Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 953

विद्यालय तत्काल अपनी आवश्यकताओं को अपलोड करें : बंशीधर तिवारी

0

देहरादून, राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी के निर्देशन में राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, उत्तराखण्ड के सभागार में निदेशक, माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड, आरके कुंवर एवं अपर राज्य परियोजना निदेशक, डाॅ. मुकुल कुमार सती की उपस्थिति में विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड एवं समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड से सम्बन्धित बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक समस्त जिला परियोजना अधिकारियों के साथ ऑनलाईन सम्पादित की गयी। बैठक में जनपदवार विभिन्न योजनाओं एवं क्रिया-कलापों की समीक्षा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से की गयी। शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक में इन बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
यू-डायस आंकड़ों के सन्दर्भ में जनपदों को अवगत कराया गया कि आंकड़े 31 मई, 2022 तक पूर्णतः अपलोड किये जाने हैं, जबकि अद्यतन राज्य स्तर पर 78 प्रतिशत तक ही विद्यालयों के आंकड़े अपलोड हुए है। यू-डायस आंकड़ों के आधार पर ही समस्त आंकड़े उच्च स्तर पर प्रस्तुत किये जाते हैं।
विद्यांजलि के क्रम में अवगत कराया गया कि विद्यालयों के द्वारा पंजीकरण तो कराया गया है लेकिन सेवा-गतिविधि तथा भौतिक संसाधों के लिए मांग अपलोड नहीं की गयी है। इस सन्दर्भ में निर्देश दिये गये हैं कि तत्काल विद्यालय अपनी आवश्यकता को अपलोड करें तथा स्वेच्छित संस्थाओं से तदनुसार समन्वयन भी कर लें।
निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक पर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, आरके कुंवर द्वारा एफ0टी0बी0 की समीक्षा करते हुए 31 मई, 2022 तक पुस्तकों का वितरण सभी जनपद शत-प्रतिशत सुनिश्चित कर लें। यदि जनपदों की अतिरिक्त मांग है तो तत्काल मांग प्रेषित करें। प्रत्येक मण्डल के अपर निदेशक यह देख लें कि जिन जनपदों में पुस्तके मांग से अधिक हैं वहां से उन जनपदों को उपलब्ध करायी जाय, जहां आवश्यकता है।
निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि तत्काल अनारम्भ एवं निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण किये जाने की कार्यवाही की जाय।

विद्यालय शिक्षा से वंचित बच्चों के सन्दर्भ में अपर राज्य परियोजना निदेशक द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी जनपदों द्वारा तत्काल 2020-21 के बच्चों का विवरण अपलोड किया जाय।
बैठक में कमला बड़वाल, उप निदेशक, एमएस बिष्ट, उप निदेशक, हेमलता भट्ट, उप निदेशक, मंजू भारती, संयुक्त राज्य परियोजना निदेशक, अत्रेश सयाना, उप राज्य परियोजना निदेशक, आकाश सारस्वत, उप राज्य परियोजना निदेशक, पल्लवी नैन, उप राज्य परियोजना निदेशक, पूनम चैहान, उप राज्य परियोजना निदेशक, एमएम जोशी, उप राज्य परियोजना निदेशक व बीपीमैन्दोली, स्टाफ आफिसर एवं समस्त समन्वयक उपस्थित रहे।

मद्यहेश्वर घाटी के पांडव सेरा में फंसे पर्यटकों के सामने खाने का संकट, स्थल तक नहीं पहुँच पाई राहत न बचाव टीम

0

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- मद्महेश्वर घाटी से कुछ पर्यटकों के फंसे होने की सूचना मिली है बताया जा रहा है कि पर्यटकों के पास खाद्य सामग्री समाप्त हो गई है व खराब मौसम के चलते कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। फसें पर्यटकों में तीन टीवी रिपोर्टर बताये जा रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार 21 मई को ऊखीमठ से मद्महेश्वर की ओर गये नौ पर्यटकों का दल खराब मौसम के चलते मद्महेश्वर से आगे पांडव सेरा में फंस गया है।
नौ सदस्यीय इस दल में तीन टीवी रिपोर्टर, चार पोर्टर व दो अन्य ब्यक्ति शामिल हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नदंन सिंह रजवार ने बताया कि 21 मई को पर्यटको का ये दल विना सूचना के ऊखीमठ से मद्महेश्वर की ओर गया था। आज पर्यटको के मद्महेश्वर से आगे पांडव सेरा मे फंसे होने की सूचना मिली है । उधर उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जीतेन्द्र वर्मा द्वारा बताया गया कि पर्यटकों को सुरक्षित निकालने हेतु एसडीआरएफ द्वारा हाई रेशक्यू अभियान चलाया गया लेकिन खराब मौसम के कारण पर्यटकों को निकालने मे आज सफलता नहीं मिली।

