Monday, May 19, 2025
Home Blog Page 944

जुलाई के अंत तक सभी उपभोक्ताओं को मिलेंगे डिजिटल राशन कार्ड

0

देहरादून, उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी उपभोक्ताओं को जुलाई माह तक डिजिटल राशन कार्ड देने का निर्णय लिया है, एक सवाल के जवाब में राज्य की खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि इस साल जुलाई के अंत तक सभी उपभोक्ताओं को डिजिटल राशन कार्ड दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि वर्तमान में डिजिटल राशन कार्ड के मुद्रण का कार्य चल रहा है. 30 मई तक सभी जिलों में 13.46 लाख कार्ड प्राप्त हुए, जिनमें से 12.58 लाख व्यक्तियों को इनका वितरण किया जा चुका है. आगामी जुलाई माह तक सभी पात्र व्यक्तियों को डिजिटल राशन कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे |

 

अग्निपथ योजना का विरोध : जिप सदस्य जगत मर्तोलिया ने किया खुला समर्थन

पिथौरागढ़, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने युवाओं द्वारा किए जा रहे अग्निपथ योजना का विरोध का खुला समर्थन किया। उन्होंने कहा कि कृषि कानून की तरह मोदी सरकार को इस योजना को भी एक दिन आंदोलन के दम पर ही वापस लेना पड़ेगा।
जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि मोदी सरकार अमेरिका के निजीकरण परसस्त नीतियों का गुलाम बनकर इस देश को अमेरिका की फोटो कॉपी बनाने में लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि आज तक देश ने अमेरिका के सामने घुटने टेकने वाले पहले प्रधानमंत्री है।
मर्तोलिया ने कहा कि अमेरिकी नीतियों को बिना होमवर्क के लागू कर रही है। इससे चलते बेरोजगारी तथा आर्थिक शोषण में वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि युवाओं का यह विरोध देश को एक नयी दिशा देगा। किसान आंदोलन के बाद यह युवाओं का आन्दोलन एक जिम्मेदार सरकार की परिकल्पना को साकार करने के सपने को आगे बढ़ायेगी।
मर्तोलिया ने कहा कि आंदोलन का नेतृत्व तिरंगा झंडा को समर्पित करके आगे बढ़ना होगा। मर्तोलिया ने आव्हान किया कि देश के सभी कार्मिक, किसान, मजदूर तथा महिला समाज को युवाओं के आंदोलन के समर्थन में इस आंदोलन की धार को तेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को निजीकरण परसस्त नीतियों से बचाने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए।

बीएचईएल में मान्यता प्राप्त संगठनों को लेकर चुनाव 23 जून को

0
(राजबीर सिंह)

