Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 960

उबर से अब सवारी पड़ेगी महंगी, कंपनी ने दिया ईंधन की कीमतों में तेजी का हवाला

0

नई दिल्ली, उबर इंडिया ने ईंधन की कीमतों में तेजी का हवाला देते हुये किराये में बढ़ोतरी की घोषणा की है। उबर इंडिया के निदेशक नीतीश भूषण ने गुरुवार को कहा कि ईंधन के बढ़ते दाम का बोझ उबर के ड्राइवरों पर न पड़े, इसके लिये किराये में बढ़ोतरी की गई है।उन्होंने बताया कि ड्राइवरों में यह मामला कंपनी के समक्ष उठाया था। उन्होंने कहा कि ईंधन की कीमतों में तेजी ने सभी को प्रभावित किया है, खासकर राइड शेयरिंग करने वाले ड्राइवर्स को यह अधिक महसूस हुआ है।
नीतीश ने कहा कि उबर का हमेशा से प्रयास रहा है कि ड्राइवर उससे जुड़ने को आकर्षक विकल्प के रूप में समझें। किराये में बढ़ोतरी करने से उनकी प्रति ट्रिप आमदनी बढ़ जायेगी। कंपनी ने कहा कि अब ड्राइवर्स राइड स्वीकार करें, उससे पहले उन्हें राइडर्स का गंतव्य दिखता है। उन्हें ट्रिप शुरू करने से पहले पेमेंट मोड भी दिखता है। उबर ने ड्राइवर को प्रति दिन भुगतान की भी नई प्रक्रिया शुरू की है।
उबर ने लेकिन ड्राइवर्स द्वारा राइड रद्द किये जाने और सर्ज प्राइसिंग के मुद्दे पर चर्चा नहीं की। गत सप्ताह ही केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने उबर और ओला जैसी कंपनियों को राइड रद्द किये जाने, कैंसिलेशन चार्ज, रैंडम सर्ज प्राइसिंग, अधिक वेटिंग टाइम जैसी यूजर्स की शिकायतों का निवारण करने की चेतावनी दी है। ऐसा न करने पर कंपनियों पर जुर्माना लगाया जा सकता है।

मरीज के बाईं कमर में हो रहा था तेज दर्द, डॉक्टरों ने किया ऑपरेशन तो गुर्दे से निकलीं 206 पथरियां

0

हैदराबाद, हैदराबाद के अवेयर ग्लेनीगल्स ग्लोबल अस्पताल में एक दुर्लभ मामला सामने आया। यहां भर्ती एक मरीज के गुर्दे से 206 पथरियां निकाली गईं। ज्यादा पथरियों के कारण 56 वर्षीय रोगी को छह महीने से अधिक समय तक बाईं कमर में तेज दर्द होता रहा, जो गर्मियों में बढ़ते तापमान के कारण बढ़ गया।

नलगोंडा के रहने वाले वीरमल्ला रामलक्ष्मैया ने 22 अप्रैल को अवेयर ग्लेनीगल्स ग्लोबल हॉस्पिटल में डॉक्टरों से संपर्क किया था। वह एक स्थानीय स्वास्थ्य चिकित्सक द्वारा सुझाई गई कुछ दवाओं के तहत था, जो केवल अल्पकालिक राहत प्रदान करती थी। लेकिन दर्द उसकी दिनचर्या को प्रभावित करता रहा और वह अपने कार्यो को कुशलतापूर्वक करने में असमर्थ रहा।

अवेयर ग्लेनेगल्स ग्लोबल हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट डॉ. पूला नवीन कुमार ने कहा कि शुरुआती जांच और अल्ट्रासाउंड स्कैन में कई लेफ्ट रीनल कैलकुली (बाईं तरफ किडनी स्टोन) की मौजूदगी का पता चला है और सीटी केयूबी स्कैन से इसकी पुष्टि हुई है।

