द्वितीय स्थान आकाश पंवार गैड़, आदेश रावत , तृतीय शुभम नौटियाल चड़ोगी , प्रिंस पंवार गैड़ ने प्राप्त किया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका राजेन्द्र पंवार , कुलदीप चौहान ,प्रवीन रावत , रघुवीर सिंह व लाखीराम चौहान द्वारा निभाई गई।
इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी विशम्भर दत्त बौठियाल, भू कानून संघर्ष समिति के युवा इकाई के प्रभारी आशीष नौटियाल, अंकित चौहान, गुड्डू चौहान , राजेन्द्र रावत , समिति के अध्यक्ष सुरेश पंवार ,सचिव सुनील भंडारी ,उपाध्यक्ष राकेश शाह , निवर्तमान प्रधान हरिदास , अनिल रावत , कोषाध्यक्ष रघुवीर चौहान , संजय रावत , दीपक पंवार , कपिल भण्डारी , श्याम सिंह चंदोला , नरेश पंवार कुदाऊं ,प्रीतम पींटू ,नवनीत बिजल्वाण , विक्रम पंवार , संजय गुसाई, रोशन वर्मा राकेश रावत आदि के साथ-साथ अनेक जनप्रतिनिधि एवं विद्यालयों के छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का सुंदर संचालन दीपचंद सजवाण एवं दिनेश रावत द्वारा किया गया।

हमारी मातृशक्ति हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं : महामहिम राज्यपाल

0

“यूसर्क ने किया चतुर्थ महिला वैज्ञानिक कॉन्कलेव का आयोजन”