हरिद्वार (कुलभूषण) देश के महारत्नो में सम्मलित भारत हैवी इलैक्ट्रीकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) हरिद्वार प्लांट में कार्यरत कर्मचारी मैनेजमैन्ट में अपने प्रतिनिधि मण्डल को चुनने के लिए 23 मार्च को मतदान करेगें। जिसको लेकर बीएचईल हरिद्वार के विभिन्न श्रमिक संगठनों ने अपने अपने स्तर से तैयारीया शुरू कर दी है। तथा अपने अपने संगठन के पक्ष में मतदान कर उसे वरीयता क्रम में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर लाने के लिए दिन रात श्रमिक नेता बीएचईएल कर्मचारियों के बीच जाकर अपनी अपनी उपलब्धिया बता उनसे अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है।
विदित हो की जो भी संगठन कुल मतदान का सर्वोच्च प्रतिशत प्राप्त करता है उसके दो प्रतिनिधि बीएचईएल कार्पोरेट कार्यालय में कर्मचारी प्रतिनिधियों के रूप में दो प्रतिनिधि कर्मचारियो का प्रतिनिधित्व करते है। इसी प्रकार दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले संगठनों से भी एक एक प्रतिनिधि कार्पोरेट कार्यालय में कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि के रूपमें भाग ले बीएचईल मैनेजमेन्ट के साथ बैठ कर कर्मचारीयो के हीतो में नीति बनने में प्रतिभाग करता है।
23 जून को होने वाले मतदान को लेकर बीएमकेपी के महामंत्री राजबीर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 जून को होने वाले संगठनांें के चुनाव को लेकर उनका संगठन तथा अन्य संगठन चुनावी समर में है तथा अपनी अपनी उपलब्धियो को लेकर कर्मचारियों के बीच जा रहे है। वर्तमान समय में उनका संगठन पिछले दो टर्म से नम्बर एक की स्थिति में रहकर कर्मचारीयो के हीतो के लिए संघर्ष करने का काम कर रहा है। उन्हे पूर्ण विश्वास है कि उनके संगठन द्वारा कर्मचारीयों की आवाज को कार्पोरेट स्तर पर उठाये जाने के चलते कर्मचारीयांे की समस्याओ का निस्तारण कराये जाने के प्रयासो को देखते हुए उन्हे पुनः कर्मचारियो का विश्वास हासिल होगा। जिसके चलते वह कमचारियो की लम्बित मांगो का निस्तारण कराने की दिशा में अग्रसर होगें।
राजबीर सिंह ने बताया की वर्तमान समय में बीएचईएल हरिद्वार में तीन मान्यता प्राप्त संगठनों के रूप में नम्बर एक पर बीएमकेपी दूसरे नम्बर पर एचएमएस तथा तीसरे नम्बर पर हैवी इलैक्ट्रीक वर्कस टैªड यूनियन है इनके अलावा अन्य संगठन भी है। बीएचईएल में मान्यता प्राप्त संगठन होने के लिए कुल मतदान का संगठन को दस प्रतिशत मत प्राप्त करना आवश्यक होता है।
उन्होने बताया कि उनका संगठन बीएमकेपी 2007 से मान्यता प्राप्त संगठन के रूपमें कर्मचारीयो की आवाज को उठाने का काम कर रहा है। तथा 2011 व 2016 के चुनावों में नम्बर वन पर रहा है। इस बार के चुनावी समर को लेकर उनका कहना है कि उनके संगठन का प्रयास होगा की लम्बे समय से लम्बित आश्रितो के मामले का निस्ताण किया जाये जिससे की आश्रितांे को नौकरी मिल सके। इसके साथ ही इनके परिजनों को कर्मचारी की सेवा निवृति की तिथि तक अन्य कर्मचारियो की भाति सभी सुविधाए प्राप्त हो। 2003 के बैंच के कर्मचारियो की वेतन विंसगति को जल्द दूर कराना कारखाने में लम्बे समय से आरजेएन के पद रिक्त चल रहे हैउन्हे भरे जाने की दिशा में प्रयास करना साथ ही कर्मचारियो के सभी परिजनों को मेडिकल सुविधा दिलावाया जाना वर्तमान में मेडिकल सुविधा दो बच्चो तक सीमित कर दी गयीहै जैसे मुददे प्रमुख है जिनका हल कराना संगठन की प्राथमिकता में शामिल है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि उन्होने संगठन स्तर पर कर्मचारियो की विभिन्न समस्याओ का निस्तारण पिछले समय में कराया है जिसका लाभ कर्मचारियो को वर्तमान में मिल रहा है।
वर्तमान सरकार को कर्मचारी विरोधी करार देते हुए उन्होने कहा कि वर्तमान की केन्द्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियो के चलते कर्मचारियो का दोहन व शोषण किया जा रहा है जिसके खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा उन्होने कहा कि किसी भी कीमत पर बीएचईएल का नीजीकरण नही होने दिया जायेगा।वर्तमान केन्द्र सरकार पब्लिक सेक्टर को सोची समझी रणनीति के तहत निजीकरण करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है जो उसकी कर्मचारी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
उन्होने कहा की 23 जून को होने वाले चुनावों में लगभग दो हजार तीन सौ कर्मचारी मतदान कर अपने प्रतिनिधि संगठन का चयन करेगें। जिसको लेकर सभी प्रमुख कर्मचारी संगठन कर्मचारीयों के बीच जाकर अपना अपना पक्ष रख रहे है 23 जून को ही देर शाम परिणामों की घोषणा कि जायेगी।
इन चुनावों पर विभिन्न राजनैतिक दलो के नेताओ की भी निगाहे लगी हुयी है। विदित हो की बीएचईएल कर्मचारीयो के संगठनों का प्रभाव रानीपुर विद्यान सभा सहित नगर पालिका शिवालिक नगर व हरिद्वान नगर निगम की राजनीति पर भी सीधे सीधे पडता है । जिसको लेकर नगर के विभिन्न राजनैतिक दल भी इन चुनावों में अपनी गहन रूची रखते है।

