Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 93

राज्य ब्यापार मंडल (रजि) की कार्यकारणी घोषित, प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र चौटाला ने की घोषणा

0
देहरादून/ हरिद्वार। राज्य ब्यापार मंडल(रजि) उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र चौटाला व कार्यकारी अध्यक्ष सुमित अरोडा ने प्रदेश कार्यकारणी की घोषणा कर दी गयी है। कार्यकारणी में छः उपाध्यक्ष व दो महा मंत्री बनाये गये है।
राज्य ब्यापार मंडल उत्तराखंड के अध्यक्ष राजेन्द्र चौटाला द्वारा जारी पत्र के अनुशार भगवत अग्रवाल, विजय प्रजापति, चन्द्र शेखर गोस्वामी, तेज प्रकाश शाहू, बल सिंह सैनी, रामनाथ सिवोदिया को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी जबकि अतुल गोसांई व देवेंन्द्र चमोली को महाँ मंत्री की जिम्मेदारी दी गयी। कार्यकारणी में दीपक गौनियाल सयुंक्त मंत्री, सचिव जसवंत सिंह विष्ट, हरीश द्विवेदी, संतोष कबड़वाल, विक्की जुनेजा। संगठन मंत्री अवधेश कुमार, आनंद सिंह विष्ट, रवि जैन व जितेन्द्र विज को बनाया गया। जबकि वित्त सचिव मधुर अरोडा को बनाया गया। इसके अलावा प्रदेश कार्यकारणी में ब्यापारियों को स्थान दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र चौटाला व कार्यकारी अध्यक्ष सुमित अरोडा ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुये संगठन के प्रति निष्ठा भाव से कार्य करने को कहा।
May be an image of text
May be a doodle of text

पुनाड़ गदेरे पर निर्माणाधीन पार्किंग लेंटर डालते वक्त भरभराकर गिरी, दो मजदूर घायल

0

देवेंन्द्र चमोली
रुद्रप्रयाग- नये बस अड्डे में पुनाड़ गदेरे पर सींचाई खंड द्वारा निर्माणाधीन पार्किगं लेंटर डालते वक्त अचानक गिर गयी जिसमें दो मजदूर चोटिल हुये है। सूचना पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुचीं व घायलों को अस्पताल भेजा गया।
घटना दोपहर लगभग 1:45 बजे की है जब निर्माणाधीन पार्किगं अचानक गिर गयी। पार्किगं में छत डालने का कार्य चल रहा था। पार्किगं का निर्माण जिसे सिंचाई खंड रुद्रप्रयाग द्वारा किया जा रहा था। इस हादसे में दो मजदूर घायल हो गए। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, नंदन सिंह रजवार ने बताया कि घायलों में अफसर आलम (पुत्र मोहम्मद हुसैन), उम्र 40 वर्ष, निवासी मुशल नगर, किशनगंज (बिहार)।
विकास (पुत्र विनोद), उम्र 22 वर्ष, निवासी बालेकी, यूसुफपुर, हरिद्वार शामिल है।
घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

