Thursday, May 8, 2025
Home Blog Page 960

भाजपा विधायक के भाई की पत्नी नाजिया  को कोच्चि कोर्ट से मिली जमानत, बैरंग लौट रही दून पुलिस

0
देहरादून,  टिहरी से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय के भाई सचिन की कोच्चि में गिरफ्तार हुई पत्नी को वहां कोर्ट से जमानत मिल गई। दून पुलिस उसको वारंट पर लेने गई थी। जमानत मिलने का पता लगने पर अब पुलिस खाली हाथ वापस लौट रही है।
नाजिया पर जिला पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। वह 2017 से फरार थी। कोच्चि में एयरपोर्ट पर उस वक्त सुरक्षा टीम ने पकड़ा जब वह सिंगापुर जाने के लिए चेकइन कर रही थी।
    जमीन धोखाधड़ी में सचिन उपाध्याय और उनकी पत्नी नाजिया यूसुफ युजुद्दीन निवासी चालंग, राजपुर के खिलाफ 2017 में राजपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। मामले में सचिन उपाध्याय को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। वह जमानत पर हैं। नाजिया तब से फरार चल रही थी।
उन पर बीते साल आठ जनवरी को एक हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने बीते 30 मई को इसे बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया था। वहीं, नाजिया का लुका आउट सर्कुलर भी जारी था।
वह बुधवार को कोच्चि स्थित एयरपोर्ट पर पहुंची। वहां से सिंगापुर जाने के लिए टिकट कराया। सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान नाजिया का लुक आउट सर्कुलर होने के चलते पकड़ा लिया गया। सूचना दून पुलिस को मिली।
डीआईजी खंडूरी के निर्देश पर यहां से राजपुर थाना पुलिस कोच्चि भेजी गई। पुलिस वहां पहुंची तो पता लगा कि नाजिया को कोच्चि कोर्ट से जमानत मिल गई है। ऐसे में पुलिस अब खाली हाथ वापस लौट रही है।

नेशनल हैंडलूम एक्सपो में चौथा दिन उमड़ी भीड़ खरीददारी में भा रहे हैं

0

देहरादून, रेस कोर्स प्ले ग्राउंड देहरादून में चौथा दिन चले नेशनल हैंडलूम एक्सपो में  लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है देहरादून में प्रतिवर्ष की तरह आयोजित होने वाला बहुत चर्चित नेशनल हैंडलूम एक्सपो 23 मई 2022 से 5 मई 2022 तक रेस कोर्स प्ले ग्राउंड देहरादून में आयोजित किया गया है वही आज मेले का चौथा दिन है जहां लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है नेशनल हैंडलूम एक्सपो मैं कर्नाटक की सिल्क किरासन जिसमें महेश्वरी सिल्क कैप्सूल चीन रोज आम पाती प्रिंटेड सिल्क कॉटन कांजीवरम सिल्क 40000 तक की साड़ी उपलब्ध है आदि उपलब्ध है जो कि कस्टमर यहां पर आकर बहुत पसंद कर रहा है साथ ही यहां पर मेले में काफी भीड़ देखने के बाद थोड़ा सा बारिश हुई मजा किरकिरा कर दिया उसके बाद भी ग्राहकों की भीड़ लगी रही नेशनल हैंडलूम एक्सपो का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं और यहां पर खूब खरीदारी करते हैं यह मेला 5 जून तक चलेगा साथ ही हर रोज संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम गढ़वाली कुमाऊनी जौनसारी व अन्य कलाकारों के साथ यहां पर रंगारंग कार्यक्रम किया जाता है जोकि जनता का मन भा जाता है
उत्तर प्रदेश की बनारसी साड़ियां दरी कालीन राजस्थान की जयपुरी चादरे बिहार की टसर एवं भागलपुरी ड्रेस मैटेरियल एवं साड़ियां कर्नाटक की कांजीवरम सिल्क साड़ियां पश्चिम बंगाल की बालचोरी साड़ियां आंध्र प्रदेश कि सिल्क साड़ियां मध्य प्रदेश की चंदेरी एवं महेश्वरी साड़ियां बेडशीट मफलर खादी ड्रेस मैटेरियल उत्पाद उपलब्ध है साथ ही इस मेले में खाने की जैसे गढ़वाली राजस्थानी आदि यहां पर उपलब्ध है मेले की खास बात यह है कि उद्योग निदेशक सुधीर चंद्र नौटियाल हिमाद्रि एंपोरियम में लोगों द्वारा बनाए गए विशेष हाथ की कारीगरी अलग-अलग वस्तुएं उपलब्ध है उन्होंने बताया कि यहां पर हर सुविधा के लिए जैसे कि बंगाल कर्नाटक और पहाड़ी टोपी पहाड़ी डालें पहाड़ी खाना राजस्थानी फूड उपलब्द ह अधिकारियों कैसी चमोली शैली डबराल एमएस नेगी गिरीश चंद कुंवर बिष्ट एस पी खंडूरी प्रदीप नेगी आदि उपस्थित है