 

बद्रीनाथ धाम पहुंचे CM धामी, मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया

0

चमोली , मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को श्री बद्रीनाथ पहुॅचकर मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि निर्माण कार्यो को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए। इस दौरान सीएम ने रिवरफ्रंट डेवलपमेंट, एराइवल प्लाजा, झीलों का सौन्दर्यीकरण, अस्पताल का विस्तारीकरण, लूप रोड व बीआरओ वाईपास निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया और निर्माण कार्यो की प्रगति पर संतुष्टि व्यक्त की। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मुख्यमंत्री को मास्टर प्लान के तहत प्रथम चरण में संचालित कार्यो की प्रगति से अवगत कराया।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के चारों धामों में हर साल श्रद्वालुओं की संख्या बढ रही है। तीर्थयात्रियों की यात्रा सुगम हो, इसके लिए सरकार संकल्पबद्ध है। कहा कि प्रधानमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बद्रीनाथ धाम में भी तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए ढांचागत विकास कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से बद्रीनाथ धाम में विकास कार्य किए जाएंगे। मास्टर प्लान के तहत स्ट्रीट स्कैपिंग, क्यू मैनेजमेंट, मंदिर एवं घाट सौंदर्यीकरण, तालाबों का सौंदर्यीकरण, बद्रीश वन, पार्किंग फैसिलिटी, सड़क एवं रिवर फ्रंट डेवलपमेंट आदि निर्माण कार्य चरणबद्ध ढंग से किए जाएंगे और बदरीनाथ मंदिर के चारों ओर श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ धाम की तर्ज पर बद्रीनाथ धाम को भी विकसित करने हेतु मास्टर प्लान के तहत चरणबद्ध ढंग से बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है। जिसमें पहले चरण का कार्य चल रहा है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बद्रीनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान श्री बद्रीनाथ की विशेष पूजा अर्चना करते हुए देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना भी की। बद्रीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, एडीएम आशीष त्रिपाठी, एसडीएम कुमकुम जोशी, सीओ धन सिंह तोमर, सीओ नताशा सिंह, सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र रावत, मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित मास्टर प्लान से संबधित जिला स्तरीय विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

उत्तराखंड की फिनस्वीमिंग टीम के चयन का ट्रायल 19 जून को हरिद्वार में होगा

0

(नारायण सिंह रावत)

सितारगंज, उत्तराखंड फिनस्विमिंग टीम के चयन के लिए 19 जून को ट्रायल होगा।
द्वितीय राष्ट्रीय फिनस्विम प्रतियोगिता में भाग लेने वाली उत्तराखंड की टीम के सभी वर्गों के चयन के लिए 40 बटालियन पीएसी हरिद्वार के तरणताल में रविवार 19 जून को प्रातः सुबह नौ बजे से ट्रायल रखा गया है।
प्रतिभागी अपने साथ आधार कार्ड और स्विमिंग किट आवश्यक रूप से लाएं। यह जानकारी उत्तराखंड फिनस्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल दीप महल द्वारा दी गईं।

खास खबर : डीजीपी को भी नहीं बख्‍शा साईबर ठगों ने, मुकदमा दर्ज करने के आदेश

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ में साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं, अब तो हद यह हो गयी साइबर ठग ने पुलिस के मुखिया यानी डीजीपी की फर्जी आईडी बनाकर ठगी के नए तरीके अपना रहे हैं। सोशल साइट फेसबुक के बाद अब ठगों ने व्हाट्सएप पर डीजीपी की फोटो लगाकर कई फर्जी प्रोफाइल बनाई है, जिससे लोगों से चैटिंग की जा रही है। जानकारी के बाद गुरुवार रात डीजीपी ने सोशल मीडिया पर लोगों को सतर्क करते हुए साइबर थाने को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।