नो डिटेंशन पॉलिसी खत्म, अब कक्षा 5 और 8वीं की परीक्षा में असफल छात्र होंगे फेल

0

नई दिल्ली , केंद्र सरकार ने सोमवार को नो डिटेंशन पॉलिसी को खत्म कर दिया है। इस फैसले के तहत अब कक्षा 5 और 8 की वार्षिक परीक्षा में असफल छात्रों को फेल किया जाएगा।
स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के फैसले की जानकारी दी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि आज हमने यह निर्णय लिया है कि पांचवीं और आठवीं में प्रयास करने के बाद भी डिटेंशन की जरूरत पड़े तो उसी के बाद डिटेन किया जाए। इसमें यह भी प्रावधान किया है आठवीं कक्षा तक के स्कूलों से बच्चों को निष्कासित नहीं किया जाए।
उन्होंने आगे कहा, हम चाहते हैं कि हर एक बच्चे के अंदर सीखने की इच्छा बढ़े और इसको प्रयास में लाने के लिए उन बच्चों पर ध्यान दिया जाएगा, जो पढ़ाई में किसी कारणवश अच्छे नहीं है। इसलिए उन पर विशेष ध्यान दिया जा सकेगा। रूल में बदलाव आने के बाद यह संभव हो पाएगा और बच्चों में सीखने की लगन बढ़ेगी।
नो डिटेंशन पॉलिसी खत्म होने के बाद कक्षा 5 और 8 की वार्षिक परीक्षा में असफल छात्रों को फेल किया जाएगा। फेल छात्रों को दो महीने के भीतर पुन: परीक्षा का अवसर मिलेगा और इसमें भी फेल होने पर उन्हें अगली कक्षा में प्रोन्नत नहीं किया जाएगा। किसी भी छात्र को स्कूल से नहीं निकाला जाएगा।

छात्रों का आने वाले समय में राष्ट्र के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान – श्री विभु महाराज

0

बौद्धिक और चारित्रिक विकास के लिए शिक्षा जरुरी – श्री विभु महाराज

300 बालक एवं बालिकाओं को श्री प्रेमनगर आश्रम समिति द्वारा कम्बल वितरण

हरिद्वार,(कुलभूषण शर्मा)। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तथा हरिद्वार जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से श्री प्रेमनगर आश्रम ने राजकीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं नेता जी सुभाषचन्द्र बोस राजकीय आवासीय विद्यालय के लगभग 300 बालक एवं बालिकाओं को कम्बल वितरित किए। राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आध्यात्मिक गुरु एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज जी के सुपुत्र श्री विभु जी महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को कम्बल वितरित किए व कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सब प्रदेश एवं राष्ट्र के भविष्य हैं तथा अपने माता-पिता के सपनों को साकार करना है। इसके लिए आपको एकाग्र चित्त होकर पठन-पाठन पर ध्यान देना है तथा आप सभी छात्रों का आने वाले समय में राष्ट्र के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान रहने वाला है।

उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर भारत को विश्व गुरु बनाना है। विभु महाराज ने योग को समय की प्रबल आवश्यकता बताते हुए कहा कि आज पठन-पाठन का यह महत्वपूर्ण अंग बन चुका है। हमें इसका व्यापक प्रचार-प्रचार करना है तथा पठन-पाठन में इस विषय को अग्रणी रुप में रखना होगा, जिससे शिक्षार्थियों का बौद्धिक व चारित्रिक उत्थान हो सके। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार के जिलाध्यक्ष श्री संदीप गोयल ने बतौर विशिष्ट अतिथि प्रतिभाग करते हुए कहा कि हम कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं जिनकी प्रेरणा से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है। श्री गोयल ने कहा कि श्री सतपाल महाराज समय-समय पर स्वयं तथा स्वयं की संस्था के जरिए समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका में रहते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के.के. गुप्ता ने की तथा श्री महाराज जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आवासीय विद्यालय में रह रहे छात्र-छात्राओं को शीत ऋतु में इसकी अत्यधिक आवश्यकता थी। पूज्य विभु महाराज के विद्यालय पहुंचने पर छात्रों, शिक्षकों तथा अभिभावकों ने उनका भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर आश्रम के प्रबंधक पवन कुमार, हेमेंद्र सिंह, नरेश कुमार, शंकर लाल, मौजी भाई, महेंद्र भाई, त्रिलोचन भाई, गोपाल सैनी, कुलदीप रावत आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी जितेन्द्र कुमार ने किया।

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेयी: प्रो बत्रा

0

हरिद्वार  ( कुलभूषण)  महाविद्यालय में आज छात्र कल्याण परिषद एवं आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई एवं भारतीय दर्शन विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि राष्ट्रीय क्षितिज पर सुशासन के पक्षधर, विकास पुरुष और स्वच्छ छवि के कारण अजातशत्रु कहे जाने वाले श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी एक सहृदय कवि, संवेदनशील व्यक्तित्व तथा भारतीय दर्शन को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में प्रणेता के रूप में जाने जाते हैं। प्रो बत्रा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में पोखरण परमाणु परीक्षण, कारगिल युद्ध, मोबाइल क्रांति, स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क परियोजना, ग्रामीण रोजगार सृजन जैसे किए गए कार्यों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की दशा और दिशा दोनों बदल दी। प्रो बत्रा ने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व तथा नेतृत्व में ऐसा भारत दिखता था जिसकी सभ्यता पांच हजार वर्ष पुरानी तथा आने वाले हजार वर्षों तक चुनौतियों का सामना करने का साहस हो। प्रो बत्रा ने भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की कविता गीत नया गाता हूं द्वारा युवाओं को जीवन की प्रत्येक स्थिति में हार न मानने का संदेश दिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय किसान दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भी याद किया गया। आज आयोजित विचार गोष्ठी के अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित शिक्षाविद श्री संदीप रावत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का तीर्थनगरी हरिद्वार से बड़ा गहरा नाता रहा हैं। श्री रावत ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई जी अपने जीवनकाल में अनेकों बार हरिद्वार आए तथा उन्होंने यहां की आध्यामिक ऊर्जा को आत्मसात किया। श्री रावत ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी ने पाञ्चजन्य तथा वीर अर्जुन के साथ पत्रकारिता क्षेत्र में भी अपनी चहुमुखी प्रतिभा से सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि जनता के बीच प्रसिद्ध भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे। अपने राजनीतिक सेवा काल में श्री अटल बिहारी वाजपेई एक ऐसे नेता के रूप में उभरे जिसकी सोच में विश्व के प्रति उदारवाद तथा लोकतांत्रिक आदर्शों में विश्वास था।
इस अवसर पर संगीत विभाग की प्राध्यापिका अमिता मल्होत्रा के निर्देशन में छात्र छात्राओं द्वारा कारगिल विजय पर सुंदर नाटिका का मंचन भी किया गया। इस अवसर पर इशिका तथा चारू ने देशभक्ति गीत तथा अपराजिता ने कविता पाठ प्रस्तुत किया। प्रशिक्षु अर्शिका ने कहा कि भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में भारत आर्थिक रूप से मजबूत हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो जे सी आर्य सुषमा नयाल डा मन मोहन गुप्ता, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती रिचा मिनोचा, डा शिवकुमार चौहान, डा मनोज सोही,. टिया, अमीषा, मानसी, आंचलआदि अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

रोजगार मेला 2024 (फेज-2) का हुआ आयोजन : केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने भेंट किये नियुक्ति पत्र

0

देहरादून, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सीमाद्वार में रोजगार मेला 2024, (फेज-2) ” का आयोजन किया गया l इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अजय टम्‍टा, केन्द्रीय राज्यमंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मौजूद रहे l

इस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि टम्टा ने कहा कि आज समस्त भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित राज्यों के 45 केन्द्रों पर विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य के साथ रोजगार मेले का आयोजन किया गया है l उन्होंने कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से उत्तराखंड सहित पूरे भारत में लगभग 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं l देहरादून केंद्र में आज विभिन्न केन्द्रीय पुलिस संगठनों भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल , केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, डीएफएस एवं पोस्‍टल विभाग में चयनित 285 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए l

माननीय प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से युवाओं को उनकी नियुक्ति पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी l भारत सरकार द्वारा आज के ही दिन रोजगार मेले के माध्यम से 71,000 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है, जिसमें केवल केन्द्रीय पुलिस संगठनों (सी.ए.पी.एफ.) में लगभग 50,000 खाली पदों को भरा गया है l अंत में मुख्य अतिथि द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंच के माध्यम से नवनियुक्त युवाओं की तरफ से आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास से आज हम सब का सपना, विकसित भारत के संकल्प को आत्मसात करने के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है, जिसके तहत सरकारी नौकरियों में स्‍वर्णिम अवसर प्राप्त हो रहे हैंl टम्टा द्वारा 23वीं वाहिनी, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, देहरादून कैम्‍प परिसर में किये गये रोजगार मेले को सुव्‍यवस्थित तरीके से कराने के लिए बल के अधिकारियों व कर्मियों का भी आभार ज्ञापित किया ।

इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, संजय गुंज्याल, भारतीय पुलिस सेवा, महानिरीक्षक, उत्तरी सीमांत, मनु महाराज, भारतीय पुलिस सेवा, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय, देहरादून, संदीप जूंझा (ब्रिगेडियर) उप महानिरीक्षक, उत्तरी सीमांत, डॉ. जॉय बर्धने, उप महानिरीक्षक (मेडिकल), कम्पोजिट अस्पताल, देहरादून तथा पीयूष पुष्कर, सेनानी, 23वीं वाहिनी भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल एवं केन्द्रीय पुलिस संगठनों से उपस्थित वरिष्‍ठ अधिकारी एवं नव नियुक्त 285 युवा उपस्थित थे l

देहरादून में इन विभागों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र :
आईटीबीपी 160, सीआरपीएफ 32, सीआईएसएफ 29, एसएसबी 07, बीएसएफ 18, पोस्टल 06, डीएसएफ 28, भेल 05

एम्बेलिश मिसेज इंडिया सीजन-3 का हेल्दी स्किन कॉन्टेस्ट

0

देहरादून, एम्बेलिश मिसेज इंडिया सीजन-3 का आगाज हो गया, जिसके तहत सोमवार को मिसेज हेल्दी स्किन कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। इस मौके पर जजेज ने प्रतिभागियों से उनकी स्किन केयर को लेकर सवाल किए। वीएलसीसी में आयोजित इस कॉन्टेस्ट में देशभर के विभिन्न राज्यों से आई करीब 22 महिलाओं ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर जजेज के सवालों के दौरान अधिकतर प्रतिभागियों ने स्किन को लेकर होम केयर पर जोर दिया। साथ ही बताया कि वे भी किस तरह से घरेलू नुस्खों को अपना कर अपनी त्वचा का विशेष ख्याल रखती हैं।
आयोजक ख्याति शर्मा ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित की जा रही है। सिल्वर कैटेगरी में 18 से 35 आयु वर्ग, गोल्ड कैटेगरी में 35 से 50 आयु वर्ग और प्लेटिनम कैटेगरी में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाएं हिस्सा ले रही है। ख्याति शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं को उनके सपनों को साकार करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्लेटफॉर्म ने कई महिलाओं को नई पहचान और आत्मविश्वास दिया है। उन्होंने बताया इसके अलावा अन्य कॉन्टेस्ट भी आयोजित किए जाएंगे, जिनके विजेताओं की घोषणा ग्रैंड फिनाले के दिन की जाएगी।
इस मौके पर जजेज की भूमिका में इंबेलिश मिसेज इंडिया सीजन-2 की प्लेटिनम कैटेगिरी की विनर दीप्ति पंत, सिल्वर कैटेगिरी विनर पूनम शर्मा और वीएलसीसी सेंट्रल हेल्प रंजना जोशी उपस्थित थे।

दून की जनता चाहती है बदलाव , जनसंवाद से मिला अपार समर्थन, 350 से अधिक की मीटिंग : जोशी