देहरादून, उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र द्वारा आईआरडीटी सभागार में गुरुवार को चतुर्थ महिला वैज्ञानिक कॉनक्लेव-का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ यूसर्क की निदेशक प्रो. (डा.) अनीता रावत ने युवा महिला वैज्ञानिक कॉन्कलेव के आयोजन सम्बन्धी भूमिका के बारे में विस्तार से बताते हुये कहा कि सतत् विकास लक्ष्य 2030 की अवधारणा को महिलाओं की भागीदारी एवं योगदान के बिना धरातल पर उतारना सम्भव नहीं है। इस सोच के तहत् यूसर्क द्वारा विज्ञान शिक्षा के प्रसार के कार्य के साथ ही उत्तराखण्ड के सम्पूर्ण जनपदों में महिला वैज्ञानिकों, विद्यार्थियों, अध्यापकों के प्रोत्साहन हेतु विभिन्न वैज्ञानिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यूसर्क द्वारा शोध से सेवा को दृष्टिगत रखते हुये वैज्ञानिक अभिरूचि विकसित करने की दिशा में युवा महिला वैज्ञानिकों को “Young Women Scientist Excellence ,oa Young Women Scientist Achievement Award” से सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महिलायें विज्ञान शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न उपलब्धियां प्राप्त कर रही हैं जो कि आने वाले भविष्य के लिये एक अच्छा संकेत है। इसके साथ ही यूसर्क द्वारा प्रौद्योगिकी आधारित विज्ञान शिक्षा, प्रयोगशालाओं के सुदृढी़करण, शोध एवं अनुसंधान के साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक पहुँच के अन्तर्गत छात्र केन्द्रित अनेक योजनायें संचालित की जा रही है। यूसर्क द्वारा छात्रों में विज्ञान के प्रति अभिरूचि एवं समझ विकसित करने व प्रयोगिक पक्ष को मजबूत करने हेतु प्रदेश भर में 82 STEM प्रयोगशालाओं की स्थापना, 200 विज्ञान चेतना केन्द्रों की स्थापना की गई है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड़ के महामहिम राज्यपाल ले. जनरल (सेनि) गुरूमीत सिंह ने अपने सम्बोधन में यूसर्क द्वारा प्रदेश भर में विज्ञान शिक्षा एवं नवाचार हेतु किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि भारतीय संस्कृति के विज्ञान तथा आधुनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के समन्वय से भारत आत्मनिर्भर बनने के साथ ही वर्ष 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करेगा। उन्होंने कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी मातृशक्ति हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं तथा उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों किये जा रहे विज्ञान शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक विज्ञान, कृषि एवं सम्बद्ध विज्ञान में उत्कृष्ट कार्य संबंधी कार्यों से प्रदेश को अग्रणी बनाने में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। इस कॉन्क्लेव में महिला वैज्ञानिकों को सम्मानित करने का यूसर्क द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने राज्य में यूसर्क की शोध, नवाचार, पर्यावरण संरक्षण एवं शिक्षा सहित वैज्ञानिक गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए युवाओं को इन कार्यक्रमों से लाभान्वित होने का आह्वान किया। महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा कार्यक्रम में यूसर्क द्वारा स्थापित उद्यमिता विकास केन्द्रों की विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन किया गया।
कान्क्लेव में मुख्य अतिथि द्वारा 13 युवा महिला वैज्ञानिकों को सम्मानित किया, इसके साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा यूसर्क विज्ञान चेतना केन्द्र विद्यालयों से चयन की गई 03 छात्राओं यथा- पीएम श्री राबाइका, ज्वालापुर हरिद्वार की कु. श्रेया रौतेला; जनता इण्टर कॉलेज, संगलाकोटी, पौड़ी गढ़वाल की कु. निहारिका नेगी एवं राइका मदन नेगी, टिहरी गढ़वाल की कु. दृष्टि चौहान को उनके नवाचारी कार्यों को देखते हुये उन्हें ‘विज्ञान चेतना छात्रा सम्मान’ प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में 13 महिलाओं को दो श्रेणियों में चतुर्थ यंग वूमेन साइंटिस्ट एक्सलेंस अवॉर्ड एवं यंग वूमेन साइंटिस्ट अचीवमेंट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा यूसर्क द्वारा प्रकाशित ‘Shifting Ecosystems: Plant Diversity and Habitat Changes in the Himalayas’ पुस्तक का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि प्रो. ओंकार सिंह, कुलपति, वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने कहा कि विज्ञान, शिक्षा के साथ-साथ अनुसंधान सम्बन्धी कार्यों में विभिन्न तकनीकियों का प्रयोग आवश्यक हो गया है। अति विशिष्ट अतिथि डा. मनमोहन सिंह चौहान, कुलपति, जीबी पंत, कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर ने कहा कि प्रदेश और देश की महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि यूसर्क द्वारा विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं को प्रोत्साहित करने में निरन्तर सराहनीय कार्य कर रहा है। कार्यक्रम के तकनीकी सत्रों में देव भूमि उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय तथा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. जेएमएस राणा ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डा. ओमप्रकाश नौटियाल ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूसर्क से डा. मन्ज सुन्दरियाल, डा. भवतोष शर्मा, डा. राजेन्द्र सिंह राणा, शिवानी पोखरियाल, ई. ओम जोशी, रमेश रावत, ई. उमेशचन्द्र, ई. राजदीप जंग, हरीश ममगांई, राजीव मोहन बहुगुणा, विशेष अतिथियों के रूप में विश्वविद्यालयों के कुलपति, निदेशक, वैज्ञानिकों सहित विभिन्न विद्यालयों के 350 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यंग वूमेन साइंटिस्ट एक्सलेंस आवॉर्ड :

1. डॉ. प्रतीक्षा जोशी, गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी कटारमल, अल्मोड़ा
2. कु. तनुजा आर्या, डीएसबी कैम्पस, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल
3. कु. बहार अंजुम, गोविन्द बल्लभ पंत, कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर
4. डॉ. दीप्ति रावत, अटल उत्कृष्ट विद्यालय राइका सोमेश्वर, अल्मोड़ा