इस बारे में डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि उनको किसी परिचित के जरिए पता चला कि उनके किसी नए व्हाट्सऐप नंबर से चैटिंग की जा रही है। इस पर डीजीपी हैरान रह गए।
जांच में पता चला कि कुछ और भी नंबरों से उनकी फोटो लगाकर ऐसा किया जा रहा हैं। उन्होंने पुलिस को एफआईआर के आदेश दिए।
डीजीपी अशोक कुमार ने समाचार एजेंसी आरएनएस को बताया कि मेरी फोटो लगाकर कुछ साइबर ठग फर्जी नंबरों से व्हाट्सऐप चला रहे हैं, जिनसे लोगों से चैटिंग की जा रही है |
कुछ दिन चैटिंग के बाद ये पैसे की भी मांग करेंगे। मुझे इसकी जानकारी मिली तो एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए। लोगों से भी अपील है कि मेरी फोटो लगे किसी नए नंबर से मैसेज आये तो पुलिस को सूचित करें।

अग्निपथ योजना को लेकर विरोध : सड़कों पर उतरा युवा, हल्द्वानी में लाठीचार्ज

0

हल्द्वानी केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत युवाओं की सेना में नौकरी अवसर मिलेंगे, सेना में युवाओं को नौकरी के लिए केवल 4 साल का समय मिलेगा । ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा सेना में लागू किए गए इस स्कीम का सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है कई राज्यों में इस योजना का विरोध हो रहा है। अब इस स्कीम का विरोध उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है जहां हल्द्वानी में भारी संख्या में युवा इस स्कीम का विरोध को लेकर सड़कों पर उतरा है।
शुक्रवार को सुबह से भारी संख्या में युवा हल्द्वानी के रामलीला मैदान इकट्ठा होकर सड़कों पर जैसे ही अपने जुलूस को लेकर तिकोनिया चौराहे पर पहुंचे इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया जहां कई प्रदर्शनकारी भाग खड़े हुए इस दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है ।

सड़क पर खड़ी गाड़ी की तस्वीर भेजने वाले को मिलेगा 500 रुपये का इनाम, मालिक पर लगेगा जुर्माना, नितिन गडकरी का एलान

0

यदि कोई व्यक्ति गलत तरीके से सड़क पर खड़े किए गए वाहन की तस्वीर भेजता है, तो उसे 500 रुपये का इनाम मिलेगा. सरकार जल्द इस तरह का एक कानून लाने जा रही है. वहीं पार्किंग गलत तरीके से करने वाले वाहन मालिक को 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि वह सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए एक कानून लाने पर विचार कर रहे हैं.

‘लाएंगे कानून’

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा, ”मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उसपर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर खींचकर भेजने वाले को इसमें से 500 रुपये दिए जाएंगे.”

मंत्री ने इस बात पर दुख जताया कि लोग अपने वाहनों के लिए पार्किंग की जगह नहीं बनाते है. इसके बजाय वे अपना वाहन सड़क पर खड़ा करते हैं.

कुछ हल्के अंदाज में नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा, ”नागपुर में मेरे रसोइये के पास भी दो सेकेंड हैंड वाहन हैं. आज चार सदस्यों के परिवार के पास छह कारें होती हैं. ऐसा लगता है कि दिल्ली के लोग भाग्यशाली हैं. हमने उनका वाहन खड़ा करने के लिए सड़क बनाई है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने मनाया सेवा सुशासन और गरीब कल्याण आठ वर्ष पूरे किए …

