देहरादून, भाजपा ने राज्यसभा के लिये अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है । जिसमें उत्तराखंड से श्रीमती कल्पना सैनी को उम्मीदवार बनाया गया है यहां देखिये पूरी सूची और जानिये किसे मिला कहाँ से राज्यसभा पहुचने का मौका ।
भाजपा ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची, इनको मिला मौका
निशंक के रचना संसार ऑनलाइन वेबिनरों का बना विश्व रिकॉर्ड
नई दिल्ली , वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन एवं हिमालय विरासत ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में डॉ निशंक के रचना संसार पर ऑनलाइन वेबीनार की निर्बाध श्रृंखला के लिए कीर्तिमान स्थापित होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
साहित्य अकादमी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय, भारी उद्योग मंत्री, भारत सरकार उपस्थित रहे। सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रजनीश कुमार जी, एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ सुमित्रा कुकरेती प्रति कुलपति इग्नू, डॉ गोविंद प्रसाद अध्यक्ष एनबीटी, डॉ रमेश पाण्डेय पूर्व कुलपति लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय की उपस्थिति रही।
हिमालय विरासत ट्रस्ट एवं वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का आभार प्रकट करते हुए डॉ निशंक ने कहा कि हिंदी भाषा हम सब को जोड़ती है। माननीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि डॉ निशंक के साथ उन्होंने लंबे समय तक काम किया है। मंत्री जी ने कहा कि हालांकि डॉ निशंक गरीब परिवार से रहे हैं पर संस्कारों की दृष्टि से वे अत्यंत समृद्ध परिवार में पैदा हुए।
डॉ निशंक की सृजनात्मकता और संवेदनशीलता से पाठकों पर विशेष प्रभाव पड़ा। उन्होंने कहा कि डॉ निशंक हिमालय को जी रहे हैं। माननीय मंत्री डॉ महेंद्र पांडेय ने देश के शिक्षा मंत्री के रूप में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में डॉ निशंक के महत्वपूर्ण योगदान का स्मरण करते हुए उनका अभिनंदन किया।
डॉ रमेश पांडे, डॉ गोविंद प्रसाद, डॉ सुमित्रा कुकरेती ने डॉ निशंक की बहुआयामी प्रतिभा का उल्लेख करते हुए साहित्य की विभिन्न विधाओं में उनकी रचनाओं की बड़ी प्रशंसा की। डॉ कुकरेती ने डॉ निशंक के साहित्य को ज्ञानवर्धक और प्रेरणाप्रद बताया।
डॉ निशंक ने बताया कि वह बचपन से ही टूटे-फूटे शब्दों को अभिव्यक्त करते हुए सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे हैं। डॉ निशंक ने बताया कि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने देश की आजादी के बाद साहित्य साधना को आगे ले जाने में सफलता पाई और उस दौरान कई कीर्तिमान भी टूटे हैं।
भारत के निर्माण के लिए आधारशिला के रूप में लागू की जा रही है राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से डॉ निशंक ने हिंदी के साथ समस्त भारतीय भाषाओं को सशक्त करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।
देश- विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में डोनेशन की पुस्तकों को शामिल करते हुए उन पर अध्ययन और अध्यापन कार्य किया जा रहा है।
आपकी पुस्तकों का तमिल, तेलुगु, उड़िया, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी, उर्दू, फ़ारसी, संस्कृत, डोगरी सहित अनेक भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, नेपाली, डच सहित अनेक अभारतीय भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है । अब तक कई विद्वानों द्वारा आपके साहित्य पर लेखन कार्य किया जा चुका है ।