उन्होंने कहा, “मरीज को परामर्श दिया गया और एक घंटे तक चलने वाली एक कीहोल सर्जरी के लिए तैयार किया गया, जिसके दौरान सभी कैलकुली हटा दिए गए – संख्या में 206। प्रक्रिया के बाद रोगी अच्छी तरह से ठीक हो गया और दूसरे दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।”

प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालित करने में डॉ. नवीन कुमार को डॉ. वेणु मन्ने, सलाहकार यूरोलॉजिस्ट, डॉ. मोहन, एनेस्थिसियोलॉजिस्ट, और नर्सिग और सपोर्ट स्टाफ के अन्य सदस्यों का योगदान रहा।

गर्मियों में अत्यधिक उच्च तापमान के कारण बहुत से लोग शरीर में पानी की कमी से पीड़ित रहते हैं। इससे किडनी में स्टोन बनने की समस्या हो सकती है। डॉक्टर लोगों को हाइड्रेटेड रहने के लिए अधिक पानी और यदि संभव हो तो नारियल पानी का सेवन करने की सलाह देते हैं। यह भी महत्वपूर्ण है कि लोग तेज धूप में यात्रा करने से बचें या कम यात्रा करें और सोडा-आधारित पेय का सेवन न करें, क्योंकि वे निर्जलीकरण को बढ़ाते हैं।

उत्तराखंड में शूट होगी देहाती-डिस्को पार्ट-2 : देशभर में 27 मई को रिलीज हो रही गणेश आचार्य की ‘देहाती डिस्को’

0

आचार्य बोले उत्तराखंड से है बेहद लगाव, यहां करेंगे आगे की फिल्मों का शूट”

 

देहरादून, बॉलीवुड मूवी देहाती डिस्को पार्ट-2 का शूट उत्तराखंड में ही होगा। 27 मई को देशभर में तीन भाषाओं में रिलीज हो रही देहाती डिस्को फ़िल्म के प्रोमोशन अवसर पर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने ये बात कही।
रविवार को जीएमएस रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में गणेश आचार्य ने उत्तराखंड की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म में उनके साथ ही रवि किशन, राजेश शर्मा, मनोज जोशी, मास्टर सक्षम, साहिल एम खान दिखाई देंगे। वहीं इस 12 करोड़ लागत की फ़िल्म के मुख्य प्रोड्यूसर उत्तराखंड के वसीम कुरेशी हैं। यही नहीं फ़िल्म का हिट हो रहा गटागट गाना गाने वाले सिंगर भानु पंडित भी रुड़की के ही रहने वाले हैं। फ़िल्म में वॉइस ओवर जहाँ अक्षय कुमार का है तो वहीं रणवीर कपूर से लेकर कपिल शर्मा तक इस फ़िल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। रविवार को देहरादून पहुंच खुद गणेश आचार्य ने ये जानकारी दी।
यहां आयोजित पत्रकार-वार्ता में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिए ये फ़िल्म कई लिहाज़ में बेहद मायने रखती है। देहरादून के रहने वाले और यहीं से एक्टिंग स्कूल की शुरुआत करने वाले वसीम कुरैशी का ये बड़ा प्रोजेक्ट है। पेनारोमा स्टूडियो की ओर से देहाती डिस्को फ़िल्म रिलीज की जा रही है। फ़िल्म के डायरेक्टर मनोज शर्मा है। बताया कि फ़िल्म हिंदी, तेलगु और तमिल भाषाओं में रिलीज होगी। इसका म्यूजिक टी-सीरीज की ओर से रिलीज हो चुका है। जो कि ड्रम शिवमणि ने बनाया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आकर बेहद अच्छा लगता है। उत्तराखंड उनको अपनी ओर खींचता है। सक्षम ने बताया कि इस फ़िल्म से उसने जमीन से जुड़े रहना सीखा और आगे वह डांस के साथ एक्टिंग भी करना चाहेगा। कुरेशी प्रोडक्शन के अयूब कुरेशी ने बताया कि इस साल दीवाली पर पुलकित सम्राट और ईशा बेल कैफ की सु-स्वागतम खुशामदीद फ़िल्म आ रही है। इसकी अगली दिवाली पर महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित वो साथ फ़िल्म रिलीज हो रही है। वार्ता में डायरेक्टर मनोज शर्मा और कुरेशी प्रोडक्शन के सीईओ डॉ. करण रमानी और डॉ. अनिल उपाध्याय उपस्थित थे।