0

हरिद्वार  (कुलभूषण) भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्र में नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार के नेतृत्व में सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के सफलतम 8 वर्ष पूर्ण होने पर गरीब कल्याण सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं उसी क्रम में जिला हरिद्वार भाजपा भी एक कार्यक्रम आगामी 18 जून 2022 को प्रातः 10:00 बजे भारत सेवा आश्रम चौक हरिद्वार पर आयोजित करने जा रही है जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक एवं उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत होंगे सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने तैयारियों की समीक्षा की और बताया कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी इस सम्मेलन में प्रमुख रूप से भाग लेंगे इस अवसर पर अनिल अरोड़ा, संदीप गोयल, आशु चौधरी, लव शर्मा उपस्थित रहे।

अग्निवीरों का भविष्य असुरक्षित नहीं, सेना के वरिष्ठ अधिकारी आए आगे

0

नई दिल्ली, केंद्र की नई घोषित भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध के बीच, दक्षिण ब्लॉक के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि इस योजना का भविष्य, जो प्रदर्शनकारी सोच रहे हैं, उसके विपरीत, असुरक्षित नहीं है। अग्निवीरों के लिए कई रास्ते खुलेंगे और वे उद्यमी बनना चुन सकते हैं, आगे की पढ़ाई कर सकते हैं और नौकरी का विकल्प चुन सकते हैं।

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि योजना शुरू करने से पहले पिछले दो वर्षों से सशस्त्र बलों के अधिकारियों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया गया और कई पूर्व सैन्य अधिकारियों ने इस योजना का समर्थन किया।

बताया गया कि जो उद्यमी बनना चाहते हैं उन्हें वित्तीय पैकेज और बैंक ऋण योजना मिलेगी। एक अधिकारी ने कहा कि जो आगे पढ़ना चाहते हैं उन्हें 12वीं कक्षा के समकक्ष प्रमाणपत्र दिया जाएगा और जो लोग नौकरी करना चाहते हैं उन्हें सीएपीएफ और राज्य पुलिस बलों में प्राथमिकता दी जाएगी।
अधिकारी ने कहा, ‘यह सिर्फ एक मिथक है कि अग्निपथ योजना के परिणामस्वरूप युवाओं के लिए अवसर कम हो जाएंगे। आने वाले वर्षों में, अग्निवीरों की भर्ती सशस्त्र बलों में वर्तमान भर्ती के लगभग तिगुनी होगी।’

यह योजना वर्तमान रेजिमेंटल प्रणाली में कोई परिवर्तन नहीं लाएगी। एक अधिकारी ने कहा, ‘वास्तव में इसे और तेज किया जाएगा क्योंकि सर्वश्रेष्ठ अग्निवीरों का चयन किया जाएगा, जिससे यूनिट की एकजुटता को और बढ़ावा मिलेगा।’

जोर देते हुए कहा गया कि इस तरह की अल्पकालिक भर्ती प्रणाली कई देशों में मौजूद है और ये सेना के लिए एक आजमाया हुआ अभ्यास है। रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि यह सोचना गलत है कि 21 साल के बच्चे अपरिपक्व होते हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘किसी भी समय अनुभवी लोगों की तुलना में अधिक युवा नहीं होंगे। वर्तमान योजना केवल 50% -50% का सही मिश्रण लाएगी’ कहा गया कि पहले वर्ष में, भर्ती होने वाले अग्निवीरों की संख्या सशस्त्र बलों का केवल 3% होगी(साभार न्यूज 24)।

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने जारी किए रिजल्ट

0

हल्द्वानी, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने अपनी अप्रैल-मई की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। नतीजे संस्थान की वेबसाइट results.nios.ac.in के जरिये देख व डाउनलोड किए जा सकते हैं। एनआईओएस के क्षेत्रीय निदेशक हरदीप सिंह वड़ैच ने बताया कि उत्तीर्ण शिक्षार्थियों की मार्कशीट,माईग्रेशन सर्टिफिकेट छपने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।
जैसे ही क्षेत्रीय कार्यालय को मुख्यालय से सर्टिफिकेट प्राप्त होंगे वे जल्द ही उनके पंजीकृत अध्यन केंद्र पर भेज दिए जाएंगे।
उन्होनें बताया कि अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय केंद्र देहरादून से से टेलीफोन नंबर 0135-2532592 पर संपर्क कर सकते हैं।