ज्ञातव्य है कि 30 से अधिक लोग डॉ निशंक के साहित्य पर शोध कर चुके हैं या कर रहे हैं। अपनी उत्कृष्ट साहित्य साधना के लिए डॉ निशंक को 15 से ज्यादा देशों में सम्मानित किया जा चुका है।
“डॉ. निशंक का रचना संसार नाम” से 16 फरवरी 2021 को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर एक अनवरत ऑनलाइन वेबिनार कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी । आज यह कार्यक्रम एक विशाल वट वृक्ष का रूप धारण कर चुका है । अब तक इसके 60 एपिसोड सफलतापूर्वक प्रचारित हो चुके हैं । इसके अंतर्गत डॉ. निशंक के सोलह काव्य संग्रह चौदह काव्य संग्रह, चार व्यक्तित्व विकास, चार पर्यटन ग्रन्थ, दस यात्रा वृत्तांत, तीन जीवनी सहित अन्य कथेतर साहित्य की साठ पुस्तकों पर देश के लगभग सभी राज्यों के प्रसिद्ध साहित्यकारों, शिक्षाविदों एवं समीक्षकों द्वारा चर्चा की गई हैं।
ज्ञातव्य है कि अब तक किसी भी साहित्यकार पर अनवरत ढंग से 50 एपिसोड पूर्ण करना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है । साहित्यकार डॉ. निशंक के इस उपलब्धि को देखते हुए विश्व की प्रतिष्ठित संस्था वर्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड ने इसको विश्व कीर्तिमान के रूप में ससमानित दर्ज किया है।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ बेचन कंडियाल ने किया और डॉ योगेंद्र नाथ अरुण श्रृंखला के संरक्षक रहे।
अपात्र को ना-पात्र को हाँ अभियान की अवधि बढ़ी, अपात्र राशन कार्ड धारकों को समर्पित करने की तारीख बढ़ी, जानिए
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार “अपात्र को ना- पात्र को हां” अभियान के अन्तर्गत अपात्र राशनकार्ड धारकों को अपना राशनकार्ड समर्पित किये जाने की समयावधि 31 मई, 2022 से बढ़ाकर 30 जून 2022 कर दी गई है।
यह जानकारी देते हुए आयुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति, श्री सचिन कुर्वे ने बताया कि वर्तमान में अपात्र को ना पात्र को हां अभियान के अन्तर्गत अपात्र राशनकार्ड धारकों को अपना राशनकार्ड समर्पित किये जाने हेतु 31 मई, 2022 तक का समय निर्धारित किया गया था, जिसे बढ़ाकर दिनांक 30 जून 2022 कर दिया गया है ।
प्रधानमंत्री ने की स्थानीय निवासी मनोज बैंजवाल के पर्यावरण स्वच्छता कार्यों की सराहना
(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम में उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा छाई रही। खासकर केदारनाथ धाम यात्रा पर उनका ध्यान केन्द्रित रहा। उन्होंने धाम में फैली गंदगी पर चिन्ता जताई व पर्यावरण स्वच्छता का कार्य कर रहे स्थानीय लोगों की जमकर सराहना की।
पर्यावरण स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्थानीय निवासी मनोज बैंजवाल का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा सुरेन्द्र बगवाड़ी व देवर की चंपा देवी के स्वच्छता कार्यों की खूब सराहना की।
आज मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केदारनाथ यात्रा में हजारों यात्री पहुंच रहे हैं। जिसके चलते लोग केदारनाथ की यात्रा के सुखद अनुभव साझा कर रहे हैं। कहा कुछ यात्री केदारनाथ धाम में गंदगी भी फैला रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अपनी बात रखी। किन्तु शिकायतों के बीच केदारनाथ में अच्छी तस्वीरें भी देखने को मिल रही हैं। जिसमें कई श्रद्धालु धाम में पूजा पाठ के साथ सफाई भी कर रहे हैं। कहा तीर्थ यात्रा का महत्व पूजा पाठ के साथ तीर्थ सेवा भी माना जाता है। उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग जिले के निवासी मनोज बेंजवाल से पर्यावरण स्वच्छता की प्रेरणा मिलेगी। कहा वह 25 सालों से पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में