यंग वूमेन साइंटिस्ट अचीवमेंट अवार्ड :
*
1. डा.मीनाक्षी राणा, उत्तराखण्ड़ मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी
2. डा. अर्चना ध्यानी, एसजीआरआर विश्व विद्यालय, देहरादून
3. डा. बीनु सिंह, गोविन्द बल्लभ पंत, कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर
4. डा. निर्जरा संघवी, देवभूमि विश्वविद्यालय, देहरादून
5. डा. मनु पंत, ग्राफिक ऐरा डीम्ड विश्वविद्यालय, देहरादून
6. डा. श्रद्धा बिष्ट, शिवालिक कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, देहरादून
7. डा. नीतू पाण्डेय, सरदार भगवान सिंह, विश्वविद्यालय, देहरादून
8. डा. दिव्या सिंह, गोविन्द बल्लभ पंत, कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर
9. डा. पवनिका चन्दोला, भक्त दर्शन राजकीय महाविद्यालय, जयहरीखाल

जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

0

देहरादून(आरएनएस)। आज दिनांक 19 दिसंबर 2024 को दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढोंडियाल एवं प्रेमलाल भारती जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ने दीप प्रज्वलित कर के किया। शुभारंभ के अवसर पर फूलचंद नारी शिल्प की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई एवं आरती ममगाईं के नेतृत्व में कलावती उनियाल बालिका जूनियर हाई स्कूल भंडारी बाग के बच्चो द्वारा नंदा राजजात यात्रा पर मंत्र मुक्त कर देने वाली शानदार प्रस्तुति दी।
श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज चुक्खुवाला के छात्रों द्वारा कल्पना बंसल के नेतृत्व में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून ने छात्र-छात्राओं को सादा जीवन उच्च विचार अपनाने की नसीहत दी, उन्होंने कहा वह भी सरकारी स्कूलों से पढ़कर ही इस पद तक पहुंचे हैं, वैज्ञानिक या डॉक्टर बनने से पहले नेक इंसान एवं जिम्मेदार नागरिक बना अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पी एल भारती जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में बच्चों की सराहना करते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया। जिला समन्वयक सुधीर कांति ने श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज चुक्खुवाला के प्रबंधक जसबीर मारवाह एवं प्रधानाचार्य अवतार सिंह चावला के द्वारा आयोजन की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
उक्त प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ सौ बच्चों द्वारा इन्नोवेटिव मॉडलों का प्रदर्शन किया गया जिसमें हेलमेट विद वाइपर, मल्टी परस्पर स्टिक, एंटी स्लीपिंग ग्लास आई नेविगेशन कर सेंसर बेस्ड हेलमेट, वाइल्डलाइफ कोलाइजन प्रिवेंशन मोड, ड्राइवर स्लिप कंट्रोल, प्लगिंग एवं डीगिंग टूल्स फॉर फार्मर आदि मॉडल छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गए।
निर्णायक मंडल में एन आई एफ की वैज्ञानिक दीप्ति जगूड़ी, डॉक्टर राकेश जुगरण सेवानिवृत्त प्राचार्य डाइट एवं डॉ ज्ञानेंद्र अवस्थी एच ओ डी डॉल्फिन इंस्टीट्यूट द्वारा मॉडलों का मूल्यांकन किया गया।
राज्य विज्ञान समन्वयक अवनीश उनियाल एवं प्रधानाचार्य अवनीश बर्थवाल, देवेंद्र खत्री, श्रीमती मोना बाली द्वारा माडलो का अवलोकन किया गया।
मंच संचालन भावना नैथानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर खंड समन्वयक दलजीत सिंह मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार सहगल, पवन शर्मा, संजय मौर्य, आरती ममगाईं समान्यक रायपुर ब्लॉक, अंजना बिष्ट, कलावती उनियाल, राजेश सिंह सोलंकी, आशीष डबराल, नरेश कोटनाला, महावीर प्रसाद सेमवाल, कामना डिमरी, विनोद पाण्डेय, भावना नैथानी, गीता नेगी, नीलम, कल्पना बंसल, हरप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, रवजीत कौर, चांदनी, डॉक्टर वंदना खंडूरी, राखी बिष्ट, अभिषेक गुप्ता, राजीव अग्रवाल, राजकिशोर, मंजू सेमवाल, रविंदर जस्सल, चारुलता, एवं सभी समिति के सदस्य आदि उपस्तिथ रहे।

दून बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल एंड फिल्म वर्ल्ड का ग्रांड फैशन शो 22 दिसंबर को

0

* देहरादून के प्रतिष्ठित लोगों को किया जाएगा सम्मानित

देहरादून। दून बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल और फिल्म वर्ल्ड रायपुर रोड चूना भटा, देहरादून, जिसके स्वामी गुरु चरन लाल सदाना सी.ई.ओ. व फाउंडर हैं इनका एक फैशन शो व अवार्ड शो कार्यक्रम अकादमी के बच्चों का 22 दिसंबर 2024 HOTEL PEARL AVENUE संध्या 6:00 बजे होंना निश्चित हुआ है, जिसमें 80 बच्चे फैशन शो व डांस कार्यक्रम की प्रस्तुति करेंगे !!
प्रथम विजेता को फिल्म में मुख्य भूमिका वा अन्य को *क्राउन साशे वा अकादमी के प्रमाण पत्र द्वार सुशोभित किया जाएगा l
इस प्रोग्राम में अति विशिष्ट व्यक्तित्व में *बॉलीवुड से निर्माता निर्देशक अभिनेता अभिनेत्री वा इंडिया फेम मॉडल की बड़ी संख्या में आने की संभावना है l
प्रोग्राम में अयोजक द्वार कुछ नई बढ़िया धमाकेदार घोषना भी की जाएगीl जो आपका भविष्य और *रोजगार में सहायक होगी
इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी *श्रीमती मानसी शर्मा जी हैं व जज पैनल में *कुमारी इंद्राणी पांधी व *डॉक्टर हरलीन कौर जी, *राही राठौर जी हैं और कार्यक्रम एंकर मिस रितिका और मिस नाज़ हैं |
इस कार्यक्रम की विशेष बात ये है कि ये प्रोग्राम (ऐतिहासिक प्रथम बार उत्तराखंड) में फिल्म का हिस्सा होने जा रहा है ये प्रोग्राम लगभाग तीन से ज्यादा फिल्मो में दिखाया जा रहा है आप सभी प्रोग्राम का भाग बनके फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं जो आपको सालों तक याद रहेगा l
इस कार्यक्रम में श्री विराज शाह जी , विशाल पांडेया , *शक्ति रोड़ाश व उनकी टीम भी आयोजक हैं l इसमे कोरियोग्राफर संदीप राठौड़ जी हैं , और शो स्टॉपर कशिश राठौर हैं lजो की हमे आत्याधिक सहयोग कर रहे हैं l
और इसमे श्री हिमांशू नोरियाल जी ( भूतपूर्व सेनानी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस) संरक्षक है वह अपना बहुमूल्य समय देकर सहयोग कर रहे हैं, !!
और इसमें दून बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल और फिल्म वर्ल्ड की कोर टीम द्वार समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को , जो की पुरे भारत से चुने गए हैं, जिन्होनें समाज में बहुत विशिष्ट सहयोग पूर्ण कार्य करने में समय दिया है,इनका सम्मान किया जाना अवश्यक हो जाता है, इसका चुनाव कोर कमेटी द्वार किया गया है और सम्मान कर रहे हैं !!

गौंडार गाँव की प्रीती के मदद आयी एयर एंबुलेंस, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य के प्रयासों से पहुँचाया गया एम्स

0

रुद्रप्रयाग- खबर मद्महेश्वर घाटी की है गोंडार गाँव में आज सुबह घास लेने गयी एक युवती चट्टान से गिर गयी चोटिल अवस्था में ग्रामीण युवती को रांसी तक लाये । गम्भीर चोटिल युवती को जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा की सक्रियता से समय पर एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश पहुँचाया गया जहाँ उसका उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुशार ग्राम सभा गोंडार में आज सुबह घास काटते वक्त कु०प्रिती पंवार पुत्री बलवीर सिंह चट्टान से गिरकर चोटिल हो गयी, युवती की हालात गंभीर थी, गांव के लोग उसे रांसी तक 6 किमी ० पैदल लेकर आए,। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य बिनोद राणा को दी, जिस पर जिला पंचायत सदस्य ने संज्ञान लेकर जिलाधिकारी , सीएमओ, आपदा प्रबंधन अधिकारी से एयर एंबुलेंस की मांग की। जिसका संज्ञान लेकर राँसी हैलीपैड से यूवती को एयर एंबुलेंस से रेस्क्यू कर एम्स ऋषिकेश एडमिट कर दिया गया है, गम्भीर घायल प्रीती का एम्स में उपचार चल रहा है। जिला पंचायत सदस्य ने जिलाधिकारी , सीएमओ रूद्रप्रयाग, आपदा प्रबंधन अधिकारी, पर्यटन अधिकारी,युकाडा, और 6 सिग्मा की टीम का आभार ब्यक्त किया इसके अलावा उन्होने ग्राम प्रधान श्री बीर सिंह पंवार,श्री शिवानंद पंवार, भूपेंद्र पंवार, अरविंद पंवार सहित सभी ग्रामीणो का आभार जताया।

एक वाहन पार्किंग की रेलिंग तोड़कर दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत तीन घायल

0

मसूरी, {दीपक सक्सेना} सिटी कंट्रोल द्वारा सूचना दी गई की एक वाहन मसूरी धनोल्टी रोड पर बुरांश खंडा के पास एक वाहन पार्किंग की रेलिंग तोड़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर थाना हाजा से प्रभारी निरीक्षक महोदय,रात्रि अधिकारी महिला उप निरीक्षक ज्योति पंवार, थाने से पर्याप्त पुलिस बल सहित मय आपदा उपकरण सहित तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुए । मौके पर जाकर पाया कि एक वाहन स्कॉर्पियो गाड़ी uk07 /FX 1009 जो देहरादून से धनोल्टी जा रही था जिसमें पांच व्यक्ति सवार थे धनोल्टी कैसेल रेस्टोरेंट पर अपनी गाड़ी को पार्क करते हुए रेस्टोरेंट में बगल में पार्किंग स्थल पर आगे जगह का अंदाजा न लगने के कारण वाहन बैरिकेडिंग तोड़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, उक्त दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई व तीन व्यक्ति घायल हो गए जिनको मामूली चोटे आई है घायलों को 108 के माध्यम से तत्काल उपचार हेतु कम्युनिटी हॉस्पिटल मसूरी भेजा गया है।

प्राथमिक रूप से जानकारी के अनुसार दुर्घटना का कारण प्रथमदृष्टया व आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर वाहन चालक द्वारा रेस्टोरेंट के बगल में पार्किंग स्थल पर गाड़ी पार्क करते समय पार्किंग स्थल का अंदाजा न लगाने के फलस्वरुप पार्किंग की बेरिकेट तोड़कर नीचे खाई में गिरकर दुर्घटना होना पाया गया है, घटना के कारण की विस्तृत जानकारी की जा रही है। परिजनों को सूचना भेज दी गई है। मृतकों के शवो को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है क्योंकि उक्त घटनास्थल थाना राजपुर से संबंधित है। पंचायत नामा की कार्रवाई हेतु थाना राजपुर को सूचना दे दी गई है।

मृतक

1 हरपाल सिंह पवार पुत्र स्वर्गीय तेज सिंह पवार उम्र 46 वर्ष

2 दिलीप सिंह पवार पुत्र स्वर्गीय भगवान सिंह पवार उम्र 48 वर्ष

घायल
1 वीरेंद्र सिंह पुत्र शूरवीर सिंह उम्र 46 वर्ष
2 दीवान सिंह पवार पुत्र अवल सिंह पवार उम्र 54 वर्ष

निवासी गण कंडीसोड टिहरी गढ़वाल।
3 विजय लाल पुत्र स्वर्गीय संतू लाल उम्र 40 वर्ष निवासी धरासू उत्तरकाशी।