खराब सड़क, नेशनल हाईवे पर धरने पर बैठ गए पूर्व सीएम हरीश रावत

0

हल्द्वानी, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस वरिष्ठ नेता हरीश रावत गुरुवार को खराब सड़क के मुद्दे को लेकर नेशनल हाईवे पर धरने पर बैठ गए। हल्द्वानी हाईवे से गुजरते हुए सड़क पर मौजूद गड्ढों से परेशान होकर रावत अपनी कार से उतर गए और बीच सड़क पर बैठकर धरना देने लगे। हरीश रावत लालकुआं की ओर से आ रहे थे, जैसे ही वह बरेली रोड पहुंचे तो अपनी कार से उतरकर बीच सड़क पर जा बैठे। रावत ने नेशनल हाईवे ऑथोरिटी से गुहार लगाई है कि वह इस रास्ते को जल्द से जल्द सुधारें ताकि यहां से आने जाने वाले लोगों को गड्ढा मुक्त रास्ता नसीब हो सके।

 

लर्निंग लाइसेंस व अन्य आरटीओ कार्यालय की झाझरा शिफ्टिंग रोकने को लेकर सामाजिक संगठन एवं संस्थाओं ने दिया ज्ञापन

देहरादून, सामाजिक संगठन एवं संस्थाओं ने पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा के नेतृत्व में लर्निंग लाइसेंस व अन्य R T O कार्यालय की झाझरा शिफ्टिंग रोकने को लेकर पुनः आज सभी संगठनों के लोग दोपहर में आपस में मिलकर देहरादून शहर के स्थानीय विधायको में से राजपुर विधायक श्री खजान दास जी को ज्ञापन प्रेषित कर मिलकर सारी समस्या से अवगत कराया तो विधायक द्वारा तत्काल ही परिवहन मंत्री से चंपावत दूरभाष पर बात कर इसे रोकने की बात की। शिष्टमंडल इसके उपरांत धर्मपुर विधानसभा के विधायक श्री विनोद चमोली से मिले और ज्ञापन प्रेषित करते हुए उन्हें बताया कि अधिकारी जबरन बिना किसी तैयारी के कार्यालय को झाझरा शिफ्ट करने को उतारू है। पंकज मेसोंन व अशोक वर्मा ने विनोद चमोली जी से वार्ता करते हुए बच्चो और बुजुर्गो की होने वाली समस्याओं से अवगत कराया जिस पर विधायक ने तत्काल सचिव से दूरभाष पर बात की और फिलहाल इस प्रक्रिया को रोकने की बात कही साथ ही विधायक विनोद चमोली ने परिवहन मंत्री से मिलकर बात करने का आश्वासन दिया।
वही दूसरी ओर डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला से संपर्क करने पर विधायक ने अपने भानियावाला क्षेत्र होने की बात कही और ज्ञापन की प्रति भेजने की बात कही और जल्द मंत्री से बात करने का आश्वासन दिया। कल मेयर एवम मसूरी विधायक से मिलकर पुनः अवगत कराया जाएगा।
विजय वर्धन डंडरियाल व प्रदीप कुकरेती ने कहा कि कुछ अधिकारी शिफ्टिंग को लेकर कर रहे है जल्दीबाजी जबकि आमजन हो जायेगा परेशान शहर से 16 किलोमीटर जाना होगा साथ ही मुख्य मार्ग से भी काफी अन्दर पैदल जाना पड़ेगा जिससे बच्चे महिलाए एवम बुजुर्गो को
लर्निंग के लाइसेंस को बनाने भी
सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतारने को कर रहे मजबूर। पंकज मेसोन व राजेन्द्र कुमार के साथ कपील कुमार ने कहा कि इससे पर्यटकों को भी काफी दिक्कत होगी क्योंकि अभी राजपुर रोड व ट्रैफिक पुलिस के बीच है कम दूरी आवागमन का साधन है आसान।