जुटे हुए हैं। साथ ही पवित्र स्थलों को प्लास्टिक मुक्त करने में भी जुटे हुए हैं। इसी तरह गुप्तकाशी निवासी सुरेंद्र बगवाड़ी ने भी स्वच्छता को जीवन मंत्र बनाया है। जबकि उन्होंने स्वच्छता के कार्यक्रम का नाम मन की बात स्वच्छता अभियान रखा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि देवर गांव की चंपा देवी 3 सालों से गांव की महिलाओं को कूड़ा प्रबंधन सिखाने में जुटी हुई है। जबकि चंपा देवी ने अपने गांव के नजदीक एक हरा भरा बन भी स्थापित किया है।
बता दें कि बैंजी गांव निवासी मनोज बेंजवाल वर्ष 2003 से पर्यावरण स्वच्छता के छैत्र में कार्य करते आ रहे है शुरुआती दौर में जागृति संस्था के माध्यम से उन्होंने पर्यावरण स्वच्छता का बीड़ा उठाया वर्तमान में केदार घाटी में वे स्वच्छता के छैत्र में कार्य कर रहे है।
मनोज बैंजवाल का कहना है कि स्वच्छता के साथ साथ कूड़ा निस्तारण करना सबसे महत्वपूर्ण है। क्योंकि प्लास्टिक के कूड़े से पर्यावरण पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जिस कारण आने वाले समय में रुद्रप्रयाग के संवेदनशील वन क्षेत्र, नदियां प्रदूषित हो जाएंगी। जिसके चलते भविष्य में इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। कहा सभी देशवासियों को अपने प्रधानमंत्री के संदेश पर अमल कर पर्यावरण व प्रकृति की रक्षा में अपना योगदान देना होगा।
4 भारतीयों समेत 22 लोगों को ले जा रहा विमान लापता
नेपाल के जोमसोम जाने वाले 22 यात्रियों को ले जा रहे एक यात्री विमान का हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूट गया है। रविवार की सुबह पर्यटन शहर पोखरा से उड़ान भरने के बाद हिमालयी राष्ट्र के पहाड़ी क्षेत्र में यह लापता हो गया है। नेपाल स्थित तारा एयर के 9 एनएईटी जुड़वां इंजन वाले विमान 4 भारतीय नागरिकों और 3 जापानी नागरिकों समेत उड़ान भर रही थी। तारा एयर के एक प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया कि विमान ने पोखरा से सुबह 10:15 बजे उड़ान भरी, उड़ान भरने के 15 मिनट बाद टावर से संपर्क टूट गया।
स्टेट टेलीविजन रिपोर्ट के अनुसार, विमान में चालक दल सहित 22 लोग सवार थे। विमान के तीन सदस्यीय दल का नेतृत्व कप्तान प्रभाकर प्रसाद घिमिरे ने किया। विमान को सुबह 10:15 बजे पश्चिमी पर्वतीय क्षेत्र के जोम्सम हवाई अड्डे पर उतरना था।
लापता विमान का ताजा जानकारी देते हुए, मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने एएनआई को बताया, “विमान को मस्टैंग जिले में जोमसोम के आसमान के ऊपर देखा गया था और फिर माउंट धौलागिरी की ओर मोड़ दिया गया था जिसके बाद यह संपर्क में नहीं आया था।”
सूत्रों के मुताबिक, एयरलाइंस ने खराब मौसम और पायलट की चेतावनी के बावजूद विमान को उड़ाने का जोखिम उठाया। पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है, जोमसोम हवाई अड्डे पर एक हवाई यातायात नियंत्रक के अनुसार, उनके पास जोमसोम के घासा में एक तेज आवाज के बारे में एक अपुष्ट रिपोर्ट है। माय रिपब्लिका अखबार ने मस्टैंग के डीएसपी राम कुमार दानी के हवाले से बताया कि यह संदेह है कि विमान धौलागिरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।
लापता विमान का सर्च आॅपरेशन
नेपाल के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फदींद्र मणि पोखरेल ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि देश ने लापता विमानों की तलाश के लिए मस्टैंग और पोखरा से दो निजी हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। नेपाल सेना के हेलिकॉप्टर को भी तलाशी के लिए तैनात करने की तैयारी की जा रही है।