 

तीर्थयात्रियों से भरी बस दीवार से टकराई, वाहन बदरीनाथ धाम जा रहा था, चालक सहित कुल 28 लोग थे सवार

रुद्रप्रयाग, जनपद के रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे के मेदनपुर स्लाइडिंग जोन के पास शनिवार को तीर्थयात्रियों से भरी एक बस दीवार से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी और चौकी प्रभारी तिलवाड़ा सतेन्द्र नेगी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। वाहन चालक अपनी ड्राइविंग सीट पर बेहाशी की हालत में मिला। बस में सवार यात्री डरे सहमे बैठे थे।

उन्होंने वाहन चालक के साथ ही अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलवाड़ा भिजवाया। 28 मई को हुई इस घटना के बारे में बस में सवार यात्रियों से बातचीत करने पर पता चला कि सभी राजस्थान से केदारनाथ धाम की यात्रा पूरी करने के बाद बदरीनाथ धाम जा रहे थे। वाहन में चालक सहित कुल 28 लोग सवार थे।
चौकी प्रभारी तिलवाड़ा के नेतृत्व में सभी यात्रियों को फिलहाल नजदीकी होटलों में ठहराया गया है। इन सभी यात्रियों को बदरीनाथ धाम भेजने की व्यवस्था की जा रही है। क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल एवं एआरटीओ रुद्रप्रयाग भी मौके पर पहुंचे।

दुर्घटना ग्रस्त बस के तीर्थ यात्रियों को प्रशासन द्वारा गन्तव्य के लिये किया गया रवाना

0

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- रूद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह यात्रियों से भरी एक बस चालक के अचानक वेहोश होने से दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। बस में सवार तीर्थ यात्रियों को बाद में जिला प्रशासन की पहल पर परिवहन विभाग द्वारा दूसरी बस से बद्रीनाथ धाम के लिये रवाना कर दिया गया है।
बता दें कि आज सुबह लगभग 10 बजे रुद्रप्रयाग- गौरकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर तब एक बड़ा हादशा होते होते टल गया जब राजस्थान के तीर्थ यात्रियों को लेकर बद्रीनाथ जा रही एक यात्री बस का चालक अचानक वेहोश हो गया ओर बस सड़क की दीवार से टकरा गई । शुक्र ये रहा कि एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। बस में 28 तीर्थ यात्री सवार थे जो केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे थे व बद्रीनाथ के दर्शन को जा रहे थे।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग की टीम द्वारा यात्रियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलबाड़ा में भर्ती कराया गया बाद में परिवहन विभाग द्वारा तीर्थ यात्रियों को दूसरी बस से गन्तव्य के लिये रवाना किया गया। एआरटीओ राजेन्द्र विराटिया ने बताया कि सभी तीर्थ यात्री सकुशल है व उन्हें परिवहन विभाग द्वारा दूसरी बस से बद्रीनाथ धाम के लिये भेज दिया गया है।

ब्रैकिंग : एम्स में एमबीबीएस के छात्र ने छठवीं मंजिल से कूद कर दी जान

0

ॠषिकेश, एम्स में राजस्थान के एमबीबीएस के छात्र ने मेडिकल कॉलेज की छठवीं मंजिल से कूदा, आनन फानन में छात्र को ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक शनिवार को राजस्थान स्थित गंगानगर निवासी एमबीबीएस रजत मुंद (19) एम्स की मेडिकल कालेज की छठवीं मंजिल से कूद गया। छात्र के खून से लथपथ शरीर को देख आस-पास मौजूद स्टाफ, चिकित्सक, मरीजों और तीमारदारों में हड़कंप मच गया।
छात्र को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में ले जाया गया, लेकिन ट्रॉमा सेंटर में पहुंचने से पहले ही छात्र दम तोड़ चुका था।

छात्र का शनिवार को प्रैक्टिकल होना था। मगर वह प्रैक्टिकल में नहीं पहुंचा चौकी प्रभारी एम्स शिवराम ने बताया कि युवक के स्वजन को इस संबंध में सूचना दे दी गई है। पूछताछ में अब तक यह बात सामने आई कि युवक कुछ समय से मानसिक तनाव में था। उसका उपचार भी चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से घटना की जानकारी जुटाई रही है। वहीं साथी छात्रों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। मृतक एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष का छात्र था।