शिष्टमंडल में दून वैली व्यापार संघ के सरंक्षक एवं पिछड़े आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा , सीटी बस महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल , राज्य आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती , दून वैली उद्योग महानगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पंकज मेसोंन,
विक्रम यूनियन , राजेन्द्र कुमार
टाटा मैजिक , गणेश बाबू
दून ट्रैकर यूनियन, सत्य देव उनियाल दून ऑटो रिक्शा यूनियन, कपिल कुमार , देव भूमि युवा संगठन के अध्यक्ष आशीष नोटियाल , दून वैली कॉन्ट्रैक्ट कैरिज यूनियन, गौरव गुप्ता , राजेश पांथरी, अजय केंतुरा आदि मौजूद रहे।

 

एमबीपीजी कालेज में सारथी फाउंडेशन समिति ने आयोजित किया रोजगार मेला, 450 विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के कैरियर काउंसलिंग व प्लेसमेंट सेल एवं सारथी फाउंडेशन समिति एवं हेल्प उत्तराखंड ग्रुप संस्था के तत्वाधान में आयोजित रोजगार मेले में Quess corp Ltd द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें रोजगार क्षेत्र की 13 विभिन्न कंपनियों के एचआर मैनेजर द्वारा छात्र छात्राओं का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के उपरांत साक्षात्कार लिया गया

जिसमें विभिन्न विषय एवं शैक्षिक योग्यता धारी 450 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । साक्षात्कार के विभिन्न चरणों में अलग-अलग पटलों पर चयन समितियों द्वारा 160 विद्यार्थियों को चयनित किया गया जिनमें से 80 विद्यार्थियों का सीधी भर्ती हेतु चयन तथा शेष को तृतीय चरण में प्रतिभाग हेतु शॉर्टलिस्ट किया गया है जहां पर अंतिम साक्षात्कार के उपरांत उनके अभिरुचि के अनुसार जॉब ऑफर दिया जाएगा । रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली मुख्य कंपनियों में Byjus, SBI, Vodafone, Bata, Dixon, NSO, B2R आदि शामिल रहे l
विभिन्न कंपनियों के अतिरिक्त सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिनिधियों तथा बिरला सन लाइफ आदि संस्थाओं ने भी इस मेले में अपनी सहभागिता एवं जागरूकता अभियान हेतु प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेले के आयोजन में Quess corp. लिमिटेड का विशेष योगदान रहा । रोजगार मेले का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 एन0 एस0 बनकोटी पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर बी0 आर0 पंत तथा सारथी परिवार के सुमित्रा प्रसाद , नवीन पंत, ज्ञानेंद्र जोशी द्वारा किया गया तथा उपरोक्त कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग तथा प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ0 नवल किशोर लोहनी द्वारा किया गया |