बचाव अभियान पर अपडेट करते हुए नेपाली सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने आगे बताया, “एमआई-17 हेलीकॉप्टर हाल ही में लेटे, मस्टैंग के लिए रवाना हुआ है, जो लापता तारा एयर विमान (22 जहाज पर) का संदिग्ध दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र है।”, नेपाली गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव फणींद्र मणि पोखरेल ने कहा कि मस्टैंग एक बहुत ही दुर्गम क्षेत्र है और नेपाल सेना की दो टीमों, और एक निजी एयरलाइंस की टीम को बचाव अभियान चलाने के लिए तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल लापता विमान के बारे में कोई अपडेट नहीं है।
Nepal | Tara Air's 9 NAET twin-engine aircraft carrying 19 passengers, flying from Pokhara to Jomsom at 9:55am, has lost contact: Airport authorities
— ANI (@ANI) May 29, 2022
स्वच्छता पखवाडा : टीएचडीसी ने चलाया ऋषिकेश बस अड्डे में सफाई अभियान
ऋषिकेश, भारत सरकार के निर्देशों के अनुपालन में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है | इसी क्रम में, टीएचडीसी में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा ऋषिकेश स्थित बस अड्डा में सफाई अभियान चलाया गया | सफाई अभियान में प्रतिभाग लेते हुए सामाजिक एवं पर्यावरण विभाग के मुख्य महाप्रबंधक श्री प्रदीप कुमार नैथानी ने इस मौके पर सबको संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत का सपना तभी साकार होगा जब हम सब अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे | उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करना है तथा अपने आस पास का क्षेत्र को साफ़ रखना है क्योंकि स्वच्छता से ही स्वस्थता है |
इसके साथ ही मुख्य महाप्रबंधक श्री नैथानी एवं अपर महाप्रबंधक श्री अमरदीप की अगुवाई में टीएचडीसीआईएल की टीम ने यात्रिओं को गन्दगी न फैलाने का आह्वाहन किया तथा साथ ही बस अड्डे की सफाई की | इस अवसर पर लगभग 10-15 किलो कूड़ा इकठ्ठा किया गया |
उल्लेखनीय है कि इससे पहले स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत टीएचडीसी के मुख्य कार्यालय, ऋषिकेश के साथ साथ अन्य परियोजनाओं में विभिन्न स्कूलों में निबंध, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इसके अलावा, स्कूलों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया तथा फल, सब्जी विक्रताओं को बायो-डिग्रेडेबल बग्स वितरित किये गये |
इस अवसर पर श्री विपिन थपलियाल, उप महाप्रबंधक, श्रीमती अनामिका बुडाकोटी, प्रबंधक, श्री भद्री, वरिष्ठ अधिकारी, श्री संजीत चौधरी, वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे |
इस समय टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड 1587 मे.वा. की संस्थारपित क्षमता के साथ देश का प्रमुख विद्युत उत्पादक है । निगम ने उत्तराखण्ड में टिहरी बांध एवं एचपीपी(1000 मे.वा.), कोटेश्वपर एचईपी (400 मे.वा.), गुजरात के पाटन में 50 मे.वा. एवं द्वारका में 63 मे.वा. की पवन विद्युत परियोजनाओं,उत्त र प्रदेश के झांसी में 24 मे.वा. की ढुकुवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं केरल के कासरगाड में 50 मे.वा. की सौर विद्युत परियोजनाओं की कमीशनिंग सफलतापूर्वक की है।
नेशनल हैण्डलूम एक्सपो मेला में दोनों ग्रुप द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन
देहरादून, देहरादून के रेस कोर्स प्ले ग्राउंड में नेशनल हैण्डलूम एक्सपो मेला आयोजित किया गया है। जहां पर रोजाना लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है | तो वहीं शनिवार को भी इस मेले में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी और इस दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी की वही लोक संस्कृति उत्तराखंड की भी कुछ झलकियां यहां पर कार्यक्रम के दौरान दिखाई दी आपको बता दें कि रंगारंग कार्यक्रम का लोगों ने खूब लुफ्त उठाया ।वही इन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुति दी यह सांस्कृतिक ग्रुप दानपुर लोक कला सांस्कृतिक संगम हल्द्वानी ग्रुप लीडर मीरा आर्य द्वारा कराया गया। तो वहीं तेलंगाना राज्य के हथकरघा बुनकर सहकारी समिति (टीएससीओ) एक सरकारी सोसायटी है। इस समाज में कारीगर रेशम साड़ी, पटोला रेशम साड़ी, नारायणपेट रेशम साड़ी, पोचमपल्ली रेशम साड़ी, पोचमपल्ली सूती साड़ी, वेंकटगिरी सूती साड़ी, टाई और डाई सूट, टाई और डाई दुपट्टा, बामागोला चुन्नी, बदुल्ला साड़ी, ,मंगलगिरी सूती साड़ी,हथकरघा चेंगई लुंगी,हाथ से बुने तौलिये जैसे उत्पादों को अपने हाथों से बनाते हैं। इन सभी वस्तुओं में सबसे प्रसिद्ध हैं पोचमपल्ली टाई एंड डाई साड़ी और नारायणपेट सिल्क साड़ी जिसकी कीमत 20% की छूट के साथ लगभग 5820 रुपये है। दुपट्टा और सूट की कीमत 1320 रुपये और डबल बेडशीट की कीमत लगभग 1287 से 1198 रुपये है ये सभी सामान लोगों को खूब पसंद आ रहे है।
मातृभूमि की सेवा में नहीं छोड़ी कसर, इन 8 सालों में नहीं झुकने दिया सिर : पीएम मोदी
राजकोट । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजकोट के एटकोट में नवनिर्मित माटुश्री के.डी.पी. मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि आज यहां माटुश्री मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ हुआ। ये अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएगा। जब सरकार के प्रयास में जनता का प्रयास जुड़ जाता है तो सेवा करने की हमारी शक्ति भी बढ़ जाती है, राजकोट में बना ये अस्पताल इसका बड़ा उदाहरण है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज जब गुजरात की धरती पर आया हूं तो मैं सिर झुकाकर गुजरात के सभी नागरिकों का आदर करना चाहता हूं। आपने मुझे जो संस्कार और शिक्षा दी, समाज के लिए जीने की बातें सिखाई, उसकी की बदौलत मैंने मातृभूमि की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास इस मंत्र पर चल कर हमने देश के विकास को एक नई गति दी है। इन 8 सालों में हमने पूज्य बापू और सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाने के लिए ईमानदार प्रयास किए हैं।
खाने-पीने की समस्या हुई तो अन्न भंडार खोल दिए
मोदी ने कहा, गरीबों की सरकार होती है तो कैसे उसकी सेवा करती है, उन्हें सशक्त करने के लिए काम करती है, ये आज पूरा देश देख रहा है।100 साल के सबसे बड़े संकट काल में भी देश ने ये लगातार अनुभव किया है। महामारी शुरु हुई तो गरीब के सामने खाने-पीने की समस्या हुई, तो हमने देश के अन्न भंडार खोल दिए। हमारी माताएं-बहनें सम्मान से जी सके इसके लिए हमने उनके जन धन बैंक खाते में सीधे पैसे जमा किए। किसानों और मजदूरों के बैंक खाते में पैसे जमा किए। हमने मुफ्त गैस सिलेंडरों की भी व्यवस्था की ताकि गरीब के घर की रसोई हमेशा चलती रहे।
सेवा, सुशासन और कल्याण को दी सर्वोच्च प्राथमिकता
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार राष्ट्रीय सेवा के 8 साल पूरे कर रही है। इन वर्षों में हमने गरीब की सेवा, सुशासन और गरीब के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए हमने देश के विकास को नई गति दी है। हमारी सरकार सुविधाओं को शत प्रतिशत नागरिकों तक पहुंचाने के लिए अभियान चला रही है। जब हर नागरिक तक सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य होता है तो भेदभाव भी खत्म होता है, भ्रष्टाचार की गुंजाइश भी नहीं होती।
