Tuesday, April 23, 2024
HomeStatesUttarakhandखास खबर : डीजीपी को भी नहीं बख्‍शा साईबर ठगों ने, मुकदमा...

खास खबर : डीजीपी को भी नहीं बख्‍शा साईबर ठगों ने, मुकदमा दर्ज करने के आदेश

देहरादून, उत्तराखण्ड़ में साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं, अब तो हद यह हो गयी साइबर ठग ने पुलिस के मुखिया यानी डीजीपी की फर्जी आईडी बनाकर ठगी के नए तरीके अपना रहे हैं। सोशल साइट फेसबुक के बाद अब ठगों ने व्हाट्सएप पर डीजीपी की फोटो लगाकर कई फर्जी प्रोफाइल बनाई है, जिससे लोगों से चैटिंग की जा रही है। जानकारी के बाद गुरुवार रात डीजीपी ने सोशल मीडिया पर लोगों को सतर्क करते हुए साइबर थाने को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।

इस बारे में डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि उनको किसी परिचित के जरिए पता चला कि उनके किसी नए व्हाट्सऐप नंबर से चैटिंग की जा रही है। इस पर डीजीपी हैरान रह गए।
जांच में पता चला कि कुछ और भी नंबरों से उनकी फोटो लगाकर ऐसा किया जा रहा हैं। उन्होंने पुलिस को एफआईआर के आदेश दिए।
डीजीपी अशोक कुमार ने समाचार एजेंसी आरएनएस को बताया कि मेरी फोटो लगाकर कुछ साइबर ठग फर्जी नंबरों से व्हाट्सऐप चला रहे हैं, जिनसे लोगों से चैटिंग की जा रही है |
कुछ दिन चैटिंग के बाद ये पैसे की भी मांग करेंगे। मुझे इसकी जानकारी मिली तो एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए। लोगों से भी अपील है कि मेरी फोटो लगे किसी नए नंबर से मैसेज आये तो पुलिस को सूचित करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments