Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 95

मोहयाल पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह “आगाज़: सपनों की उड़ान का” धूमधाम से मनाया

0

हरिद्वार ( कुलभूषण)  मोहयाल पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह “आगाज़: सपनों की उड़ान का” आज 21 दिसंबर को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विनोद दत्त, अध्यक्ष, जनरल मोहयाल सभा, दिल्ली और विशिष्ट अतिथि  शिवानी भास्कर, प्रिंसिपल, डीपीएस फेरूपुर उपस्थित थीं।  राकेश बाली, सदस्य, जीएमएस प्रबंधन समिति भी इस अवसर पर उपस्थित थे ¹।

सभी अतिथियों का स्वागत सीए गिरीश मोहन, संयोजक, मोहयाल पब्लिक स्कूल ने पुष्पगुच्छ और बुके के साथ किया। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती शुभांगी और शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मुख्य अतिथि  विनोद दत्त,  शिवानी भास्कर और सीए गिरीश मोहन ने बच्चों के सुंदर प्रदर्शन के लिए उन्हें सम्मानित किया। प्ले क्लास से लेकर पांचवीं कक्षा तक के बच्चों ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रदर्शन किया।  विनोद दत्त ने बच्चों के प्रदर्शन की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

शीतकालीन चारधाम यात्रा कर पुण्य के भागी बने श्रद्धालु- शंकराचार्य

0

रुद्रप्रयाग(देवेंन्द्र चमोली)- शीतकाल में चार धामों के दर्शन कर पूजा अर्चना विशेष फलदायी होती है। सनातन धर्मावल्बियों को बढ़ चढ़ कर शीतकाल में चार धाम दर्शनों को आना चाहिये। शीतकाल में पहाड़ का मौसम भी अनुकूल रहता है व शीतकालीन गद्धीस्थलों में विधिवत पूजा अर्चना कर पुण्य अर्जित करने का अवसर मिलता है।
यह बात आज चार धाम शीत कालीन यात्रा पर आये ज्योर्तिपीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरा नंद सरस्वती महराज ने रुद्रप्रयाग में पत्रकार वार्ता में कही।
उन्होने कहा उत्तराखण्ड देवी देवताओं की पवित्र भूमि है यहाँ के मठ मंदिरों में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालु पूण्य के भागी होते है। उन्होने कहा कि लोगों में भ्रान्ति थी कि ग्रीष्मकाल में ही चारधामों के कपाट खुलते है, श्रद्धालु शीतकालीन गद्धी स्थलों की महिमा व वहाँ पूजा अर्चना के पूण्य फल से अनभिज्ञ थे यही कारण है कि उन्होने शीतकालीन यात्रा को बढावा देने की बात कही व स्वयं चार धामों की शीत कालीन यात्रा पर निकले है। उन्होने कहा कि शीतकाल में देव भूमि में मौसम अत्यन्त सुहावना होता है , श्रद्धालु यहाँ आकर धामों के दर्शन कर पर्यटन का आंनद भी ले सकते है।
उन्होने कहा कि शीतकालीन यात्रा का प्रचार प्रसार धार्मिक रूप से यात्रा की व्यवस्थाएं करना संबंधित मंदिर समिति, हक-हकूकधारी, वेदपाठी, स्थानीय पुरोहितों और धर्मावल्बियों का काम है, जबकि अन्य सभी व्यवस्थाएं करना सरकार और प्रशासन का काम हैं। सभी के प्रयासों से शीतकालीन यात्रा बेहतर संचालित होगी।
इससे पूर्व आज रुद्रप्रयाग पहुँचने पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महराज का स्थानीय जनता ने पुष्प वर्षा कर भब्य स्वागत किया, गुलाबराय मैदान के पास स्थित हनुमान मंदिर में पहुँचकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्लती महराज ने पूजा की व सनातन धर्मावलम्बियों से सनतान धर्म, गौ रक्षा , गंगा स्वच्छता के लिये बढ़ चढ़ कर भागीदारी करने का आवाह्न किया। इस अवसर पर चारधाम महापंचायत के सचिव डा. बृजेश सती, पूर्व नगर पालिक अध्यक्ष राकेश नौटियाल, रेखा सेमवाल, वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल सुंदरियाल, शकुंतला नौटियाल, यमुनोत्री के रावल अनिरुद्ध उनियाल, ब्रह्मकपाल तीर्थपुरोहित के अध्यक्ष उमेश सती, ब्रह्मचारी मुकुदानंद, भगवाताचार्य रोहित गोपाल, योगेश्वर खंडूरी, सहित सैकडो की संख्या मे नगर छैत्र के श्रद्धालु मौजूद थे।

पीआरएसआई देहरादून ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का किया सम्मान

0

केदारनाथ जी का प्रतीक चिन्ह, ब्रह्मकमल की टोपी, और उत्तराखंड के विकास पर आधारित पुस्तिका भेंट की*

*उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा के लिए आमंत्रित किया*

*उत्तराखंड की ब्रह्म कमल टोपी पीआरएसआई के राष्ट्रीय अधिवेशन में बनी आकर्षण का केंद्र*

*रायपुर में चल रहा है पीआरएसआई का राष्ट्रीय अधिवेशन*

पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई), देहरादून चैप्टर ने रायपुर में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का सम्मान किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री को केदारनाथ का प्रतीक चिन्ह, ब्रह्मकमल की टोपी, और उत्तराखंड के विकास पर आधारित पुस्तिका भेंट की गई।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 20 से 23 दिसंबर तक पीआरएसआई का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। देहरादून चैप्टर के सदस्य भी इस अधिवेशन में प्रतिभाग कर रहे हैं।

पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष रवि बिजारणियां, सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट, उपाध्यक्ष ए एम त्रिपाठी ने उप मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। उन्हें बताया गया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर उत्तराखंड के चार धाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों के लिए शीतकालीन यात्रा शुरू की गई है। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री को उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा के लिए आमंत्रित किया।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस सम्मान के लिए पीआरएसआई का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर की सराहना की। उन्होंने उत्तराखंड में बिताए गए दिनों की यादें साझा करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के प्रति हर देश वासी के मन में अपार श्रद्धा है।

कार्यक्रम में उत्तराखंड के विकास कार्यों पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया गया। साथ ही उत्तराखंड के सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका “संकल्प सतत विकास का” वितरित की गई।

*उत्तराखंड की ब्रह्म कमल टोपी पीआरएसआई के राष्ट्रीय अधिवेशन में बनी आकर्षण का केंद्र*

उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का प्रतीक मानी जाने वाली ब्रह्म कमल टोपी ने पीआरएसआई (पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया) के राष्ट्रीय अधिवेशन में खास पहचान बनाई। पीआरएसआई देहरादून के सभी सदस्यों ने ब्रह्मकमल टोपी पहनकर अधिवेशन में प्रतिभाग किया। साथ ही अन्य राज्यों के प्रतिभागियों को भी ये टोपी भेंट की। अधिवेशन में दूसरे राज्यों से आए सभी लोगों ने इस टोपी की प्रशंसा की। उत्तराखंड के पारंपरिक प्रतीक ब्रह्म कमल, जो राज्य का राजकीय पुष्प है, को इस टोपी के डिजाइन में खूबसूरती से उकेरा गया है। यह टोपी न केवल उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति को दर्शाती है, बल्कि इसे पहनने वाले को भी अपनी जड़ों से जोड़ती है।

इस अवसर पर पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजीत पाठक, पीआरएसआई देहरादून के सदस्य वैभव गोयल, अनिल वर्मा, अजय डबराल, महेश, दीपक कुमार, ईशान, काजल उपस्थित थे।

बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत इनकी धारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में प्रयास किये जाएं : सीएम

0

–  यात्रा प्राधिकरण बनाने के लिए सभी प्रक्रियाएं 30 जनवरी, 2025 तक पूर्ण की जाएं।
– डिजिटल टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल करते हुए यात्रा पंजीकरण की व्यवस्था मजबूत की जाए।

देहरादून(आरएनएस)।  बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत इनकी धारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में प्रयास किये जाएं। उत्तराखण्ड की आगामी चारधाम यात्रा के सफल संचालन और सुगम बनाने के लिए अभी से पूरी तैयारियां की जाए। चारधाम यात्रा की सभी व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए यात्रा प्राधिकरण बनाने के लिए सभी प्रक्रियाएं 30 जनवरी, 2025 तक पूर्ण की जाएं। 15 जनवरी तक चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों और हितधारकों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए जाएं। तीर्थ पुरोहितों और स्टेक होल्डरों से सुझाव लेकर यात्रा प्रबंधन के लिए जो अच्छा हो सकता है, वह किया जाए। सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल करते हुए यात्रा पंजीकरण की व्यवस्था मजबूत की जाए। यह निर्देश मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के इन चारों धामों की यात्रा राज्य के मान और सम्मान से जुड़ी यात्रा है। उन्होंने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रियों की हर प्रकार की सुविधा, यातायात प्रबंधन, अवस्थापना सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत धामों की धारण क्षमता, यात्रा मार्गों पर विभिन्न व्यवस्थाओं और अन्य सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अभी से पूरी तैयारियां की जाए। गत वर्ष चारधाम यात्रा में अत्यधिक श्रद्धालुओं का आगमन हुआ था।इसके बेहतर के लिए भी अभी से पूरी योजना बनाकर कार्य किये जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि चारधाम यात्रा मार्गों पर जिन स्थानों पर वाहनों को रोकने की व्यवस्था हो, उन स्थानों पर पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही होटल, पेयजल, शौचालय, स्वच्छता और अन्य सभी मूलभूत आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि चारों धामों के आस-पास के पौराणिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थलों पर यात्रा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार कार्य किए जाएं। शीतकालीन यात्रा के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं बनने से चारधाम यात्रा के दौरान भी इससे व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य के इन चारों धामों के शीतकालीन प्रवास स्थलों के आस-पास के पौराणिक क्षेत्रों के विकास के साथ ही पंच बद्री और पंच केदार के महत्व के बारे में भी व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए और इनका सुनियोजित विकास भी किया जाए।
इस अवसर पर भारतीय प्रबंधन संस्थान रोहतक के निदेशक प्रो. धीरज शर्मा ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से गत वर्षों में चारधाम यात्रा के दौरान आई प्रमुख कठिनाइयों और उनके समाधान के लिए क्या उपाय किये जा सकते हैं? चारधाम यात्रा के दौरान यातायात प्रबंधन और पंजीकरण व्यवस्था को मजबूत बनाने पर जानकारी दी।
बैठक में प्रमुख सचिव  आर.के. सुधांशु, सचिव  आर. मीनाक्षी सुंदरम,  शैलेश बगोली,  सचिव कुर्वे, विशेष कार्याधिकारी पर्यटन विभाग  भाष्कर खुल्बे, अपर पुलिस महानिदेशक  ए.पी अंशुमन उपस्थित थे।

ओलंपिक में योग अभियान, उत्तराखंड से चढे़गा परवान

0

– 38 वें राष्ट्रीय खेल में योग को शामिल करने के बाद मुहिम तेज होना तय
–  योग संग राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी राज्य के लिए दोहरी खुशी
– अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ से संभव हो पाएगी प्रभावशाली पैरवी

देहरादून(आरएनएस)।   ओलंपिक में योग को शामिल करने की मुहिम अब उत्तराखंड से परवान चढे़गी। 38 वे राष्ट्रीय खेलों में योग को शामिल करने के दूरगामी परिणाम तय माने जा रहे हैं। उत्तराखंड के लिए यह दोहरी खुशी का मौका है। पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की खुशी अपनी जगह है। इसके अलावा, एक खेल के रूप में योग का राष्ट्रीय खेलों में पदार्पण भी उत्तराखंड की ही धरती पर हो रहा है।
योग को ओलंपिक खेलों में शामिल कराने के लिए केंद्र सरकार ने एक अभियान छेड़ा हुआ है। कई मंचों पर भारत अपनी इस मांग को प्रभावशाली ढंग से उठा चुका है। केंद्र सरकार प्रयासरत है कि अगले ओलंपिक खेलों में योग को र्प्रारंभिक तौर पर शामिल कर लिया जाए। इसके बाद, वर्ष 2036 के ओलंपिक खेलों में योग को एक मेडल गेम के रूप में मान्यता मिल जाए। राष्ट्रीय खेलों का योग को हिस्सा बनाने की बातें पहले से होती रही हैं, लेकिन उत्तराखंड में होने जा रहे 38 वें राष्ट्रीय खेल में इसे औपचारिक तौर पर शामिल कर लिया गया है। उत्तराखंड और योग प्रेमियों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डा डीके सिंह इसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दे रहे हैं। बकौल, डा सिंह-मुख्यमंत्री ने भारतीय ओलंपिक संघ से इसके लिए ठोस पैरवी की। इसके नतीजतन ही योग अब राष्ट्रीय खेलों का हिस्सा है।
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ पर पडे़गा अब दबाव
भारत की ओर से अभी तक ओलंपिक खेलों में योग को शामिल करने की मांग जरूर की जा रही थी, लेकिन उसके अपने राष्ट्रीय खेलों में ही यह शामिल नहीं था। अब 38 वें राष्ट्रीय खेलों में योग के शामिल होने से अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ के समक्ष प्रभावपूर्ण पैरवी संभव हो सकेगी।
दुनिया में लगातार बढ़ रही योग की स्वीकार्यता
केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के काबिज होने के बाद से योग की स्वीकार्यता पूरी दुनिया में बढ़ी है। योग के ब्रांड अंबेसडर बनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग का व्यापक प्रचार-प्रसार किया है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रभाव भी बढ़ा है। केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने योग को लेकर एक अलग फेडरेशन का निर्माण किया है। इस फेडरेशन के मार्फत ही योग को ओलंपिक में शामिल करवाने की पैरवी की जा रही है।
दो-तीन दिन के भीतर डीओसी उत्तराखंड में
योग और मलखंब को राष्ट्रीय खेलों में शामिल करने का औपचारिक पत्र उत्तराखंड को प्राप्त हो गया है। शुभंकर समारोह में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डा पीटी ऊषा ने सार्वजनिक तौर पर इसकी जानकारी साझा की थी। उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डा डीके सिंह के अनुसार-दो-तीन दिन के भीतर इस संबंध में डायरेक्टर ऑफ कम्पटीशन (डीओसी) की टीम उत्तराखंड पहुंच रही है। योग की प्रतिस्पर्धा अल्मोड़ा में कराई जा रही है, जबकि मलखंब के लिए खटीमा चयनित किया गया है।
—————-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में योग का दुनिया भर में व्यापक प्रचार प्रसार हुआ है। वह दिन दूर नहीं, जब योग ओलंपिक खेलों का भी हिस्सा होगा। उत्तराखंड इस मामले में सौभाग्यशाली है कि वह 38 वें खेलों की मेजबानी योग खेल के साथ कर रहा है। निश्चित तौर पर इससे ओलंपिक में योग को शामिल करने के प्रयासों को मजबूती मिलेगी।    – पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

केन्द्रीय वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के साथ प्री-बजट कन्सलटेशन बैठक

0

–  उत्तराखंड की ओर से वित्त मंत्री  प्रेम चन्द अग्रवाल ने प्रतिभाग किया

देहरादून(आरएनएस)।    केन्द्रीय वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में शुक्रवार को जैसलमेर में राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के साथ प्री-बजट कन्सलटेशन बैठक में उत्तराखण्ड सरकार की ओर से मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में 11 मुख्य बिन्दुओं को रखा गया। बैठक में राज्य की ओर से वित्त मंत्री  प्रेम चन्द अग्रवाल ने प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की ओर से इकोलॉजी और इकोनॉमी को फोकस में रखते हुए नॉलेज इकॉनमी, भूजल संरक्षण, रोपवे, पूर्ण रेलवे सर्किट, जल-विद्युत उत्पादन आदि महत्वपूर्ण पक्षों को रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूजल संरक्षण के लिए राज्य में लगभग 2500 करोड़ रूपये की सौंग बांध परियोजना पर कार्य प्रारम्भ किया है।  केन्द्र सरकार द्वारा ’’स्कीम फॉर स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट’’ के अन्तर्गत 100 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी राज्य को प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि इस बार मेमोरेंडम में राज्य सरकार द्वारा भूजल संरक्षण के लिए एक नई केन्द्र पोषित योजना को प्रारम्भ करने का आग्रह किया है, ताकि सौंग बांध और भूजल संरक्षण के लिए हमारे प्रयासों को और गति मिल सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में फ्लोटिंग पोपुलेशन के दृष्टिगत अतिरिक्त अवस्थापना विकास एवं अनुरक्षण आदि के लिए डेडिकेटेड केन्द्र पोषित योजना वित्तीय सहायता का अनुरोध किया गया है। आगामी केंद्रीय बजट के माध्यम से उत्तराखंड में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की स्थापना किये जाने हेतु प्रावधान करने का अनुरोध भी किया गया है। आयुर्वेद शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में राष्ट्रीय महत्व के संस्थान की उत्तराखण्ड में स्थापना होने से प्रदेश सरकार के प्रयासों को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि आयुष नीति 2023 में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने, निवेश को प्रोत्साहित करने सहित अनेक प्रावधान किये गए हैं। राज्य सरकार देश की प्रथम योग नीति लागू करने की दिशा में कार्य कर रही है। राज्य में आर्टिफिसियल इंटैलीजेंस व साइबर सुरक्षा से सम्बन्धित उत्कृष्टता केन्द्र (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) स्थापित करने हेतु केन्द्र सरकार से सहयोग मांगा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय व सीमांत राज्य होने के कारण उत्तराखंड में कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए बागेश्वर से कर्णप्रयाग तथा रामनगर से कर्णप्रयाग के मध्य रेलवे लाईन का सर्वेक्षण और रेलवे नेटवर्क एक सर्किट के रूप में विकसित करने के लिए अनुरोध किया गया है। राज्य के दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में जल विद्युत परियोजनाओं को प्रोत्साहित किये जाने हेतु रू. 2 करोड़ प्रति मेगावाट की दर से रू. 8 हजार करोड़ की वायेविलिटी गैप फण्डिंग प्रदान करने हेतु आवश्यक प्रावधान आगामी बजट में किये जाने का अनुरोध किया गया है। रोपवे परियोजनाओं के लिए उत्तराखण्ड सहित समस्त पर्वतीय राज्यों के लिए वायेविलिटी गैप फण्डिंग में केन्द्रांश 20 प्रतिशत से बढाकर 40 प्रतिशत करने पर विचार किये जाने का अनुरोध किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत अवशेष कार्यों को पूर्ण करने की समय-सीमा को बढ़ाने का अनुरोध किया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अनुरूप जल जीवन मिशन योजना के अनुरक्षण संचालन को भी केन्द्र पोषित योजना से आच्छादित किये जाने का अनुरोध किया गया है। राज्य आपदा मोचन निधि के मानकों मे संशोधन और प्रदेश में 60 वर्ष से 79 आयु वर्ग के लिए वृद्धावस्था पेंशन में केन्द्रांश को बढ़ाने पर आगामी बजट में विचार करने हेतु अनुरोध किया गया है। मनरेगा के अंतर्गत उत्तराखण्ड सहित समस्त पर्वतीय राज्यों हेतु श्रम व सामग्री का अनुपात 60:40 के बजाय 50:50 करने, पर्वतीय क्षेत्रों में ढुलान हेतु अतिरिक्त प्रावधान करने तथा मनरेगा कार्यों के लिए सेमी-स्किल्ड लेबर की पारिश्रमिक दर अनस्किल्ड लेबर से अधिक करने तथा स्किल्ड लेबर की विद्यमान पारिश्रमिक दर को बढ़ाने का भी अनुरोध किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बजट निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। हितधारकों के साथ बजट पूर्व संवाद की प्रक्रिया को हमने प्रभावी बनाया गया है। जनता से सुझाव आमंत्रित कर संबंधित अधिकारियों द्वारा उनका परीक्षण करते हुए बजट में समावेश करने के निर्देश दिए गए हैं। शीघ्र ही प्रदेश के लिए प्री-बजट कंसल्टेशन प्रारंभ किया जायेगा।
वित्त मंत्री  प्रेम चन्द अग्रवाल ने प्री-बजट कन्सलटेशन बैठक में राज्य के मेमोरेंडम के 11 बिंदुओं पर विस्तार से पक्ष रखा। राज्य सरकार के  पक्ष को इंगित करते हुए उन्होंने कहा कि ’’अमृत काल खण्ड में भारतवर्ष को विकसित देश बनाने की बयार है, इस महायज्ञ को सफल बनाने हेतु देवभूमि उत्तराखण्ड तैयार है।’’

जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने भाजपा सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया

0

हरिद्वार ( कुलभूषण) जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा देवपुरा चौक पर राहुल गांधी के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करने के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया,
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि भाजपा सरकार अमित शाह की बाबा साहेब को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी से बचने के लिए जनता का ध्यान भटकाना चाहती है जिसे लेकर राहुल गांधी के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है,
जिसे कांग्रेस जन कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे,
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रामयश सिंह और वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा ने कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र के ध्वजवाहक है और उन पर झूठी एफआईआर दर्ज कराकर भाजपा लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही है,
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए युवा नेता वरुण बालियान और निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि राहुल गांधी लगातार अडानी के भ्रष्टाचार को लेकर, मणिपुर हिंसा को लेकर ,बाबा साहेब के अपमान को लेकर मुखर हैं इसलिए भाजपा राहुल गांधी के खिलाफ षड्यंत्र कर रहीं हैं और लोकतंत्र की आवाज को दबाना चाहती है,
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता मनोज सैनी और यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि राहुल गांधी पर झूठी एफआईआर वापिस नहीं हुई तो कांग्रेस जन उग्र आंदोलन के
लिए बाध्य होंगे,
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तुषार कपिल और एनएसयूआई जिलाध्यक्ष याज्ञिक वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी बेरोजगार नौजवानों की, शोषितों की पीड़ितों की , वंचितों की आवाज के लिए संघर्षरत है जिससे भाजपा बौखला गई है और उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करा रही है,
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास,ब्लाॅक अध्यक्ष विकास चंद्रा, बलराम गिरी कड़क,पवन शर्मा,नीतू बिष्ट, विकास गुप्ता,दीपिका लौरे, मोहित चौधरी, अर्जुन कश्यप, तरूण शर्मा,करन सिंह राणा,दीपक गौनियाल, अमित अवस्थी,कोमल कौर, सन्नी मल्होत्रा आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।।

कुम्भ नगरी खेल नगरी के रूप में भी पहचानी जाएगी -सीएम धामी

0

’ पूरा प्रदेश विकास की नई उंचाईयों को छू रहा।’

’ हरिद्वार ( कुलभूषण) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को हरिद्वार में नव निर्मित आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 54 करोड़ 31 लाख रूपये की 239 योजनाओं को लोकार्पण एवं शिलांयास किया।’
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा हमारी सरकार जिन योजनाओं का शिलान्यास करती है, उनका लोकार्पण भी करती है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विकास अनवरत रूप से चलते रहे, यह हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा जिन परियोजना का आज लोकार्पण हुआ है, उनसे आने वाले समय में धर्मनगरी हरिद्वार में विकास की गंगा भी बहेगी। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से नवनिर्मित सिटी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बनाए गए लॉंग टेनिस कोर्ट, क्रिकेट प्रैक्टिस पिच, बैडमिंटन कोर्ट, हरिद्वार के साथ पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण और मददगार साबित होगा। निश्चित रूप से यह हमारे खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में हर प्रकार से उनके विकास में सहयोग करेगा। सिटी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स हमारे प्रदेश में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की दृष्टि से भी बड़ी उपलब्धि है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पिथौरागढ़ में पिछले वर्ष 12 अक्टूबर को हमारे राज्य में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का उद्घोष किया था, राष्ट्रीय खेलों की तैयारी जोरो शोरों से चल रही है। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से पहले हमने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर खेल स्टेडियम, इनडोर आउटडोर स्टेडियम का पुनर्निर्माण कार्य किया है। उन्होंने कहा हरिद्वार में भी राष्ट्रीय खेल का आयोजन किया जाएगा। जिससे कुंभ नगरी हरिद्वार को खेल नगरी के रूप में नई पहचान मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शीतकालीन यात्रा की तेजी से तैयारी कर रही है। शीतकाल यात्रा शुरू होने से क्षेत्र में पूरे साल यात्रा अनवरत चलेगी। जिसका मुख्य आधार हरिद्वार होगा। जिससे रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के शिक्षा, स्वास्थ्य, रेलवे, हवाई कनेक्टिविटी से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है। हरिद्वार में भी अनेकों विकास कार्य गतिमान है। हरिद्वार के अंदर निर्मित हो रहे मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। लालढांग क्षेत्र में मॉडर्न डिग्री कॉलेज की स्थापना की गई है। ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ग्राम श्यामपुर में स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई है। धर्मनगरी हरिद्वार को भव्य और दिव्य रूप देने के लिए राज्य सरकार हरिद्वार और ऋषिकेश में कॉरिडोर का कार्य कर रहे है। हरिद्वार में हैली सेवाओं के लिए हैलीपैड का निर्माण करने के साथ ही नगर की जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर की पैड़ी से मॉ चंडीदेवी तक रोपवे के निर्माण को हरी झंडी दी गई है। जिसका निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ हो जायेगा। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से शंकराचार्य फ्लाईओवर के नीचे गेम जोन बनाकर खिलाड़ियों को वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, क्रिकेट सहित अन्य खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ दूधाधारी फ्लाई ओवर के नीचे बड़े स्तर पर पार्किंग, कमर्शियल एवं पार्क सहित विकास कार्य कराए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा कावड़ पटरी मार्ग को स्थाई रूप से विकसित किया गया है। उन्होंने कहा राज्य सरकार प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, पलायन को जड़ से समाप्त करने और राज्य के अंदर निवेश लाने, उद्योग स्थापित करने और स्वरोजगार को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं पर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादन, मधु उत्पादन कृषि, बागवानी, सुगंधित फूलों की खेती और होम स्टे निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है। लखपति दीदी योजना के माध्यम से वित्तीय सहायता प्राप्त कर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। पिछले तीन वर्षों में पारदर्शिता के साथ 19000 से भी ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरियां प्राप्त हुई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में किसी भी होनहार छात्र के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा राज्य सरकार डेमोग्राफी को संरक्षित रखने के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। राज्य में धर्मांतरण विरोधी कानून लागू किया गया है। राज्य सरकार प्रदेश में जल्द ही समान नागरिक संहिता को लागू करने वाली है। जिसके लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
इस अवसर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, विधायक मदन कौशिक ,प्रदीप बत्रा,पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, कुंवर प्रताप सिंह चौंपियन, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, देशराज कर्नवाल, पूर्व शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा,जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, पूर्व राज्यमंत्री सुशील चौहान, युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रम भुल्लर, जिला महामंत्री ,आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, विकास तिवारी ,ओपी जमदग्नि, नागेंद्र राणा, हीरा सिंह बिष्ट ,विशाल गर्ग,मोहित वर्मा ,सुनील सैनी, जयराम आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, गुरुकुल कुलपति हेमलता के, गुरुकुल कुलसचिव सुनील कुमार, जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल, एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ,नगर आयुक्त गौरव चौधरी, एसपी सिटी पंकज गैरोला, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, सीएमओ आरके सिंह, डिप्टी कलेक्टर मनीष कुमार सिंह, एसडीएम जितेंद्र कुमार, नगर आयुक्त रुड़की राकेश चंद्र तिवारी, तहसीलदार प्रियंका रानी सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