0

देहरादून, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी ने अपने जनसंवाद के माध्यम से दून नगर निगम के सभी 100 वार्डों का दौरा सफलतापूर्वक पूरा कर 350 से अधिक मीटिंग की है।
यह कहना था नवीन जोशी का, सोमवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुये उन्होंने कहा कि इस जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं को समझना, उनकी आवश्यकताओं को जानना और कांग्रेस की ओर से उनके समाधान की दिशा में काम करना था। उन्होंने कहा कि वार्डों के दौरे के दौरान जनता ने भाजपा की विफलताओं और अपनी प्रमुख समस्याओं को लेकर खुलकर बात की। जोशी ने इन समस्याओं को कांग्रेस के आगामी एजेंडे में शामिल करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा, “जनता के साथ संवाद ही लोकतंत्र की ताकत है। सभी 100 वार्डों में नागरिकों के समर्थन और विश्वास ने यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस जनता के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है। देहरादून की जनता बदलाव चाहती है।”
उन्होंने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि नए जुड़े वार्डों में 10 साल तक टैक्स न लेने का वादा किया गया था, लेकिन भाजपा सरकार ने टैक्स वसूलना शुरू कर दिया। उन्होंने इसे जनता के साथ धोखा करार दिया और कहा कि भाजपा ने चुनावी वादों को निभाने में पूरी तरह विफलता दिखाई है।
नवीन जोशी ने यह भी कहा कि प्रदेश में आज कांग्रेस के पक्ष में माहौल है और जनता भाजपा के जुमलों का जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि यदि देहरादून में कांग्रेस का मेयर चुना जाता है, तो कांग्रेस मलीन बस्तियों को मालिकाना हक देने का काम करेगी और उनके विकास को प्राथमिकता देगी।
कांग्रेस का लक्ष्य है कि हर नागरिक को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन मिले। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की नीतियां और कार्यक्रम जनता की भलाई और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता आशीष नौटियाल प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज हिंदवान प्रदेश सचिव ट्विंकल अरोड़ा आदि भी उपस्थित रहे ।

केंद्रीय विद्यालय बीरपुर के अनुज कुमार बेस्ट एन सी सी ऑफिसर अवार्ड से सम्मानित

0

देहरादून। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर के शिक्षक 29 यूके बटालियन के एनसीसी एएनओ अनुज कुमार ने ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी कामठी नागपुर महाराष्ट्र में 45 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त किया प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उन्हें बेस्ट ऑफिसर के अवार्ड से नवाजा गया ।
अनुज कुमार को ट्रेनिंग कैम्प की पासिंग आउट परेड में पुरे भारत के एनसीसी प्रशिक्षणार्थियों का नेतृत्व करने का अवसर मिला उन्होंने इंटर बॉलीबाल कम्पीटिशन में अपनी कम्पनी को चैम्पीयन बना गोल्ड मेडल प्राप्त किया कोर्स समादेशक द्वारा उनको बेस्ट कमेंट्री अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
ट्रेनिंग सम्पन्न होने के बाद आज विद्यालय आने पर एनसीसी आफिसर अनुज कुमार का भव्य स्वागत किया गया, इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य बसन्ती खम्पा ने विद्यालय का नाम रोशन करने पर अनुज कुमार को बधाई देते हुए कहा उनकी इस उपलब्धि ने विद्यालय और उत्तराखंड राज्य का गौरव बढ़ाया है !
अनुज कुमार की इस उपलब्धि पर उपप्राचार्य मनीषा मखीजा एवं अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव डी एम लखेड़ा ने हर्ष व्यक्त किया है !

वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मॉक अभ्यास 22 जनवरी को

0

सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास की अध्यक्षता में बैठक, तैयारियों पर चर्चा