ये है कहानी :

फ़िल्म की कहानी एक ऐसे परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। जो डांस को पसंद नहीं करता। महंत परिवार का एक बच्चा डांस करना चाहता है तो पिता उस पर कई तरह के दबाव बना डांस नहीं करने की सलाह देता है औऱ आखिरकार बच्चा घर छोड़ कर चला जाता गया। वही बच्चा बड़ा हॉकर अपने बच्चे को डांसर बनाता है।

ये कर रहे प्रमोशन :

बॉलीवुड के अधिकतर सेलिब्रिटी इस फ़िल्म का प्रोमोशन कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने जहां फ़िल्म के शुरू में अपनी वॉइस दी है। वहीं रणवीर सिंह, रणवीर कपूर, नुसरत बरूचा, शिल्पा शेट्टी, कपिल शर्मा, पुलकित सम्राट, वरुण धवन, गोविंदा, शक्ति मोहन, टेरेंस सहित अन्य बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस देहाती डिस्को सांग पर डांस करते हुए इस फ़िल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।

शराब सहित नशे पर पूर्ण प्रतिबंध की मुहिम : जिप सदस्य जगत मर्तोलिया ने शुरू किया अभियान

0

मुनस्यारी, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि अब उन्हें उसी शादी विवाह, नामकरण संस्कार, उपनयन सहित समारोह में बुलाएं जहां शराब सहित नशे पर पूर्ण प्रतिबंध हो, अन्यथा उन्हें निमंत्रण पत्र देकर एक कार्ड को खराब ना करें। कहा कि जो गांव इस अनूठे अभियान को चलायेगा, वह उस गांव को गोद लेकर वहां विकास की वर्षा करवायेंगे।
जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने आज अपने इस अनूठे अभियान को शुरू करने का ऐलान किया। कहा कि आज तक प्राप्त निमंत्रणो में तो वे मन मारकर जाएंगे, लेकिन आज की तिथि के बाद गांव, समाज, मित्रों से प्राप्त उसी आमंत्रण को स्वीकार करेंगे, जिसमें हर प्रकार के नशे में प्रतिबंध लगाया गया होगा।
ग्राम पंचायत खसियाबाडा, दरांती की खुली बैठक में आज मर्तोलिया ने इस बात की घोषणा करते हुए सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि शराब को पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार बनातें हुए कम किया जा सकता है, लेकिन इसका अंत तभी होगा, जब समाज स्वीकार करेगा कि अब उन्हें शराब नहीं चाहिए।
मर्तोलिया ने अपने जिला पंचायत वार्ड सरमोली के 25 ग्राम पंचायतों का आव्हान किया कि पहला गांव कौन बनेगा जो कहे कि इस गांव में बिना शराब के समारोह आयोजित किए जाएंगे। इस तरह के गांवों वे जिला पंचायत निधि, विधायक एवं सांसद निधि के अलावा जिला अधिकारी से प्राप्त विभिन्न मदो के बजट से गोद लेकर उसका विकास करेंगे।
मर्तोलिया ने कहा कि निमंत्रण पत्र में लिखे कि ” इस समारोह में शराब सहित सभी प्रकार के नशे पर पूर्ण प्रतिबंध है। पकड़े जाने पर 500 रु दंड महिला एवं युवक मंगल दल को देय होगा।”
साथ में ही लिखना होगा “असुविधा के लिए खेद प्रकट करते है।”
मर्तोलिया ने कहा कि इस अभिनव प्रयोग को करने के लिए वे समुदाय की पहल का इंतजार करेंगे। बैठक में रोजगार परक खेती, बागवानी पर खुलकर चर्चा करने के बाद योजना बनाई गई।
बैठक में मनरेगा के डीपीएम प्रकाश जोशी, ग्राम विकास अधिकारी नवीन रावत,एनआरएलएम एरिया कोडिनेटर की राधा बगरी, अवर अभियंता पंचायत पूजा पंवार मेहता, बूटी शोध संस्थान गोपेश्वर के विशेषज्ञ देवकीनंदन गुरुरानी, भारतीय स्टेट बैंक आरसीटी पिथौरागढ़ के चन्द्रशेखर भट्ट मौजूद रहे। अध्यक्षता उपप्रधान कमला देवी ने किया।