 

उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने काठगोदाम सर्किट हाउस में विभागों की समीक्षा बैठक ,अनुपस्थित अधिकारी देहरादून में देंगे स्पष्टीकरण

“उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब और सरदार इकबाल सिंह ने हल्द्वानी काठगोदाम सर्किट हाउस में की विभागों की समीक्षा बैठक।May be an image of 4 people, people sitting and people standing

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब और सरदार इकबाल सिंह ने हल्द्वानी काठगोदाम सर्किट हाउस मैं अधिकारियों के साथ विभागों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली तो कुछ कर्मचारी के पास सटीक उत्तर नहीं मिला.वहीं कई अधिकारी नदारद रहे. उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को को देहरादून अल्पसंख्यक कल्याण आयोग कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। वहीं सरदार इकबाल सिंह ने भी अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं के बारे में जाना। उन्होंने सभी योजनाओं में समय से शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचने के लिए सभी ब्लॉक में जाकर स्कूलों का भ्रमण करने व योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी को दिये। छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी के लिए विद्यालयों में समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण से संबंधित योजनाओं पर आधारित वॉल पेंटिंग्स कराने एवं तीन माह के भीतर खराब स्कूलों की मरम्मत कराने एवं सर्व शिक्षा अभियान में जिले से अधिक से अधिक प्रस्ताव भेजने की बता कही। उन्होंने पीएम जन विकास योजना, सीएम हुनर योजना, मौलाना आजाद के नाम से संचालित योजनाओं, आंगनबाड़ी, पशुपालन, प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक की ।May be an image of 10 people, people sitting and people standing

 

टिहरीवासियों की मांग, भाजपा सूर्यप्रकाश सेमवाल को भेजे राज्यसभा

देहरादून/ टिहरी, अगले माह देश की राज्य सभा की 57 सीटों के लिये चुनाव होने हैं, उत्तराखण्ड़ में राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव होना है। जिसको लेकर सत्तारूढ़ भाजपा में माथापच्ची का दौर जारी है, कई संभावित उम्मीदवार के नाम सामने आए हैं, अंतिम फैसला हाईकमान को ही करना है।

जून में राज्यसभा की 57 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में बीजेपी अपनी जीत वाली सीटों में लगभग आधी सीटों पर नए चेहरों पर मुहर लगा सकती है . इन 57 सीटों में बीजेपी के 25 सांसद रिटायर हो रहे हैं, जबकि बीजेपी लगभग 22 सीटें जीत सकती है. पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व विभिन्न राज्यों के साथ उम्मीदवारों को लेकर मशविरा कर चुका है. नामांकन की आखिरी तिथि 31 मई है।

इस सब के बीच राज्यसभा की इस सीट के लिए कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे है। जिनमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,चंपावत से मुख्यमंत्री के लिए सीट छोड़ने वाले कैलाश गहतोड़ी, पूर्व दायित्वधारी ज्योति गैरोला,केंद्रीय एससीएसटी आयोग की सदस्य रह चुकी स्वराज विद्वान के नाम शामिल है।

इन सब नामों के बीच उत्तराखंड के तमाम सामाजिक एवं सांस्कृति संगठन सामाजिक,सांस्कृतिक एवं पत्रकारिता के पटल में पहाड़ का प्रतिनिधित्व कर रहे सूर्य प्रकाश सेमवाल को राज्यसभा भेजने का समर्थन कर रहे है। इन संगठनों की मांग हैं कि टिहरी के विकास के लिए प्रतिबद्ध और उसके अधिकार के लिए दशकों से आवाज उठाने वाले भिलंगना घाटी के रहने वाले सूर्य प्रकाश सेमवाल को बीजेपी को राज्यसभा भेजना चाहिए। क्योंकि पहाड़ के इस नौजवान ने देशभर में सामाजिक,सांस्कृतिक एवं पत्रकारिता के पटल पर जो भूमिका निभाई है। वह निश्चित तौर पर उत्तराखंड खासतौर पर टिहरी के प्रतिनिधित्व को नयी सोच के साथ विस्थापित कर सकता है।