आज के कार्यक्रम में मदन मोहन जोशी, दिशांत टंडन,मगिरीश लोहनी, योगेश पांडे, दीप्ति चुफाल, प्रेमलता पाठक, नीलू नेगी, कंचन कश्यप, उमेश सैनी, राधा चौधरी, मनीष पंत,यसंदीप भट्ट,जाकिर हुसैन, के सी जोशी,गोविंद कश्यप, आनंद आर्य, प्रदीप सबरवाल, मनोज पंत, विवेक, मनोज महाजन, रेनू सरन, प्रतिभा जोशी, पूनम जोशी, बबली वर्मा, जितेंद्र मेहता, सौरव भट्ट, आलोक पांडे, हरचरण सिंह, करन सिंह, हरीश पांडे आदि उपस्थित रहे।

ऊर्जा के क्षेत्र में हाइड्रो पॉवर का महत्त्व बहुत बढ़ गया : केंद्रीय मंत्री आर.के.सिंह

0

टिहरी, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह ने टिहरी हाईड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित ” जर्नी ऑफ टिहरी डैम” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टीएचडीसी की टिहरी यात्रा कार्यक्रम के प्रारम्भ से पूर्व अतीत की ओर देखें तो जल विद्युत की अपार संभावनाओं वाले इस राज्य में वर्ष 1906-07 से ही लघु जल विद्युत परियोजनाओं की स्थापना होने लगी थी। 1914 में मसूरी के भट्टाफॉल में स्थापित ग्लोगी जल विद्युत परियोजना जो मैसूर के बाद देश का दूसरा और उत्तर भारत का प्रथम विद्युत संयत्र था। जिसका वर्तमान में पुनः कायाकल्प किया जा रहा है।
समय के साथ-साथ ग्लोगी जल विद्युत परियोजनाओं से लेकर पंचेश्वर बांध परियोजना सहित लगभग 21 जल विद्युत परियोजनाओं में कई परियोजनायें निर्मित एवं क्रियाशील हैं, कुछ एक निर्माणाधीन हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल विद्युत परियोजना के इस सफर में टीएचडीसी का पदार्पण केन्द्र सरकार के माध्यम से 1989 में हुआ तथा 1990 में इस कार्पोरेशन को विस्थापित लोगों के पुनर्वास की भी जिम्मेदारी सौंपी गई। 2400 मेगावॉट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली इस परियोजना में दो चरण हैं। प्रथम चरण में 1000 मेगावॉट की टिहरी बांध एवं जल विद्युत परियोजना है। द्वितीय चरण में 1000 मेगावॉट की टिहरी पम्प स्टोरेज प्लान्ट तथा 400 मेगावॉट की कोटेश्वर बांध एवं जल विद्युत परियोजना है। सरकार द्वारा गत वर्ष टी०एच०डी०सी० के जलाशय का जलस्तर 830 मीटर भरने की भी अनुमति प्रदान की गयी। सरकार के इस निर्णय से उत्पादन में, जो पहले 3000 मिलियन यूनिट थी, उसमें जलस्तर बढ़ोत्तरी से 20 मिलियन यूनिट अतिरिक्त विद्युत उत्पादन हो पाया है। जिससे 770 करोड़ रुपए की आय का प्रतिवर्ष बढ़ोत्तरी हो पा रही है।टिहरी बांध के अतिरिक्त THDCIL कोटश्वर हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट सहित अन्य हाइड्रो, सौलर, पवन ऊर्जा स्रोतों से विद्युत उत्पादन कर रहा है तथा सौर ऊर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहा है।उन्होंने आशा व्यक्त की कि THDCIL देश में ऊर्जा संचय में भारत सरकार की पहल में अग्रणी भूमिका बढ़ाते हुए शीघ्र ही टिहरी PSP परियोजना को पूर्ण करेगा और देश के विभिन्न राज्यों में भारत सरकार द्वारा सौंपी गई विभिन्न स्टोरेज परियोजनाओं में भी द्रुत गति से कार्य आगे बढ़ायेगा।