एकलव्य और अविकल थिएटर का संयुक्त मंचन, ‘कोर्ट मार्शल’ से जातिवाद पर प्रहार

0

देहरादून, देहरादून, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को एकलव्य थिएटर देहरादून और अविकल थिएटर कंपनी की ओर से स्वदेश दीपक के लिखे नाटक का मंचन किया | समाज का विकास केवल बाहरी रूप से हो रहा है, भीतर से जाति और वर्ण व्यवस्था समाज को खोखला कर रही है। जातिवाद ने सेना जैसी बड़ी संस्था तक को नहीं छोड़ा तो सार्वजनिक स्थानों पर यह आम बात है। ड्यूटी के दौरान एक सैनिक की कहानी को दर्शाते हुए नाटक ‘कोर्ट मार्शल’ का मंचन कर जातिवाद पर प्रहार किया गया।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को एकलव्य थिएटर देहरादून और अविकल थिएटर कंपनी की ओर से स्वदेश दीपक के लिखे और अखिलेश नारायण द्वारा निर्देशित नाटक ‘कोर्ट मार्शल’ का इंदर रोड स्थित नन्हीं दुनिया स्कूल के अविकल स्टूडियो में मंचन किया गया। नाटक का मुख्य पात्र रामचंदर सेना में जवान है। वह अपने सीनियर आफिसर कैप्टन मोहन वर्मा की हत्या और कैप्टन बीडी कपूर पर जानलेवा हमला करता है। रामचंदर का कोर्ट मार्शल होता है, जिसमें वह अपने अपराध को स्वीकार भी कर लेता है।

जब डिफेंस काउंसिल कैप्टन बिकाश राय इस हत्या के पीछे की सच्चाई को उजागर करते हैं तो यह सामने आता है कि समाज में लंबे समय से चली आ रही जाति प्रथा और उससे उपजे भेदभाव का ही यह परिणाम है। रामचंदर को जातिसूचक शब्दों से बुलाया जाता, अपशब्द कहे जाते, उसे प्रताडि़त किया जाता था।
जब सहनशक्ति की सीमा पार हो गई तो रामचंदर ने विरोध स्वरूप अफिसरों पर गोलियां चला दीं। नाटक में कैप्टन बिकाश राय कहते हैं कि विरोध के अन्य रास्ते बंद करने और आवाज दबाने से बढ़ता हुआ लावा ज्वालामुखी लेकर ही आता है। रामचंदर भी इसी का शिकार हुआ, जिस कारण उसने यह कदम उठाया। इस मौके पर अनमोल खुराना, अक्षत मैंदोली, महेश नारायण, अंतरा, आकांक्षा, हिमांशु, शुभम, पंकज भट्ट आदि मौजूद रहे।

नारद जयंती पर वरिष्ठ पत्रकार कैलाश पाठक, राजेन्द्र सिंह क्वीरा सहित दस पत्रकार हुए सम्मानित 

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी- प्रचार विभाग – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व संवाद केंद्र द्वारा नारद जयंती के मौके पर नारद सम्मान समारोह 2022 का भव्य आयोजन नगर निगम सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।May be an image of 4 people, people sitting, people standing and indoor

“नारद सम्मान 2022 से सम्मानित पत्रकार :
कैलाश पाठक, गणेश जोशी, सुमित जोशी, विपिन चन्द्रा, रवि दुर्गापाल, राजेन्द्र सिंह क्वीरा, फोटो जर्नलिस्ट राजेन्द्र सिंह बिष्ट बबली, अजय कुमार, मोहम्मद खालिद, संजय कनेरा”