पीएम मोदी ने कहा, जब हर नागरिक तक सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य होता है तो भेदभाव भी खत्म होता है, भ्रष्टाचार की गुंजाइश भी नहीं रहती, ना भाई-भतीजावाद रहता है ना जात-पात का भेद रहता है। इसलिए हमारी सरकार मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं को नागरिकों तक पहुंचाने में जी जान से जुटी हुई है।
पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुई जारी
नई दिल्ली , । तेल कंपनियों ने आज शनिवार 28 मई के लिए सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं। आज पेट्रोल और डीजल के रेट स्थिर रखे गए हैं। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं, सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल 79.74 लीटर है। बता दें केंद्र सरकार ने शनिवार को आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: आठ रुपये और छह रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की थी, जिससे पेट्रोल-डीजल के दाम कम से कम 9.5 रुपये और सात रुपये तक गिर गए हैं।
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर
मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर
पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये लीटर और डीजल 94.04 रुपये
भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये लीटर
पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये लीटर
पोस्ट ऑफिस में है सेविंग अकाउंट, तो आपको होगा फायदा, 1 जून से शुरू हो रही है खास सर्विस
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए अच्छी खबर है। अब पोस्ट ऑफिस के ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (Electronic Fund Transfer) कर पाएंगे। अब ग्राहकों को RTGS की सुविधा 31 मई 2022 से मिलने लगेगी, यानी 1 जून से ग्राहक नई सर्विस का फायदा उठा पाएंगे।
ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस खाते से पैसा ऑनलाइन भेजना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा। Post Office ने जारी किया नोटिफिकेशन पोस्ट ऑफिस ने अपने नोटिफिकेशन में कहा कि NEFT की सर्विस 18 मई से शुरू हो चुकी है। वहीं, RTGS की सर्विस ग्राहकों को 31 मई 2022 से मिलनी शुरू हो जाएगी। अभी RTGS की सर्विस पर टेस्टिंग चल रही है।
इस सुविधा से पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंटहोल्डर्स को फायदा होगा क्योंकि ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा। ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने यानी NEFT पर इतना देना होगा चार्ज – 10 हजार रुपये तक के लिए – 2.50 रुपये और GST – 10 हजार से एक लाख रुपये तक – 5 रुपये और GST – 1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक – 15 रुपये और GST – 2 लाख रुपये के ऊपर के ट्रांजैक्शन पर – 25 रुपये और GST क्या होता है RTGS और NEFT RTGS और NEFT ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने की सबसे तेज प्रक्रिया है। इस सिस्टम के जरिये एक अकाउंट से पैसा दूसरे के अकाउंट में जल्द ट्रांसफर हो जाता है। Real Time Gross Settlement यानी RTGS को 2 लाख रुपये या इससे अधिक के ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
वहीं, NEFT में पैसा ट्रांसफर करने की लिमिट नहीं होती। ये सर्विस ग्राहकों को 24×7 मिलती है। ये सर्विस सरकारी छुट्टी के दिन भी काम करती है। Flipkart, Amazon जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों पर फेक रिव्यू को रोकेगी सरकार, जल्द बनेगा फ्रेमवर्क