उत्तराखंड के टिहरी जिले की घनसाली विधानसभा और भिलंगना घाटी में घुत्तू पंवाली मार्ग पर स्थित ऋषिधार गांव में 24 जून 1972 को जन्में सूर्य प्रकाश सेमवाल के पिता नत्थीलाल सेमवाल शास्त्री एक कथाव्यास,भाषा-शिक्षक और ग्राम प्रधान थे। बाद में पिता भारतीय सेना में धर्म शिक्षक हो गए। मां श्रीमती मायादेवी सामान्य गृहणी थीं। श्री सेमवाल ने 1986 में इंद्रमणि बडोनी की अध्यक्षता वाले प्रबंधन विद्यालय श्री नवजीवन आश्रम घुत्तू भिलंग से 10वीं पास की। जिसके बाद आगे की शिक्षा के लिए वह दिल्ली आ गए और यहां से उन्होंने सरकारी विद्यालय में 12वीं और फिर स्नातक,एम.ए,एम.फिल और पीएच.डी. की,इस दौरान तमाम सामाजिक संगठनों और संस्थाओं के माध्यम से सूर्य प्रकाश सेमवाल निरंतर पहाड़ की लोक संस्कृति और लोक परिवेश को उकेरते रहे। उनकी उपलब्धियों की बात करें तो,उसमें कई महत्वपूर्ण अध्याय जुड़े है।मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) भुवन चंद्र खंडूरी के नेतृत्व में उत्तरांचल संघर्ष समिति के बैनर तले पृथक राज्य आन्दोलन में सक्रिय भागीदारी निभाईMay be an image of 4 people, people standing and indoor

 

सामाजिक रूप से विश्व में बच्चों के सबसे पुरानी संस्था बाल्कन जी बारी इंटेरनेश्नल में कार्यरत रहे।

दिल्ली में छात्र जीवन से उत्तरांचल संघर्ष समिति के माध्यम से उत्तराखंड आंदोलन में भागीदारी की और दिल्ली भाकपा उत्तरांचल प्रकोष्ठ के संगठन मंत्री का दायित्व निभाया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारका जिला में संपर्क प्रमुख,बौद्धिक प्रमुख और प्रचार प्रमुख के दायित्व के बाद वर्तमान में समरसता प्रकल्प में संयोजक है

1996 से 98 तक पांचजन्य में वरिष्ठ उपसंपादक और फिर 2014 से 2016 तक सहायक संपादक के पद पर रहे

विश्व हिंदू परिषद के संस्कृत विभाग में राष्ट्रीय संगठन मंत्री का दायित्व निभाया

भाजपा हिमालय परिवार में राष्ट्रीय प्रभारी और दिल्ली भाकपा शिक्षा प्रकोष्ठ में मीडिया प्रमुख भी रहे

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहने के बाद भारत विकास परिषद से जुडाव और सम्प्रति पंचनद शोध संस्थान में पश्चिम दिल्ली प्रभारी का दायित्व निभाया

डॉ.मुरली मनोहर जोशी अमृतोत्सव अभिनंदन समिति के महासचिव रहे

भाजपा मुख्यालय में पार्टी के थिंक टैंक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी फाउंडेशन में सहायक निदेशक रहे

संघ के राष्ट्रीय प्रचार विभाग में 2019 से 2021 तक वरिष्ठ शोध संपादक के रूप में कार्य किया

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में सलाहकार का दायित्व

सूर्य प्रकाश सेमवाल ने अपनी जन्मभूमि टिहरी में बांध के ऊपर से सार्वजनिक मार्ग। उत्तराखंड मूल के युवाओं के लिए आयु बढ़ाने का अभियान,खतलिंग महायात्रा को मान्यता दिलाने के प्रयास किए

दिल्ली में उत्तरायणी पर्व को पहाड़ का सर्वस्वीकर्य पर्व बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसी के साथ विभिन्न चुनावों में भाजपा के मंडल,जिला,प्रांत से लेकर मुख्यालय तक कार्यक्रम संचालन और विभिन्न राज्यों में निगम,विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनावों में पूर्ण सहभागिता की

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा कार्यालय और मीडिया प्रभारी प्रो.रामकृपाल सिन्हा के अधीन संबित पात्रा,श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थनाथ सिंह जैसे युवा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मीडिया कंटेन्ट का निर्माण किया।

उत्तराखंड बनने के बाद 2002 के पहले विधानसभा चुनाव में और 2007 में घनसाली से भारतीय जनता पार्टी के प्रबल दावेदार रहे।

सूर्य प्रकाश सेमवाल निस्वार्थ भाव से टिहरी की आवाज को बुलंद कर रहे है। भारतीय गांवों और हिमालयी राज्यों की संस्था पर्वतीय लोक विकास समिति के माध्यम से उत्तराखंड मूल के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 42 वर्ष करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सूर्य प्रकाश सेमवाल दिल्ली सहित पूरे देश में पहाड़ के प्रवासी समाज में लोकप्रिय है। यही वजह भी हैं राज्यसभा सीट पर श्री सेमवाल के नाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और संगठन उनके साथ खड़ा दिख रहा है। इसी के साथ उत्तराखंड के तमाम सामाजिक संगठन भी सूर्य प्रकाश सेमवाल को राज्यसभा भेजने के लिए निरंतर बीजेपी और संगठन से निवेदन कर रहे है।

इस लिए कह सकते हैं कि उत्तराखंड के सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिवेश के लिए हमेशा समर्पित रहने वाले सूर्य प्रकाश सेमवाल का नाम यदि भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा के लिए आगे बढ़ाती है तो,निश्चित तौर पर श्री सेमवाल अपने अनुभव और कार्यशैली के बल पर पहाड़ के युवाओं और पहाड़ के जनमानस के लिए नई ज़मीन तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।

 

जयदत्त शर्मा फाउंडेशन निगम क्षेत्र में निःशुल्क रक्त जांच शिविर करेगा आयोजित, 29 मई से एक माह तक चलेगा

ऋषिकेश, सामाजिक सरोकार से जुड़े और जनकल्याणकारी कार्यक्रम चला रहे जयदत्त शर्मा फाउंडेशन ने अब वृहद स्तर पर निगम क्षेत्र में निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है। 29 मई को प्रथम चरण में वाल्मीकि नगर से शुरू होने वाले अभियान में दस हजार लोगों की रक्त जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

शनिवार की दोपहर तिलक रोड़ स्थित साई मोटर्स के शौरूम में पत्रकारों से मुखातिब हुए जयदत्त शर्मा फाउंडेशन के डायरेक्टर व कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रतीक कालिया ने बताया कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मासिक कैंप का आयोजन किया जा रहा हो जोकि चरणबद्ध श्रंखला में 30 जून तक नगर निगम क्षेत्र की विभिन्न मलिन बस्तियों सहित विभिन्न वार्डो में क्षेत्रीय पार्षदों , सामाजिक संस्थाओं एवं समाजसेवियों के सहयोग से आयोजित किया जायेगा।कार्यक्रम संयोजक प्रतीक कालिया ने बताया कि अलग अलग चरणों में आयोजित होने वाले कैंपों के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए एक टास्क फोर्स भी गठित की गई है जिसका संयोजक नितिन सक्सैना को बनाया गया है।कार्यक्रम संयोजक के अनुसार विभिन्न आयोजित होने वाले कैम्पों के दौरान बतौर मुख्यातिथि वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कृषि मंत्री गणेश जोशी, सहित प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।पत्रकार वार्ता में प्रदीप कोहली, इन्द्र गोदवानी संजय व्यास, श्रवण जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।May be an image of 2 people and text that says 'जयदत्त शर्मा फाउंडेशन एवं HEALTH DIAGNOSTICS नि:शुल्क रक्त जांच शिविर शुगर हीमोग्लोबिन टेस्ट कोलेस्टॉल कार्यक्रम संयोजक . प्रतीक कालिया (पुल स्व० श्री जयदत्त शर्मा जी) (महामेत्री, नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल) 29 मई से 30 जून तक नगर निगम क्षेत्, ऋषिकेश संपर्क सूल 9837889969'

ब्रेकिंग : पेड़ से टकराई तेज रफ्तार आई 20 कार, तीन घायल

0

हल्द्वानी, मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र में मंडी बाइपास के पास एक आई—20 कार अनियंत्रित होकर सामने खड़े पेड़ से जा टकराई। इससे गाड़ी तो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई ही है, वाहन में बैठे तीन लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को एसटीएच ले जाया जा रहा है।
पुलिस की टीम मौके पर है। मिल रही जानकारी के अनुसार अब से कुछ देर पहले मंडी बायपास पर यह हादसा हुआ है। वाहन आई-20 गाड़ी संख्या UK06 AM 9405 कार पर से चालक का अचानक नियंत्रण खो गया और वह सामने खड़े पेड़ से जा टकराई। तेज गति होने के कारण वाहन के पेड़ से टकराते ही जोरदार आवाज आई।
इससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो वहांगाड़ी के अंदर तीन लेाग फंसे दिखाई पड़े। इतने में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कार सवार घायलों को कार से निकपाल कर एसटीएच के लिए रवाना किया गया। घायलों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

बाजार में ढूंढे नहीं मिलेंगे 2000 के नोट, रिजर्व बैंक ने किया ये चौंकाने वाला खुलासा

0

2000 के नोट की हिस्सेदारी 2 प्रतिशत से भी कम रह गई है 500 रुपये के नोटों की संख्या बढ़कर 4,554.68 करोड़ हो गई मुद्रा का कुल मूल्य इस साल मार्च में बढ़कर 31.05 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया
नोटबंदी के दौरान जब 500 और 1000 रुपये के नोट बंद हुए तो उसका स्थान लेने 2000 रुपये का नोट पेश किया गया था।

लेकिन इतना महंगा नोट भारतीयों की जेब में ज्यादा दिन टिक नहीं पाया और अब नाम मात्र के प्रचलन में बचा है। स्थिति यह है कि मूल्यवान नोटों में 2000 के नोट की हिस्सेदारी 2 प्रतिशत से भी कम रह गई है।

रिजर्व बैंक की ताजा रिपोर्ट के अनुसार ​बीते वित्त वर्ष में 2000 के नोट के प्रचलन में काफी गिरावट आई है और इस साल मार्च अंत तक चलन वाले कुल नोट में इनकी हिस्सेदारी घटकर 214 करोड़ या 1.6 प्रतिशत रह गई। आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार इस साल मार्च तक सभी मूल्यवर्ग के नोटों की कुल संख्या 13,053 करोड़ थी। इससे एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 12,437 करोड़ था।

लगातार घट रही है हिस्सेदारी

भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई) की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2020 के अंत में चलन में शामिल 2000 रुपये के मूल्यवर्ग वाले नोटों की संख्या 274 करोड़ थी। यह आंकड़ा चलन में कुल करेंसी नोटों की संख्या का 2.4 प्रतिशत था। इसके बाद मार्च 2021 तक चलन में शामिल 2000 के नोटों की संख्या घटकर 245 करोड़ या दो प्रतिशत रह गई। पिछले वित्त वर्ष के अंत में यह आंकड़ा 214 करोड़ या 1.6 प्रतिशत तक रह गया। उपरोक्त आंकड़े मात्रा के लिहाज से हैं। यदि मूल्य के संदर्भ में बात करें तो मार्च 2020 में 2000 रुपये के नोट का कुल मूल्य, सभी मूल्यवर्ग के नोटों के कुल मूल्य का 22.6 प्रतिशत था। मार्च 2021 में यह आंकड़ा घटकर 17.3 प्रतिशत और मार्च 2022 में 13.8 प्रतिशत रह गया।

कहां गए वो 2,000 रुपये के नोट?

आरबीआई की ताजा सालाना रिपोर्ट इन नोटों के बारे में कुछ नहीं कहती है। जाहिर है, आरबीआई ने 2,000 रुपये के नए नोटों की छपाई बंद कर दी है क्योंकि ये उच्च मूल्य के नोट बैंकों में वापस नहीं आ रहे हैं। एटीएम में भी लोगों को पहले की तरह 2,000 रुपये के नोट नहीं मिल रहे हैं। इस बात की प्रबल संभावना है कि इन नोटों की कीमत अधिक होने के कारण काले धन के रूप में जमा किया गया हो।

500 के नोट का दबदबा

रिपोर्ट के अनुसार इस साल मार्च के अंत में 500 रुपये के नोटों की संख्या बढ़कर 4,554.68 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,867.90 करोड़ थी। मात्रा के लिहाज से चलन में सबसे अधिक 500 रुपये के नोट 34.9 प्रतिशत) थे। इसके बाद 21.3 प्रतिशत के साथ 10 रुपये के नोटों का स्थान रहा। रिपोर्ट के अनुसार सभी मूल्य वर्ग में चलन वाली मुद्रा का कुल मूल्य इस साल मार्च में बढ़कर 31.05 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया जो मार्च 2021 में 28.27 लाख करोड़ रुपये था।

लद्दाख सड़क दुर्घटना में 7 जवानों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया शोक

0

नई दिल्ली: लद्दाख में शुक्रवार को हुए बस हादसे में सात सैनिकों के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस संबंध में लिखा गया है कि- लद्दाख में हुए बस हादसे से आहत हूं, जिसमें हमने अपने वीर सेना के जवानों को खो दिया है।

मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।

अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को लद्दाख में श्योक नदी के पास एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से सात सैनिकों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 26 सैनिकों का एक दल परतापुर ट्रांजिट कैंप से लेह जिले के तुरतुक में अग्रिम स्थान की ओर जा रहा था।

समाचार एजेंसी एएनआई ने सेना के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि- घायलों के लिए सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं, जिसमें भारतीय वायुसेना की मदद से अधिक गंभीर लोगों को पश्चिमी कमान में स्थानांतरित करने के लिए हवाई प्रयास की आवश्यकता शामिल है।

 

बिजली-कर्मी मीटर की रीडिंग लेने आया था घर, मांगी रिश्वत, लोग वीडियो बनाने लगे तो ₹1 हजार खा गया

0

मोगा। पंजाब में मोगा के गांव चूहड़चक में एक रिश्वतखोर बिजली-कर्मी ने लोगों को हैरत में डाल दिया। यहां बिजली विभाग द्वारा ठेके पर रखा कर्मचारी गांव में मीटर की रीडिंग लेने आया था।

जहां उसने एक परिवार को भारी-भरकम बिजली बिल आना बताया, उन्होंने समस्या से निजात दिलाने को कहा तो बिजली का मीटर खराब होने का बहाना बनाकर कर्मचारी ने उनसे रिश्वत ली। इस दौरान लोगों ने उसकी वीडियो बना ली।

वीडियो रिकॉर्डिंग की बात सुन कर्मचारी सकपका गया,वहां और लोगों को जुटते देखकर उसने हजार रुपए मुंह में निगल लिए। तब गांववासियों ने उसे पकड़ लिया और उसका मुंह भींच दिया। काफी मशक्कत के बाद उसके मुंह से गीले नोट निकलवाए जा सके। इस घटना का जिक्र अब दूर-दूर तक हो रहा है। गांव चूहड़चक निवासी संदीप सिंह ने बताया कि, बिजली विभाग की ओर से एक कर्मचारी बलविंदर सिंह गांव में मीटर रीडिंग लेने के लिए आया था। इस दौरान उसने कहा कि उनका बिजली का मीटर खराब है। वह मीटर को डिफाल्टर में डालकर मामला सेटल कर देगा।

कर्मचारी बलविंदर ने मामला सेटल करने के बदले रिश्वत मांगी तो उसे पांच-पांच सौ रुपए के दो नोट दे दिए। साथ ही उसकी वीडियो बनानी शुरू कर दी। जिसके बाद अपने आप को फंसता देख उसने नोटों को मुंह में निगल लिया। वहीं, वीडियो में भी उसकी यह हरकत कैद हो गई। तब उसे पकड़कर लोगों ने थप्पड़ मारे। बाद में युवक को दिए रुपए और फोटोस्टेट कॉपी वाले कागज पर छपे नोटों का सीरियल नंबर चेक किया तो दोनों नोट एक ही सीरियल नंबर के निकले। इस मामले की सूचना पुलिस तक पहुंची। एसएचओ बेअंत सिंह ने कहा है कि शिकायतकर्ता के बयान उपरांत मामले की जांच कर रही है।

source:
oneindia.com

भाजपा करती है विकासवाद की राजनीति : मुख्य धामी

0

“95 प्रतिशत वोट भाजपा को देकर इतिहास बनाएगा चम्पावत”

चम्पावत, चम्पावत के ढकना बडोला में शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को कुमाऊँनि भाषा में सम्बोधित करते हुए चंपावत के सभी प्रमुख आराध्य देविदेवताओं मां बाराही गोलू देवता, माँ पूर्णागिरि, हिंगला देवी, बाबा गोरखनाथ, बालेश्वर महादेव , भूमिया देवता को नमन किया।
शुक्रवार को ढकना बडोला में मुख्यमंत्री श्री धामी ने कुमाऊनी भाषा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं चम्पावत की पावन धरा पर इसलिए आया हूँ कि वह चम्पावत की मूलभूत सुविधाओं के अवस्यकताओं को पूरा कर विकास की दृष्टि से चम्पावत की कायाकल्प कर सकूँ चम्पावत वासियों की सेवा कर सकूँ ।उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक लोगों से मिल कर आप सभी की अपेक्षाओं पर शत-प्रतिशत खरा उतर सकूं।
मुख्यमंत्री ने कहा की चम्पावत वासियों के उत्साह और जोश को देख कर स्पष्ट है कि चम्पावत में ऐतिहासिक जीत मिलने वाली है । जिसका उत्तराखण्ड के इतिहास नाम दर्ज होगा इसका अवसर चम्पावत की जनता मिला है ।
उन्होंने कहा कि आज हम सभी देख रहे हैं कि देश में उत्तराखंड के प्रति किस तरह की भावना जागृत हुई। देश आज उत्तराखंड को आशाभरी नजरों से देख रहा है। उत्तराखंड की जनता को बीजेपी से काफी आशा है, यह आशा हमारे दायित्वों को और बढ़ा देती है। हम चम्पावत  के लोगों के साथ मिलकर हर चुनौती को परास्त करना है और विजय संकल्प के साथ आगे बढ़ना है।
जनसभा में जिस प्रकार उत्साह दिख रहा है मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं आप लोगों का प्रेम उत्साह देखकर मुझे पूर्ण विश्वास है कि चम्पावत के लोग भाजपा के पक्ष में 95 प्रतिशत से अधिक वोट डालकर इतिहास दर्ज करेंगे । उन्होंने कहा कि उनका विचार में भविष्य में चम्पावत में उच्च शिक्षा को सुगम बनाने के लिए कुमायूँ विश्व विध्यालय का कैम्पस खोला बनाया जाना चाहिए ।