इस मौके पर प्रदेश के सह प्रचार प्रमुख बृजेश बनकोटी ने नारद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महर्षि नारद को विश्व के प्रथम पत्रकार की उपाधि मिली हैं, क्योंकि उस युग में भी नारद देवताओं व असुरों के बीच समाचारों के सेतु हुआ करते थे। और सत्यता पूर्ण समाचार बेबाकी से दोनों ही पक्षों तक पहुंचाते थे। आज वर्तमान में हम सभी को महर्षि नारद से प्रेरणा लेकर पत्रकारिता के स्तर को उठाने की आवश्यकता है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार कैलाश पाठक, गणेश जोशी, सुमित जोशी, विपिन चन्द्रा, रवि दुर्गापाल, राजेन्द्र सिंह क्वीरा, फोटो जर्नलिस्ट राजेन्द्र सिंह बिष्ट बबली, अजय कुमार, मोहम्मद खालिद, संजय कनेरा को नारद सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया। अंत में नगर संघ चालक विवेक कश्यप ने सभी को नारद जयंती की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रचार प्रमुख अतुल अग्रवाल और प्रदीप लोहनी (सह प्रचार प्रमुख) ने किया। इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह संगठन मंत्री विक्रम, सह नगर कार्यवाह तनुज गुप्ता, नगर प्रचार प्रमुख पंकज सती , आदित्य चौधरी,अनुज गुप्ता राहुल दरम्वाल ,चंदन सिंह बिष्ट आदि सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

नारद सम्मान 2022 से सम्मानित
पत्रकार :

कैलाश पाठक, गणेश जोशी, सुमित जोशी, विपिन चन्द्रा, रवि दुर्गापाल, राजेन्द्र सिंह क्वीरा, फोटो जर्नलिस्ट राजेन्द्र सिंह बिष्ट बबली, अजय कुमार, मोहम्मद खालिद, संजय कनेरा

केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी के छात्र आयुष बमनिया ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया

0

देहरादून, शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा आयोजित टॉयथेकॉन 2022 के फिसिकल एडिशन में उपविषय – दिव्यांग के अंतर्गत मूक-बधिरों के लिए बनाये अपने प्रोजेक्ट के लिए केंद्रीय विद्यालय आई एम ए के छात्र आयुष को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली ग्रैंड फ़िनाले प्रतियोगिता के लिए 24 व 25 मई को दिल्ली आने का निमंत्रण मिला है।
प्रथम राउंड में कुल छह उपविषयों के अंतर्गत देश के तेरह लाख तीस हजार पांच सौ छत्तीस यूज़र्स ने रजिस्टर किया था जिसमे से कुल सत्रह हज़ार सात सौ सत्तर के आइडियाज़ को चयनित कर चौदह हज़ार दो सौ उन्नीस टीम को ही आगे जाने का मौका मिला था ।और अब ग्रैंड फ़िनाले के फिज़िकल एडिशन के लिये देश भर से छह सब थीमों के लिए कुल दो सौ सत्ताईस टीम को ही दिल्ली आने का मौका मिला है।
प्रथम राउंड की प्रतियोगिता में आयुष के प्रोजेक्ट को बहुत सराहा गया था, जिसमे मूक-बधिर दिव्यांगजनों को उनकी साइन लैंगुएज की सहायता से आवाज़ दी गई है यानि कि वे अब किसी भी साइन लैंगुएज न जानने वाले से भी आसानी से बात कर सकेंगे।
फाइनल प्रतियोगिता के लिए आयुष को टीम लीडर बनाया गया है।
आयुष की पांच सदस्यों की टीम में केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी की अनुष्का बामनिया,
कांस्टेनसिया स्कूल के विनय कुमार के साथ साथ केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी के
दो मेंटर्स जीवविज्ञान स्नातकोत्तर शिक्षक पीयूष निगम और भौतिकशास्त्र स्नातकोत्तर शिक्षिका मोनिका आर्य भी फ़िनाले में भाग लेने दिल्ली जा रहें है।
ज्ञात हो कि टॉयथेकॉन 2022 में आत्मनिर्भर भारत,मेक इन इंडिया जैसी महत्वकांक्षी योजनाओ को सार्थक करने के लिए आठ केंद्रीय मंत्रालय भी इसमें सहयोग कर रहें है।
माननीय प्रधानमंत्री के इस ड्रीम कॉन्सेप्ट के लिए, उनके द्वारा स्वयं भी प्रतिभागियों से संवाद करने की संभावना है।
आयुष इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के प्राचार्य श्री माम चंद जी अपने माता-पिता व अपने शिक्षकों को देते हैं जिन्होंने हर कदम पर प्रोत्साहित किया और हर सम्भव मदद की साथ ही अपने साथियों और समाज का भी धन्यवाद करना नही भूलते हैं।
केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग की उपायुक्त मीनाक्षी जैन, सहायक आयुक्त सुकृति रैवानी एवं माला तिवारी ने आयुष को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं देकर विजयी होने का आशीर्वाद दिया है।
आयुष ने इतनी कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्तर के अनेकों पुरस्कार व सम्मान अर्जित किए हैं।
आयुष अंतरिक्ष के क्षेत्र मे देश के लिए अपना सहयोग करना चाहते है तथा दिव्यांग जनों के लिए समर्पण का लक्ष्य रखते हैं।