एनडीएमए के निर्देशों पर हो रहा है मॉक ड्रिल का आयोजन

देहरादून। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और वन विभाग ने राज्य में वनाग्नि को रोकने के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर वनों की आग पर प्रभावी तौर पर नियंत्रण पाने के लिए जनवरी में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।
सोमवार को उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता में मॉक ड्रिल की तैयारी को लेकर विभिन्न विभागों तथा जनपदों के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के जंगलों को आग से बचाने तथा वनाग्नि पर प्रभावी तौर पर नियंत्रण पाने के लिए एनडीएमए से मॉक ड्रिल कराए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।
उन्होंने बताया कि एनडीएमए से प्राप्त निर्देशों के क्रम में राज्य के सबसे संवेदनशील सात जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी और पौड़ी मॉक ड्रिल होगी। इससे पहले तैयारियों को लेकर सात जनवरी को ओरिएंटेशन और कोऑर्डिनेशन बैठक तथा 20 जनवरी को टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा। बैठक में उन्होंने विभिन्न रेखीय विभागों तथा संबंधित जनपदों के प्रभागीय वन अधिकारियों के साथ मॉक ड्रिल को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अपर सचिव वन श्री विनीत कुमार ने कहा कि फारेस्ट फायर मैनेजमेंट प्लान को लेकर बैठक कर ली जाए, ताकि जल्द से जल्द स्टेट प्लान बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि पिरूल कलेक्शन का नियमित तौर पर समीक्षा की जाए। जंगलों में पिरूल जितना कम होगा, वनाग्नि की घटनाएं उतनी ही कम होंगी। उन्होंने कहा कि पिरूल खरीद मूल्य को बढ़ाने पर भी शासन स्तर पर विचार चल रहा है। जल्द ही वृद्धि की जाएगी।
बैठक में संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मो. ओबैदुल्लाह अंसारी, श्री प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक देहरादून, श्री दिनेश बिष्ट, सांख्यिकी अधिकारी, श्री अर्पण कुमार राजू, उप सचिव खाद्य, श्री दिग्विजय सिंह, डिप्टी एसपी तथा यूएसडीएमए के एक्सपर्ट्स मौजूद थे।

आईआरएस के अनुसार होगी मॉक ड्रिल
देहरादून। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन ने आईआरएस यानी इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईआरएस सिस्टम में विभिन्न विभागों और अधिकारियों के दायित्वों का स्पष्ट उल्लेख है। उन्होंने बताया कि वनाग्नि पर मॉक ड्रिल आईआरएस सिस्टम के तहत आयोजित की जाएगी।

वन विभाग पूरी तरह से तैयार
देहरादून। एपीसीसीएफ श्री निशांत वर्मा ने बताया कि उत्तराखंड में 15 फरवरी से फॉरेस्ट फायर सीजन शुरू हो जाता है। एनडीएमए ने उत्तराखंड के जंगलों में आग को गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में पुख्ता तैयारी करने के लिए मॉक एक्सरसाइज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि वनाग्नि पर नियंत्रण के लिए वन विभाग की पुख्ता तैयारी है। उन्होंने बताया कि वन विभाग के पास संसाधानों की कमी नहीं है। फायर फायटर्स के पास भी पर्याप्त गियर हैं। उन्होंने बताया कि वनों में आग लगाने वाले असमाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने बैठक में एनडीआरएफ की तर्ज पर एसडीआरएफ को भी फारेस्ट फायर हेतु मेंडेट प्रदान किए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि वन विभाग इस बार एलर्ट भेजने के लिए एप बनाया गया है।

समुदायों की सहभागिता जरूरी
देहरादून। अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन श्री आनंद स्वरूप ने वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए समुदायों की सहभागिता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वे ही प्रथम रिस्पांडर्स होते हैं इसलिए वनाग्नि पर नियंत्रण के लिए आम जनमानस में जागरूकता बहुत जरूरी है। उन्होंने विभिन्न जिलों से वनाग्नि नियंत्रण प्लान को यूएसडीएमए के साथ भी साझा करने को कहा।

यूएसडीएमए से होगा मॉक अभ्यास का समन्वय
देहरादून। अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वयन डीआईजी श्री राजकुमार नेगी ने बताया कि मॉक ड्रिल का पूरा कोऑर्डिनेशन यूएसडीएमए स्थित एसईओसी से किया जाएगा। उन्होंने बीते बीस सालों की वनाग्नि के मामलों के अध्ययन पर जोर दिया। उन्होंने घस्यारी योजना को भी वनाग्नि प्रबंधन में शामिल करने की संभावनाओं पर विचार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वनाग्नि पर नियंत्रण के लिए जीआईएस मैपिंग आवश्यक है। उन्होंने बताया कि एनडीएमए की टीम में मॉक अभ्यास के लिए आएगी।