केंद्रीय मंत्री श्री आर.के.सिंह ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में हाइड्रो पॉवर का महत्त्व बहुत बढ़ गया। पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की मुहिम में क्लीन सोर्सेज ऑफ एनर्जी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने टिहरी हाइड्रो बांध की क्षमता के पूरे उपयोग के लिए सहमति देने के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिन राज्यों के पास हाईड्रो पॉवर का पोटेंशियल है, उन राज्यों की आर्थिकी को बढ़ाने में हाईड्रो पॉवर की अहम भूमिका रही है। हाईड्रो पॉवर के क्षेत्र में उत्तराखंड में भी अनेक संभावनाएं हैं। हैं। उन्होंने कहा कि हाइड्रो प्रोजेक्ट बनाने में कठिनाई तो है, लेकिन समाधान सेंसिविटी से किया जाय तो हाइड्रो प्रोजेक्ट फायदेमंद होते है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टिहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट के अंश के लिए उत्तराखंड सरकार से जो मांग की गई है, उस पर न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी। टिहरी बांध से संबंधित पुनर्वास के सभी लंबित मामलों का समाधान किया गया है।

इस अवसर पर सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक श्री किशोर उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी श्रीमती सोना सजवान, सचिव ऊर्जा भारत सरकार श्री आलोक कुमार, सीडीओ टिहरी श्रीमती नमामि बंसल, एसएसपी श्री नवनीत भुल्लर, प्रबंध निदेशक टीएचडीसी श्री राजीव विश्नोई मौजूद थे।

खाद्य सुरक्षा योजना-अब तक 233 राशन कार्ड हुये जमा

0

रुद्रप्रयाग- सरकार के निर्देशानुसार पूर्ती विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र व अपात्र राशनकार्ड जमा करने की जैसे जैसे समय सीमा नजदीक आ रही है वैसे वैसै उपभोक्ताओं द्वारा कार्ड जमा करने का शिलशिला बढ़ता जा रहा है। अब तक जनपद में कुल 233 उपभोक्ताओं द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्ड जमा करवाये गये है।
अब तक जनपद में उपभोक्ताओं द्वारा 233 राशन कार्ड 904 यूनिट जमा करवाये गये है। जिसमें अंन्तोदय श्रेणी के 33 गुलाबी कार्ड 177 यूनिट ,प्राथमिक परिवार के 140 सफेद कार्ड 611 यूनिट, राज्य योजना एपीएल के 60 कार्ड 176 यूनिट पूर्ति कार्यालय मे उपभोक्ताओं द्वारा जमा किये जा चुके है।
जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल ने जानकारी देते हुये बताया कि अब तक कुल 904 यूनिटों के साथ भिन्न भिन्न श्रेणी के 233 कार्ड उपभोक्ताओं द्वारा जमा किये जा चुके है। तय समय सीमा के बाद पहली जून से गठित टीमों द्वारा घर घर जाकर पात्र व अपात्र कार्ड धारकों का सत्यापन का कार्य किया जायेगा।

खास खबर : चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइड पर अपलोड, 250 अभ्यर्थियों को काउन्सिलिंग का बुलावा