अब कसेगा शिकंजा : प्रदेश में यूपी की तर्ज पर एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स बनाने की तैयारी

0

“अवैध कब्जों को लेकर कालौनीवासियों का महापौर को ज्ञापन”

देहरादून, उत्तराखंड़ राज्य के बनते ही प्रदेश में जमीनों की खरीद फरोख्त का धंधा खूब चलने लगा, राज्य म अबतक सत्तारूढ़ दोनों दलों के नेताओं ने इस खेल में खूब चांदी बटोरी और नदी नालों पर कब्जा करवा कर ओनेफोने दाम वसूले, इस तरह कई खबरें समय समय फर अखबारों की सुर्खियां बनती रही है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, नतीजा राज्य में भूमाफिया और राजनेताओं का गठजोड़ काम करने लगा, लगता है अब सरकार धामी जागी और भूमाफिया पर यूपी की योगी सरकार की तर्ज पर शिकंजा कसने की योजना बना रही है। यहां भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। गृह विभाग ने पुलिस से उत्तर प्रदेश की व्यवस्था को देखते हुए ड्राफ्ट मांगा है। फोर्स गठित होने के बाद भूमाफिया के नाम घोषित होने के साथ-साथ उनकी अवैध संपत्ति को भी जब्त और नष्ट किया जा सकेगा। उत्तर प्रदेश में भूमाफिया पर नकेल कसने के लिए वर्ष 2017 में राज्य, मंडल, जिला और तहसील स्तर पर टास्क फोर्स गठित की गई थी। इसके तहत पहले क्षेत्र विशेष की शिकायतों और जमीनों की स्थिति देखी जाती है। जो लोग इन पर अनाधिकृत कब्जा जमाए हैं, उन्हें भूमाफिया घोषित कर उनका नाम एंटी भूमाफिया पोर्टल पर अपलोड किया जाता है।

इसके उलट उत्तराखंड में अभी तक भूमाफिया पर शिकंजा कसने की व्यवस्था नहीं है। यहां भूमि पर कब्जे, धोखाधड़ी आदि के मुकदमे दर्ज होते हैं, लेकिन आरोपियों की संपत्ति को न तो जब्त किया जाता है और न ही नष्ट। हाल ही में यशपाल तोमर गिरोह के कारनामे सामने आने के बाद यहां भी इसकी जरूरत महसूस हुई।

अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासन को निर्देशित किया है कि कोई ठोस कार्ययोजना तैयार करे। इसी कड़ी में गृह विभाग ने उत्तर प्रदेश एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स की तरह ड्राफ्ट तैयार करने को कहा है। गृह विभाग के अधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। बताया कि टास्क फोर्स बनाने के लिए जल्द काम शुरू होगा। प्रदेश में सरकारी और निजी संपत्तियों पर कब्जे आम हैं, लेकिन हैरत की बात यह है कि यहां कोई भूमाफिया नहीं है। जी हां यह सच है। कहने को तो बहुत होंगे, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में किसी का नाम नहीं है। क्योंकि, उत्तराखंड में ऐसी कोई व्यवस्था ही नहीं। वहीं, उत्तर प्रदेश में यह व्यवस्था होने से भूमाफिया के नाम सार्वजनिक होते हैं। चाहे सफेदपोश हो या फिर कोई और, सबके नाम एंटी भूमाफिया पोर्टल पर अपलोड होते हैं।
बीते दिनों एसटीएफ ने यशपाल तोमर नाम के गैंगस्टर को गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज थे। जांच में पता चला कि उसने अवैध रूप से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। उसकी 153 करोड़ की संपत्ति को कुर्क भी किया गया था। उत्तराखंड एसटीएफ की कार्रवाई के बाद मेरठ जिला प्रशासन ने यशपाल को अपने यहां का भूमाफिया घोषित कर उसका नाम पोर्टल पर अपलोड किया था। उसकी सैकड़ों करोड़ की संपत्ति को सरकार के कब्जे में ले लिया गया था। वर्तमान में उसे राज्य स्तर का भूमाफिया घोषित करने की तैयारी चल रही है। उत्तर प्रदेश में चार स्तर पर टास्क फोर्स बनाई गई है। राज्य स्तर की टास्क फोर्स में मुख्य सचिव अध्यक्ष होते हैं। प्रमुख सचिव न्याय, गृह, नगर विकास, वन, आवास एवं शहरी नियोजन, सिंचाई और पुलिस महानिदेशक सदस्य होते हैं। इसी तरह मंडल स्तर पर मंडलायुक्त अध्यक्ष, जिला स्तर पर जिलाधिकारी और तहसील स्तर पर एसडीएम टास्क फोर्स के अध्यक्ष होते हैं। अलग-अलग स्तर पर टास्क फोर्स की सिफारिश के बाद ही कार्रवाई होती है

अवैध कब्जों को लेकर कालौनीवासियों का मेयर को ज्ञापन

सहस्त्रधारा रोड़ पर एकता विहार से लगी निगम की जमीन पर भी आजकल अवैध कब्जे करने का सिलसिला जारी है, क्षेत्रवासियों ने इसी माह 6 मई को नगर निगम के महापौर को ज्ञापन देकर इन अवैध कब्जों पर लगाम लगाने की बात की | कालौनीवासियों का कहना था कि पहले रह क्षेत्र ग्राम सभा के अन्तर्गत आता था और उस समय ग्राम सभा से प्रस्ताव पास किया गया था जिसमें भूमि पर क्रीड़ा स्थल, ट्यूबवेल और पंचायत घर के लिये भूमि दी गयी थी और प्रस्ताव विधिवत् जिला प्रशासन को भेज दिया गया था, लेकिन ट्यूबवेल और पंचायत घर बनने के बाद शेष बची क्रीड़ा स्थल की भूमि को भी भूमाफिया कब्जा करने की फिराख में है, क्षेत्रवासियों का कहना था कि कई बार इन अवैध कब्जाधारियों से लोगों को दोचार होना पड़ता है |
एकता विहार के निवासियों ने महापौर को उक्त सारी स्थिति सू अवगत कराया, लेकिन खेद का विषय यह है कि ज्ञापन दिये 15 दिन से अधिक समय हो गया लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हो पायी |
इधर प्रदेश के मुखिया भूमाफियाओं पर लगाम लगाने की बात कह रहे हैं और यूपी की तरह कार्रवाही करने की बात कर रहे हैं, लेकिन क्या यह कदम सरकार उठा पायेगी, जबकि प्रशासन के नुमाइंदों को सब कुछ पता रहता है कि किस किस इलाके में अवैध कब्जे हो रहे हैं या हो रखे हैं | अब देखना यह होगा कि मेयर को दिये ज्ञापन पर कब कार्रवाही होती है |No photo description available.