पीवीआर आईनॉक्स ने देहरादून के मॉल ऑफ देहरादून में 6-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स का किया शुभारंभ

0

देहरादून : भारत की सबसे बड़ी और सर्वाधिक प्रीमियम सिनेमा प्रदर्शक, पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने मॉल ऑफ देहरादून में एक नए 6-स्क्रीन सिनेमा के खुलने की घोषणा की। यह नया 6-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स भारत भर में अद्वितीय मनोरंजन अनुभव प्रदान करने की ब्रांड की निरंतर विस्तार और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह देहरादून में पीवीआर आईनॉक्स का तीसरा और उत्तराखंड में तीसरा सिनेमाघर है, जिससे राज्य में स्क्रीन की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।
नया सिनेमा हॉल फिल्म प्रेमियों के लिए सुगम पहुंच प्रदान करता है। इसमें 937 की कुल बैठने की क्षमता वाले छह अत्याधुनिक ऑडिटोरियम हैं, जो प्रीमियम सुविधाओं, लेदरेट रिक्लाइनर्स, यूएसबी चार्जर, स्विवल टेबल्स और बेहतर आराम के लिए रिक्लाइनिंग मोटर्स के साथ दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। सिनेमा अत्याधुनिक सिनेमाई तकनीकों से लैस है, जिसमें क्रिस्टल क्लियर, रेजर शार्प, अल्ट्रा-ब्राइट पिक्चर्स के लिए 4K बारको प्रोजेक्टर्स, नेक्स्ट जेन 3D स्क्रीन और हाई-डेफिनिशन ऑडियो के लिए उन्नत डॉल्बी 7.1 साउंड शामिल हैं।
लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, अजय बिजली ने कहा, “देहरादून के स्मार्ट सिटी के रूप में उभरने के साथ, आधुनिक, उच्च-गुणवत्ता वाले मनोरंजन की मांग बढ़ रही है। हम इस जीवंत शहर में अपना प्रीमियम सिनेमा अनुभव लाने के लिए उत्साहित हैं।
लॉन्च की घोषणा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक, संजीव कुमार बिजली ने कहा, “हम मॉल ऑफ देहरादून में शहर में अपना इमर्सिव सिनेमा अनुभव लाने के लिए खुश हैं, जो मूवी प्रेमियों के लिए एक आदर्श केंद्र है।

हरिद्वार लोकसभा के सभी निकाय बहुमत से जीतेगी भारतीय जनता पार्टी:त्रिवेंद्र रावत

0

हरिद्वार  ( कुलभूषण) हरिद्वार लोकसभा के सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की हरिद्वार लोकसभा के सभी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा और सभी नगर निगम पालिकाओं और पंचायतो में भाजपा प्रत्याशी जीतेंगे आज डाम कोठी पहुंचे सांसद का भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर फूल माला पहनाकर का स्वागत किया और उनके पक्ष पर जोरदार नारेबाजी की सांसद ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है और यहां सर्व सम्मति से पार्टी संगठन जो निर्णय लेगा सभी कार्यकर्ता एकमत होकर के उसको जीताने का काम करेंगे
पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर सुशील चौहान ने कहा की संसद त्रिवेंद्र रावत जी ने आज हरिद्वार आकर के आज कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है उन्होंने बताया कि कल उनके जन्मदिन के अवसर पर संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में अनेको कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें रक्तदान शिविर वृक्षारोपण कार्यक्रम और कंबल वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
उनका स्वागत करने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ठाकुर अर्जुन चौहान दायित्व धारी संजय सहगल मोहित कौशिक नितिन चौहान मोहित चौहान सुबोध राकेश जय भगवान सैनी आदि उपस्थित रहे