0

देहरादून, उत्तराखंड सभी के लिए शिक्षा परिषद राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा उत्तराखंड द्वारा राज्य एवं जिला कार्यालयों में समन्यक रिक्त पदों पर चयन हेतु प्रकाशित विज्ञप्ति वीते2022-23 4 अपै्रल के क्रम में अभ्याथियों द्वारा आवेदन प्रत्र प्रस्तुत किये गये थे। प्राप्त आवेदन पत्रों में से अर्ह पाये गये अभ्यर्थियां की सूची उनके शैक्षिक गुणांक एंव विस्तृत विवरण अनर्ह पाये गये अभ्यर्थियों की अनर्हता का कारण सहित सूची राज्य समन्वयक विधि अर्ह अनर्ह अभ्यर्थियों की सूची समग्र शिक्षा तथा विद्यालयें शिक्षा की वेबसाईट पर अपलोड की गयी है। यह जानकारी राज्य परियोजना निर्देशक समग्र शिक्षा उत्तराखंड बंशीधर तिवारी ने बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा उत्तराखंड द्वारा उक्त के संदर्भ में जारी विज्ञप्ति संख्या 2022-23  तथा 9 मई के द्वारा सूची के संदर्भ में आपत्ति अथवा औपबन्धिक रूप से स्वीकृत आवेदन पत्रों के संदर्भ में प्रत्यावेदन बांछित साक्ष्य सहित मांगे गये है। समिति द्वारा प्राप्त प्रत्यावेदनों का निस्तारण करते हुए सची को राज्य परियोजना समग्र शिक्षा उत्तराखंड़ के वेबसाईट पर अपलोड किया गया है।

उन्होंने बताया कि शैक्षिक गुणांकों के आधार पर प्रवीणता सूचल तैयार की गयी तथा समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि समन्वयकों के रिक्त् 84 पदों के सापेक्ष 250 अभ्यार्थियों को काउन्सिलिंग हेतु आमतित्रत किया जाये।

उत्तराखंड चारधाम यात्रा : बना रिकार्ड, अबतक 10 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे चारधाम

0

25 मई तक श्री बदरीनाथ धाम पौने चार लाख, केदारनाथ साढे तीन लाख से अधिक, गंगोत्री दो लाख, यमुनोत्री पहुंचे डेढ़ लाख श्री हेमकुंट साहिब पहुंचे 10 हजार श्रद्धालु”

 

रुद्रप्रयाग, कोरोना काल के बाद शुरू हुई चारधाम यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है। दस लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड चारधाम पहुंच गये हैं। 25 मई तक 10 लाख 26 हज़ार से अधिक श्रद्धालु चारधाम पहुंच गये है। आज यह आंकड़ा साढ़े दस लाख पहुंच जायेगा। चारों धामों में यात्रा सुचारू है तथा मौसम सामान्य है। जारी आंकड़ों के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 25 मई शाम तक 340954 तीर्थयात्री धाम पहुंच गये। श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 25 मई शायं तक 335134 तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच गये। इसमें हेलीकॉप्टर से पहुंचे 33445 तीर्थयात्री भी शामिल हैं।
वहीं श्री गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 25 मई तक 200351 तथा श्री यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 25 मई तक 149596 तीर्थयात्री यमुनोत्री पहुंच गये है।
25 मई तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 676088 है ।
अबतक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 349947रही।‌ 25 मई रात्रि तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 1026035 (दस लाख छब्बीस हजार पेंतीस ) है। कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 25 मई तक
श्री गुरूद्वारा हेमकुंट साहिब एवं लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 10240 रही है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/संबंधित जिला पुलिस- प्रशासन/यात्रा प्रशासन/ आपदा प्रबंधन के सहयोग से जारी किये गये है।

साथी को छुड़ाने के लिए पुलिस कर्मियों पर बदमाशों ने किया हमला

0

हरिद्वार, रानीपुर थाने के शिवालिक नगर में बुधवार रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाश अपने साथियों को छुड़वाने के लिए पुलिसकर्मीयों डरा कर रात के अंधेरे में कोई ऐसी नुकीली हथियार से हमला किया कि इसमे एक पुलिसकर्मी गंभीर घायल हो गया, जिसे हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कराया गया है। वही बदमाश पुलिस के कब्जे से अपने साथियों को छुड़ाने में कामयाब रहे। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

टीएचडीसी में “जल विद्युत क्षमता में अभिवृद्धि की आवश्‍यकता” विषय पर हुई विद्युत मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक

0

टिहरी, टिहरी जल विद्युत परियोजना, टिहरी में “जल विद्युत क्षमता में अभिवृद्धि की आवश्‍यकता” विषय पर गुरुवार 26 मई को विद्युत मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई । बैठक की अ‍ध्‍यक्षता माननीय कैबिनेट मंत्री, विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, भारत सरकार, श्री आर.के.सिंह ने की । बैठक में माननीय राज्‍य मंत्री, विद्युत एवं भारी उद्योग, भारत सरकार श्री कृष्‍ण पाल भी उपस्थित थे। टिहरी क्षेत्र की माननीय सांसद (लोकसभा), श्रीमती माला राज्य लक्ष्‍मी शाह बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित रही ।

प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री, विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, भारत सरकार आर.के.सिंह, राज्‍य मंत्री, विद्युत एवं भारी उद्योग, भारत सरकार कृष्‍ण पाल के साथ-साथ माननीय सांसदों एवं विद्युत मंत्रालय एवं केन्‍द्रीय विद्युत क्षेत्र के सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों के वरि. अधिकारियों के समक्ष टिहरी बांध के व्‍यू प्‍वांइट पर “टिहरी बांध की यात्रा” पर विशेष प्रस्‍तुतीकरण दिया गया।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव विश्‍नोई ने स्‍वागत संबोधन प्रस्‍तुत किया तथा तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में अपने व्यापक अनुभव को साझा किया । विदित हो है कि श्री विश्नोई टिहरी बांध से लंबे अरसे से जुड़े हुए हैं | मुख्‍य मंत्री, उत्‍तराखण्‍ड पुष्‍कर सिंह धामी एवं माननीय कैबिनेट मंत्री, विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, भारत सरकार आर.के.सिंह ने इस अवसर पर सभा को संबोधित किया ।

उल्‍लेखनीय है कि बैठक के पश्‍चात माननीय कैबिनेट मंत्री, विद्युत एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, भारत सरकार आर.के.सिंह, राज्‍य मंत्री, विद्युत एवं भारी उद्योग, भारत सरकार कृष्‍ण पाल के साथ माननीय सांसदों, विद्युत मंत्रालय एवं केन्‍द्रीय विद्युत क्षेत्र के सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों के वरि. अधिकारियों ने प्रचालनात्‍मक टिहरी एचपीपी(1000 मे.वा.) एवं निर्माणाधीन टिहरी पीएसपी (1000 मे.वा.) का दौरा किया।

इस समय टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड 1587 मे.वा. की संस्‍थापित क्षमता के साथ देश का प्रमुख विद्युत उत्पादक है । निगम ने उत्‍तराखण्‍ड में टिहरी बांध एवं एचपीपी (1000 मे.वा.), कोटेश्‍वर एचईपी (400 मे.वा.), गुजरात के पाटन में 50 मे.वा. एवं द्वारका में 63 मे.वा. की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्‍तर प्रदेश के झांसी में 24 मे.वा. की ढुकुवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं केरल के कासरगाड में 50 मे.वा. की सौर विद्युत परियोजनाओं की कमीशनिंग सफलतापूर्वक की है।

ब्रैकिंग : संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

0

हल्द्वानी, मुखानी थाना क्षेत्र में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया, मिली जानकारीमके मुताबिक थाना मुखानी के लाल डांट में एक युवक का शव मिला है युवक की धारदार हथियार से सर पर वार कर उसकी हत्या की गई है बताया जा रहा कि युवक का नाम कुणाल बिष्ट उर्फ सोंटा है जो संजय कॉलोनी बिठौरिया का रहने वाला है।

 

युवक की उम्र 34 वर्ष बताई जा रही है। मौके पर ड्राइवर सपोर्ट और पुलिस के आला अधिकारी पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। हत्या का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है बताया जा रहा है मृतक के ऊपर पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं जिसमें 307 के भी एक मुकदमा दर्ज हैं