विधायक भरत चौधरी ने किया प्राथमिक शिक्षा क्षमता विकास का पांच दिवसीय एकल अभियान का शुभारंभ

0

रुद्रप्रयाग- कोटेश्वर में एकल अभियान सम्भाग उत्तराखंड भाग गढ़वाल का पांच दिवसीय प्राथमिक शिक्षा क्षमता विकास वर्ग का उद्घाटन आज रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया।
कोटेश्वर महादेव मंदिर में शुरू हुये इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री भरत सिंह चौधरी व मुख्य वक्ता श्री अरविन्द कन्नौजिया (ग्राम स्वराज योजना प्रमुख) तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती उमा देवी (सभाषद), उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आदरणीय शरद जी, सम्भाग सचिव आशीष थपलियाल जी नें मां भारती के चरणों में सामूहिक रुप से द्वीप प्रज्जविलत कर किया। इस अवसर पर कोटेश्वर धाम के महन्त स्वामी शिवानन्द गिरी जी महाराज (अंचल अध्यक्ष) ने सभी आगन्तुकों का स्वागत अभिनन्दन किया। संभाग अभियान प्रमुख व संगठन मंत्री उत्तराखंड एकल कुलबीर सिहं ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में भाग अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह लुथरा , अंचल सचिव श्री संतोष मेवाल , उपाध्यक्ष श्री प्रदीप राणा , सम्भाग प्रशिक्षण प्रमुख पुजा महर , सम्भाग महिला प्रमुख फाल्गुनी सरकार , भाग प्रमुख पुजा नेगी , भाग प्रशिक्षण प्रमुख रक्षा तोमर , भाग ग्राम स्वराज योजना प्रमुख नीलम , भाग कार्यालय प्रमुख नरेंद्र राणा , भाग आरोग्य योजना प्रमुख अनुजा पवार के साथ- साथ अंचल रूद्रप्रयाग, कर्ण प्रयाग, गोपेश्वर, टिहरी, देहरादून, कुमाऊं से प्रशिक्षण से शेष अंचल खटीमा, चम्पावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर के कार्यकर्ता भी सम्मिलित रहे।

उपलब्धि -जनपद को मिलेगा कौशल विकास योजना पुरस्कार

0

” भारत सरकार के शिक्षा एंव कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा 9 जून को दिल्ली में दिया जायेगा पुरस्कार, जिलाधिकारी को मिला आमंत्रण पत्र”।

रुद्रप्रयाग- कौशल विकास के छैत्र में जिले ने नई उपलब्धि हासिल की है। भारत सरकार की ओर से जनपद को कौशल विकास योजना के तहत वर्ष 2020-21 के कौशल विकास योजना पुरस्कार के लिये चुना गया है।
भारत सरकार की ओर से जिलाधिकारी को आगामी नौ जून को पुरस्कार हेतु आमंत्रण पत्र मिला है। जनपद को कौशल विकास योजना के छैत्र मे नवाचार एंव बेस्ट प्रेक्टिसेस के लिए पुरस्कार हेतु चुना गया है। जिलाधिकारी द्वारा गत 24 जनवरी को कौशल विकास योजना का आनलाईन प्रस्तुतिकरण किया गया था जिसे भारत सरकार द्वारा नवाचार एंव सर्वोत्तम कार्य माना गया व पुरस्कार के लिये चयनित किया गया। 9 जून को भारत सरकार के शिक्षा एंव कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा ये पुरस्कार दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने पुरस्कार के लिये जनपद का चयन होने पर खुशी ब्यक्त की व पूरी टीम को बधाई दी।