 

योगी के दौरे के बाद प्रचंड जीत पर लगेगी मुहर : मनवीर चौहान

देहरादून,  चंपावत उपचुनाव को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के दौर के मद्देनजर भाजपा ने दावा किया है कि देवभूमि की शान योगी के आने से सीएम पुष्कर सिंह धामी की प्रचंड जीत पर औपचारिक मुहर लगने वाली है।भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने तंज़ कसते हुए कहा कि प्रदेश कॉंग्रेस नेता
मेहमाननवाजी के लिए दिल्ली से आने वाले नेताओं के इंतेजार में है, लेकिन हालत देखकर कोई चंपावत आने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है | उन्होने योगी जी के दौरे को लेकर कॉंग्रेस नेताओं के बयानों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हार के डर से आपके नेता प्रचार करने दिल्ली से आ ही नहीं रहे हैं तो भाजपा नेताओं पर क्यूँ खीज उतार रहे हैं।
चौहान ने कहा कि सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास सबका प्रयास के मुद्दे पर चंपावत उपचुनाव में उतरे भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक जीत तय है। उन्होने दावा किया कि इस जीत को और अधिक शानदार बनाने के लिए शनिवार को उत्तरप्रदेदश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री और उत्तराखंड के लाल योगी आदित्यनाथ का चंपावत दौरा निर्णायक साबित होगा।
उन्होने कहा कि भाजपा जहां अपने संगठन की मेहनत व प्रदेश सरकार के कार्यों की बदौलत जनता के मध्य प्रचार कर रही है। इस दौरान चंपावत विधानसभा के कोने कोने में यहाँ की महान जनता से मिलने वाले आशीर्वाद ने माहौल भाजपामय बना दिया है |
मनवीर चौहान ने दावा किया कि जनता का युवा सीएम धामी के पक्ष में जबरदस्त उत्साह देखते हुए कॉंग्रेस हार पहले ही स्वीकार कर चुकी है । स्थानीय कॉंग्रेस दिग्गजों के चंपावत दौरों पर उंगली उठाते हुए कहा कि यह सब दौरे तो लगातार भाजपा द्धारा ललकारे जाने से अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं व जनता के बीच हो रही किरकिरी को देखते हुए हैं।

बड़ी खबर : यूनिफॉर्म सिविल कोड की दिशा में सरकार ने बढ़ाया कदम, किया ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन

0

देहरादून, प्रदेश की धामी सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए ड्राफ्टिंग कमेटी के गठन की अधिसूचना जारी की गई है। इस कानून के लिए काम शुरू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। यह कमेटी यूसीसी कानून बनाने के लिए ड्राफ्ट तैयार करेगी।
सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट को लेकर सेवा निवृत जस्टिस रंजना देसाई की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। यूसीसी पर काम करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है। ड्रफ्टिंग कमेटी का स्वरूप तैयार कर लिया गया है।

ड्रफ्टिंग कमेटी :

चेयरमैन : रंजना देसाई, सुप्रीम कोर्ट की सेवा निवृत जज
सदस्य : प्रमोद कोहली, दिल्ली हाई कोर्ट के सेवा निवृत जज
सदस्य : शत्रुघ्न सिंह, पूर्व मुख्य सचिव उत्तराखंड
सदस्य : मनु गौड़, अध्यक्ष टेक्स पेयर एसोसिएशन भारत
सदस्य : सुरेख डंगवाल, कुलपति दून विश्वविद्यालय देहरादून